देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने मोहनपुर प्रखंड अन्तर्गत राजकीयकृत बिहारी लाल सर्राफ उत्क्रमित उच्च विद्यालय रिखिया अंतर्गत बच्चों को क्लास रूम की आवश्यकता को देखते हुए विद्यालय परिसर में दो कमरे के निर्माण को लेकर अनुमति प्रदान की गयी । साथ ही प्रशासनिक स्वीकृति की राशि जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक में जिला अभियंता जिला परिषद को कार्यकारीणी एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है, ताकि योजना की गुणवता में किसी भी परिस्थिति में कोई भी कमी न पायी जाय। ज्ञात हो कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत राजकीयकृत बिहारी लाल सर्राफ उत्क्रमित उच्च विद्यालय रिखिया का पूर्व में निरीक्षण कर बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया था। इस दौरान बच्चों व शिक्षकों के अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने स्कूल परिसर में दो कमरे के नये क्लासरूम बनाने हेतु अनुमति व राशि प्रदान की गयी है, ताकि ससमय गुणवतापूर्ण तरीके से बच्चों हेतु क्लासरूम का निर्माण कराया जा सके।
मेला क्षेत्र में हाइजीन और सफाई की उच्चस्तरीय व्यवस्था करें सुनिश्चित : उपायुक्त
-श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के साथ के सफाई, पेयजल, शौचालय, सूचना केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र व अन्य मूलभूत सुविधाओं किया लिया जायजा
- ओपी वाइज सफाई टीम को प्रतिनियुक्त कर सफाई, कचरा उठाव व निष्पादन पर दे विशेष रूप से ध्यान
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने श्रावणी मेला 2024 के सफल संचालन के अलावा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के साथ साथ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने जलसार पार्क, बीएड कॉलेज, सरकार भवन मोड़, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, बाबा मंदिर के आसपास के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था पर रोष प्रकट करते हुए नगर निगम की टीम को 24़7 नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मेला क्षेत्र में ओपी वाइज सफाई टीम को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया, ताकि मेला क्षेत्र में बेहतर समन्वय के साथ चौबीसों घंटे साफ-सफाई व कचरा उठाव सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाए गए सूचना सह सहायता केंद्र व स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सूचना सह सहायता कर्मियों को अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ मेला क्षेत्र में शालीनता का परिचय देते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा का सेवा भाव से ख्याल रखे, ताकि श्रद्धालु बाबा नगरी से सुरक्षित व सुलभ जर्लापण कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करे। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों के साथ विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ मेला क्षेत्र में स्वच्छता को बनाए रखने हेतु शौचालय, स्नानागार के साथ-साथ रूट लाइन मेला क्षेत्र में जल-जमाव, नालों की सफाई, बायोटॉयलेट, चलन्त शौचालय एवं स्थायी शौचालय की सफाई के अलावा फॉगिंग, ब्लीचिंग छिड़काव को लेकर चौबीसों घंटे साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक साफ-सुथरा और स्वच्छ माहौल मुहैया कराया जा सके।
इस दौरान नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सिटी मैनेजर सतीश दास, नगर निगम व एमएसडब्ल्यूएन के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
डाक विभाग के प्रतियोगिता में डॉ. प्रदीप को राज्यस्तरीय तृतीय पुरस्कार
देवघर/वरीय संवाददाता। भारतीय डाक द्वारा आयोजित ढाई आखर राष्ट्रीय स्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन संपूर्ण भारत में हुआ था। भारतीय डाक भारत में एक वैधानिक निकाय है, जो भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग के स्वामित्व में है। पत्र लेखन का विषय था- नए भारत के लिए डिजिटल भारत। नए भारत के लिए डिजिटल इंडिया एक नारा है जो भारत की प्रगति और परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने के दृष्टिकोण को समाहित करता है। इस प्रतियोगिता में अपने शहर के विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने झारखण्ड राज्य में 18 वर्ष के ऊपर ग्रुप के अंतर्देशी पत्र में तृतीय स्थान प्राप्त कर देवघर का नाम रौशन किया। आज स्थानीय डाक विभाग के कार्यालय में दिवाकर कुमार, डाक अधीक्षक बी. देवघर, राज किशोर दास, सहायक डाक अधीक्षक बी. देवघर अनुमंडल, राहुल कुमार, आई. पी. मधुपुर, संदीप कुमार, ओएसबी. देवघर एवं रवि कुमार, पोस्टमास्टर बी. देवघर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके पूर्व पुरस्कार राशि स्वरूप पांच हजार रुपया की राशि का चेक प्रदान किया जा चुका है।
