एसडीपीओ जांच में जुटे
जामताड़ा/ संवाददाता करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पेरटोल गांव से चार नकाबपोश ने बंदूक की नोंक पर 11 साल का बच्चा करण मंडल उर्फ काजू मंडल का अपहरण कर लिया। बच्चे कि मां ने बताया कि देर रात चार नकाबपोश घर की खिड़की तोड़ कर घर में घुस आये और रुपये मांगने लगे। रुपया नहीं देने पर अपराधियों ने मां बेटा को जम कर पीटा। वहीं घर में रखे दिव्यांग पेंशन का रुपया और अन्य सामान के साथ साथ बच्चे को भी ले गये। उसके बाद बच्चे के परिजनों ने इसकी सूचना नारायणपुर पुलिस को दी। घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, थाना प्रभारी रोशन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गये हंै।