देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बजट (2024- 25) में रेल यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है।
श्री कुमार ने कहा कि दूर-दूर तक यात्रा करने के लिए रेल काफी ही सुगम साधन है मगर आए दिन हो रही रेल दुर्घटनाओं के चलते रेल यात्रियों के दिल में रेल यात्रा के प्रति असुरक्षित यात्रा की भावना समा गई है जिसके चलते रेल यात्रा की विश्वसनीयता के सामने एक प्रश्न चिह्न लग गया है।
श्री गोपाल कृष्ण मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न
देवघर/वरीय संवाददाता। श्री गोपाल कृष्ण मंदिर का तीन दिवसीय 37वां वार्षिक महोत्सव अखंड हरिनाम कीर्तन के साथ गुरुवार को संपन्न हो गया। ज्ञात हो कि श्री कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त गीता देवी तुलस्यान द्वारा यह मंदिर स्थापित की गई है जो अपने 37 में वर्ष में बड़े ही धूमधाम के साथ आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ श्री कृष्ण की अद्भुत अलौकिक श्रृंगार किया गया। भजनों की भक्ति में गोता लगाते भक्त श्री कृष्ण के भक्ति में सराबोर रहे। इस पूजा को सफल बनाने में गोपाल कृष्ण मंदिर में झलक मिश्रा, रवि गुप्ता, शंभू बर्मा, तपन, कन्हैया खवाडे, मितेंद्र झा, रुद्रनाथ केसरी, एवं श्याम कीर्तन मंडल द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई। वहीं श्री कृष्ण की आरती की गई। भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर मंदिर की संस्थापिका स्वर्गीय गीता देवी तुलस्यान, संयोजक संतोष तुलस्यान, सुधा देवी तुलस्यान, ज्योतिषना तुलस्यान अभिषेक तुलस्यान, खुशी तुलस्यान आदि वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
मातृ मंदिर स्कूल में प्रथम शिक्षक-अभिभावक की हुई बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। राज्य परियोजना निदेशक से प्राप्त निर्देश के आलोक में गुरुवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय मातृ मंदिर देवघर में प्रथम शिक्षक अभिभावक बैठक आहूत की गई। बैठक की शुरुआत स्वागत गान से की गई। बैठक में कुल 11 बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से छात्रों की उपस्थिति पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही साथ छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विशु किरण ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम का संचालन अंबुज कुमार मिश्रा ने किया। उपस्थिति एवं पोक्सो एक्ट पर विद्यालय के शिक्षक राजेश नारायण राय ने विस्तृत रूप से अभिभावकों से विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के शिक्षक सौरभ गोयल ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
राजकीय श्रावणी मेला को बनाया जाएगा धूम्रपान मुक्त क्षेत्र : उपायुक्त
- स्वच्छ व स्वस्थ्य मेला क्षेत्र बनाने के लिए तंबाकू पर रहेगा प्रतिबंध
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी है कि राजकीय श्रावणी मेला को स्वच्छ व स्वस्थ्य मेला बनाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को धूम्रपान मुक्त मेला घोषित किया गया है। ज्ञात हो कि 22 जुलाई से श्रावणी मेला प्रारंभ हो रहा है। साथ ही श्रावणी मेला क्षेत्र सार्वजनिक स्थल परिभाषा के दायरे में आता है। ऐसे में राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर मेला क्षेत्र को धूम्रपान एवं तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। श्रावणी मेला को गैर धूम्रपान क्षेत्र घोषित किए जाने एवं तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाए जाने हेतु व्यापक रूप से मेला क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही श्रावणी मेला को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र, तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किए जाने से श्रावणी मेला के मार्ग, श्रावणी मेला एवं संबंधित स्थल के आस-पास वाले क्षेत्र में श्रावणी मेला सम्पन्न होने तक तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। श्रावणी मेला मार्ग, मंदिर परिसर आदि सभी संबंधित प्रमुख स्थलों में गैर धूम्रपान क्षेत्र, तंबाकू मुक्त क्षेत्र के बोर्ड का व्यापक रूप से प्रदर्शन भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि भारत में प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों से अधिक की मौत होती है। झारखंड में 38.9 प्रतिशत वयस्क आबादी किसी ना किसी रूप में तम्बाकू का इस्तेमाल करते हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत 28.6 प्रतिशत से काफी अधिक है एवं गंभीर चिंता का विषय है। आम जनमानस में व्यापक रूप से तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाए जाने एवं सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 के प्रभावकारी अनुपालन हेतु सरकार व जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। साथ ही कोप्ता 2003 की धारा-4 के अंतर्गत मेला क्षेत्र में पूर्णरूप से धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है।
उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने बाबा मंदिर में की पूजा
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उड़ीसा के राज्यपाल सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर पहुंचे। देवघर पहुंचने के बाद उन्होंने सगे संबंधियों के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर मनोकामना लिंग में माथा टेका। इसके अलावा माता पार्वती मंदिर में माथा टेकने के बाद गठबंधन कराया और बाबा मंदिर परिसर के अन्य मंदिरों में माथा टेक कर देश व राज्य के खुशहाली की कामना की। इसके पूर्व तीर्थ पुरोहितों ने प्रशासनिक भवन में विधि विधान से पूजा अर्चना कराया। उन्होंने कहा कि पवित्र श्रावण के महीने में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ रहती है। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसलिए मैं श्रावण मास के पूर्व बाबा भोलेनाथ की दर्शन व पूजा अर्चना की। बता दें कि उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने सबसे पहले पूरे विधि विधान के साथ संकल्प पूजन किया। जिसके बाद भारी सुरक्षा के बीच उन्हें बाबा मंदिर के गर्भ गृह ले जाया गया। मौके पर एसडीओ सागरी बराल, एसडीपीओ ऋतिक श्रीवास्तव, बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, सोनाधरी झा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सड़क हादसे में तीन घायल
देवघर/संवाददाता। देवघर-जसीडीह मुख्यमार्ग पर डाबरग्राम ओवरब्रीज के पास हुए एक सड़क हदसे में तीन व्यक्ति घायल हो गया। घायलों में नन्दन पहाड़ निवासी मोहित कुमार सिन्हा, कुमैठा निवासी विक्रम कुमार और देवघर कॉलजे रोड निवासी मनीष कुमार शामिल है। सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाबत घायल मोहित ने बताया कि तीनों एयरटेल कंपनी में काम करता है। तीनों एक बाइक पर सवार होकर डाबर ग्राम के पास काम से जा रहा था। उसी क्रम में पीछे से आ रही एक चार पहिया वाहन का चालक लापरवाही एम तेजगति से बाइक में धक्का मार दिया। इस घटना में तीनों घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुुंची और धक्का मारने वाले चारपहिया वाहन को जब्त कर थाना ले गयी।
37 हजार की साइबर ठगी
देवघर/संवाददाता। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 37 हजार का चूना लगा दिया। इस सिलसिले में जिले के सारवां थाना क्षेत्र के मनीगढ़ी निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसने एक नया एसी खरीदा था। वह खराब हो गया। उसने गूगल पर जाकर वोल्टास कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर पता किया। उसके बाद उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। उसके बाद फोन कर बताया कि लिंक का इस्तेमाल कर पांच रुरुपए अपने खाता से निकासी कीजिए। उसके बाद एक ओटीपी आया। फोन करने वाले ने उसे झांसा में लेकर उक्त ओटीपी जान लिया। उसके बाद उसके बैंक खाता से दो बार में 37 हजार की अवैध निकासी कर ली। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाने में दे दी है। साइबर थाना की पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर ठग का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
श्रद्धालु का मोबाइल और पर्स चोरी
- चोरी करते एक चोर धराया, दो फरार
