महागामा। संवाददाता । अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानिया की अध्यक्षता में अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ भुवानिया ने कहा बीडीओ, सीओ, पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के पूजा पंडाल और मेला का निरीक्षण करने का आदेश दिया। साथ ही साफ-सफाई, जलापूर्ति, अवैध शराब की बिक्री पर रोक, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पूजा के समय निकासी द्वार की व्यवस्था का अवलोकन करने सहित कई बातें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसडीओ ने कहा कि पूजा समिति इस बात का ध्यान रखें कि ध्वनि प्रदूषण न हो। नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे का इस्तेमाल हो साथ ही आपत्तिजनक संगीत न बजे। एसडीओ ने निर्देश दिया कि सभी दुर्गा पूजा समिति इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पंडालों के आसपास ठेला, खोंमचा आदि में आग से कोई सामग्री न बनाई जा रही हो। ज्वलनशील पदार्थों को लेकर सतर्कता बढ़ानी है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रखने का निर्देश दिया ताकि सोशल मीडिया, पब्लिक व्हाट्सएप ग्रुप में अफवाह फैलने की स्थिति में ससमय नियंत्रण करें। एसडीओ ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी पूजा पंडाल, सीसीटीवी और इसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों के आसपास मनचलों पर नजर रखने सादे लिबास में पुलिस रहेंगे।