सावन में ननि की उदासीनता से क्षोभ
- व्यवस्था में अविलंब हो सुधार : विनोद दत्त द्वारी
देवघर/वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी ने देवघर की श्रावणी मेला को लेकर नगर निगम की कार्यकलाप पर क्षोभ व्यक्त किया है। इस संदर्भ में श्री द्वारी ने खासकर नगर निगम के पदाधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाया है। श्री द्वारी ने विगत 5 जुलाई को उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक का हवाला देते हुए कहा है कि बैठक में उन्होंने शिवगंगा सरोवर में जल भरे जाने की मांग रखी थी। वहां मौजूद निगम के अभियंता वैदेहीशरण ने पतारडीह से शिवगंगा में जल भर दिए जाने का आश्वासन दिया था। ऐसा हुआ नहीं। बहरहाल शिवगंगा में जल स्तर कम रहने के कारण कांवरियों को स्नान के लिए काफी नीचे उतारना पड़ रहा है। इतना ही नहीं शिवगंगा घाट के किनारे नाला पर बने अनेक स्लैब टूटे हुए पड़े है। इससे अनेक श्रद्धालु गिरकर जख्मी भी हो रहे हैं। उन्होंने निगम के सीईओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मेला क्षेत्र के कई मुहल्लों में लाइट ठीक नहीं रहने के कारण अंधेरा पसरा रहता है, परंतु निगम मौन है। वहीं निगम के सीईओ से संपर्क साधने पर वे फोन भी रिसीव नहीं करते। बहरहाल श्री द्वारी ने नगर निगम से मेला क्षेत्र में व्यवस्था में अविलंब सुधार करने की मांग की है।
बजट निराशानजक : अजय
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने बजट को निराशाजनक बजट करार देते हुए कहा है कि ना तो टैक्स के स्लैब में कोई खास बदलाव, मध्यमवर्गीय परिवार, किसानों, बेरोजगार युवाओं एवं सीनियर सिटीजन के लिए कुछ भी नहीं, कुल मिलाकर यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि उक्त बजट महज एक खानापूर्ति वाला बजट है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत आज नाम जांचों अभियान
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि फोटोयुक्त मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जुलाई को सोशल मीडिया अभियान, नाम जांचों का संचालन होगा। उन्होंने सभी मतदाता से अपील किया है कि वे अपना नाम मतदान केन्द्र पर जाकर प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड का वेबसाइट के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है।
यदि नाम जांच लिया है तो, वे सोशल मीडिया पर इस आशय का पोस्ट नाम जांचों के साथ करें, ताकि अन्य लोग भी इसके लिए प्रेरित हो। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है तो अपने बीएलओ के पास उपलब्ध विहित प्रपत्र-6, 7 एवं 8, जो लागू हो, प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज के साथ बीएलओ को अथवा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
फांसी लगाकर कर वृद्ध महिला ने की आत्महत्या
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र के खगड़ा गावं में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्य कर ली। मृतका का नाम मेहरून बीबी है जो खगड़ा गावं की रहने वाली है। घटना की जानकारी मिलते कुंडा थाना पुलिस उसके घर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस को दिये बयान में मृतक के रिश्तेदार इरशाद अंसारी ने कहा है कि मृतक मानसिक रूप से बिमार थी। कहा है कि रात को जब उसकी पोतोहु खाना खाने के लिये दिया तो वह खाना नहीं खाई और कमरे में सोने चली गयी। कहा है कि सुबह जब घर के सदस्य उठे तो उसे कमरे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर झुलता पाया। इधर कुंडा पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय का सामान चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के मदरसा स्कूल के पास फ्लिपकार्ट के एक डिलीवरी ब्वॉय का सामान चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर डिलीवरी ब्वॉयजसीडीह संथाली निवासी अभिषेक कुमार ने नगर थाना में शिकायत की है। बताया जाता है कि वह मदरसा के पास स्थित एक्सिस बैंक के पास बाइक लगाकर अंदर सामान डिलीवरी करने गया था। जब वह वापस लौटा तो बाइक पर रखा सामान से भरी बोरी गायब मिली। बोरी में 16 हजार का मोबाइल सहित तीन हजार रुपए का अन्य सामान था। शिकायत लेने के उपरांत नगर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया, लेकिन फिलहाल इसमें पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
