- देवघर प्रखंड के ओझा जमुआ घाट से जोगीडीह घाट डढ़वा नदी में पुल निर्माण को लेकर नारायण ने जारी किया पत्र
- सोशल मीडिया में नारायण व निशिकांत ले रहे हैं श्रेय
देवघर/नगर संवाददाता। आजकल जनप्रतिनिधियों के बीच विकास कार्य का श्रेय लेने का दौर चल रहा है। किसी की अनुशंसा को अपनी अनुशंसा बताया जा रहा। इस तरह की बातें सोशल मीडिया में जमकर सफर कर रहा है। ताजा मामला गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर प्रखंड के डढ़वा नदी पर ओझा जमुआ घाट से जोगीडीह घाट में सरकार की ओर से मिले उच्चस्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति को लेकर चल रहा है। दो जनप्रतिनिधियों के सोशल मीडिया में जोरशोर से श्रेय लेने की होड़ मची है। इसको लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है। सांसद निशिकांत दुबे ने इस पुल निर्माण की स्वीकृति का श्रेय लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मोदी की गांरटी में आज फिर दो पुल देवघर प्रखंड के ओझा जमुआ घाट से जोगीडीह घाट डढ़वा नदी में पुल निर्माण। वहीं देवघर के भाजपा विधायक नारायण दास की ओर से उनके समर्थकों ने इस बाबत स्वीकृति पत्र जारी किया गया है। विधायक की ओर से जारी पत्र व सोशल मीडिया में जिक्र है कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत मेरे अनुशंसा से 16 करोड़ 22 लाख 46 हजार 8 सौ रूपए की लागत से देवघर विधानसभा अंतर्गत 4 उच्च स्तरीय पुल के निर्माण की स्वीकृति मिली। देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रिखिया बलजोरा के बीच जोरिया पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, मोहनपुर प्रखंड के छातमी जोरिया पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, देवघर प्रखंड के ओझा जमुआ घाट से जोगीडीह घाट डढ़वा नदी में पुल निर्माण तथा देवघर प्रखंड के हरलाटांड से महतोडीह सतरिया डढ़वा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण।
अब सवाल उठता है कि पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद सांसद ने सबसे पहले सोशल मीडिया में पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद विधायक की ओर से उनके समर्थकों ने इसका प्रतिवाद करते हुए अनुशंसा पत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू किया। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में जाहिर किया जा रहा है। इसमें सच कौन और झूठ कौन है इसका फैसला जनता व विभाग ही कर सकता। लोगों में चर्चा है कि राजनीति में कुछ भी होना संभव है।
फूटा बांध जंगल के पेड़ से लटकता हुआ मिला एक व्यक्ति का शव
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह चकाई मुख्य मार्ग स्थित मानिकपुर के समीप फूटा बांध जंगल में मंगलवार को प्लास्टिक रस्सी के सहारे एक 35 वर्षीय व्यक्ति का लटकता हुआ शव मिला। सूचना पाकर जसीडीह थाना के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एएसआई मुकेश कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ की घटना स्थल एवं मृतक की छानबीन कर शव को कब्जे में कर लिया। साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक ब्लू रंग का जिंस पेंट एवं लाल, काला और सफेद रंग का छिंटदार शर्ट पहने हुए है। साथ ही कमर में गेरुवा रंग का गमछा बांधे हुए है। उन्होंने कहा कि पहचान के लिए कोई चीज बरामद नहीं हुआ है। उक्त व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा। इस संबंध में पुलिस जसीडीह थाना में यूडी कांड दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है।
पटरी पर मिली एक व्यक्ति की कटी लाश, हत्या की आंशका
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत एवं जसीडीह सिमुलतला स्टेशन के बीच लाहावन हॉल्ट के समीप तांबा खादान स्थित पोल संख्या-330/17-19 के पास मंगलवार को करीब 65 वर्षीय एक पुरुष की कटी लाश मिली। सूचना पाकर जसीडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी बल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि मृतक के पास से बरामद मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मृतक की पत्नी लीलो देवी आदि जसीडीह थाना पहुंचे। साथ ही शव को देखकर नीलो ठाकुर,घर गंगटी गांव, थाना चंद्रमंडीह जिला जमुई के नाम से पहचान की। परिजनों ने बताया कि नीलो ठाकुर-29 जुलाई को सुबह घर से जमीन का कागजात लेकर चकाई ब्लॉक के लिए निकले थे। रात करीब नौ बजे पत्नी से फोन पर बात कर बताया कि माधोपुर में है। इसके बाद वह घर नहीं आया तो खोजबीन करने लगे। इसी क्रम में 30 जुलाई को सुबह जसीडीह थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र को फोन पर अवगत कराया कि एक व्यक्ति का शव रेल पटरी पर मिला है। वहीं परिजनों ने शंका जताते हुए जसीडीह पुलिस को अवगत कराया कि नीलो ठाकुर की कतिपय लोगों ने हत्या कर दी है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने जसीडीह थाना को लिखित आवेदन देने में जुटे हुए हैं।
प्रखंडस्तरीय खेला झारखंड कार्यक्रम के प्रतियोगिता का आयोजन
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय के समीप प्रस्तावित उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खेलो झारखंड-2024-25 कार्यक्रम को लेकर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन कई विद्यालयों के अण्डर 14, 17 और 19 के छात्र-छात्राओं ने सभी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख गौतम कुमार रवानी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रोबिन चन्द्र मंडल, बीपीओ उदय शंकर राय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रमुख श्री रवानी ने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग और राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। मौके पर सीआरपी अनन्त सिंह, भागीरथ प्रसाद राय, मनीष पराशर, बीआरसी कर्मी एवं संबंधित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री से मिले झामुमो नेता परिमल सिंह
सारठ/संवाददाता। सारठ विधानसभा के झामुमो नेता परिमल उर्फ भूपेन सिंह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री सिंह को जन सेवा की दिशा में कार्य करने हेतु आशीर्वाद दिया तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में समय को देखते अपने क्षेत्र भ्रमण के कार्यों में तेजी लाने की बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर उनकी सकारात्मक बातचीत हुई।
श्री सिंह ने मंत्री हफीजुल हसन, मिथिलेश ठाकुर, डॉ इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री सह दुमका विधायक बसंत सोरेन एवं विधायक प्रदीप यादव से मुलाकात की। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, सारठ प्रखंड अध्यक्ष लखेश्वर मुर्मू, पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
मैकाले शिक्षा नीति से नई शिक्षा नीति को आलंबन करने में इग्नू सक्षम: डॉ सरोज
देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को इग्नू अध्ययन केंद्र एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में प्लस टू आर मित्रा विद्यालय देवघर में जुलाई-2024 सत्र में इग्नू में नामांकन हेतु एक प्रमोशनल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र उपस्थित थे। प्लस टू के शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक डॉ मिश्र ने इग्नू के सभी कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बदलते समय में इग्नू की महत्ता मैकाले शिक्षा नीति से नई शिक्षा नीति को आलंबन करने में सक्षम है। आज देश-विदेश में इग्नू के शिक्षार्थियों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है क्योंकि इग्नू अपने आप को समय के अनुसार ढालने में सक्षम है। शिक्षार्थियों के लिए इग्नू के द्वारा डिग्री के साथ-साथ डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा की सभी शिक्षार्थी अपने मनपसंद विषय का चयन कर सकते हैं। इस विश्वविद्यालय में 35 लाख शिक्षार्थी आज भी नामांकित हैं। बैठक को संबोधित करते हुए इग्नू अध्ययन केंद्र डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह के समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी ने अपने अध्ययन केंद्र की विशेषताओं को शिक्षार्थियों के समक्ष रखा एवं अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना नामांकन 87012 स्टडी कोड में करावें। प्लस टू आर मित्रा विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार सिंह एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद राज जजवाडे ने सभी अतिथियों एवं शिक्षार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।
विस चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुटी
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस लेकर कांग्रेस ने समय पूर्व विधानसभा चुनाव की सांगठनिक तैयारी आरंभ कर दी है। प्रदेश से लेकर जिला तथा प्रखंडों में संगठन एवं कार्यक्रमों को लेकर बैठकों का सिलसिला जारी हो गया है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी यात्रा, जनसभा तथा जनसंवाद कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करने हेतु लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को आमंत्रण प्रेषित किया गया। राहुल गांधी के कार्यक्रम में भाग लेने तथा प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफलीभूत बनाने के लिए दो अगस्त तक देवघर जिला के सभी प्रखंडों तथा नगरों में बैठक करने का निर्देश जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश द्वारा जारी कर दिया है। साथ ही सभी प्रखंडों तथा नगरों के लिए जिला से एक-एक पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिया गया है,जो प्रखंड व नगर अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। बैठक में झारखंड सरकार के गठबंधन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मइयां सम्मान योजना” का शुभारंभ किया गया, जिसके लिए 21 से 50 वर्ष तक की महिला माताओं और बहनों को लाभ दिलाने हेतु 3 अगस्त 10 अगस्त तक सभी पंचायतों में कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त किए जाऐंगें। इस योजना का लाभ लेने वाले सभी अहर्ता धारी माताओं एवं बहनों के बीच जिला, प्रखंड, नगर, मंडल तथा पंचायत, वार्ड के पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता आवश्यक प्रचार प्रसार के साथ अपेक्षित सहयोग करेंगे।
उपरोक्त सांगठनिक कार्य तथा कार्यक्रमों को लेकर जिलाध्यक्ष द्वारा देवघर प्रखंड के लिए गणेश दास, देवघर नगर का दिनेश कुमार मंडल, मोहनपुर प्रखंड का डॉ अनूप, सारवां प्रखंड का पंजाबी राउत,सोनाराय ठाढ़ी के लिए अर्जुन राउत, सारठ प्रखंड का कृष्णा पासवान,पालोजोरी प्रखंड का मो नजाबुल अंसारी, करौं प्रखंड का मो सिद्दीक अंसारी उर्फ श्याम, मारगोमुंडा प्रखंड का पारस यादव, मधुपुर प्रखंड का संजय मिश्रा, मधुपुर नगर का राजेश बर्नवाल तथा देवीपुर प्रखंड का सुधीर देव को जिम्मेदारी दी गई है।
जल्द शुरू किया जाएगा चितरा ग्रामीण जलापूर्ति योजना, विभागीय मंत्री ने दिया आश्वासन
चितरा/संवाददाता। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चितरा पेयजलापूर्ति योजना विभाग और संवेदक को पांच अगस्त तक चालू करने का कड़ा अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि सारठ एवं पालोजोरी प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पेयजलापूर्ति योजनाओं के समस्या को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के देवघर जिला मीडिया प्रभारी राम मोहन चौधरी ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से रांची स्थित आवास में मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जल्द विभागीय समीक्षा बैठक कर पेयजल आपूर्ति की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। चितरा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य पिछले दस वर्षों से चल रहा है। पहले इंटकवेल बाढ़ में बह गया फिर पथ निर्माण विभाग द्वारा ठाढ़ी गाँव में पथ चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य में पाइप कई जगह टूट गया था। ठीकेदार भी सुस्त हो गया था। इस बाबत राम मोहन चौधरी ने बताया कि मंत्री जी के पहल के बाद पानी सप्लाई कनेक्शन घर घर में किया गया है और जल्द ही योजना चालू कर दिया जाएगा।
डीएसई से मिले स्थानांतरण संघ के प्रदेश प्रभारी
देवघर/नगर संवाददाता। जिला स्थापना समिति की बैठक जल्द कराने को लेकर एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। मौके पर उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को पौधा भेंट करते हुए निवेदन किया कि काफी संघर्ष के बाद अंतर जिला स्थानांतरण हुआ है जल्द से जल्द स्थापना समिति की बैठक की जाए। जिस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा की कार्य प्रगति पर है और बहुत जल्द आप सभी का काम हो जाएगा। बताते चलें कि श्री राय वर्तमान समय में पाकुड़ जिले में पदस्थापित हैं। राज्य निदेशालय द्वारा जारी अंतर जिला स्थानांतरण सूची के अनुसार विभिन्न जिलों से कुल 59 शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण देवघर जिले में किया गया है। जिला स्थापना के बाद शिक्षकों को आवंटित विद्यालय में पदस्थापित किया जाएगा। मौके पर शिक्षक संतोष कुमार झा व अन्य उपस्थित थे।
रायपुर में 46वीं राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में देवघर के दो खिलाड़ी दिखाएंगे पंजे का दम
- खिलाड़ी हुए रवाना
देवघर/नगर संवाददाता। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आर्म रेसलिंग फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 46वीं राष्टीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देवघर के दो खिलाड़ी आज छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई। जिला कुश्ती संघ के सचिव संजीव कुमार झा ने बताया कि 1 से 5 अगस्त तक आयोजित 46 वीं राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के लिए राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में देवघर के 2 खिलाड़ी दशरथ महथा, सोनी कुमारी का चयन हुआ है। यह दो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर देवघर का नाम रोशन करेंगे। पहले भी कई प्रतियोगिताओं मे इन्होंने ने कई पदक जीते हैं।प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर एवं ग्रैंड मास्टर के महिला एवं पुरुष के विभिन्न वर्गों में प्रतिस्पर्धाओं में झारखंड के खिलाड़ी भाग लेंगे। बेहतर प्रशिक्षण के साथ देवघर जिले के प्रत्येक गांव के गरीब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अब खेल में आगे आ रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रतियोगिता करवाई जा रही है। हर गरीब-ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को एक खिलाड़ी के तौर पर बेहतर प्लेटफार्म दिया जा रहा है।
मौके पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन, भाजपा नेता तुफान महथा ने चयनित खिलाड़ियों को आशीर्वाद के साथ भविष्य में उनके लिए सहायता करने का आश्वासन दिया। जबकि संघ के सदस्य मनोरंजन सिंह निलेश, अभिजीत सिंह, डा राजीव रंजन, कुंदन साह, अभय महथा, परमेश्वर राव, संजय वर्मा, आशा कुमारी, मल्लिका झा ने शुभकामनाएं दी।
ईंट लोड ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक और उपचालक
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत कोयरीडीह गांव केआ समीप जोरिया के पास मंगलवार को ईंट लोड ट्रक पलट गया। इस घटना में चालक एवं उप चालक बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर जसीडीह थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचे एवं उक्त ट्रक के साथ ईंटा लोड कर रहे एक ट्रैक्टर को कब्जे में कर लिया। मिली जानकारी अनुसार उक्त ट्रक बिहार ओवर लोड ईंट लोड कर चकाई के रास्ते जसीडीह की ओर आ रहा था। इसी दौरान मंगलवार की सुबह जसीडीह थाना के कोयरीडीह गांव के समीप जोरिया के पास उक्त ईंटा लोड ट्रक पलट गया। इसके बाद ईंट मालिक जसीडीह थाना को अवगत कराए बिना एक ट्रैक्टर पर ईंटा को लोड करवा रहा था। जिसकी सूचना पाकर जसीडीह थाना पुलिस पहुंची और ट्रक सहित ट्रैक्टर को कब्जे में कर लिया।
अबुआ आवास आवंटन के नाम पर चल रहा गोरखधंधा
- मुखिया पर पैसा लेने का लाभुकों ने लगाया आरोप
- भुंइयाडीह के ग्रामीणों ने की जांच की मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर प्रखंड अंतर्गत संग्रामलोढ़िया पंचायत के संग्राम लोढ़िया गांव भुंइयाडीह के ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि अबुआ आवास में घोर अनियमितता की जा रही है। उचित लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वनिस्पत जो पूर्व से आर्थिक रूप से मजबूत है और सरकार से पूर्व में भी आवास ले लिया है उन सभी को पुन: मानक प्रक्रिया की अनदेखी कर आवास आवंटन किया जा रहा है। खासकर बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका कोई आवास नहीं है, किसी प्रकार अपना और अपने परिवार का सर छुपा पाते हैं, उनलोगों को आवास आवंटन नहीं किया गया है जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है। मौके पर जुटे संग्राम लोढ़िया भुंइयाडीह के ग्रामीण संजय दास, सुभाष दास,बंगाली दास,कामेश्वर दास, गोविंद दास, नरेश दास, शकुंतला देवी, कुसमी देबी, कबूतरी देवी, किरण देवी, गुड़िया देवी आदि ने मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया को पैसा देने पर ही आवास मिलता है।
क्या कहते हैं लाभुक : मौके पर एक वृद्ध महिला शकुंतला देवी और बंगाली दास ने सीधे आरोप लगाया कि मुखिया को 10 हजार रुपया दिए हैं तब घर मिला है।
क्या कहते हैं मुखिया : वहीं संग्राम लोढ़िया पंचायत के मुखिया रणबीर मंडल ने अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर कहा कि अबुआ आवास का चयन ग्राम सभा के माध्यम से होता है सारा आरोप निराधार है।
रेलवे के ई-टिकटिंग कालाबाजारी के आरोप में प्रज्ञा केन्द्र संचालक धराया
- उसके पास से 11 हजार 762 मूल्य के छह टिकट की हुई है कालाबजारी
मधुपुर/संवाददाता। शहर के थाना रोड स्थित प्रज्ञा केन्द्र मे मधुपुर आरपीएफ की टीम ने रेलवे के ई-टिकटिंग की कालाबजारी की सूचना पर मंगलवार को छापामारी कर केन्द्र संचालक मो. ईमरान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले पर आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज एच के सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक मो. इमरान अंसारी शहर के पनाहकोला मोहल्ला निवासी है। वह नगर पालिका रोड स्थित नगर परिषद के स्टॉल में प्रज्ञा केन्द्र का बोर्ड लगाकर कैफे चलाता है। उसके पास से विभिन्न स्टेशनों का छह टिकट बरामद हुआ है। इसके अलावे कई नई व पुरानी का ई टिकट मिला है। कलाबाजारी की गई कुल टिकटों की राशि 11 हजार 762 रुपया बतायी गयी है। उन्होंने ने बताया कि आरोपित संचालक खुद के आईडी से ई टिकट बनाकर बेचता था। वरीय अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ ने टीम गठित किया। ग्राहक बनकर दुकान में छापेमारी की। उसे गिरफ्तार कर टिकट के साथ मधुपुर आरपीएफ पोस्ट लाया गया है। उसके पास से एक लैपटाप, प्रिंटर, माउस, की बोर्ड समेत कई उपकरण बरामद किया गया है। आरोपित के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज करने की प्रकिया की जा रही है। छापेमारी टीम में रेलवे सुरक्षा बल के विजिलेंस अधिकारी, एसआइ महेन्द्र प्रसाद, श्याम सुंदर, एएसआई नरेन्द्र सिंह आरक्षी आनंद यादव आदि शामिल थे।