चंद्रमंडी/संवाददाता। चकाई विधानसभा क्षेत्र के जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल रविवार को पटना पहुंच कर बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री और जमुई जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा से मुलाकात कर उन्हें जमुई जिला का प्रभारी मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व विश्व सूत्री सदस्य पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा ने मंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला का प्रभारी मंत्री बनने से जिले का विकास होगा और विकास योजना तेज गति से धरातल पर आएगी। राजीव रंजन वर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री को चकाई को अनुमंडल बनाने, चकाई में नगर भवन बनाने, नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की व्यवस्था चालू कराने, चकाई में खिलाड़ियों के लिए एक स्टेडियम का निर्माण कराने, चकाई प्राइवेट बस स्टैंड एवं सरकारी बस स्टैंड का सुंदरीकरण कराने तथा चकाई चौक पर पर्याप्त मात्रा में शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, चकाई जिला परिषद डाक बंगला का सुंदरीकरण कराने का आग्रह किया गया। मंत्री ने सभी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जदयू तकनीकी सेल के प्रदेश महासचिव हरिओम कुशवाहा, पूर्व जदयू सोनो प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या मंडल, विनोद बिहारी वर्मा, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे।
चुनाव जीतने वाले लोगों ने अनुमंडल के नाम पर सिर्फ की राजनीति : मनोज
-चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाने तक जारी रहेगा संघर्ष
-अनुमंडल बनाये जाने पर चकाई का विकास होगा तेज : बिनोद
चंद्रमंडी/संवाददाता। चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए लगातार अभियान चला रहे अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मनोज पोद्दार ने कहा कि चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही पिछले सप्ताह से ही मुहिम को तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में रविवार को रामचंद्रडीह पंचायत के छछुडीह गांव में सरपंच कृष्णा कुमार गुप्ता के नेतृत्व में घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और लोगों से अनुमंडल बनने के फायदे भी गिनवाये। संयोजक मनोज पोद्दार ने कहा कि चकाई अगर अनुमंडल बन जाएगा तो चकाई वासियों को 130 किमी की दूरी तय करके जमुई नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधाएं फिर चकाई में ही मिलेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आजतक यहां से चुनाव जीतने वाले लोगों ने अनुमंडल के नाम पर सिर्फ राजनीति की है और जनता को ठगने का काम किया है। मौके पर बिनोद गुप्ता ने कहा कि चकाई को अनुमंडल बनाए जाने पर चकाई का विकास तेज हो सकेगा। विद्यार्थी परिषद नेता गोपाल कृष्ण राय ने कहा कि चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद नेता कृष्णा गुप्ता ने कहा कि चकाई के सभी युवाओं इसके लिए चाहे जो भी करना पड़े करने को तैयार है। कार्यक्रम में भाजयुमो जिला मंत्री संतोष विश्वकर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजबिहारी शुक्ला, अभयनाथ तिवारी, गौतम सिन्हा, रामचंद्र साव, राजेश गुप्ता आदि लोग मौजूद थे। मालूम हो कि पूर्व में भी मनोज पोद्दार ने चकाई को अनुमंडल बनाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया था।
ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया निजी भूमि पर सड़क निर्माण कार्य कराने का आरोप
-जिलाधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार
-अंचल अमीन ने मापी कर भूमि को बताया निजी
