- जिलास्तरीय पोषण माह का हुआ समापन
देवघर/वरीय संवाददाता। उप विकास आयुक्त नवीन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को इंडोर स्टेडियम, देवघर में पोषण माह, 2024 का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में कुपोषण हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। इसे दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करते हुए लोगों के बीच जागरूकता लाने की आवश्यकता है। हम सभी को चाहिये कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इसके लिए सही आहार, सही आदतें एवं अपने आस-पास स्वच्छता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। ऐसे में आज 30 सितम्बर तक चलने वाले पोषण अभियान को एक जनभागीदारी, जन आंदोलन की तरह चलाने का मुख्य उद्देश्य है कि देवघर जिले को पूर्ण रूप से कुपोषण मुक्त बनाया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता के उद्देश्य से पोषण एवं कुपोषण के विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। साथ ही पोषण स्टॉल एवं पोषण रंगोली का निर्माण महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त गर्भवती माताओं का गोद भराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया। पोषण माह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली त्तभी परियोजनाओं की सेविका एवं सहायिका को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सनी महिला पर्यवक्षिका, कार्यालय के सभी कर्मी आदि उपस्थित थे।
एमपी के सीएम ने बाबा मंदिर में की पूजा
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बाबानगरी पहुंचे। वह दुमका में आयोजित भाजपा के संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए दुमका जाने के क्रम में वायुमार्ग से दोपहर एक बजे के आसपास देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वह सड़क मार्ग से बाबा मंदिर पहुंचे। जहां तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक रीति-रिवाज से पूजा अर्चना कराया। साथ ही तीर्थपुरोहितों की ओर से अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ के मनोकामना लिंग पर माथा टेका और बाबा से जगत कल्याण की कामना की। बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दुमका के लिए प्रस्थान कर गए। जहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह पुन: शाम पांच बजे के आसपास देवघर एयरपोर्ट पहुंचे और वायुमार्ग से मध्यप्रदेश के भोपाल के लिए प्रस्थान कर गए। मौके पर भाजपा विधायक नारायण दास, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, रिखिया मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिन्हा सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डेंगू का मरीज मिलने पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
- गोयठाडीह गांव में चला डेंगू-चिकनगुनिया रोधी निरोधात्मक अभियान
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार अभय प्रसाद के आदेशानुसार 28 सितम्बर को डेंगू एनएस वन एंटीजन पॉजिटिव मरीज की सूचना प्राप्त होने पर प्रखंड के रामुडीह पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र कपसिया अंतर्गत गोयठाडीह गांव के कई घरों तथा आसपास क्षेत्रों में डेंगू-चिकनगुनिया रोधी निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत फॉगिंग करने के साथ मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया गया। साथ ही बचाव तथा रोकथाम के उपाय से संबंधित जन जागरूकता के तहत लोगों को जल-जमाव से बचने और पीने के पानी को ढंककर रखने एवं सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने हेतु प्रेरित किया गया। डेंगू सर्वे टीम में सोमनाथ रमानी, एमपीडब्ल्यू, दिवाकर प्रसाद यादव, एमपीडब्ल्यू, रवि शंकर शिवम, एमपीडब्ल्यू एवम सहिया लाखो देवी, फ्रंटलाइन कर्मी सोनाराम टुडू आदि उपस्थित थे।
कोयरीडीह प्लस टू विद्यालय प्रबंधन समिति का पुर्नगठन
जसीडीह/संवाददाता। सोमवार को देवघर प्रखंड के कोयरीडीह प्लस टू विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर निर्विरोध अंजली कुमारी पति बबलू मंदिलवार तथा उपाध्यक्ष पद पर जानकी देवी पति नुनेश्वर यादव का चुनाव किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते का संचालन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा। मौके पर प्रधानाध्यापक मो इनाम अहमद, सहायक शिक्षक भागीरथ ठाकुर, शारदा शरण पांडेय, सज्जन कुमार, लक्ष्मी नारायण राउत, आनंद राज, जयनारायण सिंह सहित उपरोक्त लोगों के अलावा रूप देवी, नुनेश्वर राउत, विकास राउत, जूही कुमारी, पार्वती देवी, ममता कुमारी, संगीता देवी, रानी देवी, सौदागर साह, विजय कुमार दास, मीना देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
स्वच्छता एवं राजभाषा पखवारा को लेकर काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित
जसीडीह/संवाददाता। स्वच्छता एवं राजभाषा पखवारा को लेकर सोमवार को जसीडीह स्टेशन प्रबंधक चैंबर के समीप भवन में रेल पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर केंद्रित कविताओं का पाठ विभिन्न विभागों के रेलकर्मियों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह के निर्देश पर एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम के प्रोत्साहन और राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जसीडीह स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश ने की। जबकि बतौर मुख्य अतिथि डॉ. मधुसूदन दत्ता/राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अखिलेश कुमार/स्टेशन प्रबंधक/सिमुलतला, डी. एन कामती/स्टेशन प्रबंधक/सिमुलतला, सीएचआई डी. गोप, मृत्युंजय कुमार/वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर/सवारी एवं माल डिब्बा, रजनीगंधा/वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर/बिजली सामान्य, काजल माजी, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/स्टेशन जसीडीह, राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य के रूप में अनेक कार्यालय प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर अध्यक्ष सह स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश और राजभाषा अधिकारी डॉ.दत्त ने माल्यार्पण किया। स्टेशन प्रबंधक ने स्वागत अभिभाषण प्रस्तुत किया। वहीं विभागीय प्रतिनिधियों एवं काव्यपाठ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने भी पुष्पांजलि दी। श्री शैलेश द्वारा महाप्राण निराला के अति लोकप्रिय सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुई। जिसमें शंकर शैलेश, अखिलेश कुमार, डी गोप, देवेंद्र कामती, शंकर कुमार मिश्रा/स्टेशन मास्टर, रंजीत कुमार/स्टेशन मास्टर, राजीव कुमार तिवारी/मुख्य गाड़ी लिपिक, केके कौशलेश/ट्रेन मैनेजर, विजय कुमार साह/ट्रेन मैनेज के अतिरिक्त रजनीगंधा, नीलू चौधरी/वरिष्ठ टिकट परीक्षक कुल 11 प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी काव्य-प्रस्तुति दी। इस सरस एवं समृद्ध आयोजन के बाद ‘जसीडीह राजभाषा कार्यान्वयन समिति ‘ के निर्धारित मदों पर चर्चा हुई। साथ ही एक संक्षिप्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें सही उत्तर देनेवाले प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप एक-एक कलम प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ अनुवादक पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता ने किया। राजभाषा अधिकारी डॉ. दत्त ने शार्ट नोटिस पर इतनी अच्छी और सरस आयोजन के लिए सभी सहभागी कार्मिकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों की यह उल्लासमयी उपस्थिति आश्वस्त करती है कि इस क्षेत्र में राजभाषा का उज्ज्वल ध्वज पर कभी आँच नहीं आएगी। उसका गौरव बना रहेगा। अध्यक्षीय संबोधन में श्री शैलेश ने कहा कि राजभाषा अधिकारी डॉ.दत्त और श्री पुरुषोत्तम की सक्रिय भागीदारी राजभाषा विषयक किसी भी आयोजन को जीवंत बना देती है। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक डी.गोप के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सेवानिवृत प्रबंधक को समारोह पूर्वक दी गई विदाई
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप में कार्यरत एक्सावेशन मैनेजर बाबूधन हेंब्रम माह के अंतिम दिन अपना कार्यकाल समाप्त कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर वर्कशॉप में कार्यरत अधिकारियों, कोयला कर्मियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। इसके पूर्व सेवानिवृत प्रबंधक को माल्यार्पण कर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर अभियंता ए के सिंह, उदय कुमार यादव, गौतम कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र पटेल, सौरभ सिंह, संजय सोरेन, मजदूर नेता सह कोलियरी कर्मचारी पशुपति कोल, यूनियन नेता श्याम सुंदर तिवारी, दिनेश महतो, बिरेंद्र मंडल, षष्टी महतो, बीरबल दास सहित अन्य ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधक बाबूधन जी का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा। कोलियरी के प्रति इनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा अपना शेष जीवन सामाजिक कार्यों में लगाए और समाज के यूवाओ को सही दिशा दें। मौके पर डोमन दे, जयनाथ कोल, प्रदीप भोक्ता, गौरव महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, मंदिर में लगाना होगा कैमरा
- सारठ थाने में हुई शांति समिति की बैठक
सारठ/संवाददाता। सारठ थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक बीडीओ चंदन कुमार सिंह और सीओ कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा के संयुक्त अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख गौतम कुमार रवानी, 20 सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा भी उपस्थित थे।
बीडीओ श्री सिंह ने सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा मनाने की अपील की। कहा कि सभी पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। सीओ श्री मुंडा ने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था भी होगी। वहीं थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को ले मंदिरों एवं पंडालों में पुलिस पदाधिकारियों की पैनी नजर बनी रहेगी तथा अवैध शराब कारोबारियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा एवं जिला के आदेशानुसार सभी पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा का लगा होना आवश्यक बताया। प्रमुख गौतम कुमार रवानी, 20 सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष जयराम पौद्दार, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार राव, पंसस मिथिलेश कुमार सिन्हा, सुभाष चन्द्र मंडल समेत अन्य ने भी अपने-अपने विचारों से अवगत कराया। मौके पर पुलिस पदाधिकारी जमुना प्रसाद चौधरी, विश्वम्भर विश्वकर्मा, सुरेश रमानी एवं सारठ दुर्गा पूजा के व्यवस्थापक प्रदीप कुमार लाल, बामनगामा से महेश प्रसाद सिंह, सबैजोर से अजय कुमार सिंह,गोपीबॉध से राजेश कुमार लाल उर्फ राजू लाल एवं बामनगामा पंचायत के मुखिया इन्द्रदेव सिंह, प्रमोद कुमार राय, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय, पूर्व मुखिया महेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सदानंद पौद्दार एवं समाजसेवी शालीग्राम मंडल, शेखर सिंह, इसरार मिर्जा, कलाम शेख, बालकिशोर राय समेत अन्य कई बुद्धिजीवी लोग भी मौजूद थे।
पूर्व मुखिया और वार्ड सदस्य ने किया योजनाओं का शिलान्यास
पालोजोरी/संवाददाता। ग्राम पंचायत भुरकुंडी में सोमवार को पूर्व मुखिया रंजीत कुमार बास्की और वार्ड सदस्य बनारस राउत ने कडरासाल में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। 15 वीं वित्त आयोग मद से पुलिया निर्माण योजना और मनरेगा से चार बागवानी योजना का विधिवत शिलान्यास किया गया। पूर्व मुखिया और वार्ड सदस्य ने बताया कि पंचायत की जरूरत को देखते हुए योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है और योजनाओं को क्रियान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। योजनाओं के शिलान्यास को लेकर ग्रामीणों में हर्ष देखा गया।
बीडीओ की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक
पालोजोरी/संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को खागा थाना परिसर में बीडीओ अमीर हमजा की अध्यक्षता और थाना प्रभारी प्रभात कुमार की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि पालोजोरी का इतिहास शांतिपूर्ण रहा है। यहां के लोग अमन चैन के साथ पर्व त्यौहार मनाते हैं। दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने जो गाइड लाइन जारी किया है, उसे पूजा कमिटी को फॉलो करना है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना अविलंब प्रशासन को देनी है। सरसा पूजा कमिटी, बगदाहा पूजा कमिटी, ऊपरबंधा पूजा कमिटी सहित अन्य पूजा कमिटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर मुखिया कुंती देवी, गोलक बिहारी यादव, पूनम मरांडी, पूर्व मुखिया गुपीन रजवार, छाया कोल, पशुपति कोल, मृत्युंजय राय, अनवर खान, लक्ष्मण मंडल आदि मौजूद थे।
मानिकपुर में हुई आजीविका महिला संकुल स्तरीय बैठक
जसीडीह/संवाददाता। देवघर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत भवन में सोमवार को मानिकपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, जिला देवघर में वार्षिक आम सभा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देवघर बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपिन यादव, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा जसीडीह के शाखा प्रबंधक, सीसी, बीएपी एवं सीएलएफ के पदाधिकारी, ईसी सदस्य, सखी मंडल की दीदी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि सीएल एफ पदाधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वहीं संकुल के अध्यक्षा द्वारा वित्तीय वर्ष 2023_24 का वित्तीय विवरण और आगामी वित्तीय वर्ष के कार्य योजना कि प्रस्तुति की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली कैडर दीदियों को भीओ, एसएचजी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सेवानिवृति पर एएस महाविद्यालय की प्राचार्य को दी गयी विदाई
जसीडीह/संवाददाता। एएस महाविद्यालय देवघर के सभागार में सोमवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत हुई प्राचार्य प्रोफेसर नीलीमा वर्मा को विदाई दी गई। करीब 44 वर्ष की सेवा के बाद प्राचार्य प्रो श्रीमति वर्मा को महाविद्यालय परिवार ने विदाई दी। जबकि नये प्राचार्य के रूप में डॉक्टर टीपी सिंह ने योगदान किया।
समारोह काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षककेत्त्तर कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर शिक्षक संघ की सचिव प्रोफेसर पुष्प लता ने निवर्तमान प्राचार्य के कार्यों एवं उनके द्वारा महाविद्यालय में किए गए विकास पर प्रकाश डाला। बीएड प्रभारी डॉक्टर विपीन सिंह ने निवर्तमान प्राचार्य प्रो श्रीमति वर्मा की कृतित्व पर प्रकाश डाला। जबकि शिक्षकों में दिनेश कुमार वर्मा ने प्रोफेसर श्रीमति वर्मा के कार्य और उनके समझ-बूझ की प्रशंसा की। बीएड के अभय सिंह ने सुसंस्कृत शब्दों में मानपत्र समर्पित किया गया। साथ ही उनके दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की। शिक्षकेत्तर कर्मचारी की ओर से धीरेंद्र कुमार राय ने प्रो श्रीमति वर्मा के काल में हुए कार्यों का विवरण दिया एवं कार्यालय से अच्छे तालमेल की बात कही। इंटर प्रभारी डॉक्टर एनके द्विवेदी ने मानपत्र समर्पित करते हुऐ उनके व्यक्तित्व सरलता संस्कारिता के बारे में चर्चा कर रहा कि इनकी शिक्षा बीएचयू में हुई और 1980 में ए एस महाविद्यालय में योगदान किया और 44 वर्षो की सेवा के बाद आज सेवानिवृत हो गयीं। अन्य वक्ताओं मे सीमा सिंह पी मित्रा, उमेश कुमार, छोटा नंदी ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर निशिकांत, दीपक, रामकिशोर, दिलीप मरांडी सहित महाविद्यालय परिवार उपस्थित थे।
प्रावि सिमरिया में प्रबंधन समिति का हुआ गठन
जसीडीह/संवाददाता। नगर निगम देवघर अंतर्गत वार्ड नंबर छह के जसीडीह स्थित मध्य विद्यालय सिमरिया प्रबंधन समिति का गठन आम सभा के माध्यम से सोमवार को किया गया। आम सभा की अध्यक्षता सबिया देवी ने की जबकि पर्यवेक्षक रूप में राजेन्द्र प्रसाद यादव, जन प्रतिनिधि के रूप में निवर्तमान वार्ड पार्षद राजन सिंह, विधालय के प्रधान शिक्षक सह सचिव मोहन कुमार मधुप एवं सहायक शिक्षिका संजना कुमारी की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सबिता देवी को अध्यक्ष एवं आरती कुमारी को उपाध्यक्ष चुना गया। पर्यवेक्षक श्री यादव ने बताया कि सर्व प्रथम आम सभा में विधालय में शिक्षा रत बच्चों के अभिवावकों के बीच से बाहर लोगों को समिति का सदस्य चुना गया। चुने गए सदस्यों में से सबिता देवी को अध्यक्ष एवं आरती कुमारी को उपाध्यक्ष चुना गया।
सात आरोपितों को मिली सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नवम विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने अभियोजन व बचाव पक्ष की बहस को सुनने के बाद जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी निवासी शैलेश मंडल राजा मंडल संजय मंडल कुंदन रजक मौलेश्वर मंडल मनीष मंडल एवं सुरेंन मंडल को 10-10 हजार के दो बंध पत्र के आधार पर अग्रिम जमानत याचिका स्वीकृत किया गया। आरोपितों के खिलाफ जसीडीह थाना में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 244/24 के तहत मारपीट कर जख्मी करने समेत कई अन्य गम्भीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। आरोपितों की ओर से कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की गई सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना महत्वपूर्ण फैसला सुनाया जिससे आरोपितों को राहत मिली।
राष्ट्रीय राजमार्ग जाम मामले में चार नामजद समेत दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी
- गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम
मधुपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के आमतल्ला भेड़वा निवासी युवक के हत्या आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को ले शहर के डालमियां कूप के पास मधुपुर-गिरिडीह राष्ट्रीय राज मार्ग को टायर जलाकर जाम करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है। सभी पर अवागमन बाधित करने समेत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए उपद्रव करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि शनिवार को आमतल्ला भेड़वा निवासी युवक ग्यासुद्दीन का शव पतरो नदी से बरामद हुआ था। घटना के बाद मृत युवक के पिता ने युवक के दो दोस्त समेत एक अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाकर थाना में मामला दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर पीड़ित परिवार की मदद में लोग सामने आए। देवघर मे पोर्स्टमार्टम के बाद शव मधुपुर लाया गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपित को गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को डालमिया चौक के निकट लाकर मधुपुर गिरिडीह नेशनल हाईवे पर रख कर जाम कर दिया। घंटों सड़क जाम के दौरान हो-हंगामा किया गया था। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी वहां पर पहुंचे। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर रहे लोगों को समझाया। करीब तीन घंटे के बाद वहां से सड़क हटा। बाजार के लोगों को काफी परेशानी हुई।