- भीषण गर्मी से सभी जलस्रोत सूखे
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के दुंदुवाडीह गांव में पंडित टोला में अवस्थित कुआं भीषण गर्मी में सूखे रहने से टोले के महिलाओं को घरेलू कामकाज और पीने के लिए पानी की बड़ी समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस कुआं से इस टोला के लोग पानी पीनेे के अलावे घरेलू कामकाज, शादी-विवाह एवं मवेशियों को पानी पिलाते थे। बताया गया कि करीब 20-25 साल पहले प्रखंड द्वारा कुएं का निर्माण कराया गया था। मरम्मति और सफाई के अभाव में गर्मी आते ही कुआं सूख जाता है। स्थानीय लोगों ने इसकी मरम्मति और सफाई कर कुएं की उपयोगिता को बरकरार रखने की गुहार लगायी है। मौके पर स्थानीय ग्रामीण कमलेश्वर पंडित, राजकिशोर पंडित, सागर पंडित, महरू पंडित,, डोमन पंडित, गुलटन पंडित, राजेन्द्र पंडित, बद्री पंडित समेत अन्य ग्रामीणों ने अविलंब पेयजल सुविधा बहाल करने की गुहार लगायी है।
वर्ल्ड सिकल सेल एनीमिया डे पर लगा विशेष शिविर
सारठ/संवाददाता। सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा बाल विकास परियोजना के बैनर तले वर्ल्ड सिकल सेल एनीमिया डे के अवसर पर खैरबनी गॉव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में डॉ.ॅ शानू आनन्द, लैब टेक्नीनिशियन अमर ज्योति एवं सारठ कलस्टर के सहियाओं द्वारा विशेष सिकल सेल एनीमिया जॉच शिविर लगाया गया। डॉ. शानू आनन्द ने बताया कि सिकल सेल अनुवांशिक रोेग होता है, जबतक खून की जांच नहीं करायी जाती है तबतक रोग का पता नहीं चलता है। ऐसे में बताया कि परिवार के वैसे सदस्य जिनकी उम्र 0 से 40 वर्ष हो, उन्हें सिकल सेल जांच अवश्य करानी चाहिए। इसकी जांच नहीं कराने से मरीजों को अन्य शारीरिक जटिलताओं का सामना भी करना पड़ सकता है। साथ ही कहा कि परिवार में किसी को सिकल सेल एनीमिया की शिकायत हो तो परिवार के सभी सदस्यों को सिकल सेल जांच अवश्य करानी चाहिए।
क्या हैं इसके लक्षण : डॉ. आनन्द ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया रोग में शरीर पीलापन दिखायी देना, बार-बार बीमार होना, थकान, बुखार एवं सूजन के अलावा कमजोरी महसूस होना, रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाना, जोड़ो में दर्द या सूजन, छाती में दर्द व सांस फूलना तथा पीठ या पेट में दर्द होना इसके प्रमुख लक्षण है।
कैसे करें बचाव : सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित लोग ज्यादा गर्मी या धूप में बाहर नहीं निकलें, ज्यादा ठंड में बाहर जाने से बचें साथ ही ज्यादा उंचाई वाले पठारों व हिल स्टेशनों पर जाने से परहेज करें और समय-समय पर डॉक्टरों की सलाह लेते रहने की भी सलाह दी गई। मौके पर सहिया रम्भा देवी, मानसी देवी, बंदना देवी और सरिता देवी समेत अन्य भी मौजूद थीं।
मधुपुर में सड़क दुर्घटना में तीन घायल, एक गंभीर
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के सपहा सेठ विल्ला मे मधुपुर-गिरीडीह मुख्य सड़क के पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की आमने सामने के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान रामचन्द्रपुर निवासी सचिन यादव और लखिन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल अमित कुमार की पहचान देवधर हनुमान टिकरी निवासी के रूप में हुई है। घटना बुधवार दोपहर की बताई जाती है। घटना के बाद सपहा निवासी इम्पा नर्सरी के मालिक देवाशीष घोष उर्फ देवीदा ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के ग्रामीणो के सहयोग तीनों घायलों को टोटो द्वारा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सको ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अमित को बेहतर इलाज हुए देवघर रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधुपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी सचिन यादव और लखिन्द्र शर्मा बाइक से मधुपुर की ओर आ रहे थे। इसी बीच सपहा पेट्रोल पंप में तेल लेने के लिए जा ही रहे थे तभी मधुपुर से देवधर जा रहे अमित की बाइक ने उन्हे सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए। जबकि घटना में बाइक चालक देवघर जिला के हनुमान टिकरी निवासी अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अमित कुमार देवघर से अपने दोस्त मधुपुर के भेड़वा से मिलने आए थे। दोस्त से मिलकर वापस देवघर जा रहा था । इसी दौरान घटना घटी। इधर घटना में अमित की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी है।
महाविद्यालय परिवार ने शोक सभा कर दिवंगत शिक्षक को दी श्रद्धांजलि
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर महाविद्यालय परिसर में बुधवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती की अध्यक्षता में स्वर्गीय डॉ प्रकाश चंद्र शाह के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर महाविद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये।
बता दें कि डॉ प्रकाश चंद्र शाह वर्ष 1977 से अप्रैल 2012 तक महाविद्यालय में अध्यापन का कार्य संपादित किया। वह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष भी रहे। इसके अलावे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पद पर भी सुशोभित रहे। वह स्वभाव से सरल, मृदु भाषी, ईमानदार एवं लोकप्रिय व्यक्तित्व के शिक्षक थे। उनका निधन विगत 15 जून शनिवार को धनबाद में इलाज के दौरान हो गया। उनके मौत की खबर से महाविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। शोक सभा में डॉ अश्विनी कुमार, डॉ उत्तम शुक्ला, रंजीत कुमार प्रसाद, आशुतोष कुमार, शिवनंदन राय, रंजीत कुमार, आशुतोष लाला, बच्चू राय, टुनटुन साह, सिकंदर कुमार, सिकंदर यादव, कुंदन कुमार, प्रियतोश लाला, विष्णु जीत मिश्रा व सुनील किशोर आदि मौजूद थे।
रेडक्रॉस के मुख्यद्वार निर्माण कार्य का आज मंत्री करेंगे शिलान्यास
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पनाहकोला स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में बुधवार को सोसाइटी के सदस्यों की एक बैठक हेमंत नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सोसायटी के मुख्यद्वार पर लॉ-ओपाला फैक्ट्री के सहयोग से मुख्यद्वार पर भव्य गेट का निर्माण होना है। जिसका शिलान्यास गुरुवार को समारोह पूर्वक सूबे के मंत्री हफीजुल हसन करेंगे।
मौके पर एसडीओ सह सोसाइटी अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा, सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह व लॉ-ओपाला आरजी लिमिटेड के एमडी रमेश झुनझुनवाला संयुक्त रूप मौजूद रहेंगे।
शिलान्यास समारोह को सफल बनाने के लिए सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श किया। मौके पर समिति के सचिव महेंद्र घोष ने बताया कि गुरुवार को समिति के बहुप्रतीक्षित मांग को लॉ-ओपाला आरजी लिमिटेड के द्वारा पूरा किया जा रहा है। जिसका शिलान्यास आज सोसायटी परिसर में समारोह पूर्वक आयोजित कर किया जाएगा। मौके पर अरविंद कुमार, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केशर, मो शाहिद उर्फ फेकू, एसएन सिंह, सरोज शर्मा, अस्तानन्द झा, मो. मुमताज आदि मौजूद थे।
नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन
मधुपुर/संवाददाता। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मो नसीम हुसैन के नेतृत्व में मधुपुर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार को नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नीट के विद्यार्थियों के साथ नारा लगाकर एनटीए तथा केंद्र सरकार का विरोध जताया। छात्रों ने नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की। मौके पर नसीम हुसैन ने कहा कि परीक्षा में 67 स्टूडेंट को 720 में से 720 नंबर दिए गए। इसमें सीधे तौर पर धांधली नजर आती है। कई छात्रों ने हताश होकर आत्महत्या कर लिया है, इसलिए नीट परीक्षा रद्द किया जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं तथा छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और दोबारा परीक्षा लेने की मांग की। कहा कि परीक्षा में केवल ग्रेस मार्क्स की समस्या नहीं थी। परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है। नीट में बैठे 24 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य केंद्र सरकार के कारनामों से दांव पर लग गया है। नीट की परीक्षा के पैटर्न के अनुसार 719 या 718 नंबर आना संभव ही नहीं है तो घोटालेबाज एजेंसी एनटीए ने यह स्कोरकार्ड कैसे जारी कर दिया। एक ही परीक्षा सेंटर से 5 से अधिक छात्रों का टॉप रैंक स्टूडेंट्स में होना सवाल खड़ा करता है।
