पाकुड़ निसं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व विधायक अकिल अख्तर जनसंपर्क यात्रा के तहत सदर प्रखंड के नरोत्तमपुर एवं कुमारपुर पंचायत के कई गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए। वहीं उन्होंने वर्तमान विधायक व मंत्री के खिलाफ जमकर निशाना भी साधा। पूर्व विधायक ने कहा कि मैं कभी भी पेट और परिवार के लिए राजनीति नही करता हुं। आम आवाम के दुख दर्द, उनके हक और अधिकार के लिए सियासत में आया हुं। सियासत का मतलब लूट और भ्रष्टाचार नही बल्कि आम आवाम के जीवन में परिवर्तन लाने का नाम है। मौके पर मिथिलेश ठाकुर, रफीक अहमद, अहमदुल्लाह, मोसारफ, मौलाना खैरूल, मौलाना कमरूजम्मान, मौलाना मुख्तार और दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का समापन
पाकुड़ निसं। जिला के महेशपुर प्रखण्ड के 33 फूलो झानो योजना के लाभुक दीदियों का आजीविका संवर्धन को लेकर सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में दिए जा रहे दस दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक धनेश्वर बेसरा एवं निदेशक आरसेटी राजेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र सौंपा। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए श्री बेसरा ने सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बैंकों से यथासंभव ऋण प्रदान करने में सहयोग करने की आश्वासन दिए। राजेश कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि मुर्गी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। आरसेटी की ओर से ऐसे कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाती है। आरसेटी में प्रशिक्षुओ को मुर्गी पालन के साथ साथ बैंकिंग, विपणन, वित्तीय समावेशन आदि से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षुओं को अगले दो साल तक फॉलो अप किया जाएगा ताकि आत्मनिर्भर बनने में होने वाली समस्याओं का निराकरण कर सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल्यांकन नेशनल एकेडमी ऑफ रुडसेट की ओर से प्रतिनियुक्त अधिकारी अरुण नाथ तिवारी व विरेंद्र पांडेय ने किया। मौके पर प्रशिक्षक सुनीता हेंब्रम, राजेश कुमार महतो, संकाय वापी दास, कार्यलय सहायक शिबू कुनाई व मोतीलाल साहा मौजूद थे।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की हुई बैठक
पाकुड़ निसं। जिला मुख्यालय के लड्डू बाबू आम बागान में जनता दल यूनाइटेड की बैठक जिला अध्यक्ष गौतम मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के विषय पर विचार विमर्श किया गया। तय किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू एनडीए के तहत चुनाव लड़ेगी। पाकुड़ विधानसभा एवं लिट्टीपाड़ा विधानसभा में एनडीए के दोनों विधानसभा में जदयू के उम्मीदवार हो क्योंकि बीजेपी के उम्मीदवारों को यहां हमेशा हार का सामान करना पड़ रहा है। जदयू के उम्मीदवार होने से यहां जीत आसान हो सकती है, इसलिए जदयू पाकुड़ जिला कमिटि राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में पाकुड एवं लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट की मांग करेगी और पाकुड़ विधानसभा से जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल और लिट्टीपाड़ा विधानसभा से प्रखण्ड अध्यक्ष मरकुस सोरेन को पार्टी एनडीए का उम्मीदवार बनाए। बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ जिला सचिव अनिल कश्यप जिला, प्रवक्ता अमन भगत मौजूद थे।
चाइल्ड विथ डिसैबिलिटी के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान
पाकुड़ निसं। दिव्यांग बच्चों को उनके अधिकार से जोड़ने एवं सरकारी लाभ दिलाने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 45 दिनों तक चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह के निर्देश पर शनिवार को सचिव अजय कुमार गुड़िया ने चपाडंगा स्थित बाल अनाथ आश्रम में मानसिक रूप से बीमार पांच बच्चे को उनके हित के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र समेत सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं से जोड़ने के लिए बाल अनाथ आश्रम के अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर सभी अधिकारी कर्मी समेत बच्चे उपस्थित थे।
सांसद व डीसी ने किया प्री फैब्रिकेटेड मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के खुलने से गांव के वंचित बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षा : सांसद
अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र : उपायुक्त
पाकुड़ निसं। सदर प्रखंड क्षेत्र के सोनाजोड़ी पंचायत के रसीकटोला में डीएमएफटी मद से निर्मित प्री फैब्रिकेटेड मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अतिसुदुर क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के खुलने से गांव के वंचित बच्चों को अब बेहतर शिक्षा मिलेगा। साथ ही, उनका भविष्य भी उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि बच्चे यहां खुशी-खुशी खेल रहे हैं। मौके पर मौजूद डीसी
मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि जिले में 213 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी बनाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में कमरे का विद्युतीकरण, शौचालय, बच्चों को खेलने के लिए खिलौना, किताब, खेल सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधा बच्चों के लिए मुहैया कराई गई है ताकि इस केंद्र के अंदर बच्चों के बचपन का सही तरीके से विकास हो सके। ये आंगनबाड़ी केंद्र टाटा स्टील स्ट्रक्चर से बना हुआ है। इसके अंदर हीट सील का डबल इंसुलेटर लगा हुआ है जिससे कमरे ठंडे रहेंगे। कहा कि आने वाले समय में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मांडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में प्राईवेट स्कूल जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मौके पर डीडीसी मो इश्तियाक अहमद, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाड़िस बाड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार एवं एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
शहर की विभिन्न समस्याओं को दूर करने को लेकर उपायुक्त ने किया बैठक
शहर में नो एंट्री का सख्ती से पालन किया जाए : डीसी
पाकुड़ निसं। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में नगर परिषद, पाकुड़ क्षेत्रान्तर्गत टोल टैक्स कांउटर के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम एवं सामान्य वाहनों के परिचालन में अवरोध संबंधी समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क डीसी आवास के पास सड़क जाम रहने पर चिंता जाहिर की गई। वहीं डीसी ने बताया कि टोल टैक्स व बस से वसूली को लेकर लगाए गए काउंटर के कारण सड़क जाम की समस्याएं देखी जा रही है। उन्होंने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि नो एंट्री का सख्ती से पालन किया जाए। डीसी ने कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि एनएच के टोल नाकाओं के तर्ज पर ऑनलाईन फास्टैग का उपयोग करायेंगे, ताकि काउंटरों में वाहनों को अधिक समय न रोकना पड़े अथवा टोल नाकाओं को उचित स्थान पर स्थांतरित करेंगे। डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं प्रशासक, नगर परिषद को कहा कि दुमका मुख्य सड़क में अधिष्ठापित टोल टैक्स काउंटर को शहरी क्षेत्रान्तर्गत ही उचित स्थान का चयन कर अधिष्ठापित करायेंगे। यदि किसी प्रकार के विद्युत तार के कारण अधिष्ठापन में कोई समस्या होती है तो कार्यपालक अभियंता, विद्युत, पाकुड़ यथाशीघ्र तत्संबंधी निराकरण करेंगे। कहा कि शहरी क्षेत्रान्तर्गत पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क की चौड़ाई बहुत कम है, जिस कारण शहरी क्षेत्रान्तर्गत उक्त टोल काउंटर के अधिष्ठापन में सुगम स्थल का चयन यदि नहीं हो पाता है तो शहरी क्षेत्र के बाहर जहां सड़क की चौड़ाई अधिक होगी, वहां उक्त काउंटर के अधिष्ठापन के लिए स्थल का चयन कर अधिष्ठापित करेंगे।
