जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
जनसमस्याओं पर चर्चा के बाद निकलना गया समाधान
साहिबगंज। संवाददाता। राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में डीसी रामनिवास यादव ने सांसद विजय हांसदा, राजमहल विधायक अनंत ओझा, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, राजमहल नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख व अन्य का स्वागत किया। बैठक में श्रम विभाग के अनुपालन की जानकारी लेते हुए श्रमिक मित्र के चयन पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला अंतर्गत पत्थर खदान एवं कार्यक्रम में कार्यरत 6635 श्रमिकों का निबंधन किये जाने की बात कही गयी। वहीं ईंट भट्टों का औचक निरीक्षण करने एवं बाल मजदूरी करवा रहे ईंट भट्टों के संचालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, अध्यक्ष ने तीन माह में सभी श्रमिकों का निबंधन सुनिश्चित कराने की बात कही। मनरेगा योजना अंतर्गत 3 माह से मजदूरों के लंबित भुगतान के विषय में बताया गया कि विभाग से पत्राचार कर सभी मनरेगा मजदूरों का लंबित भुगतान करा लिया गया है। राजमहल विधायक ने नगर परिषद क्षेत्र के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना पर रोक लगाने, शहरी पेयजलापूर्ति, डिहारी में आर्सेनिक, गदाई दियारा में बिजली का तार पोल लगाकर कर बिजली का कनेक्शन शीघ्र पहुंचाने, साथ ही रामपुर दियारा टोपरा टोला एवं अन्य दियारा क्षेत्रों में बिजली की समस्या का मुद्दा उठाया। बिना तिरपाल लगाए गिट्टी, बालू ढोने, उधवा प्रखंड में स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं किये जाने, एनएच 80 की हालत सुधारने, शहर में बढ़ती चोरी एवं राजेन्द्र मार्केट के दुकानदारों का मामला उठाया। विधायक अनंत ओझा ने प्रधानमंत्री आवास के प्राथमिक लाभुकों की सूची प्रखंड में लगाने एवं जिला परिषद अध्यक्ष को जॉब कार्ड बनाने का सुझाव दिया। उधवा प्रखंड में जूट उत्पादक किसानों का उत्पादक समूह के रूप में संगठन बनाने हेतु समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 550 जूट उत्पादक किसानों को जूट उत्पादक समूह के रूप में जोड़ दिया गया है एवं इस वित्तीय वर्ष 18 बीघा जमीन पर जूट की खेती करवाई गई। साथ ही नेशनल जूट बोर्ड से उनका पंजीकरण एवं प्रशिक्षण कराने की कवायद की जा रही है। बैठक के दौरान ज़िले में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना एवं संचालन हेतु आधारभूत संरचना पर चर्चा की गई। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा में भवन निर्माण के लिए विभाग को पत्राचार किये जाने की बात कही गयी। एनटीपीसी फरक्का से सीएसआर के तहत किये गए कार्यों एवं पूर्व के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी। बैठक में खासमहाल की समस्या पर चर्चा करते हुए नगर परिषद कार्यालय से खासमहाल की समाप्ति पर मार्गदर्शन के लिए पत्राचार किए जाने की बात कही गयी। जुडको, पीएमसी व नगर परिषद की ओर से बताया गया कि सड़कों की आवश्यक मरम्मती का काम शुरू हो गया है तथा कार्य अभी भी प्रगति पर है। इस संबंध में मानकों के अनुरूप मुख्य सड़क निर्माण की जानकारी ली गयी। इसके अलावा बिजली घाट में लगे सोलर लाइट का निरीक्षण, बिजली घाट के टाइल्स को घर्षण मुक्त बनाने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने क्षतिग्रस्त हुए शौचालय की मरम्मत 15वें वित्त आयोग की राशि के करने पर चर्चा हुई। पहाड़िया गांव में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सर्वे एवं विद्युत विभाग की लंबित विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा की गई। बताया गया कि राजमहल के गदायी दियारा गांव में विद्युतीकरण का कार्य लंबित है। उक्त गांव में विद्युतीकरण का कार्य जेरेडा के माध्यम से झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी को करना है। जिला अंतर्गत कुल 94 गांव की सूची जेरेडा को उपलब्ध कराई गयी थी, जिसमें से अब तक 44 गांव को सोलर सिस्टम के माध्यम से विद्युतीकरण किया जा चुका है। शेष 50 गांव में कार्य लंबित है। इसके अलावा बोरियो बाजार चौक एवं तीनपहाड़ पथ में हाई मास्ट लाइट को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ एवं शहरी क्षेत्र में सीओ को 60 वर्ष के ऊपर वृद्ध लोगों को को शत प्रतिशत वृद्धा पेंशन स्वीकृत करते हुए इसे पोर्टल में अपलोड करने की बात कही गई। इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधियों ने सकारात्मक सुझाव दिए एवं प्रखंड स्तरीय समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत भी कराया गया। अध्यक्ष विजय हांसदा ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निकाल लिया जाएगा। सांसद ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ जिले को प्रगति के पथ पर ले जाएं। गांव एवं पंचायतों का विकास से ही हम जिले को विकसित कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि सरकार की सभी योजना का संचालन सही ढंग से हो ताकि इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को जमीन पर उतारने एवं लोगों तक इसका लाभ देने के लिए सभी का योगदान बेहद आवश्यक है, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें और जनता की सेवा के प्रति अपना समर्पण दिखाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, राजमहल एसडीओ रोशन कुमार, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विभिन्न प्रखंडों से आए प्रमुख एवं अन्य उपस्थित थे।