-अब्दुल कय्यूम उर्फ मुन्ना हत्या कांड में मुख्य आरोपी है कुख्यात फूलो बिंद
-पुलिस ने तीनपहाड़ स्टेशन के समीप से दबोचा
-एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता । अब्दुल कय्यूम उर्फ मुन्ना की हत्या करने के बाद फिर किसी की हत्या करने हैदराबाद से साहिबगंज लौट रहे फूलो बिंद को पुलिस ने उसे तीनपहाड़ स्टेशन के समीप बस स्टैंड से दबोच लिया। मुन्ना की हत्या के बाद से फूलो बिंद हैदराबाद भाग गया था। फूलो महतो उर्फ फूलो बिंद उर्फ फुलवा बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती थाना क्षेत्र के बाखरपुर का रहने वाला है। पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 17 सितंबर को लालबथानी, कुलदीप टोला निवासी समीर ने मुफस्सिल थाना को आवेदन देकर मंझले पुत्र अब्दुल कय्यूम उर्फ मुन्ना के 11 सितम्बर से लापता होने का मामला दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने 08 नामजदों के खिलाफ कांड संख्या 105/22 दर्ज करते हुए सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे के नेतृत्व में छापामारी शुरू की। टीम ने मुख्य आरोपी कुख्यात फूलो महतो उर्फ फूलो बिंद को तीनपहाड़ स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उसने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए वारदात में शामिल अन्य अपराधियों का नाम उजागर किया है। ज्ञात हो कि पुलिस को दिए सूचना के बाद मुफस्सिल थाना के चासा टोला बहियार से मुन्ना का लुंगी, गमछा व पैर का कंकाल बरामद हुआ था। इसके बाद 19 सितंबर को चासा टोली गांव के पास मरगंग से मृतक का सिर व पैर कटी लाश बरामद हुई थी। फूलो महतो का आपराधिक इतिहास भी रहा है। झारखंड व बिहार की पुलिस को फूलो महतो की तलाश थी। फूलो साहिबगंज मुफस्सिल थाना कांड संख्या 69/18, 82/18, 155/18 एवं बिहार के पीरपैंती थाना कांड संख्या 251/19 व मनिहारी थाना कांड 251/19 में आरोपी है। एसपी ने बताया कि उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि मुन्ना को गोली उसी ने मारी थी। इसके बाद उसे नदी में फेंक दिया था। हत्या के 2 दिन बाद उसके शव को पानी से निकाल कर उसका सिर व पैर काट दिया था। ज्ञात हो कि पुत्र अब्दुल कय्यूम उर्फ मुन्ना के लापता होने के बाद उसके पिता समीर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि चांसा टोली में पिंकू महतो व लक्ष्मण महतो के घर पर अंतिम बार मुन्ना को देखा गया था। उन्होंने उक्त के अलावा बिहार के पीरपैंती थाना अंतर्गत बाबूपुर निवासी लक्ष्मण महतो, ललन महतो, देवन महतो, धुरखेली महतो व बाखरपुर निवासी फूलो बिंद व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढ़ी टोला निवासी विजय गोढ़ी पर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया था। एसपी ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। मौके पर डीएसपी सह राजमहल एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश उपस्थित हुए।
पर्व-त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में न हो कोई चूक : एसपी
-एसपी ने की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी
साहिबगंज/संवाददाता । पुलिस लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध नियत्रंण गोष्ठी हुई। अध्यक्षता एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने की। एसपी ने पूर्व के पर्व-त्योहारों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थाना प्रभारियों की सराहना की। वहीं कहा कि आने वाले पर्व त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कोताही न हो। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। एसपी ने चोरी की बढ़ती वारदात पर लगाम लगाने का निर्देश दिया। कहा कि हर संभव प्रयास कर शहर में हो रही चोरी की वारदात पर लगाम लगाएं। रात्रि गश्ती को बढ़ा कर हर गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग करें। चोरी की घटना में पूर्व में संलिप्त रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर बनाए रखें। एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही लाल वारंटियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। एसपी ने सूचना तंत्र मजबूत करने, जनता के साथ बेहतर रिश्ते बनाने, सुचारू रूप से वाहन जांच चलाने एवं अवैध लॉटरी कारोबार पर नजर रखने की हिदायत दी। मौके में डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी, सदर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दूबे, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, नगर प्रभाग इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, जिरवाबारी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे।