मेहरमा/संवाददाता ठाकुरगंगटी प्रखंड के प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड भगैया (पैक्स) अध्यक्ष पद पर सरोज जायसवाल ने बाजी मारी है। सोमवार को हुए चुनाव व वोटिग के बाद चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भूदेव मंडल ने बताया कि 546 वोट में से 245 मतदाताओं ने वोट डाला। इसमें सरोज जायसवाल को 134 व रामनाथ पंडित को 107 वोट मिला है जबकि चार वोट रद हो गया। अध्यक्ष पद के लिए मात्र दो ही उम्मीदवार मैदान में थे। पूर्वाह्न 10 बजे से ही मतदान के लिए खंधार पैक्स गोदाम में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग 2 बजे ही 245 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग कर दिया था। मतों की गिनती दोपहर तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक हुई। इधर चुनाव को देखते हुए मेहरमा थाना के एएसआई नरेश यादव पुलिस बल के साथ चुनाव स्थल पर मुस्तैदी से डटे हुए थे। चुनाव शांति पूवर्क संपन्न हो गया। चुनाव संपन्न कराने में निर्वाचन पदाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गोड्डा भूदेव मंडल, मेहरमा प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार सिन्हा व देवदुदम्भी पैक्स के तमाम सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस संबंध में नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सरोज जायसवाल ने बताया कि उक्त पैक्स में पूर्व में दो बार अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है लेकिन किन्हीं किसान को कोई लाभ नहीं मिल पाया। सदस्य ने जिस तरह पैक्स अध्यक्ष के लिए उन्हें चुना है उसी उम्मीद से वे किसान के हित में हर संभव कार्य करेंगे। सरकार से मिलने वाले सभी लाभ किसानों को दिलाएंगे। मौके पर हेमंत पंडित, जनार्दन पंडित, मानिकचंद पंडित, जवाहर पंडित, रंगलाल पंडित, राधे पंडित, तिलकचंद पंडित, ओकेश पंडित, राधे श्याम पंडित, तारणी पंडित समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।