महेशपुर। संवाददाता। थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव में मंगलवार देर रात बकरी चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर महेशपुर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बावत बकरी मालिक शहाबुद्दीन शेख ने बताया कि मंगलवार की देर रात लगभग 12 बजे तीन अज्ञात चोर घर में घुसकर एक बकरी को पैदल ही मकदमपुर गांव के तरफ लेकर भाग रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक चार पहिया वाहन को देखते ही तीनों चोर भागने लगे। चोरों ने समझा कि वह पुलिस की वाहन है। इसलिये तीनों बकरी छोड़कर भागने लगा। हो हल्ला होने पर ग्रामीणों ने भाग रहे तीनों चोरों का पीछा किया। परंतु दो अज्ञात बकरी चोर भागने में सफल हुआ। जबकि एक बकरी चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उक्त चोर के साथ मारपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि बकरी चोरी कर रहे बच्चा नाबालिग है। तीनों नंदोपुर गांव के रहने वाले थे। सभी के परिजन महेशपुर पहुंचा था। बकरी मालिक भी थाना पहुंचा था। तीनों बच्चे की भविष्य को देखते हुए बांड भरवा कर तीनों को आपसी सुलह कर छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों बच्चे को हिदायत दिया गया कि आगे से इस तरह की कांड करते पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।