पाकुड़/संवाददाता। बंद खदान में नहाने गया युवक गुरुवार दूसरे दिन भी लापता है। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीदासपुर गांव के मोची टोला निवासी शील मुर्मू (29) बीते बुधवार दोपहर को गांव स्थित बंद खदान में नहाने गया था। नहा कर घर नहीं लौटने पर परिजन व स्थानीय लोगों ने उसकी खोजबीन इधर-उधर की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। खदान के पास उसका कपड़ा रखा हुआ था। कपड़ा देख कर परिजन का दावा है कि वह नहाने के दौरान खदान में डूब गया होगा। परिजनों ने मामले की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी। पुलिस गांव पहुंच कर परिजनों से मामले की जानकारी ली। पुलिस को बताया कि वह नहाने के लिए खदान गया था उसके बाद घर नहीं लौटा है। परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर एनडीआरएफ टीम की मांग की। पुलिस एनडीआरएफ टीम के आने का इंतजार कर रही है। इधर थाना प्रभारी मिंटू भारती ने बताया कि खदान में नहाने गया युवक लापता है। वहीं परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी खदान के पास बुधवार से ही बैठे हुए हैं। जिला परिषद सदस्य मंजूला हांसदा भी घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।