देवघर/संवाददाता। देवघर बाबा मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालु का मोबाइल एवं पर्स चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के बकियाबाद गांव निवासी राजीव रंजन कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि रात करीब 1.30 बजे वह शिवगंगा के पास चौकी पर पवन कुमार ललन कुमार, धमेन्द्र कुमार व चंदन कुमार के साथ सोया हुआ था। इस दौरान चोर-चोर का हल्ला हुआ। नींद खुली तो देखा कि तीन युवक भाग रहे हैं। पीछा कर एक युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक जोड़ी पायल, एक पीस अलग से पायल, नकदी बरामद किया गया। पूछने पर युवक ने अपना नाम साहिल मल्लिक बताया। वह क्लब ग्राउंड के पास का रहने वाला है। हालांकि उसके पास से उनका मोबाइल व पर्स नहीं मिला। पर्स में पांच हजार नकद, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य सामान था। पूछने पर उसने बताया कि पर्स व मोबाइल उसके साथी लक्ष्मण कुमार व आशीष कुमार उर्फ भोला कुमार लेकर भाग गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित को पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया। वहीं उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है। बताया जाता है ये सभी यहां के कुख्यात धपरा गिरोह के सदस्य है।
बाल श्रम अधिनियम के तहत ऑटो पार्ट्स दुकानदार पर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में बाल श्रम अधिनियम के तहत एक ऑटो पार्ट्स दुकानदार पर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला श्रम अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार साह ने दर्ज कराया है। मामले में कोर्ट रोड स्थित बाबा ऑटो पार्ट्स के संचालक नरेन्द्र वर्णवाल को आरोपी बनाया है। नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
करंट लगने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत
देवघर/संवाददाता। जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित कुमैठा स्टेडियम में करंट लगने से एक सिक्योरिटी गार्ड की करंट लगने से मौत हो गयी। मृतक का नाम 33 वर्षीय मो. तनवीर आलम है। जो मधुपुर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ला का रहने वाला था। पुलिस को दिये बयान में मृतक के भाई मो फिरोज आलम ने कहा है कि उसका मृतक भाई कुमैठा स्टेडियम में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। कुमैठा स्टेडियम के पानी टंकी में वह गिर गया। टंकी के अंदर बिजली का तार गिरा हुआ था जिससे करंट प्रवाहित हो रहा था। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। वहां उपस्थित अन्य कर्मियों द्वारा उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देखने के उपरांत ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।
नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम ने किया कांवरिया रूट का निरीक्षण
- श्रावणी मेले की तैयारी को ले दिया गया विशेष निर्देश
देवघर/ नगर संवाददाता। श्रावणी मेले की तैयारी को ले गुरुवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा ने कांवरिया रूट लाइन नंदन पहाड़, बस स्टैंड बाघमारा, खुजुरिया गेट, बीएड कालेज, शिवगंगा सहित अन्य क्षेत्रों का नगर निगम टीम के साथ भ्रमण किया। साथ ही निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। जिसमें पहले नंदन पहाड़ स्थित शौचालय की कंट्रक्शन का कार्य को देख कर ठेकेदार को इसको दो दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सफाई का कार्य भी 20 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सभी पुलिस आवासन केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने यह कहा कि 20 जुलाई के बाद किसी प्रकार का शिकायत नहीं आनी चाहिए और सारे कार्य पूर्ण करने का निर्देश संबंधित शाखा के पदाधिकारी को दिया गया। क्षेत्र भ्रमण में नंदन पहाड़, कुमैठा, देवघर कॉलेज, तिवारी चौक, बीएड कालेज, नेहरू पार्क, शिवगंगा, मंदिर, पंडित शिवराम झा चौक आदि स्थान के निरीक्षण में कार्यपालक अभियन्ता अरविंद कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त सुरेंद्र किस्कू, विजय कुमार हांसदा आदि उपस्थित थे।
तीन दिन के अंदर ट्रेड लाइसेंस बनवाने का निर्देश : देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम राजस्व वसूली पर जोर दे रहा है। इसके अन्तर्गत जीतने भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान होटल, विवाह भवन, रेस्टोरेंट, दुकान, शॉपिंग माल्स हैं और जिन्होंने अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है या रिन्यूअल नहीं कराया है
उन सबसे देवघर नगर निगम तीन दिन के अंदर लाइसेंस बनवा लेने की अपील की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि निर्देश का उल्लंघन करने पर नगरपालिका अधिनियम के तहत जुर्माने के साथ राशि वसूली की कार्रवाई की जाएगी।