देवघर/वरीय संवाददाता। संप चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने लोकसभा मंगलवार को पेश किए बजट पर कहा कि विकसित भारत निर्माण के संकल्प को पूरा करने की झलक बजट में दिखती है। इस बजट से इंफ्रास्ट्रक्चर, विनिर्माण और सेवाएं, उद्योग आधारित कौशल विकास, पर्यटन और इंटरनेशनल पर्यटन को फोकस मजबूत भारत को गढ़ने की कोशिश है। मध्यम वर्ग को पहली बार बजट में कई चीजें मिलती दिख रही है। एमएसएमई और युवा रोजगार के लिए कई नए प्रावधान उत्साहजनक हैं। एमएसएमई के लिए नई ऋण गारंटी योजना, मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने, ऋण के नए मानक तय करने की योजना तथा कई अन्य स्कीम और सहूलियत-रियायतें की घोषणा नए और पुराने सभी लघु उद्यमियों को सुदृढ़ करेगी। एमएसएमई और उद्योगों के लिए विशेष रूप से सिडबी की कई नई शाखाएं स्थापित करने की घोषणा बहुत अच्छी पहल साबित होगी। 500 शीर्ष कंपनियों में स्किल्ड युवाओं को इंटर्नशिप कराने की योजना से पूरे देश में न सिर्फ युवाओं का क्षमतावर्धन होगा बल्कि देश के उद्योगों को कुशल श्रम और एम्प्लॉयी मिलेंगे। रोजगार संवर्द्धन की कई नई नीतियों और उच्चतर शिक्षा पर फोकस से देश में रोजगार की समस्या में कमी आएगी। कई नए औद्योगिक और पर्यटन कॉरिडोर, बड़े शहरों को विकसित करने और शहरों के पास उद्योग और रोजगार जनित योजनाएं निश्चित रूप से देश में रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी और देश को सक्षम बनाने वाली साबित होगी।
टैक्सेशन में सुगमता की बातें, इनकम टैक्स एक्ट 1961 की अगले 6 महीने में समीक्षा, जीएसटी में सरलीकरण, टीडीएस फाइल को आपराधिक केस से हटाने, सोलर ऊर्जा, मोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स में कस्टम ड्यूटी घटाने से काफी लाभ मिलेगा। सबसे ऊपर आईटी की नई दरें मध्यम वर्ग सहित सभी वर्गो को राहत देगी और नए टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहित करेगी। कुल मिलाकर इस बजट में उद्योग एवं सेवा सेक्टर, रोजगार सृजन के साथ ही कृषि, उद्यान एवं कृषि उपज, शिक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की संकल्प दिखती है।
बजट में रोजगार और महंगाई पर कोई चर्चा नहीं : अजय
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बजट (2024– 25) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने तथा महंगाई को कम करने की दिशा में कारगर कदम उठाने की कोई घोषणा नहीं की गई है तथा खासकर इनकम टैक्स स्लैब में मामूली बदलाव किए जाने से मध्यम वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है। श्री कुमार ने कहा कि जिस तरह से बजट के जरिए सहयोगियों को खुश रखने की कोशिश की गई है इसे देखते हुए यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं की बजट सरकार बचाओ बजट है इस बजट से युवाओं, किसानों एवं मध्यम वर्ग का कुछ भी भला नहीं होने वाला है।
समावेशी बजट : रूपा केशरी
देवघर/वरीय संवाददाता। भाजपा नेत्री रूपा केशरी ने कहा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। युवाओं महिलाओं, किसानों, और आम जनमानस को समाहित करते हुए विकसित भारत की आधारशीला को रखा गया है। नारी शक्ति को सौगात के रूप में नौकरी कर रहीं महिलाओं और उनके बच्चों के लिए भी रहने की सुविधा देना सराहनीय कदम है, जिसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बधाई के पात्र हैं।
ग्रामीण विकास मंत्री से मिला मनरेगा कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ प्रदेश कमेटी का एक प्रतिनिमंडल सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बुलावे पर झारखंड मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग कार्यालय प्रकोष्ठ में मनरेगाकर्मियों के प्रमिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय वार्ता वार्ता सम्पन्न हुई। झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष विक्रांत ज्योति ने इसकी अगुवाई की।
मनरेगाकर्मियों की नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष महेश सोरेन एवं प्रदेश सचिव डॉ राजेश कुमार दास ने किया। इसके साथ अन्य सभी मनरेगाकर्मियों के साथ सफल वार्ता हुई। वार्ता के क्रम में ग्रामीण विकास मंत्री ने मनरेगाकर्मियों की मांग पत्र पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि 24 जुलाई को मुख्यमंत्री के साथ बैठक में रखूंगा। कोशिश होगी कि जल्द ही मांगों को पूरा किया जाए। वार्ता में मुख्य रूप से मोहम्मद शाहिद अंसारी, गणेश महरा, संतोष मिर्धा, सोमनाथ चौधरी, सहायक अभियंता प्रताप मोहंती,राजेश राउत,अभिषेक रंजन, संजीव बेरा, प्रेम रंजन सहित अन्य सभी मनरेगाकर्मी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के यात्रियों को किया गया रवाना
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक व जिला खेल पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ योजना अंतर्गत झारखंड राज्य के हिन्दु धर्मावलम्बियों के लिए बीपीएल श्रेणी के लाभुक तीर्थयात्रियों को मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मौके पर तीर्थयात्रियों से बातचीत करते उन्होंने शुभकामनाएं दी।
ज्ञात हो राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ योजना अंतर्गत झारखंड राज्य के ईसाई, हिन्दु एवं मुस्लिम धर्मावलम्बियों के लिए बीपीएल श्रेणी के लाभुक तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन के माध्यम से गोवा (10.07.2024 से 16.07.2024), द्वारीका-सोमनाथ (20.07.2024 से 27.07.2024) एवं तीर्थ यात्रा माह जुलाई एवं अगस्त 2024 के लिए निर्धारित की गई है।
क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर क्रांतिकारी स्व. चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन की निरुपम विभूति स्वर्गीय चंद्रशेखर आजाद का अनन्य देश प्रेम, अदम्य साहस, प्रशंसनीय चरित्र बल आदि इस राष्ट्र की स्वतंत्रता प्रहरियों को एक शाश्वत का आदर्श प्रेरणा देते रहेंगे। इन्होंने राष्ट्रप्रेम का जो आदर्श प्रस्तुत किया है वह प्रशंसनीय ही नहीं बल्कि स्तुत्य भी है। आजाद वस्तुत: देश प्रेम, त्याग और आत्म बलिदान आदि सद्गुरु के प्रतीक के रूप में सदैव याद किए जाते रहेंगे।
जयंती पर याद किये गये लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रखर सेनानी स्वर्गीय बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लोकमान्य तिलक देश के प्रमुख स्वाधीनता सेनानी, समाज सुधारक, शिक्षाविद, गणितज्ञ, दार्शनिक एवं लेखक थे। आजादी के आंदोलन को प्रखर बनाने में इनके अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इन्होंने ही सबसे पहले स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा देकर पूर्ण स्वराज्य की मांग की थी। मांडले जेल में ही उन्होंने भागवत गीता रहस्य पुस्तक लिखी थी जो बाद में काफी लोकप्रिय हुई।
झारखंड के पर्यटन तथा अध्यात्म से भी रूबरू कराएगा शिवलोक परिसर : उपायुक्त
- श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों के लिए भव्य त्रिलोक दर्शन
देवघर/वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा व बेहतर अनुभूति प्रदान करने के उद्देश्य से शिवलोक परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भव्य त्रिलोक दर्शन जीवंत प्रदर्शनी का लगाया गया। उपायुक्त विशाल सागर ने प्रदर्शनी में बने कलाकृतियों, बाबा मंदिर का दिव्य प्रारूप, झारखंड के सांस्कृतिक रंगरूप के अलावा त्रिलोक का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोग आकाश, पाताल लोक के साथ-साथ पृथ्वी लोक का एक साथ दर्शन हेतु बनाये गए जीवंत विभिन्न कलाकृतियों व कलाकारों के कार्यों की सराहना की।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि शिवलोक परिसर में श्रद्धालुओं को एक नई अनुभूति के साथ किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जहाँ श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगो के लिए बाबाधाम के इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी के साथ-साथ संध्या बेला भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक अच्छी और सुखद अनुभूति प्राप्त हो। शिवलोक परिसर में प्रकृति से प्रेम भाव को दर्शाते हुए झारखंड से प्रकृति पर्व की महत्ता को बताने का प्रयास किया है। साथ ही शिवलोक के मध्य में होगा बैद्यनाथ मंदिर का दिव्य प्रारूप बनाया गया है। आगे झारखंड में मनाये जाने वाले कर्मा, सरहुल, बंधना, बट सावित्री पूजा जैसे पर्व-त्योहार के स्टॉल लगाये गए हैं। इसके अलावा शिवलोक के मुख्य मंच के पीछे दीवार पर श्रद्धालुओं को समुद्र मंथन का दृश्य देखने के अलावा समुद्र में मंथन के पश्चात अपार द्रव्य, संपत्ति, देवी आदि भगवान नारायण ने देवराज इंद्र को खोया हुआ उनका एरावत हाथी, सप्त ऋषियों को अनुरोध कर उन्हें कामधेनु गाय आदि का प्रारूप बनाया गया हैं। इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर, आशीष अग्रवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।
बाबा मंदिर में जलार्पण को ले कांवरियों की उमड़ी भीड़
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के दूसरे दिन भी शिवभक्तों की भीड़ बाबा मंदिर में लगी रही। सुबह 04:04 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया तथा कांवरियों की कतार तड़के सुबह बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी थी। जो दोपहर बाद सिमट कर जलसार पार्क से चलती रही। बोलबम के नारों से रूट लाइन गुंजायमान रहा और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहे। रूट लाइन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये थे जिसका लाभ शिवभक्तों को मिलता रहा। इसके अलावे जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवरब्रिज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भगृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जाता रहा।
पशुपालन विभाग के एआई कर्मियों ने दिया धरना
- मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड पशुपालन विभागीय एआई संघ के बैनर तले देवघर जिला एआई वर्करों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार के निकट अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कहा कि वर्तमान सरकार के गठन काल से ही पशुपालन विभाग में कार्यरत लगभग 1600 एआई कर्मचारी के भरोसे ही पशुओं की सेवा हो पा रही है। संघ अपनी मांगों को कई बार सरकार के समक्ष रखा किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभाग और सरकार हमारे मामले पर दोनों मौन है। एआई कर्मचारी के बल पर ही एआई, पीडी, कालविंग, टीकाकरण के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार इलाज भी हमलोगों से करवाया जाता है। एआई कर्मचारी पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर सेंटर के प्रभारी भी हैं। परंतु न वेतन है और न ही निश्चित भत्ता। वहीं कर्मचारियों ने अपनी मांगों के विवरण को रखते हुए कहा कि एआई कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित हो, साथ ही 2019 से बकाया राशि की अविलंब भुगतान हो, पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत एआई कर्मचारी की नियमावली तैयार कर वरीयता सूची निर्गत किया जाए, पशुपालन विभाग से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर एआई कर्मचारी को वरीयता योग्यता के आधार पर नियमित किया जाए। साथ ही वर्तमान मानदेय राशि एवं प्रोत्साहन राशि देय बीमा लाभ को समय पर भुगतान की सरल व्यवस्था हो।
सिंहासन बचानेवाला बजट : मुन्नम
देवघर/वरीय संवाददाता। लोकसभा में 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि आज का बजट बहुत ही निराशाजनक बजट है यह बजट अपना सिंहासन बचाने का बजट है। इस बजट में किसानों के हितों को दरकिनार किया गया। एमएसपी को मजबूत करने तथा खाद बीज में सब्सिडी मिलने की आशा थी, कुछ नहीं मिला। लगातार हो रहे रेलवे हादसा को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा, रिक्त पदों पर रेलवे भर्ती, रेलवे में आवश्यक सुधार, सीनियर सिटीजन एवं महिलाओं के लिए रियायत की गुंजाइश पर भी पानी फिर गया। यह बजट चंद पूंजीपति मित्रों के हित में एवं उनकी पूंजी बढ़ाने के ख्याल से तैयार किया गया है। इसमें मध्यम वर्ग, किसानों, बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया गया है। देश वासियों को फिर निराशा हाथ लगी है।
देश को ठगने वाला बजट :उदय प्रकाश
आज का बजट ने झारखंड के साथ पूरे देश को ठगने का कार्य किया है। इस बजट से सरकार की कमजोरी एवं अस्थिरता का उदाहरण स्पष्ट दिखता है। यह बजट खास करके बिहार एवं आंध्र प्रदेश तथा अपने उद्योगपति मित्रों के हित के लिए बनाया गया है जो भारतीय जनता पार्टी को मोटी चंदा देती है। मजदूर, किसान के साथ युवाओं को भी झुनझुना पकड़ा दिया गया है। असंगठित क्षेत्र को एक चवन्नी नहीं दी गई। गरीबों की जिंदगी सुधार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। इस बजट में एससी, एसटी और ओबीसी को नजरअंदाज किया गया है।
अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल
देवघर/संवाददाता। अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार की रात 9 बजे के आसपास जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा के पास एक चार पहिया वाहन में साइकिल सवार को धक्का मार दिया। इस घटना में बाघमारा निवासी 60 वर्षीय सुरेश राणा गंभीर रूप से घायल हो गया। रात को उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के क्रम में देर रात उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में चार चक्का वाहन साइकिल सवार को सामने से धक्का मारकर भागता दिख रहा है। परिजनों ने बताया कि वह कारपेंटर का काम करके हर दिन की तरह साइकिल से घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान एक चार चक्का वाहन ने सामने से धक्का मार दिया। जसीडीह थाना पुलिस धक्का मारने वाले वाहन की पहचान करने में जुट गई है। वहीं अन्य स्थानों पर हुए सड़क हादसे में देवघर निवास मिल्टन दास, बिहार निवासी नितीश कुमार और सरैयाहाट दुमका निवासी मुख्तार अंसारी के नाम शामिल हैं। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, गया जेल
देवघर/संवाददाता। जिले के रिखिया थाना पुलिस ने जांच अभियान के क्रम में बाइक से अवैध शराब तस्करी करने ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम प्रसुन मोहित है जो नगर थाना इलाके के आदित्यपुरी सलौनाटांड़ का रहने वाला है। उसके पास से एक बाइक और इंपीरियल ब्लू 375 एमएल दो कार्टून कूल 48 पीस और रॉयल स्टेग प्रीमियर विस्की 375 एमएल एक कार्टून कूल 24 पीस बरामद किया गया है। इसे लेकर रिखिया थाना में पदस्थापित सअनि दीपक मंडल के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। कहा है कि 22 जुलाई को दिवा गश्ती के क्रम में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर चिरूडीह मनसा मंदिर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान भुरभुरा मोड़ की ओर से एक तेजगति से बाइक आ रहा था जिसके पीछे एक बोरी में सामान बंधा था। पुलिस को देखकर बाइक सवार तेजगति से बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस के जवानों द्वारा पीछा कर उसे दबोच लिया गया। जब बोरी की जांच की गयी तो उसमें अवैध शराब बरामद किया गया।
