देवघर/वरीय संवाददाता। पौष पूर्णिमा को लेकर बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से श्रद्धालु पवित्र शिवगंगा तालाब में स्नान कर मानसरोवर फुटओवर ब्रिज के रास्ते से संस्कार भवन होते हुए बाबा मंदिर के अंदर प्रवेश कर स्पर्श पूजा किया। उसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर प्रांगण में पूजा -अर्चना के साथ-साथ कई धार्मिक अनुष्ठान भी पूरे की। इस दौरान मंदिर प्रबंधन की ओर से लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र से श्रद्धालुओं को गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए कहा जा रहा था। श्रद्धालुओं को सख्त हिदायत दी जा रही थी कि बगैर मास्क पहने मंदिर के अंदर प्रवेश ना करें साथ ही शारीरिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य करे। इसके बावजूद मंदिर के अंदर एवं प्रांगण में भीड़ की स्थिति बनी हुई थी मगर ज्यादातर श्रद्धालु मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। अनुमान के अनुसार आज के दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ की संभावना जताई जा रही थी मगर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु की भीड़ रही। इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री बाबा मंदिर पहुंचे और बाबा का पूजा-अर्चना कर मंदिर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर में शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराने की व्यवस्था की गई है। साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है। श्रद्धालु एवं तीर्थ पुरोहितों से कोरोना के गाइडलाइन के साथ डबल डोज वैक्सीन लगवा कर ही बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने की अपील की गयी है।