- भारत स्काउस एंड गाइड्स का परीक्षण शिविर जारी
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी ट्रेनिंग पार्क परिसर में पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स व रेंजर्स के लिए पांच दिवसीय राज्यस्तरीय पुरस्कार परीक्षण शिविर के तिसरे दिन मंगलवार को झंडोत्तोलन के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मानचित्रण, प्राथमिक चिकित्सा, पायनियरिंग विषय पर लिखित परीक्षा ली गयी। इसके पश्चात एंबुलेंस मैन, एस्टीमेशन, स्पिलसिंग, कैंप क्राफ्ट, प्रवीणता बैज, ओवरनाइट हाइक जैसे विभिन्न विषयों पर बूथ वाइज परीक्षण किया गया। इसके अलावा आसनसोल, लिलुआ, कचरापाड़ा, सीएलडब्ल्यू, हावड़ा, सियालदह जिला संघों से 63 कांव और 41 बुलबुल की भागीदारी के साथ राज्यस्तरीय चतुर्थ चरण और हीरा पैक परीक्षण का आयोजन किया गया। मौके पर शिविर इंचार्ज सह स्काउट राज्य संगठन आयुक्त संजीव साह व गाइड राज्य संगठन आयुक्त चंपा नाग ने बताया कि रथ यात्रा को सबसे पुराना और हिंदुओं का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है। उसी का जश्न मनाने के लिए भगवान जगन्नाथ की पूजा शिविर परिसर में आयोजित की गई। सदस्यों ने इसका विधिवत पूजन कर सामूहिक प्रसाद वितरण किया गया।
बता दें कि पांच दिवसीय विस्तार प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को एपीआरओ में प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार मानक जैसे पायनियरिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, कैंपक्राफ्ट, मेकिंग, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान आदि सैद्धांतिक और व्यावहारिक कौशल का परीक्षण दिया जा रहा है। इसके पूर्व सोमवार को शिविर के दूसरे दिन स्काउट के झंडोत्तोलन के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात आज के शिविर मे वार्षिक जनगणना, आने वाले चौथे इवेंट्स तथा आईआरएस आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
आज मनाया जाएगा योग दिवस, तैयारियां पूरी
- डाक बंगला मैदान का हुआ सौंदर्यीकरण
- आज जनता को समर्पित करेंगे मंत्री हफीजुल हसन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के खलासी मोहल्ला स्थित संजय गांधी डाक बंगला मैदान का सौंदर्यीकरण 1.29 करोड़ की लागत से हुआ है। सूबे के मंत्री हफीजुल हसन बुधवार योग दिवस पर डाक बंगला मैदान का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही आम जनता के लिए मैदान खोल दिया जाएगा। अनुमंडल प्रशासन द्वारा योग दिवस पर डाक बंगला मैदान योगाभ्यास कराया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके पूर्व मंत्री हफीजुल हसन ने सौंदर्यीकरण मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को मैदान उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया जाएगा। मंत्री ने कहा मैदान का सुंदरीकरण अच्छी तरह से हुआ है। इसका उद्घाटन आज होगा। उन्होंने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डाक बंगला मैदान में पहुंचने का अपील की है। कहा कि योग करें, स्वस्थ रहें और निरोग रहे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, जेई दिलीप कुमार, एई कृपाशंकर आदि मौजूद थे।
झारखंड महिला किसान संगठन का हुआ गठन
- सुमित्रा अध्यक्ष व मेरी बनी सचिव
- महिलाएं करेंगी जैविक खेती का प्रचार-प्रसार : घनश्याम
मधुपुर/संवाददाता। शहर के सीताराम डालमिया रोड स्थित एक सभागार में संवाद द्वारा राज्यस्तरीय महिला किसान संगठन का गठन और दो दिवसीय क्षमता वर्धन बैठक में महिला किसानों ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया। 