स्कूल से चोरी हुआ सामान बरामद, चार आरोपी गया जेल
देवघर/संवाददाता। रिखिया थाना इलाके के मलहरा स्थित सरकारी स्कूल से चोरों ने पांच जुलाई को कंप्यूटर एवं अन्य सामान की चोरी कर ली थी। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज करने के उपरांत रिखिया पुलिस छापेमारी कर चार अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम आनंद महथा, दिनेश महथा, पुन्नू कुमार उर्फ पुन्नु पासी, पप्पू पासी सभी रिखिया थाना क्षेत्र के अमगढ़िया का नाम शामिल है। पुलिस ने आरोपी आनंद महथा के घर से एक मोनिटर, 01 सीपीयू, 01 माउस, 01 कीबोड, 01 हेडफोन, 01 बायोमेट्रिक्स दिनेश महथा के पास से 01 मॉनीटर, 01 सीपीयू, एक माउस, 01 की-बोर्ड, एक दीवार घड़ी, 02 हेडफोन पप्पू पासी के घर से 02 मॉनीटर, 02 सीपीयू, 02 माउस, 02 की-बोर्ड, 01 माइक एवं अठमोरिया श्मसान घाट जाने वाले रास्ते में एक मॉनीटर, 01 सीपीयू, 01 माउस, 01 की-बोर्ड, 02 हेडफोन, 01 वीडियो स्पेलिफर, 03 पीस चार्जर और 01 पीस प्रोजेक्टर बरामद किया गया।
नशे में धुत होमगार्ड के जवान ने क्लास रूम में घुसकर नाबालिग छात्रा के साथ किया छेड़छाड़
- स्थानीय लोगों ने किया किया हंगामा, समझाने पहुंची तीन थानों की पुलिस
- मामला राजकीय कृत मध्य विद्यालय कोरियासा का
- छेड़छाड़ एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, होमगार्ड जवान गिरफ्तार
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना इलाके के देवघर- देवीपुर मुख्य सड़क पर स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय कोरियासा में श्रावणी मेला को लेकर पुलिस बल के लिये आवासन बनाया गया था। उक्त स्कूल के एक भाग में गुमला जिला के होमगार्ड जवानोंे को ठहराया गया था। दूसरे भाग में बच्चे को पढ़ाया जा रहा था। मंगलवार को दोपहर को गुमला जिला का एक होमगार्ड का एक जवान नशे में ध०त होकर स्कूल के क्लास चार में घुस गया और एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इतने में स्कूल प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को 112 नंबर में डायल कर दिया। सूचना मिलते ही पीसीआर पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची और नशे में धुत छेड़खानी करने वाले गुमला जिला के होमगार्ड बसंत कुजूर को पकड़कर नगर थाना लेकर चली गयी। पारा शिक्षक धर्मेन्द्र रवानी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली की आरोपी होमगार्ड का जवान नशे में धुत था और अचानक चौथी क्लास के रूम में जाकर एक बच्ची का हाथ पकड़ लिया और उसके हाथ में 100 का नोट थमाते हुए छेड़छाड़ करने लगा। जैसे ही घटना की जानकारी मिली तुंरत 112 नंबर में पुलिस को सूचना दी गयी।
जानकारी मिलते बच्ची के परिजन सहित काफी संख्या में स्कूल पहुंचे लोग : घटना की जानकारी मिलते ही परिजन के साथ काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये और हंगामा करने लगे। लोगों का कहना था आरोपी होमगार्ड के जवान को उनके हवाले किया जाय। लगभग एक घंटे तक लोग स्कूल के गेट पर जुटे रहे। लोग स्कूल से पुलिस के आवासन को हटाने की मांग करने लगे। हंगामा की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, कुंडा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, यातायात थाना प्रभारी माइकल कोड़ा, नगर थाना के एसआई संदीप कृष्णा, कुंडा थाना के एसआई फकरूद्दीन, एएसआई सिकंदर सिंह सदलबल पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। घटना के कुछ घंटे बाद भी स्कूल में बने उक्त आवासन से सभी जवानों को हटा दिया गया।
मामला हुआ दर्ज : इस घटना को लेकर कुंडा थाना में होमगार्ड जवान बंसत कुजूर के खिलाफ छेड़खानी करने एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी।