-केकेएम कॉलेज में सोहराय मिलन का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित केकेएम कॉलेज में आदिवासी छात्र-छात्राओं ने सोहराय मिलन का आयोजन किया। मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उपस्थित हुए। पर्व की शुरूआत आदिवासी परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना कर की गई। मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर पर्व की शुरूआत की। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पर्व के महत्व से रू ब रू कराया। वहीं संथाल की पहचान के बाबत भी उन्होंने कई अहम बातें कही। प्रिंसिपल डॉ. युगल झा, महिला कॉलेज के प्रिंसिपल सुशीला हांसदा समेत अन्य लोगों के साथ बाबूलाल मरांडी ने मांदर की थाप पर जम कर थिरकते हुए सभी लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने पेसा कानून लागू करने की बात कही है और सरकार को इसे लागू करनी चाहिए। वहीं सोहराय के मौके पर राज्य में अवकाश नहीं दिए जाने पर भी उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि संथाल का यह सबसे बड़ा पर्व है और सरकार को अवकाश देनी चाहिए। सूचना आयुक्त को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए निर्देश के आलोक में उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता चयन नहीं होने का बहाना किया जा रहा है। पिछले सत्र में ही नाम दिया गया था, लेकिन उसे टाल दिया गया। राज्य सरकार को सूचना आयोग चयन ही नहीं करना है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता को लेकर की समीक्षा
हिरणपुर/संवाददाता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पूर्व विधायक दिनेश मरांडी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए जिला में सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। बैठक में कार्यकर्ताओं को उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया।
भाजपा ने झारखंड की जनता को वर्षों तक लूटने का काम किया : संजय
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। भाजपा ने झारखंड की जनता को 18 साल तक केवल लूटने का काम किया। झारखंड का पहला मुख्यमंत्री आदिवासी बेटा को बना कर सरकार का रिमोट गुजरात से चलाता था। उक्त बातें श्रम नियोजन एवं उद्योग कौशल विकास मंत्री संजय यादव ने तिलका मांझी चौक पर कही। जनता ने संथालपरगना से भाजपा का सुपड़ा साफ कर दिया। उनको अपनी असली औकात का पता चल गया। एक किसान आदिवासी बेटा को चुनाव के ठीक पहले गलत तरीके से बिना वजह जेल भेज कर भाजपा यहां चुनाव जीत कर पुन: राज्य को लूटने की फिराक में था। जिसे यहां की जनता ने भाजपा की जुमलेबाजी को समझ कर नकार दिया और चुनाव में उनका सुपड़ा साफ कर दिया। उन्होंने कहा गुरुजी और हेमंत सोरेन ने जनता की दु:ख दर्द व गरीबी को देखा व महसूस किया है। हेमंत सरकार ने मां, बहनों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ देकर उन्हें सम्मान देने का काम किया। उन्होंने कहा इस योजना की शुरूआत पहले 1000 रुपए से किया गया था। जिसे भाजपा चुनावी हथकंडा समझ रही थी पर हेमंत सरकार ने इसे एक हजार से बढ़ा कर ढाई हजार कर मां, बहनों के दिल से आशीर्वाद प्राप्त कर लिया। तिलकामांझी चौक पर जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया एवं एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्य शिक्षानंद मुर्मू ने मंत्री को फूल माला पहना कर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष विवेक मालतो, प्रखंड अध्यक्ष मनोज मड़ैया, आमड़ापाड़ा प्रखंड अध्यक्ष विनोद ठाकुर, महिला नेत्री ज्वान्ना हेम्ब्रम, लाल मरांडी, राखी कुमारी समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंत्री ने श्रम विभाग की जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
-कहा, राज्य सरकार जो वादा करेगी उसे पूरा भी करेगी
