एसडीपीओ ने अपराधियों को जल्द पकड़ने का लोगों को दिया
भरोसा
जामताड़ा/नारायणपुर/संवाददाता। नारायणपुर थाना क्षेत्र के लटैया के डाभाकेंद के तीन सहोदर भाईयों दुबराज मंडल, मनोज मंडल एवं राम प्रसाद मंडल के घर बुधवार देर रात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। वे जेवरात एवं नगदी लेकर भाग गए। सभी अपराधी पुलिस के वेष में आए थे। डकैतों ने लूट के साथ घर की बूढ़ी महिला द्वारा विरोध करने पर उसे लाठी से पीटा एवं सामान लूट कर ले गए। घर के सभी पुरुष सदस्य बगल में हो रहे शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नारायणपुर-गिरिडीह स्थित लटैया मोड़ सड़क जाम कर दिया। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह घटना के विरोध में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे। प्रशासन से घटना पर तुरंत कार्रवाई करने एवं जांच कर अपराधियों को चिह्नित करने की मांग की। एसडीपीओ जामताड़ा आनंद ज्योति मिंज ने बारीकी से जांच की। उन्होंने अपराधियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया।