बसंतराय। संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में डीएमएफटी मद से करीब 10 माह पूर्व बीते वर्ष दिसंबर में स्वीकृत 30 बेड के अस्पताल का भवन निर्माण शीघ्र कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को बसंतराय प्रखंड निर्माण मंच के बैनर तले प्रखंड कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया। ग्रामीणों ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम इस बाबत ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी, बसंतराय को सौंपा। मौके पर बसंतराय प्रमुख अंजर अहमद ने कहा कि बसंतराय प्रखंड बने 13 साल हो गया परंतु अब तक प्रखंड में एक बेहतर सुविधा वाला अस्पताल नहीं बन सका है। इसकी मांग यहां के ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से की जा रही है। बसंतराय प्रखंड की जनता को मजबूर हो कर आज धरना पर बैठना पड़ा है। मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि बसंतराय में मात्र छह बेड का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। सभी प्रखंडों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने का प्रावधान है, लेकिन बसंतराय इस मामले में उपेक्षित है। जो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, उसका न केवल भवन जर्जर है, बल्कि इलाज की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। गांव-घर की महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए जिला मुख्यालय या निकटवर्ती बिहार राज्य जाना पड़ता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। झारखंड शेख कल्याण मंच के अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि स्वास्थ्य लोगों की बुनियादी समस्या है। जितनी आमदनी क्षेत्र के लोगों को होती है, उसका बड़ा हिस्सा बीमारी के इलाज में खर्च हो जाता है। बसंतराय में सुविधा युक्त अस्पताल बन जाने से जहां गरीबों को इलाज कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, वहीं रुपये की भी बचत होगी। मौके पर धपरा पंचायत के मुखिया आलमगीर ने कहा कि जब डीएमएफटी फंड से 30 बेड का अस्पताल स्वीकृत है तो फिर उसे बनवाने में प्रशासन के द्वारा विलंब क्यों किया जा रहा है। कहीं कस्तूरबा विद्यालय की तरह इस स्वीकृत अस्पताल को प्रखंड मुख्यालय से अन्य स्थान पर बनवाने की साजिश तो नहीं है। क्योंकि बार-बार अंचलाधिकारी के द्वारा अस्पताल बनाने के लिए जमीन का रोना रोया जा रहा है जबकि बसंतराय मुख्यालय में 30 बेड का अस्पताल बनने के लिए पर्याप्त जमीन है। धरना में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम, प्रमुख अंजर अहमद, मुख्तार अहमद, जमील अख्तर, नसीम अख्तर, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सीताराम खेतान, मुखिया शहबाज आलम आदि शामिल थे।