पाकुड़/संवाददाता। राज्य के श्रम नियोजन और उद्योग कौशल विकास मंत्री संजय यादव गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचे जहां उनका स्वागत जिला प्रशासन की ओर से किया गया। उन्होंने जिला भर से आए कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर समस्या सुना। उन्होंने कहा कि राज्य बंटवारा होने का 24 वर्ष हो गया और इसमें 18 वर्ष भाजपा का राज रहा। उन्होंने राज्य हित में कोई काम नहीं किया। मुख्यमंत्री ने जो वादा किया उसे पूरा किया। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ महिलाओं को दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार जो वादा करेगी उसे पूरा भी करेगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना को लेकर भाजपा की ओर से सवाल उठाए जा रहे थे। मंत्री यादव ने कहा कि इस राज्य का बेटा हेमंत सोरेन राज्य हित में कार्य कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि श्रम विभाग मजदूरों के हित के लिए कई कार्य करने जा रही है। मंत्री संजय यादव ने कहा कि राज्य के मजदूरों को काम दिया जाएगा, इससे पलायन पर रोक लगेगी। वहीं मंत्री ने श्रम विभाग की जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। मंत्री ने इस दौरान कंबल का भी वितरण किया। मौके पर डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, श्रम अधीक्षक रमेश सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ब्रेथ एनलाइजर से वाहन चालकों की जांच
हिरणपुर/संवाददाता। डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर गुरुवार को डीटीओ कार्यालय और सड़क सुरक्षा कोषांग के कर्मियों ने मोहनपुर के समीप वाहनों के चालकों को ब्रेथ एनलाइजर से संघन जांच की। वाहनों में ट्रैक्टर, बस, ट्रक के अलावा अन्य छोटे वाहनों के ड्राइवरों की जांच की गई। सभी चालकों को निर्देश दिया गया कि गाड़ियों के सभी कागजात गाड़ी में रहें। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं अन्यथा ऐसा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सड़क सुरक्षा कर्मी रितेश कुमार सिंह, आजाद अंसारी, अमित कुमार राम उपस्थित थे।
अनुकंपा के आधार पर सहायिका पद पर अजमीरा का चयन
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के मानिकपुर गांव में सहायिका पद पर चयन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया। आम सभा में बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव और ओपी प्रभारी विवेक कुमार उपस्थित थे। उपस्थित पदाधिकारी की ओर से अनुकंपा के आधार पर अजमीरा बीबी का चयन किया गया। बीडीओ ने बताया कि मानिकपुर गांव में पूर्व में सहायिका के पद पर तहमीना बीबी कार्यरत थीं। उसकी मृत्यु हो गई और तब से उक्त पद रिक्त था। बीडीओ ने कहा कि मानिकपुर गांव में सहायिका पद के लिए छह आवेदिकाओं ने आवेदन दिया था। जिसे अनुकंपा के आधार पर सर्वसम्मति से मृतक के पुत्र वधू अजमीरा बीबी का चयन किया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया फूलबाबू कोड़ा सहित पर्यवेक्षिका और ग्रामीण अन्य मौजूद थे।
लाखों रुपये डीआई पाइप की चोरी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबराजपुर गांव के पास से डीआई पाइप की चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर एसपीएम अनुज कुमार सिंह ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वे वर्तमान में जलापूर्ति योजना एसएससी सीपीवीटीएलटीडी कंपनी में एसपीएम के पद पर कार्यरत है। जलापूर्ति योजना एसएससीसीपीवीटीएलटीडी कंपनी की ओर से महेशपुर प्रखंड में जल जीवन मिशन का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें कार्य के लिए 134 पीस डीआई पाइप डीआई 250 एमएम के 07 दुबराजपुर के पास महेशपुर से मुरारोई जाने वाली सड़क किनारे रखा गया था। बीते 28 दिसंबर को रात्रि में किसी ने चोरी कर ली। जिसकी कीमत उन्नीस लाख, बाइस हजार, तीन सौ अस्सी रुपए पांच पैसे है। उपरोक्त मामले में यथाशीघ्र कार्यवाही किए जाने को लेकर आग्रह किया है वही मामले को गंभीरता से लेते हुए महेशपुर थाने की पुलिस सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानवीन की जा रही है ।
विशेष लोक अदालत की तैयारियों पर हुई चर्चा
पाकुड़/संवाददाता। प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में विशेष लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। कार्यक्रम में वैवाहिक विवाद, परक्राम्य लिखित अधिनियम के मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत के आयोजन को लेकर मीडिएटर के साथ बैठक की गयी। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में 22 फरवरी को वैवाहिक विवाद तथा परक्राम्य लिखत अधिनियम, एनआई एक्ट से संबंधित मुकदमों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में न्याय मंडल के सभी मीडिएटर के साथ बैठक की। सचिव अजय कुमार गुड़िया ने बताया कि 07 जनवरी से 15 फरवरी तक संबंधित वादों के पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया जाएगा। 17 से 21 फरवरी तक प्री-लोक अदालत सीटिंग का आयोजन कर पक्षकारों से बातचीत कर मामले को सुलझाया जाएगा। 22 फरवरी को विशेष लोक अदालत का आयोजन कर सभी वादों का निबटारा किया जाएगा।
अपर समाहर्ता ने मवेशी हाट का किया निरीक्षण
हिरणपुर/संवाददाता। अपर समाहर्ता जयंत सुरीन ने गुरुवार को हिरणपुर स्थित सरकारी मवेशी हाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाट अधीक्षक सह सीओ मनोज कुमार से आवश्यक जानकारी ली। अपर समाहर्ता ने हाट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष का निरीक्षण के दौरान पशु चिकिसक डॉ. कलीमुद्दीन अंसारी से जानकारी ली। इसके बाद राजस्व संग्रह कार्य कर रहे कर्मियों से पूछताछ की। वहीं हाट के एक और दो नंबर गेट की स्थिति से अवगत हुए। वहीं सरकारी तालाब और चहारदीवारी का भी निरीक्षण किया। अपर समाहर्ता ने राजस्व संग्रह को लेकर कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद अपर समाहर्ता ने सुभाष चौक में निर्माण हो रहे प्रतिमा स्थल और गोलंबर जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया। वहीं लाइटिंग व्यवस्था आदि को लेकर निर्देश दिया गया।
जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने की खाद्य पदार्थों की जांच
पाकुड़/संवाददाता। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम ने कहा कि मकरसंक्रांति में तिलकुट और विभिन्न प्रकार की मिठाई अक्सर रोड किनारे और ठेलों पर बेचे जाते हैं। इसी के मद्देनजर निरीक्षण किया गया है ताकि किसी प्रकार की मिलावट न हो सके। जांच के क्रम में विभिन्न दुकानों से छह खाद्य नमूना लिया गया। जांच के क्रम में खाद्य कारोबारियों ने कहा कि विभिन्न प्रकार के तिलकुट भागलपुर, गया, मालदा और रांची से मंगाया जाता है। सभी को बिल वाउचर रखने का निर्देश दिया गया। ऐसे पैकेट खाद्य पदार्थ जिसमें एफएसएसआई नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट अंकित नहीं है तो न बेचने का निर्देश दिया गया। सभी को खाद्य अनुज्ञप्ति पंजीकरण लेकर ही कारोबार करने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। इस तरह का जांच अभियान लगातार चलाये जा रहे हैं।
सहायिका पद के लिए नीतू का चयन
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत सुंदरपुर धोबी टोला आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद को लेकर गुरुवार को आमसभा हुई। इस दौरान बीडीओ टुडू दिलीप की उपस्थिति में सुपरवाइजर बबली शर्मा, जेई प्रेम व अभिषेक गौड़, पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे। ग्राम सभा में योग्यता के आधार पर सहायिका पद के लिए नीतू कुमारी का चयन किया गया। जानकारी के अनुसार सहायिका पद के लिए 12 आवेदन प्राप्त हुए थे। वहीं योग्यता के आधार पर नीतू कुमारी को सबसे ज्यादा 25 अंक मिले। इस संबंध में बीडीओ टुडू दिलीप ने बताया कि सहायिका पद के लिए चयन पूरी कर ली गई है।