16 जिले से आई महिला किसान प्रतिभागियों ने झारखंड महिला किसान संगठन के तदर्थ कमेटी का गठन किया। सर्वसम्मति से झारखंड महिला किसान संगठन का अध्यक्ष सुमित्रा कुजुर,सचिव मेरी हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष फातिमा समीम अंसारी और प्रवक्ता सालगे मार्डी को चुना गया। राज्यस्तरीय कार्यकारिणी सदस्यों में संथाल परगना से रीता सोरेन, मीना मुर्मू, चमेली हेंम्ब्रम, मेरी हेंम्ब्रम, मेनमुनि मुर्मू, सावित्री देवी, सुनीता बेसरा, कोल्हान प्रमंडल से दसमती सवैया, यशोदा मार्डी, निरसो हांसदा, संगीता बीरूली, सालगे मार्डी, उत्तरी छोटानागपुर से फातिमा अंसारी, पूजा देवी, पार्वती देवी,सरिता देवी और दक्षिणी छोटानागपुर से संतोषी देवी, सोनी देवी, सुमित्रा कुजुर, शांति देवी, पुतुल मुण्डाईन को बतौर संगठन का सदस्य चुना गया। महिलाओं ने संगठन का सदस्यता अभियान चलाते हुए जलवायु संकट को देखते हुए खुद 5-5 पौधा लगाने का संकल्प लिया। जैविक खेती का प्रचार प्रसार, पेयजल- सिंचाई व्यवस्था की पहल, महिलाओं के रोजगार की व्यवस्था, महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री के बिक्री के लिए बाजार की व्यवस्था, कॉपरेटिव निर्माण की प्रक्रिया को एकजुटता से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। मौके पर समाजकर्मी घनश्याम भाई ने कहा समाज को बदलने के पूर्व खुद को बदलना होगा। महिलाओं को किसान का दर्जा मिलना चाहिए। महिला किसान सिर्फ शब्द नहीं, महिला किसान पूरी व्यवस्था के लिए चुनौती है। महिलाओं ने वर्षों बाद आज महिला किसान संगठन का निर्माण कर निर्णयक निर्णय लिया है। महिला किसान संगठन झारखंड की तस्वीर और तकदीर को बदलेगी। संगठन लगातार सक्रिय रहेगी तो परिवार, समाज, राज्य और देश में बदलाव दिखेगा। महिलाओं ने एकजुटता के साथ महिला किसान संगठन द्वारा लिए गए निर्णय को पूरा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन अबरार ताबिंदा और धन्यवाद ज्ञापन एनी टूडू में किया। ने किया। मौके पर मोहम्मद सैफुद्दीन, ललिता,वीणा वर्मा, सीमा, मति मुर्मू, कल्पना, सीमा मंडल, पूर्णिमा, मनोनीत, सागोरी, अन्ना सोरेन समेत दर्जनों महिला किसान उपस्थित थी।
चीफ ट्रैक इंजीनियर ने आसनसोल-झाझा रेल लाइन का किया निरीक्षण
- 140 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने की योजना
मधुपुर/संवाददाता। पूर्व रेलवे कोलकाता के चीफ ट्रैक इंजीनियर ने आसनसोल के अभियंताओं की टीम के साथ आसनसोल-झाझा सेक्शन के अप-डाउन रेल ट्रेक का विंडो निरीक्षण किया। मंगलवार को चीफ ट्रैक इंजीनियर अपने विशेष सैलून और ट्रैक रिकॉर्डिंग वैन द्वारा रेल पटरियों का जांच किया।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा बालासोर के रेल दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। सुरक्षा को लेकर अभियंताओं की टीम रेलवे ट्रैक की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार हावड़ा-झाझा सेक्शन पर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।
इसी मद्देनजर सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन रेल पटरियों का विशेष जांच करा रहा है। अभियंताओं ने बताया कि विंडो निरीक्षण तथा ट्रैक रिकॉर्डिंग वैन द्वारा पटरियों की बारिकी से जांच की जा रही है। कहीं भी गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल दुरुस्त करने का आदेश दिया जा रहा है। साथ में सीनियर डीइएन- 1 व सीनियर डीइएन-2 आदि मौजूद थे।
कम समय में अधिक पैदावार से सुधरेगी किसानों की स्थिति : बादल
- कृषि मंत्री ने किसानों के बीच किया बीज का वितरण
सारवां/संवाददाता। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मंगलवार को भंडारो स्थित वेजिटेवल फार्मर्स प्रोड्यूसर बीज वितरण समारोह में शामिल होकर किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया। इस दौरान किसानों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कम समय, कम पानी और कम खाद में अधिक पैदावार वाले फसल की खेती करने को प्रेरित करते हुए कहा सरकार पैक्स लैम्पस, एफपीओ, पैक्स के माध्यम से अनुदानित दर पर मौसम के अनुकूल प्रभेद के बीज उपलब्ध करा रही है। कहा इस बार मानसून कमजोर है इसलिए कम समय में तैयार होने वाले बीज का चयन कर खेती करें। सरकार किसानों को डिमांड के अनुसार बीज उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग वर्मी कंपोस्ट के लिये गोबर की खरीददारी दो