हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क स्थित वन विभाग कार्यालय नामोपाड़ा के निकट बीते शनिवार शाम दो बाइक आपस में टकरा गया। जिससे एक बाइक में सवार लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर निवासी उमेश राय (35) की मौत हो गई। राय पत्नी हीरामुनि देवी के साथ बाइक में सवार होकर हिरणपुर से वापस घर की ओर लौट रहा था कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे बाइक संख्या जेएच 17जेड 5627 ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक उमेश राय दुर्घटना ग्रस्त होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहीं दूसरे बाइक में सवार व्यक्ति बाइक छोड़ कर हिरणपुर बाजार की ओर भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसआई शुभोजीत कुमार ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे उसी दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं इस घटना से मृतक की पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना में मृतक की पत्नी को खरोंच तक नहीं आई है। मृतक हेलमेट नहीं पहना था। जिस कारण सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि घर में दो बच्चे हैं। एक बच्चा बीमार है। इलाज के लिए रुपये की कमी के कारण जेवरात बंधक रखने बाजार आए थे। रुपये लेकर घर ही लौट रहे थे कि दुर्घटना से मौत हो गई।
अवैध बालू लोड ट्रक जब्त
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव के समीप बीती शनिवार रात बीडीओ श्रीमान मरांडी ने अवैध बालू लोड ट्रक को जब्त किया। बालू सीमावर्ती क्षेत्र गोपीकांदर से लेकर साहेबगंज जा रही थी। जब्त वाहन को थाना परिसर में रखा गया है। मौके से चालक फरार हो गया।
वाहन जांच में जुर्माना बतौर करीब 21,600 रुपये की हुई वसूली
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है। वहीं लोगों को इस बाबत जागरुक भी किया जा रहा है। रविवार को थाना के पास विभाग की ओर से दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया। थाना में आने वाले सभी लोगों को सड़क दुर्घटना से कैसे बचें और नेक नागरिक बन सड़क दुर्घटना में घायलों को कैसे बचायें इस संदर्भ में जागरुक किया गया। वहीं सड़क दुर्घटना में मृतकों और घायलों को सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि के बारे में बताया गया। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले और सभी वैध कागजात नहीं रखने वाले पर कार्रवाई किये जाने की बात कही गई। मोटर वाहन अधिनियम 2019 के अंतर्गत दंड की राशि वसूलने के साथ जो भी नियम संगत होगा वो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक, परिवहन विभाग के रितेश कुमार सिंह ने बारी-बारी से कहा कि निरंतर वाहन जांच होते रहने से दुर्घटनाओं में कमी आती है। वाहन जांच में जुर्माना बतौर करीब 21,600 रुपये वसूल की गई। मौके पर मुखिया शिव कुमार टुडू समेत थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। परिवहन विभाग की टीम ने हिरणपुर थाना क्षेत्र में भी वाहन जांच अभियान चलाया।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
-उग्र ग्रामीणों की भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। सिंगलोम ओपी क्षेत्र के धर्मपुर- गोड्डा मुख्य सड़क चट्टानी के समीप शनिवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस पर पथराव और मारपीट किया। जिसमें ओपी प्रभारी सर्वदेव राय सहित तीन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। उग्र ग्रामीणों की भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तब जाकर सड़क जाम मुक्त कराया गया। इस दौरान लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। बता दें कि सिमलोंग ओपी क्षेत्र के तेतलीपहाड़ गांव निवासी देवा पहाड़िया (39), चटकम में लगने वाले साप्ताहिक हटिया से टेंपो में सवार होकर घर जाने के लिए चट्टानी मोड़ पर उतर कर सड़क पार कर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार में आ रहे गोड्डा की ओर से हाइवा संख्या जेएस16 ए 3123 की चपेट में आ गया। जिससे देवा पहाड़िया की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर धर्मपुर- गोड्डा मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस से भिड़ गया। इस दौरान लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई और पथराव भी किया। ओपी प्रभारी सर्वदेव राय ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। हाइवा चालक इस्लाम शेख को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। झालसा रांची के निर्देशानुसार रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया जेल के प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सचिव अजय कुमार गुड़िया ने कहा कि बंद विचाराधीन कैदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। कैदियों को उनके संवैधानिक अधिकार मिले इसे लेकर जेल अदालत में उनके वाद की पैरवी के लिए प्राधिकार की ओर से मुफ्त अधिवक्ता का प्रावधान है। मौके पर जेल के प्रशासनिक अधिकारी समेत कर्मी उपस्थित थे।
20 सालों से विद्यालयों में कार्यरत रसोइया कर्मी का नहीं बढ़ाया गया है मानदेय : भुण्डा
-कहा कि सरकार रसोईया कर्मी को सिर्फ और सिर्फ ठगने का किया है काम
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ की मासिक बैठक हुई। अध्यक्षता मोसोदी हेम्ब्रम ने किया। बैठक का संचालन मेलोन मरांडी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संघ के राज्य उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी भुण्डा बास्की उपस्थित थे। बैठक में रसोईया के मुद्दों पर आंदोलन तेज करने और संगठन को मजबूत करने के लिए विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते संघ के भुण्डा बास्की ने कहा कि झारखंड में महंगाई को देखते हुए विधायकों ने वेतन और दैनिक भत्ता बढ़ोतरी कर ली है। लेकिन 20 सालों से विद्यालयों में कार्यरत रसोइया कर्मी का मानदेय नहीं बढ़ाया गया। रसोइया कर्मी का मानदेय एक हजार रुपये से बढ़ा कर तीन हजार रुपये करने एवं मानदेय पूरे बारह माह का भुगतान करने की वार्ता करीब एक साल पहले हुआ था। लेकिन अब तक लागू नहीं हुआ है। केंद्र एवं राज्य सरकार रसोइया कर्मी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कहा कि 2024 के अप्रैल से लेकर जून माह तक काम करने के बाद पांच जुलाई को मात्र एक माह का मानदेय भुगतान कर दिया गया है। 2023 का एक माह का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। पूरे चार महीने का मानदेय एक मुश्त में भुगतान करने के बजाय मात्र एक माह का ही मानदेय भुगतान करना अनुचित है। कहा कि सरकार रसोईया कर्मी को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है। अब तक रसोईया कर्मी को न तो मजदूर माना है और न ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया है। काम किया हुआ मानदेय भुगतान किए बिना सरकारी कर्मचारी बोल कर साठ साल उम्र हो जाने पर बिना बेनिफिट दिये सेवानिवृत्त किया जाता है। लेकिन दु:ख की बात यह है कि रसोईया कर्मी को 60 साल उम्र की जगह अब पचास साल उम्र हो जाने पर शिक्षा विभाग रसोईया कर्मी को हटाने की योजना तैयार कर लिया है। बैठक के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री से आग्रह है कि रसोईया कर्मी को 60 वर्ष से पहले नहीं हटाया जाए। साथ ही संघ की ओर से शिक्षा सचिव के साथ जो रसोईया कर्मी की मांगों पर जो समझौते हुए हैं उसे अविलंब लागू करने की मांग की है। मौके पर काफी संख्या में रसोईया उपस्थित थे।
एआईएमआईएम की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। पूर्व से निर्धारित किए गए कार्यक्रम के तहत रविवार को शहर के पुराना टाउन हॉल में एआईएमआईएम की ओर से विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित हुए प्रदेश सचिव डॉ. नसीम अंसारी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष श्मसाद आलम ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव राज्य के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला के तीनों विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर उन लोगों को अभी से ही तैयारी में जुटना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विशेष फोकस देते हुए सभी बूथों को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ विधानसभा में समुचित विकास नहीं हुआ है। उनलोगों को जनता तक इस बात को पहुंचना है। मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी बारी-बारी से अपने विचार को रखा। सम्मेलन में अनंत प्रकाश टुडू, अजीम शेख, फिरोज शेख, अजीजुर शेख समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
महिला पर्यवेक्षक का किया गया स्वागत
पाकुड़/संवाददाता। एआईसीसी राष्ट्रीय महिला पर्यवेक्षक स्मिता शर्मा का रविवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड सह 20 सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक, महिला जिला अध्यक्ष सीमा सोनी भगत, बबलू भगत, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी तनवीर आलम ने सदर प्रखंड के जयकिष्टोपुर पंचायत के नरायणखोर गांव का दौरा किया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कई समस्याओं को रखा। ग्रामीणों को संबोधित करते तनवीर आलम ने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम को एक राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है और सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि आपलोग किसी के बहकावे में ना आएं आप सभी लोग देख रहे हैं कि राज्य सरकार क्षेत्र के विकास में लगातार जुटी हुई है। राज्य सरकार क्षेत्र के विकास को लेकर कृत संकल्पित है। आप सभी लोग विकास कार्य का लाभ उठाएं। लोगों की ओर से जो भी समस्या रखी गई है, उसको जल्द दूर किया जाएगा। मौके पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, तस्लीम आरिफ सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।