मोरारी बापू के 12 ज्योतिर्लिंग राम कथा यात्रा पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म व किताब रिलीज होने पर हर्ष
देवघर/नगर संवाददाता। देश के जानेमाने आध्यात्मिक गुरु व राम कथावाचक मोरारी बापू ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो बेहतरीन पुस्तकों तथा एक मनोरम डॉक्यूमेंट्री फिल्म को रिलीज किया। आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि और व्यक्तिगत अनुभवों से बनाई गई यह फिल्म तथा पुस्तकें लोगों को मंत्रमुग्ध करने के साथ साथ प्रेरणा देने का यकीन दिलाती हैं। डॉक्यूमेंट्री फिल्म व पुस्तक की लांचिंग से देवघर सहित आसपास के अनुनायियों में हर्ष व्याप्त है। बापू ने फिल्म और किताबों के लॉन्च पर बेहद खुशी जताई और शुभ योग की ओर इशारा किया। 21 जुलाई को उनकी फिल्म तथा पुस्तकों के लॉन्च की तारीख 21 जुलाई 2023 की याद दिलाती है। जब तीर्थयात्री इस अविस्मरणीय 12 ज्योतिर्लिंग राम कथा यात्रा को शुरू करने के लिए केदारनाथ पहुंचे थे।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म: मोरारी बापू की ट्रेन से 12 ज्योतिर्लिंग राम कथा यात्रा वर्ष 2023 में जुलाई से अगस्त तक आध्यात्मिक गुरु व राम कथावाचक मोरारी बापू और उनके 1008 अनुयायियों द्वारा की गई 12 ज्योतिर्लिंग राम कथा यात्रा को एक घंटे की डॉक्यूमेंट्री फिल्म में बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है। यह फिल्म जो महीनों से बन रही थी एक ऐसी समर्पित टीम द्वारा शूट की गई थी, जिसने दो ट्रेनों में से एक पर यात्रा की थी। इसमें यात्रा के लगभग सभी प्रमुख अंशों को साफ-साफ दिखाया गया है। जिसमें भक्तों और स्वयं मोरारी बापू के विचार भी शामिल हैं। इस यादगार आध्यात्मिक यात्रा ने बारह ज्योतिर्लिंगों के अभूतपूर्व मार्ग को कवर किया, जो भगवान शिव को समर्पित सबसे सिद्ध मंदिर हैं। यह यात्रा 18 दिनों तक चली। जिसमें 12,000 किलोमीटर तक का सफर तय किया गया। डॉक्यूमेंट्री फिल्म व पुस्तक की लांचिंग से देवघर सहित आसपास के अनुनायियों में हर्ष व्याप्त है। साथ ही सभी फिल्म देखने व पुस्तक पढ़ने की अपील की है।
ननि के तीन सहायक नगर आयुक्त बदले गए, दो की हुई पदस्थापना
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रशासनिक हित में 31 पदाधिकारियों का तबादला किया है। इस बाबत विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार देवघर नगर निगम से तीन सहायक नगर आयुक्त का तबादला तो किया गया है। लेकिन पदस्थापना सिर्फ दो अधिकारी का किया गया है। एक पद अभी भी रिक्त है। स्थानांतरित अधिकारियों में देवघर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रहे विजय कुमार हांसदा को चिरकुंडा नगर परिषद का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि देवघर नगर निगम के सहायक अभियंता सुरेंद्र किस्कु को मधुपुर नगर परिषद का कार्यपालक पदाधिकारी व सहायक नगर आयुक्त राजीव रंजन टू को फुसरो नगर पंचायत का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं कोडरमा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन व गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक गौरव कुमार को देवघर नगर निगम का सहायक नगर आयुक्त बनाया गया है। इसमें से शशि शेखर सुमन योगदान देने के लिए देवघर पहुंच चुके हैं।
फूड प्वाइजनिंग से 12 श्रद्धालु पड़े बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती
देवघर/संवाददाता। फूड पॉइजनिंग से गंभीर हुए 12 श्रद्धालुओं को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। कुछ देर इलाज कराने के बाद सभी अस्पताल से छुट्टी लेकर चले गए।
गोरखपुर फुलवारी गांव निवासी कमलावती देवी ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के हैं। बाबाधाम पूजा अर्चना करने के लिए बस से आए थे। उसी दौरान बाघमारा बस स्टैंड पर एक दुकान में चाट खाई थी। चाट खाने के उपरांत सभी की स्थिति खराब होने लगी। पहले सभी लोगों को बाघमारा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के बाद सभी मरीजों को भर्ती किया गया। वही डीएस प्रभात रंजन ने बताया कि बाघमारा से यह सूचना मिली थी कि 12 फूड पॉइजनिंग के शिकार श्रद्धालुओं को सदर अस्पताल लाया गया है। सभी मरीजों की स्थिति पहले से बेहतर है और वह खतरे से बाहर हैं। इलाज के बाद भर्ती होने के लिए सभी मरीजों को कहा गया लेकिन वे लोग अस्पताल से छुट्टी लेकर बाघमारा स्टैंड चले गए।
गंगाधाम से बाबाधाम तक कावंरियों का सैलाब
- सावन महीने के तीसरे दिन एक लाख से अधिक कांवरियों ने किया जलाभिषेक
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला ि२ के तीसरे बाबा वैद्यनाथ पर तकरीबन एक लाख से अधिक कांवरियों ने जलाभिषेक किया। गंगाधाम से बाबाधा तक केवल कांवरियों का ही सैलाब ही देखा जा रहा है। कांवरिया पथ पर केवल बोल बम का ही नारा गूंज रहा है। बुधवार सुबह 04:04 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया तथा कांवरियों की कतार तड़के सुबह बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी थी। जो दोपहर बाद सिमट कर जलसार पार्क से शाम तक चलती रही। शिवभक्तों की बोलबम के नारों से रूट लाइन गुंजायमान रहा और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी सभी जगहों पर किया गया है। जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवरब्रिज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भगृह में लगे अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया जाता रहा।
श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा में जुटे हैं चिकित्स व स्वास्थ्य कर्मी
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु 35 स्थाई व अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र बनाये गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य शिविरों के सफल संचालन को लेकर चौबीसों घंटे पारी तरीके से चिकित्सकों के अलावा मेडिकल कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा मेला क्षेत्र अंतर्गत दुम्मा, सोमनाथ भवन, नवाडीह, बांक, आध्यात्मिक भवन, सरासनी, खिजूरिया, हिंदी विद्यापीठ, बरमसिया, बीएड कॉलेज, जलसार, नेहरू पार्क, शिवगंगा, क्यू कॉम्प्लेक्स, बाबा मंदिर, सुविधा केंद्र, पुराना सदर अस्पताल, कोठिया बस स्टैंड, कुमैठा स्टेडियम, बाधमारा बस स्टैंड, नंदन पहाड़, हथगगढ़ बस स्टैंड, सदर अस्पताल देवघर, देवघर रेलवे स्टेशन, प्राइवेट बस स्टैंड, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, जसीडीह रेलवे स्टेशन, एपीएचसी तपोवन, एपीएचसी खड़गडीहा, स्वाथ्य केंद्र त्रिकुट पहाड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र घोरमारा, मारवाड़ी कांवर संघ, प्राइवेट बस स्टैंड रिखिया, स्वास्थ्य केंद्र चौपा मोड़, दर्दमारा बस स्टैंड में स्थायी एवं अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाये गए हैं, जहां स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निदान हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं।
राजकीय श्रावणी मेला में 24 घंटे एक्टिव रहेगा सूचना सह सहायता केंद्र : डीपीआरओ
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सहयोग व सुविधा हेतु बनाए गए विभिन्न सूचना सह सहायता केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय श्रावणी मेला को लेकर बनाये गए विभिन्न सूचना सह सहायता केंद्रों में प्रतिनियुक्त सूचना सह सहायता कर्मियों (उद्घोषकों) को सेवा भाव और पूरे तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को हरसंभव सहयोग के साथ बिछुड़े हुए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया जा सके। निरीक्षण के क्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने सूचना सह सहायता केंद्रों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ आप सभी सूचना सह सहायता कर्मी श्रद्धालुओं के बीच आवश्यक जानकारी एवं जलार्पण संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएँ प्रेषित करते रहें, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही आगन्तुक श्रद्धालुओं को राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर आवश्यक सहयोग एवं कतारबद्ध जलार्पण से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी से अवगत कराते रहते हुए चौबीसों घंटे तीनों पालियों में प्रतिनियुक्त सूचना सह सहायता कर्मियों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया।