- 10 वर्षों से लगातार शिविर लगा कर रहे हैं शिवभक्तों की सेवा
- कर्तव्य निर्वहन में भी इनकी मिसाल नहीं
देवघर/नगर संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध मासव्यापी श्रावणी मेले की शुरुआत 22 जुलाई से शुरू हो गयी है। कांवरिया पथ पर कांवर यात्रा पूरी भक्तिमय के साथ बाबाधाम के लिए आगे बढ़ रही है। कांवरियों की सेवा में जगह-जगह पर सेवा शिविर भी लग गया है।
इसी कड़ी में देवघर रेलवे स्टेशन के समीप कांवरिया पथ पर प्रजापति समाज के नि:शुल्क कांवरिया सेवा की भी शुरुआत हो गयी है। जहां कांवरियों की खूब सेवा की जा रही है। दरअसल इस शिविर की शुरुआत बिहार में पुलिस महकमा में दारोगा के पद पर पदस्थापित प्रजापति महामृत्युंजय ने समाज के कुछ लोगों के साथ मिलकर वर्ष 2015 में सेवा शिविर लगाने की शुरुआत की थी। जो निरंतर चल रहा है। इस शिविर में कांवरियों के लिए नींबू पानी, शरबत, ठंडा पेयजल, गर्म पानी, फल के साथ घायल कांवरियों के लिए प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था है।
एकजुटता से निरंतर चल रहा है कारवां : दारोगा महामृत्युंजय ने कहा कि 105 किमी की यात्रा कर कांवरिया बाबाधाम पहंुचते हैं। थके-हारे कांवरियों की सेवा ही सच्ची शिव भक्ति है। वे पुलिस सेवा में है लेकिन कांवरियों की सेवा करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। हालांकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी बखूबी करते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा शिविर के सफल संचालन में प्रजापति समाज के लोगों का काफी योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि सांगठनिक मजबूती के साथ सामाजिक सरोकार ही प्रजापति समाज की पहचान है। शिविर के सफल आयोजन में देवघर के अलावा बिहार एवं बंगाल से भी समाज के लोग सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कारवां आगे भी जारी रहेगा।
मध्य रात्रि में 18 साल बाद शनि ग्रह पर लगा चंद्रग्रहण का पहरा : डॉ. प्रदीप
देवघर/वरीय संवाददाता। शनि चंद्र ग्रहण सबसे दुर्लभ खगोलीय घटनाओं में से एक है, जिसे आकाश पर नज़र रखने वाले लोगों ने देखा। यह ग्रहण लगभग 18 साल बाद हुआ। इसकी शुरुआत 24 जुलाई की रात को हुई। ग्रहण का प्रारंभ 25 जुलाई, 2024 – 1:30 पूर्वाह्न से हुई एवं इसकी समाप्ति इसी रात 2:25 पूर्वाह्न के लगभग हो गई। इसकी जानकारी देते हुए, राष्ट्रीय दूरबीन कार्यशाला, भोपाल में भागीदारी निभाने वाले अपने शहर के साइंस एंड मैथेमेटिक्स डेवेलोपमेंट आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा कि जब चंद्रमा शनि के ठीक सामने से गुजरता है, जिससे वलय वाला ग्रह नजर से छिप जाता है, तो इसे शनि चंद्र ग्रहण या शनि चंद्र ग्रहण के नाम से जाना जाता है। शनि का ग्रहण एक अद्भुत घटना है जो शनि चंद्र के संरेखण की जांच करने का अवसर प्रदान करती है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार, जब हम शनि चंद्र ग्रहण के बारे में सुनते हैं तो यह बहुत डरावना लगता है। यह उतना डरावना नहीं था क्योंकि शनि अपनी वक्री स्थिति में थी। इसलिए यह अपने बुरे प्रभाव नहीं दिया। अन्यथा यह सभी के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि शनि चंद्रमा एक साथ शुभ योग नहीं माने जाते हैं। अगर हम इस अद्भुत खगोलीय घटना की बात करें तो यह लगभग 18 वर्षों के बाद हुई। इसलिए निश्चित रूप से यह आकाश को देखने वालों के लिए एक शानदार अवसर हुआ। ज्योतिष गणना के मुताबिक शनि का चंद्र ग्रहण 5 राशि के जातक को सबसे ज्यादा प्रभावित किया, जिसमें कुंभ, मकर, मीन, कर्क और वृश्चिक राशि के जातक शामिल था। यह दुर्लभ नजारा भारत के पड़ोसी देशों में भी देखने को मिला जिसमें श्रीलंका, चीन भी शामिल था। विशेषज्ञों के अनुसार अक्टूबर में एक बार फिर ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिलेगा।
अवैध रूप से बालू लोड कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर धराया
जसीडीह/संवाददाता। जिला एवं पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश पर जहां इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों के साथ जसीडीह थाना में अवैध रूप बालू खनन एवं परिवहन करने के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार बालू लोड कर परिवहन करते पकड़ रहे हैं। इसके बावजूद बालू माफियाओं पर कोई असर नहीं हो रहा है। बालू माफियाओं द्वारा अब रात के समय जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अजय नदी,दढ़वा नदी आदि में चोरी छिपे बालू उठाव कर परिवहन कर रहा है। जबकि जसीडीह पुलिस लगातार उक्त बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने के सघन छापेमारी अभियान चला रखी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 24 जुलाई को अवैध रूप बालू परिवहन करने की सूचना पर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने सब इंस्पेक्टर शिव कुमार, एएसआई मुकेश कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान संग्राम लोढ़िया गांव स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर को पकड़ा। जबकि पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। पकड़ा गया ट्रैक्टर पर अवैध रूप एक सौ सीएफटी बालू लोड पाया गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में कर जसीडीह थाना ले आई। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी देवघर को पत्राचार कर उक्त ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए कार्रवाई का अनुरोध किया। वहीं 23 जुलाई की रात जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव स्थित नदी घाट से अवैध रूप बालू लोड करते दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया था।
लोकहित सेवा संस्थान में हो रही कांवरियों की सेवा
देवघर। संवाददाता। बिहार-झाखंड सीमा पर दुम्मा मुख्य द्वार के निकट लगाये गये लोकहित सेवा संस्थान शिविर में थके हुए कांवरियों की खूब सेवा हो रही है। शिविर के सदस्यों की ओर से किये गये सेवा से कांवरियों की थकान मिट रही है। बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी की यह संस्था वर्ष 2001 से लगातर दुम्मा बोर्डर पर नि:शुल्क सेवा शिविर लगा रही है। सेवा शिविर संस्था की सचिव अनामिका सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। शिविर में कांवरियों को नि:शुल्क चाय, शरबत, स्वच्छ पेयजल तथा प्राथमिक उपचार मुहैया कराया जाता है। भवदेपुर सीतामढ़ी से मुकेश सिंह एवं उनके सुपुत्र प्रियांशु कांवर लेकर सीतामढ़ी काँवरिया सेवा शिविर में आकर रात्रि विश्राम कर शिविर के सेवा कार्यक्रम का लाभ लिया। मुकेश सिंह ने कहा कि शिविर हम सब की धरोहर है। मौके पर दिवाकर, अरुण कुमार शुक्ला और रवीन्द्र शिविर में पहुंचकर कांवरियों की सेवा की।
जनसंपर्क विभाग के हाईटेक मीडिया सेंटर का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
- उपायुक्त ने आरएल सर्राफ स्कूल प्रांगण में बनाए गए सूचना सह सहायता केंद्र का किया निरीक्षण
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के दौरान मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के सहूलियत व सुविधा हेतु गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा आरएल सर्राफ प्रांगण स्तिथ हाईटेक मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि हाईटेक मीडिया सेंटर का निर्माण आप सभी की सुगमता व सहयोग के लिए किया गया है। साथ ही आवश्यक सभी सुविधाओं के अलावा वातानुकूलित मीडिया सेंटर में आप सभी की सहूलियत हेतु कम्पयूटर सिस्टम, प्रिंटर, इंटरनेट, पेयजल, बैठने की व्यवस्था आदि इंतजाम किये गए है।
इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि मेला के दौरान 24 इनटू सेवन महत्वपूर्ण सूचनाओं का सम्प्रेषण होता है, ताकि श्रद्धालुओं को मेला से संबंधित सभी जानकारी मिलती रहे। ऐसे में आरएल सर्राफ में बने मीडिया सेंटर का संचालन पूरे श्रावण माह तक व्यवस्थित रूप से किया जायेगा। साथ ही मीडिया सेंटर से प्रतिदिन मेला क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारियां भी आमजनों तक पहुचाने का कार्य करेगा। उपायुक्त ने आर.एल सर्राफ प्रांगण स्थित सूचना सह सहायता केंद्र का निरीक्षण कर कार्य करे रहे सूचना सह सहायता कर्मियों से बातचीत कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही सेवा भाव और सरलता से श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप कार्य करने की बात कही।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, जनसंपर्क कर्मी विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
मेला क्षेत्र में फूड सेफ्टी की टीम ने खाद्य पदार्थों का सैम्पल किया संग्रह
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के अवसर पर खाने-पीने की सामग्री को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को फूड सेफ्टी टीम द्वारा स्थाई खानपान की दुकानों तथा अस्थाई ढाबों, रेस्टोरेंट व होटल दुकानों का निरीक्षण किया। इन खाद्य सामग्री विक्रेताओं की दुकानों से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। इन सैम्पल को गुणवत्ता जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। साथ ही लैब की जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जसीडीह स्टेशन में सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं कांवरिया
जसीडीह/संवाददाता। रेल प्रशासन ने श्रावणी माह में बाबा वैद्यनाथधाम पूजा अर्चना के लिए ट्रेनों के रास्ते आवागमन करने वाले कांवरियां यात्रियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा आदि की पुख्ता इंतजाम जसीडीह स्टेशन सहित देवघर, वैद्यनाथधाम, बासुकीनाथ स्टेशनों में कर रखी है। वहीं कांवरियां यात्री उक्त सुविधाओं का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इतना ही नहीं डीआरएम आसनसोल चेतनानंद सिंह के निर्देश पर मेला पदाधिकारी एसीएम बिप्रेश कुमार चौधरी एवं जसीडीह स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ लगातार जसीडीह स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों आदि का भ्रमण कर कांवरिया यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष रूप से नजर रखें हुए हैं। रेलवे से मिली जानकारी अनुसार डीआरएम आसनसोल चेतना नन्द सिंह ने श्रावण मास में कांवरियां यात्रियों को समुचित सुविधाएं एवं सुरक्षा मुहैया कराने के लिए जसीडीह स्टेशन सहित वैधनाथधाम, देवघर, बासुकीनाथ स्टेशनों में पंडाल, लाइट, साफ-सफाई, पेयजल, दैनिक ट्रेनों के अलावा विभिन्न जगहों के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें, टेंनों के जसीडीह स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव, सुरक्षा को लेकर आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों आदि की समुचित व्यवस्था कर रखी है। इतना ही नहीं स्टेशन को बल्व बिजली से दुल्हन की सजा दिया गया है। साथ ही पंडालों में कारपेट बिछा दी गई है। इन सुविधाओं का आनन्द कांवरिया उठाकर आनंदित हो रहे हैं। इन सुविधाओं को बरकरार रखने के लिए आसनसोल डिवीजन के एसीएम सह मेला पदाधिकारी बिप्रेश कुमार चौधरी, एसएस ई रंजनी जी, जसीडीह स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश ने सीएच आई धीरेन्द्र गोप, आईडब्ल्यू रामायण सिंह आदि के साथ भ्रमण कर सुविधाओं पर नजर रख रहे हैं।
फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरैयाहाट/निज संवाददाता। एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार के निर्देश पर विभिन्न मामलों में वर्षो से दो अभियुक्तों को गुरुवार को हंसडीहा चौक से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में दर्ज दो अलग-अलग पीसीआर मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस निरीक्षक हंसडीहा प्रभाग बिसुनदेव पासवान, थाना प्रभारी हंसडीहा संजय कुमार, पुअनि कामेश्वर सिंह शामिल थे। टीम ने पीसीआर केस नंबर 468/12 धारा 498ए आईपीसी के प्राथमिक अभियुक्त अनिल दास पिता लालजी दास दास ग्राम लखपुरा थाना पंजवारा जिला बांका बिहार और पीसीआर केस नंबर 154/12 धारा 498 ए भादवि के प्राथमिक कि अभियुक्त सलाउद्दीन अंसारी पिता आसीन अंसारी ग्राम बनियारा थाना हंसडीहा जिला दुमका को गुप्त सुचना पर हंसडीहा चौक से गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया।
सृष्टि हत्याकांड : सीआईडी जांच की मांग को लेकर गांधी चौक पर धरना
मधुपुर/संवाददाता। सृष्टि हत्याकांड का मामला फिर गरमाया गया है। शहर का हृदयस्थली स्थानीय गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा के समीप जरमुंडी थाना क्षेत्र के निवासी मृतका सृष्टि के पिता विकास यादव न्याय की मांग को लेकर गुरुवार को धरना पर बैठ गए। वह अपनी मृत बेटी की तस्वीर के समक्ष मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया। प्रशासन से अपनी नाबालिग बेटी की हत्या मामले में सीआईडी जांच का मांग की है। मृतका के पिता ने कहा उसकी बेटी की हत्या के ग्यारह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है। बताया कि 15 जुलाई को उनकी बेटी घर आने वाली थी। उसकी सहेली ने सृष्टि को स्टेशन नही पहुंचाकर रेस्टोरेंट में पहुंचा दिया। जहां पहले से दो लड़के मौजूद थे। उसको सल्फास की गोली खिलाकर हत्या कर दी गई। आरोपी युवक के पिता पुलिस में बड़े अधिकारी है। इस कारण पुलिस पक्षपात हो रहा है। पुलिस घटना को उद्भेदन करने के मामले में उदासीन है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषी को कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सावन के चौथे दिन एक लाख से अधिक कांवरियों ने किया जलार्पण
- मंदिर का पट खुलते ही उमड़ पड़ी शिवभक्तों की भीड़
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला के चौथे दिन गुरुवार को तकरीबन 1.27714 कांवरियों ने बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण किया। जबकि वाह्य अरघा के माध्यम से 47876 एवं अरघा के माध्यम से 77,102 कांवरियों ने जलाभिषेक किया। वहीं 2736 कांवरियों ने शीघ्र दर्शनम कूपन से बाबा पर जलाभिषेेेक किया। इधर देर रात से ही जलार्पण को लेकर कांवरियों की कतार लग गयी थी। अल सुबह बाबा मंदिर का पट खुलते ही कांवरियों की भीड़ जलाभिषेक के लिए आगे बढ़ने लगी। तैनात जवानों ने सभी कांवरियों को पूरी सुरक्षा व सुलभता के साथ जलाभिषेक कराया। बाबा पर गंगाजल अर्पण करने के बाद कांवरियों मंदिर प्रांगण में नाचते-गाते दिखे।