साथ ही, पाकुड़-दुमका एवं पाकुड़-बरहरवा मुख्य सड़क के कॉर्नर में टोटो/ऑटो बस आदि से वसूली के लिए एक अन्य काउंटर भी अवस्थित है, इससे भी ट्रैफिक जाम हो रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं प्रशासक, नगर परिषद, पाकुड़ को निर्देश दिया गया कि उक्त काउंटर को भी स्थांतरित किया जाए। आवश्यक होने पर पर दो अलग-अलग स्थानों में काउंटर का अधिष्ठापन करेंगे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, एसडीपीओ डीएन आजाद, प्रशासक राजकमल मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा गठित टीम ने दो विशनपुर मौजा का किया स्थल निरीक्षण
आदिवासी जमीन पर पत्थर खनन की स्वीकृति को लेकर बोरियो विधायक ने विधानसभा में किया था प्रश्न
जांच के दौरान लालू राय की जमीन पर लीज का मामला आया सामने
हिरणपुर। संवाददाता। अंचल क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर मौजा में आदिवासियों की जमीन पर पत्थर खनन की स्वीकृति की मामले को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा गठित टीम ने शनिवार को स्थलों का जांच किया। टीम में आयुक्त सचिव अमित कुमार, अवर सचिव अल्बर्ट दास व प्रशाखा पदाधिकारी राजेश कुमार शामिल थे। बीते विधानसभा सत्र में बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने तारांकित प्रश्नकाल में प्रश्न किया था कि हिरणपुर अंचल अंतर्गत विशनपुर मौजा के फुरलोय बास्की की जमीन को गलत तरीके से पत्थर खनन को लेकर स्वीकृति दी गई है। इसको लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने 19.7.2024 को आयुक्त सचिव को भेजे गए प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से कहा गया था की हिरणपुर अंचल क्षेत्र में दो विशनपुर मौजा है। बरमसिया पंचायत अंतर्गत हल्का संख्या एक बेचिरागी गांव है, जिसमें विधायक ने खाता संख्या 25 अन्तर्गत दाग संख्या 50 व 99 में स्थित रकवा 3.84 एकड़ जमीन को दर्शाया गया है। जो फुरलोय बास्की की भूमि है, जो धानी जमीन है, जिसकी लीज स्वीकृति नही दी गई है। वही मुर्गाडांगा पंचायत अंतर्गत दाग संख्या 349पी, 352पी, 353पी, 361पी, 362पी, 374पी व 360पी अंतर्गत 6.12 एकड़ जमीन साहेबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा जामपुर निवासी मेसर्स दादा भाई स्टोन वर्क्स के मो. मनिरुज्जमा को पत्थर खनन को लेकर स्वीकृति दी गई है। यह भूमि लालू राय, दुखन राय आदि का है। अंचल क्षेत्र में विशनपुर नाम से दो मौजा रहने के कारण यह संशय की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को गठित टीम ने फुरलोय बास्की की जमीन की भूमि पर जांच करने पर धानी खेत पाया गया, जहां खेती कार्य किया जा रहा था। वही मुर्गाडांगा अंतर्गत विशनपुर मौजा में स्थित जमीन की जांच में पत्थर खनन के लिए स्वीकृत भूमि लालू राय, दुखन राय आदि का पाया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि आयुक्त सचिव ने दोनो स्थलों की जांच किया। इसके पूर्व इस मामले को लेकर आवश्यक तथ्य भेजा जा चुका था।
उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज, आठ गिरफ्तार
पाकुड़ निसं। युवती का फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले को लेकर उपद्रवियों के द्वारा ग्राम तारानगर, नवादा एवं ईलामी में लोगों के घर और दुकान पर तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाने की घटना कारित की गयी थी। साथ ही, उपद्रवियों के पत्थरबाजी से पुलिस के भी 03 जवान घायल हो गये थे तथा 02 पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये थे। इस संबंध में थाना प्रभारी, पाकुड़ (मु) थाना के स्वलिखित बयान के आधार पाकुड़ (मु) थाना काण्ड संख्या 158/2024, दिनांक 19.07.24, धारा 49/191(2)/191(3)/190/195(1)/192/196(2)/292/293/298/109/115(2)/117(2)/121(1)/121(2)132/303(2)/324(1)/324(2)324(4)/324(5)/352 भारतीय न्याय संहिता-2023 दर्ज किया गया है। इस कांड के अभियुक्त 1. इस्लाम शेख, पिता स्व रायसुद्दीन शेख, ग्राम ईलामी, 2. हासु शेख उर्फ हाशुमुद्दीन शेख, पिता नूर हुसैन, ग्राम ईलामी पूर्वी टोला, 3. मामनुर शेख, पिता झुरू हाजी उर्फ मिराज शेख, ग्राम तारानगर, 4. असराफुल शेख उर्फ अशराफुल हक, पिता केराउल शेख, 5. कलाम शेख, पिता दीनु शेख उर्फ दिल मोहम्मद शेख, ग्राम तारानगर, 6. जालिम शेख, पिता मंजुर शेख, ग्राम तारानगर, 7. तारिकुल शेख, पिता यासिन शेख, ग्राम तारानगर, 8. डालिम शेख, पिता यासिन शेख, ग्राम तारानगर, सभी थाना पाकुड़ (मु) जिला पाकुड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वही मामले को लेकर थाना में दर्ज किए गए एक और कांड 159/24, दिनांक 19.07.24, धारा 191(2)/191(3)/190/333/126(2)/127(2)/140(1)/115(2)/117(2)/109/351(2)/352 भारतीय न्याय संहिता-2023 के अभियुक्त 1. दिनेश सरकार, पिता स्व सुधीर सरकार, 2. विश्वजीत कर्मकार, पिता स्व0 सनातन कर्मकार, 3. सुजीत कर्मकार, पिता स्व सनातन कर्मकार, सभी ग्राम तारानगर, थाना पाकुड़ (मु), जिला पाकुड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा पाकुड़ शाखा ने मनाया 117वां स्थापना दिवस
लगाया रक्तदान शिविर व फ्री हेल्थ चेकअप कैंप
ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा सदियों से उत्तम सेवा देते आ रही है : शाखा प्रबंधक
पाकुड़ निसं। बैंक ऑफ बड़ौदा पाकुड़ शाखा की ओर से बैंक का 117वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे पाकुड़ शाखा परिसर में रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकउप कैंप एवं डेंटल चेकउप कैंप आयोजित किया गया। ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन ब्लड बैंक पाकुड़ के रोसा तिग्गा एवं नवीन कुमार के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें बैंक के कर्मी थॉमस सोरेन, प्रसन्नजीत मंडल, जयसिंह मुर्मू के साथ-साथ अनेको ग्राहक जिसमें मोहम्मद लेनिन, प्रताप साह, मुजाहरुल, रोफिकुल आदि ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। डेंटल चेकउप शिविर में डेंटल क्लिनिक पाकुड़ के डॉक्टर अनफाल अहमद ने बैंक के अनेकों ग्राहक का फ्री डेंटल स्क्रीनिंग किया। वही हेल्थ चेक अप कैंप में ग्राहकों का फ्री शुगर, रक्तचाप, वेट का चेक अप लैब तकनीशियन किताबुल शेख ने किया।
उक्त कैंप के बाद शाखा प्रबंधक थॉमस सोरेन ने ग्राहकों के साथ केक कटे और ग्राहकों को बताया कि ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा सदियों से उत्तम सेवा देते आ रही है। कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा पाकुड़ शाखा की ओर से गोल्ड लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा लोन, मुद्रा लोन, कार लोन अदि एवं आकर्षक बचत एवं करंट अकाउंट खोलती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बैंक ऑफ बड़ोदा पाकुड़ में और शाखा खोलेगी। वही संग्रामपुर शाखा की ओर से ग्राहक मीट का आयोजन संग्रामपुर शाखा में किया जिसमें शेखर कुमार, ईशा यादव, दीक्षा, धर्मवीर एवं अनेको ग्राहक ने भाग लिया जिसके पश्चात ग्राहकों को मिठाई वितरण किया गया। उक्त आयोजन का सञ्चालन प्रसनजीत मंडल, जैसिंघ मुर्मू, हीरा अंसारी, जीतलाल, मेघरे, विन्नी, कौसल ने किया।