चकाई/संवाददाता। चकाई प्रखंड अंतर्गत गजही पंचायत के पन्नाटोला गांव में संवेदक की ओर से कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य पर ककनियां गांव के लोगों ने आपत्ति जताई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस भूमि पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वह उनलोगों की निजी भूमि है। जबकि सड़क के लिए सर्वे में भूमि आवंटित है। लेकिन संवेदक सर्वे में आवंटित भूमि में सड़क का निर्माण नहीं करा कर निजी भूमि में सड़क का निर्माण कराना चाहते हैं जो बिल्कुल गलत है। ग्रामीण अशोक चौधरी, सुधीर चौधरी, पवन कुमार चौधरी, दिवाकर चौधरी, मनोज प्रभाकर चौधरी, जितेंद्र चौधरी, बहादुर चौधरी, प्रमोद चौधरी, चंदन चौधरी, नरेंद्र चौधरी, कुंदन चौधरी, शंकर चौधरी आदि ने बताया कि वर्तमान में संवेदक जिस भूमि पर सड़क का निर्माण करा रहे हैं वह ककनिया मौजा का खाता 01 एवं खेसरा-79 के अंतर्गत निजी जमीन है। जबकि सर्वे में सड़क के लिए अलग खेसरा आवंटित किया गया है। संवेदक को इस बात की जानकारी देने के बाबजूद वे निजी भूमि पर सड़क का निर्माण कराना चाहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों ने सीओ को आवेदन देकर अपनी निजी भूमि की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिसके बाद सीओ के निर्देश पर अंचल अमीन अर्जुन दास ने शनिवार को उक्त जमीन की मापी की। मापी के बाद अंचल अमीन ने स्पष्ट किया कि जिस भूमि पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वह निजी भूमि है। वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर अपनी निजी भूमि की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
केंद्रीय मंत्री से मिल लोजपा नेता ने की विकास पर चर्चा
चंद्रमंडी/संवाददाता। जमुई के लोजपा नेता राम नारायण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने चिराग पासवान को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनने और पदभार ग्रहण करने के उपरांत उनके मंत्रालय पंचशील भवन न्यू दिल्ली में भेंट कर पुष्प गुच्छ देकर मुलाकात की। संगठन की मजबूती और चकाई विधानसभा के विकास पर विस्तृत चर्चा की। लोजपा नेता ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि अभी तक खाद्य संस्करण एवं उद्योग मंत्रालय के योजनाओं का समुचित लाभ जिले को नहीं मिल पाया है। उम्मीद है कि आपके मंत्री बनने से जिले को इसका समुचित लाभ मिलेगा। लोजपा नेता ने बिहार निवास दिल्ली में नव निर्वाचित सांसद अरुण भारती से मुलाकात कर अंग वस्त्र प्रदान किया और जमुई के विकास के रोड मैप पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनायी पुण्यतिथि
जमुई/संवाददाता। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान राष्ट्र चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में भाजपा जिला कार्यालय में मनायी गयी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक नारा दिये थे कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा। और उनके इस मुहिम का परिणाम हुआ कि 23 जून को उनकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। वे देश के लिए शहीद हो गए। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सह लोकसभा प्रभारी प्रकाश कुमार भगत ने कहा उनका शहादत का ही परिणाम है कि आज आजादी के 70 साल बाद जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर एक देश में एक विधान, एक निशान और एक प्रधान का नारा सार्थक हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी बृजनंदन सिंह ने कहा कि कश्मीर आंदोलन में भाजपा का नारा था कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। आज उनकी आत्मा को शांति मिली होगी कि जिस अभियान में उनका बलिदान हुआ आज भाजपा सरकार ने सार्थक बना दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, जिला महामंत्री विनय कुमार पाण्डेय, सोनेलाल पासवान आदि ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सीएचसी की अव्यवस्थाओं का झाझा विधायक ने किया निरीक्षण
-कहा, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं
- जांच, एक्सरे और दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने का दिया निर्देश
गिद्धौर/संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर झाझा विधायक दामोदर रावत ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार करने की बात कही। विधायक रावत ने जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप से दूरभाष पर बात कर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को होने वाली असुविधाओं और सेवाओं में बरती जा रही खामियों से अवगत कराया और इसके निस्तारण के लिए निर्देश दिया। रावत ने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुराने चादरों में खून के छींटे लगे हैं, उन्हें ही बार-बार बिछा दिया जा रहा है, उन्हें बदलने के लिए निर्देश दिया गया है। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, जांच, एक्सरे, दवाइयों की उपलब्धता बनी रहे, इस पर ध्यान देना है। लैब में सभी जांच हो जाए, ताकि मरीजों को बाहर न जाना पड़े, समय पर सही उपचार मिले, इन सब पर ध्यान देने के लिए अस्पताल प्रबंधन से कहा गया है। बता दें कि विगत कुछ दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। जिसके बाद अब विधायक रावत ने अस्पताल का निरीक्षण किया।
विदेशी शराब, केन बीयर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
झाझा/संवाददाता। झाझा रेल पुलिस और आरपीएफ ने बिहार में रेल मार्ग के रास्ते लाए जा रहे दो अलग-अलग गाड़ियों से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ केन बीयर बरामद किया है। जानकारी के अनुसार अप में आने वाली गाड़ी हावड़ा-मोकामा एक्स्प्रेस के प्लेटफॉर्म पर लगते ही रेल पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। गाड़ी के इंजन के पीछे दूसरा साधारण बोगी से एक प्लास्टिक का झोला लावारिश स्थिति में बरामद हुआ। जिसे संदेह के आधार पर सर्च किया गया तो उसमें 19 पीस केन बीयर और 34 पीस अलग-अलग मात्रा का विदेशी शराब बरामद हुआ तो वहीं आपराधिक गतिविधि, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आरपीएफ ने अप में आने वाली गाड़ी 03131 अप सियालदह गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल एक्स्प्रेस के कोच संख्या एस 07 से भारी मात्रा में केन बीयर बरामद हुआ है। जिसमें दो शराब तस्कर की गिरफ्तारी भी हुई है। जिसके बाद आरपीएफ ने बरामद केन बीयर और गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को रेल पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान सूरज कुमार एवं बबलू कुमार के रूप में हुई है। जिसके पास से 130 पीस केन बीयर बरामद हुआ है। दोनों मामलों में रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भारतीय मजदूर संघ की बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय
सोनो/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बलथर पंचायत स्थित भीठरा गांव में भारतीय मजदूर संघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई। अध्यक्षता अंजू कुमारी की देखरेख में हुई। विगत कई माह से विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुजर रहे भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने आपसी विचार-विमर्श कर समस्याओं के बिंदुवार समाधान की रूपरेखा तैयार की। जिसमें संगठन विस्तार के लिए प्रखंड कमेटी का गठन, खाता संचालन ग्रामीण बैंक में किया जाना, सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से मजदूरों को जोड़ना, आयुष्मान कार्डधारक व्यक्तियों को सभी तरह की सुविधा मुहैया कराना, वरनार जलाशय के अधूरे पड़े कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास करना, जिसके तहत वर्तमान सांसद अरुण भारती को संगठन ने ज्ञापन सौंपा। बीड़ी उत्पादन में लगे मजदूरों का आई कार्ड निर्गत करते हुए पीएफ अकाउंट खुलवाना, जिससे भविष्य में मजदूरों को जीविकोपार्जन के लिए दूसरों के रहमोंकरम पर न रहना पड़े। बैठक में जिला मंत्री योगेंद्र यादव, संगठन मंत्री गीता देवी, कार्यकारी सदस्य संजीव कुमार साह, कृषि एवं ग्रामीण मजदूर जिला मंत्री मदन यादव, कोषाध्यक्ष विक्की कुमार शर्मा के अलावा दर्जनों सदस्य उपस्थित हुए।
सदस्यों ने पार्क बनाने को लेकर किया कार्य
जमुई/संवाददाता। साइकिल यात्रा एक विचार, 442वें यात्रा के क्रम में दर्जन सदस्यों का समूह रविवार को नगर परिषद के उझंडी ग्राम पहुंची। जहां मंच ने तालाब के बगल खाली स्थान पर पार्क बनाने को लेकर कार्य किया। मंच से जुड़े सदस्य मनीष कुमार ने बताया कि उझंडी ग्राम के युवाओं के साथ मिल कर पूर्व की यात्रा में कई दर्जन छायादार पौधा लगाया गया था जो सभी सुरक्षित है, अब पेड़ भी बन रहा है। इस अवसर पर राहुल राठौर,गोलू कुमार, राकेश कुमार, सीपू सिंह परिहार, कृष कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।