मौके पर नगर अध्यक्ष शाहनवाज नूर, कॉलेज सचिव अनीस खान, निर्मल यादव, गोलू शेख, आशु खान, मज़हर अंसारी, करीम अंसारी, शाहबाज़ खान आदि दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
- दूसरे प्रखंड के होने का लगाया आरोप
पालोजोरी/संवाददाता। ग्राम पंचायत बसाहा के चंदानवाडीह आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चयन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। बुधवार को बैठक कर ग्रामीणों ने डीसी के नाम एक लिखित शिकायत तैयार की है, जिसे डीसी को देने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार 25 जुलाई, 2023 को सेविका चयन के लिए आमसभा बुलाई गई थी। आमसभा में ग्रामीणों के विरोध के बावजूद ऐसी आवेदिका का चयन सेविका के रूप में चयन समिति के द्वारा कर दिया गया, जो पालोजोरी प्रखंड की न होकर सारठ प्रखंड की है। आमसभा के बाद उसका अनुमोदन भी जिला से हो जाता है। ग्रामीणों ने कहा है कि सारठ प्रखंड की होने के बावजूद पालोजोरी प्रखंड से उसका कागजात कैसे बन गया है, यह जांच का विषय है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सेविका का चयन रद्द करते हुए पालोजोरी प्रखंड से सेविका का चयन किया जाए।
आंधी से सड़क पर गिरा पेड़ और बिजली पोल
- 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति रहा बाधित
चितरा/संवाददाता। गत मंगलवार की रात को अचानक आई तेज आंधी के कारण सहरजोरी जंगल स्थित मुख्य सड़क पर पलास का पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानी हुई। वहीं चितरा कोलियरी द्वारा सहरजोरी गांव के लिए आपूर्ति की गई बिजली पोल भी पेड़ के चपेट में आने से गिर गई। साथ ही दो पोल बिजली तार भी टूटकर गिर गया। इससे सहरजोरी, दमगढ़ा सहित संबंधित गांव में करीब 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहा। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर कोलियरी के बिजली विभाग द्वारा छतिग्रत पोल, तार दुरुस्त करने के बाद बिजली सेवा फिर से बहाल की गई। इधर समाचार लिखे जाने तक सड़क पर गिरी पेड़ को हटाया नहीं गया था। जिससे वाहन चालकों को सड़क से गुजरने में कठिनायों का सामना करना पड़ा।
बारिश से जानलेवा गर्मी से मिली राहत : बता दें कि गत मंगलवार दिनभर का मौसम प्रचंड भरा गर्मी का रहा। जिससे लोगों को जान हलक पर आने का भी अहसास हुआ। वहीं शाम करीब आठ बजे अचानक मौसम में तब्दीली हुई और तेज आंधी आने के साथ साथ जमकर झमाझम बारिश भी हुई और पारा लुढ़का, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि बारिश व आंधी के वजह से सुदूरवर्ती गांवों में बिजली सेवा ठप हो गई थी।
इधर सामाजिक कार्यकर्ता गणेश सिंह ने मांग करते हुए कहा कि सड़क पर पेड़ गिरने से आधी से अधिक सड़क अवरुद्ध हो गई है, जिससे बड़ी वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है। कहा कि कोई अप्रिय घटना से पूर्व सड़क पर गिरे पेड़ को अविलंब हटाया जाय।
पंचायतों में संचालित योजनाओं में लाएं तेजी : बीडीओ
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने प्रखंड व पंचायत कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। दौरान उन्होंने पंचायतों में संचालित योजनाओं को पंचायतवार की योजनाओं की समीक्षा किया। मौके पर बीडीओ ने पंचायत में संचालित योजनाओं के कार्य में तेजी लाने को कहा। कहा अधूरे योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कर बंद करें। अगर योजना को पूर्ण करने में किसी भी तरह की परेशानी हो तो संबंधित विभाग के प्रखंड अधिकारियों से मिलकर समाधान करते हुए योजना पूर्ण कर बंद करें और मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार आवंटित करें, ताकि रोजगार के लिए मजदूरों को कहीं पलायन करना ना पड़े। साथ ही अबुआ आवास योजना के कार्य में तेजी लाएं कागजात में हो रही परेशानी को लाभुक से मिलकर दुरुस्त करें। मौके पर मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
बकरीद के पार्टी में आए दोस्त ने चाकू से गर्दन पर किया वार
- गंभीर अवस्था में मधुपुर में हो रहा है इलाज
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र के धघरजोरी के काल्हाजोर गांव निवासी वाजिद अंसारी के यहां बकरीद पार्टी में आए दोस्त ने ही गले में चाकू गोद कर जानलेवा हमला किया। घटना के बाद वाजिद धायल अवस्था में लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद तत्काल परिजनों ने उसे मधुपुर के निजी अस्पताल भर्ती कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर घटना को लेकर वाजिद के पिता धधरजोरी निवासी मजिद अंसारी ने गांव के ही रिजवान अंसारी को आरोपी बनाया है। उसने पुलिस को बताया कि उसके चार पुत्र है। वह अपना बड़ा पुत्र वाजिद अंसारी का शादी करने के बाद उसकी पत्नी सबीना खातुन द्वारा बराबर परिवार मे कलह होने लगा। परिवार में शांति के लिए उन्होंने पुत्र वाजिद को अलग कर दिया। वह कल्हाजोर मे मकान बनाकर अपने पत्नी के साथ रहने लगा। इधर 18 जून को उनका पुत्र वाजिद बकरीद का पार्टी दिया था। जिसमंे वह अपने दोस्तो को निमंत्रण दिया था। घर पर पार्टी चल ही रहा था। खाना-पीना चल रहा था लोग समझ पाते इसी बीच अचानक वाजिद का दोस्त रिजवान उठा और वाजिद के गर्दन पर चाकू से जोरदार वार कर दिया। जिससे वह गंभीर अवस्था में लहुलूहान होकर गिर गया। घटना के बाद वह मृत समझ कर रिजवान वहां से भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर बेटा के घर पहुंचकर धायत वाजिद को तत्काल मधुपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। इधर पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी रिजवान को खोज रही है। पुलिस घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
जमाबंदी जमीन पर मनरेगा के तहत करा दिया डोभा निर्माण
- न्यायालय में विचाराधीन है जमीन का मामला
- आंशिक कार्य दिखाकर कर ली गयी है फर्जी निकासी
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के तुरूकडीहा गांव निवासी अर्जुन यादव ने डीसी को आवेदन देकर न्यायालय में टाइटल सूट लंबित होने के बाद भी विभाग को अंधेरे में रखकर मगडीहा पंचायत के मुखिया व जयनारायण यादव पर डोभा निर्माण कर राशि की निकासी की जांच की गुहार लगायी है। अर्जुन ने दिये आवेदन में कहा है सोनारायठाढ़ी प्रखंड के काशीटांड़ गांव के जमाबंदी संख्या-02 में मेरे पिता जगदीश महतो की हिस्सेदारी है। जमीन विवाद के उपरांत उक्त जमीन पर देवघर न्यायालय में 5.1.2015 से टाइटल सूट संख्या 28/2015 न्यायालय में दायर किया गया था जो अभी तक लंबित है। बावजूद मनरेगा योजना से काशीटांड़ निवासी जयनारायण यादव व मगडीहा पंचायत के मुखिया शंकर मिस्त्री द्वारा विभाग को अंधेरे में रखकर डोभा निर्माण की स्वीकृति कराते हुए आंशिक कार्य दिखा कर चार लाख 86 हजार 403 रुपए की निकासी कर ली गयी है। पीड़ित किसान अर्जुन यादव ने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए इसकी जांच कराने व न्यायालय के आदेश आने तक उक्त जमीन पर हो रहे मनरेगा कार्य पर रोक लगाने व मनरेगा अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है। आवेदक द्वारा इसकी प्रतिलिपि देवघर डीडीसी, मनरेगा आयुक्त झारखंड के साथ सरकार के संयुक्त सचिव को भेजी गयी है।
दिव्यांगता जांच व उपकरण वितरण शिविर 26 को
सारवां/संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना केतहत संचालित समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा सारवां प्रखंड अहाता स्कूल में 26 जून को दिव्यांगता जांच एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते प्रखंड के रिसोर्स शिक्षिका नीरवानी खालको ने कहा 26 जून को आयोजित होने वाले शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा 5 वर्ष से 18 वर्ष तक दिव्यांग बच्चों की जांच की जायेगी। उन्हें नि:शुल्क उपकरण प्रदान किया जायेगा. कहा शिविर में बच्चों को दिव्यांगता युडीआडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ दिव्यांग बच्चों को शिक्षा में उपयोग आने वाली अन्य सामग्री नि:शुल्क दी जायेगी।