रुपये की दर से लैम्पस, पैक्स और एफपीओ के माध्यम से करेगी। जिसके लिए उन्हें एक लाख रुपये का अनुदान विभाग देगी। किसानों से कहा अब हमारे राज्य के 33 प्रतिशत किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने लगे हैं। कहा कि वे किसान परिवार से हैं इसलिए किसानों की दर्द को समझते हैं। उन्होंने लंबित फसल बीमा का भुगतान के लिए बजट में 362 करोड नौ लाख किसानों को 831 करोड़ वितरण किया गया और सौ करोड़ की देनदारी है तकनीकी कारणों से रिवर्स हुआ है छूटे किसानों को भी पैसा पहुंचाया जायेगा। मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, बीडीएम अजीत सिंह, सोनारायठाढ़ी विधायक प्रतिनिधि राजेश यादव, एफपीओ के प्रमोद वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, शिवनारायण वर्मा, निरंजन वर्मा, खगपति वर्मा, मनोज वर्मा, रीता देवी, गौतम वर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार, टीम बादल के लालू यादव, छोटू सिंह, बीरू, झारी, दीपक झा, सरोज झा, फिरंगी वर्मा सहित अन्य सदस्य व किसान उपस्थित थे। इस क्रम में कृषि मंत्री बैजनाथपुर गांव पहुंचे व बालासोर ट्रैन दुर्घटना में मृत पांचु मांझी के परिजनों से मिले व उन्हें सांत्वना दी।
प्रधनमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर मुखिया ने किया जनसंपर्क
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के बगडबरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार मंडल ने मंगलवार को बगडबरा पंचायत के नगड़ो गांव के पंचरूखी टोला में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिनका खाता का लैंड सीडिंग नहीं है या केवाईसी, डीबीटी बैंक खाते से जुड़े नहीं हैं, वैसे किसानों को इस योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। वैसे किसानों को मुखिया श्री मंडल गांवों में जाकर जनसम्पर्क चलाकर किसानों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। किसानों ने मुखिया के इन कार्यो को लेकर काफी सराहना की।
केंद्र सरकार से लाभान्वित होने वाले लाभार्थी एक बार पुन: नरेंद्र मोदी के हाथों को करें मजबूत : विधायक
- सहरजोरी में भाजपा की विधानसभास्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन
चितरा/संवाददाता। सारठ विधायक रणधीर सिंह द्वारा सहरजोरी स्थित ऑडिटोरियम हॉल में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन में काफी संख्या में लाभार्थी लोग शामिल होने पहुंचे थे। विधायक श्री सिंह ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की नौ वर्ष के कार्यकाल में केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम हमने किया है। चाहे वह एक रुपये किलो चावल हो या फिर किसान सम्मान राशि का लाभ। इसके साथ ही पेंशन, गाय वितरण, सिंचाई के लिए पम्प सेट, हजारों तालाब का जीर्णोधार, चेकडैम का निर्माण, पुल, पुलिया सहित अन्य मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध कराया। इसके अलावा बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि के साथ साथ कोरोना काल में जरूरतमंदों के एक-एक घर तक राहत सामग्री हमने पहुंचाया है। इसके अलावा शादी, श्राद्ध, बीमारी के लिए आर्थिक सहयोग आवश्यकता के अनुसार देने का काम किया है। कहा कि ऐसे तमाम तरह से हमने अपने जनता का सेवा दिन रात किया और करता रहता हूं। अब जनता की बारी है कि मेरे सेवा करने का फल मुझे एक बार फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में आप सभी अपने मताधिकार के माध्यम से सहयोग की अपेक्षा है, ताकि सारठ विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे देश में विकास की रफ्तार गतिमान रहे। सम्मेलन को जिला महासचिव पंकज सिंह भदौरिया, भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद राणा, देबू पोद्दार सहित अन्य ने भी संबोधित किया। मौके पर जयदेव साह, विपुल सिंह, गणेश मंडल, संजय सिंह गुड्डू, रणवीर सिंह, परवीन महतो, विमल सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, सुधीर महतो, राजू यादव, विकास सिंह, मनोज सिंह, गोपाल रवानी, मदन चौधरी, रमेश भोक्ता, सुरेश महतो, अक्षय दत्ता, उमाशंकर पंडित सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
देवघर जिला के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की गाड़ी सारठ से गुजरने पर लोगों में उठी जिज्ञासा
सारठ/संवाददाता मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे के आसपास जैसे सारठ चैक से देवघर जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट की गाड़ी पूरी टीम के साथ गुजरी तो स्थानीय लोगों में एक जिज्ञासा उठी कि अब सारठ प्रखंड के अन्तर्गत सिकटिया ब्राज मंे किसानों के हित में एक बड़ा येाजना का शिलान्यास होने जा रहा है।इस योजना से किसानों के दिन बहुरेंगे।बता दें कि आगामी 27 जून 2023 को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण करने पहुॅचे थे।सिकटिया ब्राज में वृहद् मेगा लिफ्ट इरिगेशन योजना से यहॉ के स्थानीय किसानों को बहुत ही अधिक लाभ मिलने की उम्मीद जगी है।
शिव-पार्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड व थाना मुख्यालय स्थित वृंदावन मोड़ पर पंचवटी नवनिर्मित शिव-पार्वती मंदिर का विधिवत शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। सुबह 6 बजे करीब 251 कुंआरी कन्याओं ने माथे में कलश लेकर ढोल-बाजे के बीच निकली। वृंदावन मोड़ से कलश यात्रा आरंभ होकर देवीपुर बाजार होते हुए केन्दुआ तालाब जाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरने का काम किया गया। जल भरकर सभी नवनिर्मित मंदिर में वैदिक पुरोहित आचार्य मंतोष पांडेय, पुरोहित नवल पांडेय, अमित पांडेय, उपाचायॅ सुजीत पांडेय, पुरूषोत्तम पांडेय, सुनील पांडेय, बालमुकुंद पांडेय यजमान कन्हैयालाल बरनवाल, विश्वजीत बरनवाल, विकास कुमार बरनवाल ने विधिवत मंडप में कलश रखकर पूजन किया। सभी कन्याओं और लोगों को शर्बत पिलाया और प्रसाद वितरण किया। मौके पर रीता चौरसिया, अविनाश महतो, राजेन्द्र झा उन्मुक्त, कमलेश यादव, राजेश चन्द्र बरनवाल, सत्यवान कुमार, घनश्याम मंडल, राजेश मंडल, गणेश राय, चंद्रमोहन कुमार, मनीष कुमार, उपेन्द्र कुमार, सुबोध कुमार, सुशील मोदी ,प्रमोद कुमार बरनवाल, गोपाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, शिवनंदन देव, गौतम कुमार सिंह, धीरेन्द्र सिंह आदि समेत सैंकड़ों की संख्या श्रद्धालु मौजूद थे।
देवीपुर शोरूम में बाइक की लांचिंग
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के देवीपुर बाजार स्थित साईं ऑटो हीरो शोरूम में मंगलवार को पुराना मॉडल का पैशन प्लस का प्रविष्टि लांचिंग देवीपुर प्रखंड के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र झा उन्मुक्त और समाजसेवी लालजी प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से अनावरण कर किया। मौके पर शोरूम के मालिक राजेश चन्द्र बरनवाल, राजपुरा के वार्ड सदस्य फुरकान अंसारी, त्रिपुरारी देव, प्रबंधक सुशील कुमार, सर्विसिंग प्रबंधक महेंद्र किस्कू, दीपक वर्मा, शहबाज अंसारी, प्रियांशु पांडेय, श्याम सिंह आदि मौजूद थे।
सिकटिया में सीएम का कार्यक्रम को लेकर डीसी एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
चितरा/संवाददाता। आगामी 27 जून को चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया स्थित अजय बराज के समीप आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के संभावित शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अगुवाई में पुलिस कप्तान सुभाष चन्द्र जाट सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में बताया गया कि आगामी 27 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिकटिया में 524 करोड़ की लागत से बनने वाले मेगा इरिगेशन प्लांट के शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर अधिकारियों की टीम द्वारा हेलीपैड स्थल से लेकर कार्यक्रम स्थल निरीक्षण करते हुए विधि व्यवस्था, रूट लाइनिंग से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया। बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी। साथ ही कार्यक्रम में वृहद भीड़ होने की सम्भनाओं को मद्देनजर रखते हुए भीड़ नियंत्रण करने एवं आम लोगों समेत पार्टी कार्यकर्ताओं को बैठने हेतु समुचित व्यवस्था के लिए रूपरेखा तैयार की गई। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान मधुपुर अनुमंडलाधिकारी आशीष अग्रवाल, सारठ पुलिस अनुमंडल अधिकारी धीरेंद्र नारायण बंका, बीडीओ पल्लवी सिन्हा, सीओ ममता मरांडी, झामुमो नेता परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह, झामुमो जिला उपाध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, प्रखंड अध्यक्ष लखेश्वर मुर्मू सहित अन्य कई अधिकारी व पार्टी कर कार्यकर्ता मौजूद थे।
इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर एनएसयूआई ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
मधुपुर/संवाददाता। देवघर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष नसीम हुसैन के नेतृत्व में सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग एवं पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गयी कि देवघर जिला अंतर्गत सभी महाविद्यालय में इंटर मंे नामांकन नही होने से छात्राए ंपरेशान हैं। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने झारखंड सरकार से मांग किया कि इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष सत्र 2023-24 में नामांकन प्रारंभ किया जाए। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा रांची के पत्रानुसार राज्य के सभी अंगीभूत महाविद्यालय में सत्र 2023-24 इंटर प्रथम वर्ष के नामांकन को बंद कर दिया गया है। जिससे झारखंड तथा देवघर जिला के सभी पिछड़ा दलित आदिवासी कमजोर वर्ग के बच्चे इंटर के शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाएंगे। बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है। ज्ञापन मंे मंत्री से मांग किया गया है कि सचिव उच्च एवं तकनीकी विभाग से अनुमति दिला कर इंटर की पढ़ाई अंगीभूत राज्य के सभी महाविद्यालय में प्रारंभ कराई जाए। ताकि बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके। वही मंत्री हफीजुल हसन ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। मौके पर मौजूद एनएसयूआई कॉलेज महासचिव अनीश खान, कॉलेज सचिव मेहराब खान आदि छात्र मौजूद थे।
धूमधाम से निकली भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा
मधुपुर/संवाददाता। रिमझिम फुहारों के बीच मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ जब अलौकिक रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शहर के भगत सिंह चौक स्थित श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी से नगर भ्रमण को निकली तो श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा था। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। श्री राम मंदिर ठाकुरबाड़ी से रथ यात्रा निकली, जो काली मंडा रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, डालमिया कूप, चांदमारी पेट्रोल पंप, भगत सिंह चौक, होते हुए अग्रसेन भवन तक पहुंची। इस दौरान जगह-जगह यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। फूलों से महक रहे रथ पर विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ आकर्षण का केंद्र बने रहे। श्रद्धालुओं ने जगन्नाथजी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। रथ यात्रा में मंदिर के मुख्य पुजारी सर्वानंद पाठक, सोनू पाठक, श्री राम मंदिर ट्रस्ट के संजय डालमिया, पुरुषोत्तम बथवाल, विवेक बथवाल, अनिल टिबड़ेवाल, रोहित लच्क्षीरामका, शरद मोहनका, विक्की भारद्वाज, सुरेश अग्रवाल, दीपक मिश्रा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अमन लच्छीरामका, अमिताभ गुप्ता, कुंदन गिरी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।
इधर अनुमंडल के करौं प्रखंड के विभिन्न जगहों में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई।