स्कूल रुआर-2024 की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
साहिबगंज। संवाददाता। सिद्धू-कान्हू सभागार में स्कूल रूआर-2024 की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला का शुभारंभ उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष एवं उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में वापस लाने और उनकी नियमित उपस्थिति बनायें रखना अति आवश्यक है। इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी की बेहतर भागीदारी शुरू करनी होगी। सभी मिल कर प्रवासी बच्चों, स्कूल से बाहर रह गए बच्चों के अभिभावकों से मिल कर उन्हें जागरूक करने का प्रयास करें, ताकि इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे और 05 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन हो और वो अपनी शिक्षा पूरी करें। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा का मुख्य लक्ष्य 05- 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयी शिक्षा पूर्ण कराना है। विगत वर्षों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं 05-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। साथ ही 05-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों के सभी बच्चों को पुन: विद्यालय में वापस लाना एवं नियमित अध्यापन कार्य का संपादन किया जाना है। इसको ध्यान में रखते हुए विद्यालय स्तर पर एक अभियान स्कूल रुआर का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला, प्रखंड के अलावा विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। विद्यालयों में हर दिन अलग-अलग गतिविधि की जाएगी। जिसमें शिक्षक एवं बच्चे भागीदार होंगे। सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी स्कूल रुआर के विषय में जानकारी दी। मौके पर बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ, बीईईओ एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
ईस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव बैंक का चुनाव
-डेलीगेट बने राजेश, मृत्युंजय, कुंदन व गुरुदेव
साहिबगंज। संवाददाता। ईस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव बैंक के डेलीगेट का चुनाव गुरुवार को रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट के सभागार में हुआ। जिसमें बूथ नंबर 44 ओर बूथ नंबर 45 में दो-दो पद सहित कुल चार डेलीगेट पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमें बूथ नंबर 45 से राजेश प्रसाद तांती व मृत्युंजय कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं बूथ नंबर 44 में दो पद पर तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। इलेक्शन ऑफिसर प्रीतम कुमार ने बताया कि कुल 297 वोटर थे। जिसमें 185 वोटरों ने वोटिंग की। कुंदन कुमार कुणाल को 122 वोट, गुरुदेव प्रसाद को 121 वोट मिले। दोनों को विजेता घोषित किया गया। अभय भारती 72 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे। परिणाम की घोषणा होने के बाद सभी विजेताओं को बधाई दी गई। चारों विजेता उम्मीदवारों ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों के लिए बने सहकारिता बैंक से रेलवे कर्मियों को हर लाभ दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस चुनाव में विक्रमशिला से लेकर बरहरवा रेलखंड तक के रेलवे कर्मियों ने हिस्सा लिया। मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी राकेश रोशन व राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
हेमंत हटाओ, महिलाओं को बचाओ के तहत होगा धरना-प्रदर्शन
साहिबगंज। संवाददाता। बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह हेमंत हटाओ, महिलाओं को बचाओ कार्यक्रम की साहिबगंज प्रभारी अनिता सोरेन शामिल हुई। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के बीते चार साल से अधिक के शासन काल में महिलाओं पर हुए अत्याचार, अपहरण, बलात्कार, छेड़खानी सहित अन्य के खिलाफ जल्द ही उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना एवं घेराव किया जाएगा। अगर सरकार और प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाऐगा। इस कार्यक्रम में जिला से लेकर प्रदेश तक की महिलाओं का आगमन होगा। उन्होंने इसकी तैयारी को लेकर महिला मोर्चा सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 20 जुलाई को रांची में आयोजित कार्यक्रम में जिला के सभी कार्यकर्ताओं को शामिल होने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान शर्मा, जिला मंत्री गौतम कुमार यादव, सभी मंडल अध्यक्ष व मोर्चा के अध्यक्ष, महिला मोर्चा जिला मंत्री गरिमा साह, महिला मोर्चा महामंत्री राखी शर्मा, महिला मोर्चा मंत्री ज्योती शर्मा, नगर मंत्री शैला दयाल सहित अन्य उपस्थित थे।
दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत पूर्वी जामनगर पंचायत के उसमल्ली टोला निवासी एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना को लेकर महिला थाने में ससुराल पक्ष के 06 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसकी शादी के बाद उसमल्ली टोला निवासी पति सेनाउल हक, ससुर मैमूल शेख, सास पारुल बीवी, भैंसुर एनामुल शेख, ननद हुमेरा बीबी, चाची सास बेबी खातून व ससुराल पक्ष के 06 लोग दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे। विवाह के उपरांत उसे अपने पति से 11 तथा 09 वर्ष के दो पुत्र एवं 07 वर्ष की एक पुत्री हुई। लेकिन ससुराल पक्ष खुश नहीं था। सभी एकमत होकर कहते थे कि बहुत कम दहेज उसके पिता ने दिया है। अपने पिता से 05 लाख रुपया और दहेज लाकर आओ। परंतु पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के चलते और दहेज नहीं दे सके। जिसके चलते उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता था। उसे मारपीट कर घर से भगा दिया गया और ससुराल पक्ष के लोगों ने 01 लाख, 20 हजार मूल्य का सोने का चेन एवं 30 हजार रुपये मूल्य का कान की बाली भी छीन ली। ससुराल पक्ष के लोग ने उसकी हत्या की नीयत से उसके साथ मारपीट की। उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर महिला थाना कांड संख्या 06/ 24 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
अनुमंडल कोर्ट परिसर में मारपीट मामले में आठ के विरुद्ध प्राथमिकी
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल न्यायालय परिसर में मारपीट के मामले में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है। राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उधवा तलबन्ना निवासी अताउर शेख ने पुलिस को बताया है कि उधवा चौक की जमीन को लेकर राजमहल अनुमंडल न्यायालय में केस चल रहा है। बीते 12 जुलाई 24 को दोपहर 2:30 बजे अपने केस की तारीख के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय पहुंचा था और एसडीओ के इंतजार में बैठे थे। इसी क्रम में कोर्ट परिसर में सरजहान शेख, मनावर हुसैन, रफीक शेख, सरफराज शेख, जोहर शेख, अजाहक शेख, मेराज शेख एंव मोती शेख व अन्य 8 लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही आरोपियों ने 30 हजार रुपये मूल्य का सोने की अंगूठी एवं 5720 रुपये की छिनतई भी कर ली। मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर थाना कांड संख्या 96/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
महिला से मारपीट मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत गुमास्ता टोला, जामनगर निवासी वर्तमान पता गोढ़ीया टोली, लखीपुर की सइमा खातून पति साईम शेख ने मारपीट के मामले को लेकर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि विगत 11 जुलाई 24 को अपने ससुराल में थी। इस दौरान नाईम शेख, मामा ससुर रेजाउल शेख, नरगिस बीबी एंव ननद साजु बीबी उसके कमरे में घुसकर बुरी तरीके से उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने 2 लाख रुपये मूल्य का दो भरी वजन का सोने का हार एंव मोबाइल फोन भी छीन लिया। आरोपी पति को दहेज के लिए उसने छोड़ने के लिए उकसाते रहते हैं। गांव में पंचायती कर समस्या सुलझाने की कोशिश की गई। लेकिन आरोपी नहीं पहुंचे। मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 97/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मारपीट में महिला घायल
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा में मंगलवार को कुछ लोगों ने मारपीट कर महिला को घायल कर दिया। इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधवा निवासी लखी देवी (46), पति मनोज घोष मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुई। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक को स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल महिला का इलाज किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ललिता देवी और अनीता बसाक बनी प्रबंधन समिति अध्यक्ष
राजमहल। संवाददाता। जामनगर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पर्यवेक्षक बीआरपी मोहन साहा की उपस्थिति में प्रबंधन समिति का चयन हुआ। अध्यक्ष ललिता देवी, उपाध्यक्ष युसूफ शेख, सदस्य सीको रानी मंडल, कमलचंद्र दास, शारदा देवी, देविका देवी, शमसुल हक, मुबारक शेख, बापी बीवी, अताउर रहमान व अन्य का चयन सदस्य और पदेन सदस्य के तौर पर हुआ। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि चिरंजीत सरकार, प्रधानाध्यापक मो मुजाहिद सहित ग्रामीण उपस्थित थे। प्रखंड के मुंडली खैरबन्नी स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में प्रबंधन समिति का चयन पर्यवेक्षक बीआरपी अशोक कुमार महतो के उपस्थिति में हुआ। अध्यक्ष अनीता बसाक, उपाध्यक्ष गोविंद कुमार सदस्य क्रमश: राधिका देवी, फूलो देवी, उषा देवी, प्रियंका देवी, फूलन देवी, अनिल महतो, मोइनुल अंसारी, अरविंद यादव कंचन साहा, कमल किशोर रजक व अन्य चयनित हुए।
सीएम हेमंत सोरेन 22 जुलाई को बरहेट विधानसभा क्षेत्र में ग्रीड की देंगे सौगात
जिले को मिलेगी तीसरी ग्रिड
साहिबगंज। संवाददाता। सीएम हेमंत सोरेन 22 जुलाई को बरहेट विधानसभा क्षेत्र वासियों को विद्युत ग्रिड की सौगात देंगे। उक्त बातें विद्युत अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक ने कहीं। उन्होंने बताया कि 70.74 करोड़ से निर्मित जिला की तीसरी विद्युत ग्रिड बरहेट प्रखंड क्षेत्र के भोगनाडीह पंचायत क्षेत्र के किताजोर में है। जो 132/33 केबी ग्रीड सब स्टेशन 2.50 एमवीए है। इसके उद्घाटन होते ही बरहेट, पतना, सीतापहाड़, मोदिकोला, बरहरवा, ग्रामसीर सहित अन्य क्षेत्र में स्थित शक्ति केंद्र पीएसएस में बिजली मिलेगी। जिससे इस क्षेत्र के लगभग 80 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। बेहतर बिजली मिलेगी। ग्रिड का शिलान्यास सीएम हेमंत सोरेन ने ही 24 जनवरी 2021 को किया था। तय समय पर ही ग्रिड का निर्माण हो गया है। उद्घाटन होते ही क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
बरहेट को साहिबगंज और मंगल हाट ग्रिड से मिलती थी बिजली
बरहेट विस क्षेत्र में बिजली पहले साहिबगंज और मंगलहाट ग्रिड से दी जाती है। घने पहाड़ जंगल होते हुए 70 से 80 किमी की दूरी से बिजली जाती थी। जिससे ब्रेक डाउन, लो वोल्टेज की समस्या होती थी। ग्रीड के निर्माण होने और इसके उद्घाटन होने के बाद क्षेत्र के लोगों को बेहतर बिजली मिलेगी और उधोग धंधा भी लग सकेगा। इस क्षेत्र में अब बिजली की समस्या नहीं होगी।
जिला की तीसरी ग्रिड
बरहेट विधानसभा क्षेत्र में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन 2.50 एमवीए का बना है, जो जिला की तीसरी विद्युत ग्रिड है। जिला में 21 शक्ति केंद्र पीएसएस है। जिससे पूरे जिला, शहरी, ग्रामीण, पहाड़ी, रेलवे, गंगा नदी क्षेत्रों में बिजली मुहैया कराई जाती है।
सीएम करेंगे श्रावणी मेला का उद्घाटन
साहिबगंज। संवाददाता। सीएम हेमंत सोरेन 22 जुलाई को प्रस्तावित बरहेट आगमन और ग्रिड उद्घाटन के बाद शिवगादी धाम में श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे। सीएम शिवगादी धाम में पूजन भी करेंगे। सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा भी शामिल रहेंगे।
12 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले झामुमो नेता एमटी राजा
राजमहल। संवाददाता। राजमहल विधानसभा क्षेत्र की 12 सूत्री समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर झामुमो नेता एमटी राजा ने रांची प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा। उन्होंने क्षेत्र की समस्या से निदान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को राजमहल आने के लिए आमंत्रित किया। एमटी राजा ने बताया कि मांग पत्र को पढ़ कर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संबंधित मांग से जुड़े विभाग के सचिवों से समस्या के समाधान की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया है।
संत कुमार घोष ने विधासभा के लिए मांगा भाजपा का टिकट
राजमहल। संवाददाता। हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह भाजपा पर्यटन प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सह संयोजक संत कुमार घोष ने रांची स्थित अतिथि आवास में भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर विधानसभा की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा से हिंदू धर्म रक्षा मंच को टिकट देने का आग्रह किया। बताया कि जनता तथा युवा पीढ़ी की मांग है कि विधानसभा चुनाव में युवा नेतृत्व के साथ-साथ राजमहल के स्थानीय को चुनाव में खड़ा होने का मौका मिले।
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इस दौरान बरहेट प्रखंड के शिवगदी एवं तालझारी प्रखंड के मोती झरना में श्रावणी मेले से पहले व्यवस्थाओं व सुरक्षा के प्रबंध को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एडीसी राज महेश्वरम, डीएफओ प्रबल गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, डीएओ प्रमोद एक्का, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. हरिशंकर झा, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, डीटीओ कृष्णा कुमार किस्कू, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता, डीईओ कुमार हर्ष, जेएसएलपीएस डीपीएम मार्टिन तारीक, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, ग्रामीण कार्यपालक अभियंता देवीलाल हांसदा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
पहलाम के साथ मोहर्रम संपन्न
मंडरो। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मंडरो, भगैया, बुधुवाचक, नाम नगर, तेतरिया, मिर्जाचौकी, तेतरिया, शाहाबाद, सलेमपुर में पहलाम के साथ मोहर्रम संपन्न हो गया। सभी जगहों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मोहर्रम में शांति समिति, एवं सभी समुदाय के लोग अखाड़ा जुलूस में शामिल थे। इस अवसर पर थाना प्रभारी रूपेश कुमार, एएसआई राजा राम, अमेरिका राम, महेंद्र सिंह, सुबोधन मरांडी, विरेन्द्र सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
दिल्ली पुलिस का तालझारी में छापा
तालझारी। संवाददाता। मोबाइल चोरी मामले को लेकर गुरुवार को न्यू दिल्ली सरोजनी नगर थाना पुलिस तालझारी थाना पहुंची। मामले को लेकर तालझारी थाना प्रभारी अमर मिंज के निर्देश पर एसआई सियाराम पंडित, दिल्ली पुलिस को लेकर महाराजपुर नया टोला पहुंची। यहां पुलिस ने मामले में छानबीन की। न्यू दिल्ली सरोजिनी नगर थाना से आए एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि नया टोला महाराजपुर के संजय महतो, पिता-बनारसी महतो, सरवन महतो, पिता- शंकर महतो एवं सुनील महतो, पिता- राजू महतो की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की गई। परंतु घर पर इन तीनों में से कोई भी मौजूद नहीं था।
हड़ताल पर गये कर्मी
मंडरो। संवाददाता। प्रखंड के मनरेगा कर्मी, लिपिक, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी एवं संविदा पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी 09 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को कलम बंद हड़ताल पर चले गए। प्रखंड कर्मी एनके कुमार, संजय कुमार व अन्य ने बताया कि उनकी मांगों में समान काम व समान वेतन, संविदा कर्मी को 60 वर्ष तक स्थाई करने सहित अन्य शामिल है। मौके पर भूषण सहानी, रविन्द्र कुमार, तपस कुमार, नंदन विश्वकर्मा, शफीक आलम व अन्य थे।
विद्युत स्पर्श से मवेशी की मौत
उधवा। संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत फुदकीपुर, बंगाली पाड़ा में गुरुवार को 11 हजार विद्युत स्पर्श की चपेट में आने से एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बोतलुटोला निवासी दीपेन घोष प्रतिदिन की तरह वह अपने भैंस को चराने के लिए बहियार लेकर जा रहे थे। इसी बीच ट्रांसफॉर्मर के पास 11 हजार विद्युत स्पर्श की चपेट में आ गया। इतने में मवेशी जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि मवेशी को हाल में ही 80 हजार रुपया में खरीदा था। घटना से उनको आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने बिजली विभाग से मदद की गुहार लगाई है। इधर पंचायत समिति सदस्य कालू घोष ने घटन ास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। कनीय विद्युत अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।