मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा मोहल्ला स्थित राहुल अध्ययन केन्द्र में कविन्द्र रवीन्द्रनाथ टैगोर पुण्यतिथि पर याद किये गये। मौके पर उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मौके पर जनवादी चिंतक धनंजय प्रसाद ने विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर महान कवि, उपन्यासकार, संगीतकार, नाटककार व चित्रकार थे। उन्होंने अपने जीवन को कला, साहित्य, संगीत, चित्रकला व शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया। जिसका प्रभाव आज भी विश्व पटल पर देखने को मिलता है। उन्हें गीतांजलि के लिए विश्व के सर्वोत्तम सम्मान नोवेल पुरुस्कार से 1913 में नवाजा गया। उन्होंने तीन हजार के करीब गीतों की रचना की जो आज भी रवीन्द्र संगीत के रुप में जनमानस में विद्यमान है। उन्होंने 1901 में शांति निकेतन की स्थापना किया जो आज विश्वभारती विश्वविद्यालय के रुप में भारत का एक अमूल्य धरोहर के रुप में मौजूद है। उनके गीत जन, गण, मन भारत का राष्ट्रगान है और आमर सोनार बंगला, बंगला देश का राष्ट्र गान है। ऐसे विभूति को भला कैसे भूलाया जा सकता है। हम तो राष्ट्र, समाज, साहित्य, संस्कृति, मानवता व इंसानियत आदि के लिए समर्पित लोगो के कायल है। इसके अलावे कई लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
छात्रा को जहर खिलाकर मौत मामले में दूसरा आरोपित युवक रिमांड पर
- पुलिस 42 घंटे की रिमांड पर लिया, पूछताछ करेगी
मधुपुर/संवाददाता। शहर के कार्मेल स्कूल के दसवीं मे पढने वाली छात्रा को जहर पिलाकर मार देने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने दूसरे आरोपित मधुपुर थाना के पिपरासोल गांव निवासी पंकज यादव उर्फ डेंजर को पुलिस ने 42 घंटे का रिमांड पर लिया है।
बता दें कि पुलिस दबीश के कारण आरोपित युवक ने 31 जुलाई को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जहां सुनवाई के बाद न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस आरोपित युवक से घटना को लेकर पूछताछ करेगी। मृतक छात्रा के पिता ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसी संबंध में पुलिस पूछताछ करेगी। बताया जाता है कि युवक पर किशोरी छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने का आरोप है। वहीं पुलिस इस कांड के आरोपित गड़िया गांव निवासी रितेश रंजन उर्फ रितेश कुमार दास को घटना के दूसरे ही दिन नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दूसरा आरोपित पंकज उर्फ डेंजर फरार चल रहा था। बताया जाता है छात्रा धर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन गई थी जहां से आरोपित युवक रितेश उसे बहला- फुसलाकर शहर के एक रेस्टोरेंट ले गया था। वहां कुछ देर रुकने के बाद उसे बुढ़ी बगीचा स्थित सुनसान इलाके ले गया था। वहां ले जाकर कोल्डड्रिंक में सल्फास की गोली मिला कर छात्रा को पिलाया था। जिससे इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई थी। घटना के बाद काफी हंगामा हुआ था। पुलिस आरोपित युवक पंकज यादव ऊर्फ डेंजर से छात्रा के मौत मामले मंे कई अहम सुराग मिलने का है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीडीओ ने शिक्षकों के साथ की बैठक
मधुपुर/संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में बीडीओ संजय कुमार ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने डाक बंगला मैदान मे आयोजित राजकीय समारोह को धूमधाम से मनाने को कहा। समारोह मे शिक्षकों अपने विद्यालय के बच्चों के साथ उपस्थित होने को कहा। कार्यक्रम में परेड, मार्च पास्ट, डिस्पले आदि मे भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। बीडीओ ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यो का निर्वाहन करेंगे। राष्ट्रीय पर्व को सभी मिलकर उत्साह पूर्वक मनाए। बच्चों को समारोह स्थल तक लाना और ले जाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। किसी तरह की समस्या होने पर आयोजन समिति के सदस्यों से मिले। कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक कैसे बने, इसको लेकर सभी से सहयोग की अपील भी की है। डाकबंगला मैदान में होने वाले परेड व बैंड का ट्रायल आगामी 13 अगस्त को रखा गया है। बैठक में जो विद्यालय नही आ सके, उनसे बात कर विद्यालयों का नाम जोड़ा जा सकता है। वही राष्ट्रगान के लिये कार्मेल स्कूल व राष्ट्रगीत के लिये महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का नाम चयन किया गया है। वही बैठक में बताया गया कि 13 अगस्त को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ अनुराग वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। जबकि 15 अगस्त को संध्या में प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन होगा। बैठक में समिति के सचिव महेंद्र घोष, संयोजक अरविंद कुमार, बंशी सिंह, शाहिद अलिमी, फैयाज कैशर, नंद किशोर शर्मा, मो. शाहिद फेकू, राकेश वर्मा, राजेश साव, मो. मुमताज, अरबाज, इमरान, सहित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे।
चौकीदार बहाली में एससी व ओबीसी को आरक्षण नहीं देने का विरोध
- गांधी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
मधुपुर/संवाददाता। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले कोर्ट मोड़ अंबेदकर चौक से गांधी चौक तक जुलूस निकाली गई। जुलूस में झारखंड सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। चौकीदार बहाली में एससी और ओबीसी को आरक्षण नहीं देने के विरोध में सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। जिला सचिव आरती चौहान, विधानसभा प्रभारी सिकंदर आलम, मिलन कुमार सेन, उदय मंडल, चंदन वर्मा, शाहबाज खान, विकास भारती, चंदन कुमार मिश्रा, राजा अंसारी, उमाशंकर, संदीप कुमार, चांद हसन रामकिशोर राघव समेत अन्य लोगों ने विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया।
संगठन के कार्यों से प्रभावित होकर दर्जनों रेलकर्मियों ंंने ईआरएमसी में हुए शामिल
- पदाधिकारियों ने माला पहनाकर संगठन में किया शामिल
मधुपुर/संवाददाता। ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस मधुपुर शाखा के कार्यो से प्रभावित होकर ओबीसी समेत अन्य संगठनों से दर्जनों रेलकर्मियो ने मेंस कांग्रेस मे शामिल हो गए। ईआरएमसी के शाखा अध्यक्ष रजनीकांत, सचिव सरोज कुमार मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर संगठन में शामिल किया। संगठन में शामिल होने वाले में मुख्य रूप से ईस्टर्न रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक सोसाइटी के डेलीगेट चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजय भुवनेश्वर कुमार समेत सुजीत कुमार, गौतम कुमार, अखिलेश कुमार, शांति देवी, अमित कुमार, रवि कुमार, वीरेंद्र कुमार, सनी कुमार, दीपक दास समेत अन्य विभागों से आए करीब 50 रेल कर्मी शामिल है। मौके पर आसनसोल डिवीजन के सीओबी दशरथ ठाकुर, पीके सिंह, सुबीर चटर्जी, दिनेश चन्द्र हालदार, गौतम प्रसाद, रंजीत मोदी, भुवनेश्वर राउत गुड्डू, रितेष पांडे, सुमन कुमारी, कुंदन कुमार, बाल्मीकि प्रसाद, संजय बासफोड, मो. अब्दुल अंसारी, रंजना राय, निशांत कुमार, गौतम, सुजीत, अखिलेश, मृत्युंजय समेत दुमका, जसीडीह, विद्यासागर, देवघर सहित कई स्टेशनों से आये रेलकर्मी मौजूद थे। बता दें कि हाल ही में भारतीय रेलवे में ट्रेड यूनियन का मान्यता प्राप्त चुनाव होनेवाला है। इसके अलावा को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में जीते डेलीगेट के द्वारा डायरेक्टर का चुनाव भी होना है। इसको लेकर ईआरएमसी में रेलकर्मियों को शामिल होना अहम माना जा रहा है। इससे अगले चुनाव में ईआरएमसी का पलड़ा भारी होता दिख रहा है। मौके पर आसनसोल ब्रांच के सीओबी दशरथ ठाकुर ने कहा कि हमारे ईआरएमसी के रेलकर्मियों के सहयोगात्मक व्यवहार के कारण हम दिनोदिन मजबूत होते जा रहे हैं। दर्जनों की संख्या में रेलकर्मियो के ईआरएमसी संगठन में शामिल होने से निश्चित रूप से संगठन को मजबूती मिली है। कहा कि आने वाले दिनों में इस जोन से लाल झंडा को उखाड़ फेंक देंगे। संगठन मे शामिल होने वाले नए सदस्यों को उन्होंने शुभकामना दी।
मुखिया ने बीडीओ से की शिकायत
सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड के बेजूकूरा मुखिया सुलेखा देवी ने बीडीओ रजनीश कुमार को आवेदन देकर पंचायतीराज नियमावली को दरकिनार कर शिक्षा प्राधिकार समिति गठन का आरोप लगाया है। मुखिया द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड कार्यालय के पत्रांक के अलोक में आज शिक्षा समिति प्राधिकार का गठन किया जाना था जिसे मनमाने ढंग से उप मुखिया की अध्यक्षता में कर लिया गया। उन्होंने कहा है कि मुखिया अनुपस्थित नहीं थी और ना ही मेरे द्वारा अपना कार्यभार किसी को गई है जो पंचायतीराज नियमवाली का उल्लंघन है। मुखिया ने बीडीओ से इसकी जांच की मांग की है। कहा है सहायक अध्यापक पंचायत प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार गठन को निरस्त करते हुए प्राधिकार गठन की नई तिथि निर्धारण करने की मांग की है। बीडीओ द्वारा इसकी जांच करने का निर्देश बीइइओ को दिया गया।
डकाय बाबा दूबे की पूजा 12 को
- तैयारियों को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक
सारवां/संवाददाता। प्रखंड के प्रसिद्ध आस्था का केन्द्र बाबा दूबे डकाय में वार्षिक पूजा 12 अगस्त को होगी। वार्षिक पूजा समारोह के बेहतर संचालन के लिये बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में प्रशासनिक बैठक की गई। इस दौरान पूजा में उमड़ने वाली भीड़ के नियंत्रण के लिये जिले से पुलिस बल को मंगाने, सुरक्षा के लिये फायर ब्रिगेड को मंगाने, पूजा में पहुंचने वाले श्रद्धालूओं को बेहतर अनुभव व सुरक्षा के लिये सुलभ जलार्पण सुनिश्चित करने, सुरक्षा के लिये पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति करने का प्रस्ताव लिया। इस अवसर पर मुखिया मुबारक अंसारी, बीएओ विजय कुमार देव, थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती, अध्यक्ष युगल किशोर राय, हृदय राय, जयदेव राय, विशंभर राय, आदिनाथ राय, प्रमोद राय, ज्ञानचंद राय, कन्हैया राय, लक्ष्मण राय, सेवा राय, वशिष्ठ राय, दशरथ सोरेन, जमुना महतो, सुबल सोरेन, प्रकाश राय, योगेश्वर राय सहित अन्य दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थे।
जंगली सूअरों के झुंड ने मकई के फसल को किया बर्बाद
सारवां/संवाददाता। सारवां के जियाखाड़ा पंचायत अंतर्गत बदिया गांव में गत रात्रि जंगली सूअरों के झंुड ने किसानों के खेतों में घुस कर मकई के फसल को बर्बाद कर दिया। किसान श्यामसुंदर वर्मा, आमोद वर्मा, उदय वर्मा, गुरूदेव वर्मा, भीखो वर्मा, कार्तिक राय, मकुन वर्मा, गणेश राय ने बताया कि बड़ी उम्मीद से हम लोगों ने पांच एकड़ में मकई की फसल लगाई थी। तपती धूप में उसे पटवन कर बचाया था। मकई में बाली निकल गई थी। अच्छी आय की आस लगायी थी पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। देर रात को दर्जनों की संख्या में जंगली वन सूअरों ने खेतों में घुस कर खेतों में लगाई गई पूरी फसल को बर्बाद कर दिया। वन विभाग को आवेदन देकर इसकी जांच कराने के साथ मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी है। फोरेस्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मुआवजे के लिये जिला को भेजा जाएगा।
कस्तूरबा की छात्राओं का हुआ नेत्र परीक्षण
सारवां/संवाददाता। सारवां सीएचसी में राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण समिति के तहत बाल सुरक्षा कार्यक्रम द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। मौके पर सीएचसी के नेत्र सहायक चिकित्सक अनिल कुमार द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के अलावा सारवां प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्राओं के नेत्रों की जांच की गयी। कहा तीन दर्जन छात्राओं के जांच की गई जिसमें चार में दृष्टिदोष पाया गया है। उन्हें नि:शुल्क चश्मा दिया जाएगा।
बीएसएनएल टावर से चोरों ने बैटरी चुरायी
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया गांव स्थित बीएसएनएल टावर मे लगा बैटरी चोरों ने ताला तोड़कर चुरा लिया। घटना विगत एक अगस्त की रात्रि की है। कंपनी में कार्यरत भावेश कुमार सिंह ने थाना मे लिखित शिकायत कर कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर टावर पहुंचा देखा कि बाउंड्री गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर बैटरी गायब है। कहा कि गांव से 500 सौ मीटर की दूरी पर टावर है। वहां कोई गार्ड नही रहता है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच में जुट गयी है।
रेडक्रॉस ने आजीवन सदस्य शबाना खातुन को शोक पत्र सौंपा
मधुपुर/संवाददाता। भारतीय रेड क्रास सोसाईटी शाखा मधुपुर के सचिव महेन्द्र घोष के नेतृत्व में सदस्यों ने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के खलासी मोहल्ला स्थित आवास पहुंचकर पूर्व सांसद की पुत्री तथा शाखा के आजीवन सदस्य शबाना खातुन व सोनी खातुन को सोसाइटी के तरफ से शोक पत्र सौंपा। बता दे विगत एक अगस्त की रात्रि पूर्व सांसद की पत्नी तथा शबाना की मां सेवानिवृत शिक्षिका मस्तूरी खातुन का हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी। सोसाइटी सदस्यों ने एक मिनट का मौन रहकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। कहा दुख की इस घड़ी में तमाम सोसाइटी के सदस्य शोक संतप्त परिवार के साथ है। मौके पर मोती सिंह, गोल्डी खान, राशिद खान, एजाज अहमद, राजीव वर्मा आदि मौजूद थे।
एसडीओ ने विशेष शिविर का औचक निरीक्षण कर दिये निर्देश
मधुपुर/संवाददाता। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के विशेष शिविर का बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने सुग्गापहाड़ी, पटवाबाद समेत विभिन्न पंचायत भवन में चल रहे विशेष शिविर का निरीक्षण के दौरान मौजूद भीएलई से अब तक प्राप्त हुए आवेदनों की जानकारी लिया। अधिकारियों से कहा कि सुनिश्चित किया जाय कि शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके। विशेष शिविर में आने वाले सभी फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड करने का कार्य सुचारू रूप से करने की बात कही। साथ ही आवेदन लेने के पश्चात आवेदिकों को पावती रसीद अवश्य रूप से देना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया पंचायतों में भीएलई के साथ आवश्यक ईलेक्ट्रॉनिक उपकरण रहे । ताकि आमजनों को आवेदन देने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को जोड़ने हेतु 15 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसके पश्चात सीएसी केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से एवं ऑफलाईन आवेदन भी पंचायत मे जमा कर सकते हैं। मौके पर प्रखंड़ विकास पदाधिकारी सजंय कुमार समेत संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
शिविर के पांचवें दिन सर्वर में आयी थोड़ी सुधार
- ग्रामीण महिलाओं की उमड़ी भीड़
सारठ/संवाददाता। सारठ के पंचायत सचिवालय में आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर कि पांचवें दिन भी सर्वर में तेजी नहीं रहने के कारण मात्र 58 आवेदिकाओं का ऑनलाइन फार्म भराया गया। पांचवें दिन तक करीब 70-75 आवेदिकाओं का ऑनलाईन प्रक्रिया पूरी हो सकी। जबकि करीब 800 फार्म आवेदिकाओं द्वारा जमा किया जा चुका है। सर्वर चालू होते ही महिलाएं अपना आवेदन ऑनलाइन कराने को लेकर भीएलई पर दवाब बनाने लगी, जिससे पंचायत सचिव और भीएलई को काम करने में कठिनाई होने लगी। आखिरकार पंचायत सचिव के समझाने पर महिलाएं शांत हुई तो कार्य कुछ प्रगति पर रहा। ऐसे में खेतों में काम करने वाली महिलाएं खेती का काम छोड़कर दिन-भर शिविर में अपने आवेदनों को ऑनलाईन कराने में जुटी रहीं। उपस्थित आवेदिकाओं ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि फार्म के अनुसार ऑनलाईन की प्रक्रिया सर्वर के कारण बहुत धीमी चल रही है।
प्रमुख ने बगडबरा पंचायत के स्कूलों का किया निरीक्षण सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के प्रमुख गौतम कुमार रवानी ने बुधवार को बगडबरा पंचायत के स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान सहायक अध्यापकों से बच्चों की पढ़ाई को ले अध्यापन की प्रगति पर विशेष बातचीत की तथा शिक्षा में आवश्यक सुधार को लेकर अपना सुझाव भी दिये। मौके पर कई सहायक अध्यापक मौजूद थे।