- बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर लिया विधि-व्यवस्था लिया जायजा
- क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश
- शीघ्र दर्शनम व्यवस्था को करें सुदृढ़ और पारदर्शी
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर बसंत पंचमी को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर प्रांगण, क्यू कॉम्प्लेक्स, रुटलाइन के अलावा मंदिर के आस पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं कचड़ा उठाव लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया, ताकि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को चौबीसों घंटे स्वच्छ रखा जा सके।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मंदिर आसपास के क्षेत्रों सम्पूर्ण रुटलाइन में विशेष साफ-सफाई के अलावा क्यू कॉम्प्लेक्स के स्पाईरल लाइन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त रखने के अलावा साफ-सफाई के कार्यों को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। साथ ही आनेवाले बसंत पंचमी, को लेकर श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा, स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था को और भी सुदृढ़ व पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी को दिया।
उन्होंने विधि व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सम्पर्क पथों को स्टील बैरिकेड करने का निदेश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया, ताकि गलियों में दुकानों के अतिक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। साथ ही उपायुक्त ने नाथबाड़ी का निरीक्षण कर साफ-सफाई के अलावा होल्डिंग पॉइंट को सुव्यवस्थित करने का निर्देश मंदिर प्रभारी को दिया।
इस दौरान मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक मंदिर प्रभारी सह जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपाल अभियंता एनआरईपी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे।
जिले के विकास से जुड़े योजनाओं में शिथिलता बरतने पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त
- जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर चल रहे आधारभूत संरचनाओं से जुड़े कार्यों को आपसी समन्वय के साथ तय समय अनुसार पूर्ण करने का दिया निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों एवं आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को लेकर भू-हस्तांरण के कार्यों में हो रही देरी पर रोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने विभिन्न अंचलों में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कार्य में लापरवाही व कोताही बरतने वाले कर्मियों व अधिकारियों पर आवश्यक विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अंचलवार तरीके से जल जीवन मिशन, नये बनने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र, मारगोमुण्डा प्रखंड अंतर्गत इंडोर स्टेडियम, धनवंत्री आयुष अस्पताल, सदर अस्पताल स्थित 50 बेड क्रिटिकल, के चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए तय समय अनुसार करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को दिया गया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत जमीन की अनउपलब्धता पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि वैसे सभी योजनाओं की सूची तैयार करें जिनको अब तक अंचलों द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं कराया गया है। साथ ही जिन योजनाओं हेतु जमीन उपलब्ध करा दिया है उन योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन तैैैयार करते हुए उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निदेश दिया गया, ताकि धीमी गति से चल रहे कार्यों को गति दी जा सके। समीक्षा के क्रम में संबंधित अंचलाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता आधारभूत संरचना से जुड़े हुए विभिन्न मामलों में जल्द से जल्द योग्य भूमि का चयन कर उसकी लिखित सूची जिला में संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि जिला स्तर से उपरोक्त जमीन पर उचित कार्रवाई की जा सके। साथ ही उपायुक्त ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार देवघर जिले के चितौलोड़िया में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण, देवघर जिले के बसबरिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण, देवघर में एकीकृत धन्वंतरि आयुष अस्पताल का निर्माण, देवघर जिले के मार्गोमुंडा में अल्पसंख्यक समूह के आवासीय विद्यालय का निर्माण, देवघर जिले के मार्गोमुंडा ब्लॉक में इंडोर स्टेडियम का निर्माण, कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जसीडीह, देवघर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक (08 लेन) का निर्माण, देवघर जिले में बेंगी बिशुनपुर का आधुनिक मत्स्य पालन क्षेत्र के रूप में विकास आदि से जुड़े कार्यों को तय समय अनुसार पूर्ण करने का निदेश संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी एवं ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
एकलव्य पब्लिक स्कूल ने मनायी रजत जयंती
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलोनी स्थित एकलव्य पब्लिक स्कूल परिवार ने रजत जयंती धूमधाम से मनायी। आज ही के दिन 9 जनवरी, 2001 को विद्यालय की स्थापना हुई थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की निदेशिका रेखा कुमारी, प्राचार्य राजबर्धन, उप प्राचार्य हिमांशु शेखर पांडेय, विशिष्ट अतिथि प्रगतिशील लेखक संघ, देवघर इकाई के अध्यक्ष प्रो. रामनंदन सिंह, विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, पूर्व शिक्षक मर्यादि सिंह, विद्यालय परिवार के सदस्य अजीत सिंह एवं अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित किया। मौके पर निदेशिका ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित विद्यार्थियों को कहा-सत्य के मार्ग पर चलना कठिन है, असंभव नहीं। जबकि प्राचार्य ने संस्थापक प्राचार्य एवं शिक्षकों के योगदान की विस्तृत चर्चा की एवं विद्यार्थियों को कहा-ज्ञान की गोद में पलने वाला हर मानव महान है। प्रो. रामनंदन ने विद्यार्थियों को कहा कि जीवन में कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि निराशा को ही अटल सत्य समझ लिया जाए। डॉ. देव ने विद्यार्थियों को कहा कि जटिल परिस्थितियों में मुस्कुराने वाले हर मानव को दुनिया का कोई भी दु:ख हरा नहीं सकता। मर्यादि सिंह ने कहा कि असंभव से दिखने वाले हर कार्य को परिश्रम के साथ सरलता से किया जा सकता है। हिमांशु शेखर ने कहा- हमें अपने जीवन में परिणामों से अधिक प्राथमिकता कर्मों को देनी चाहिए। अजीत सिंह ने कहा कि समय बड़ा बलवान होता है, हमें इसका दुरूपयोग करने से बचना चाहिए। मौके पर खुशी व शिवांगी ने नृत्य, आनवी ने कवितापाठ एवं आदित्य व विशाल ने भाषण के माध्यम अपनी बातें रखी। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका रीता कुमारी, शोभा देवी, मीतू सरकार एवं गायत्री देवी ने अहम भूमिका निभाई।
पुण्यतिथि पर रविंद्र कालिया को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर साहित्यकार स्वर्गीय रविंद्र कालिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ख्याति प्राप्त उपन्यासकार, कहानीकार और संस्मरण लेखक के अलावा मृतप्राय पत्रिकाओं में भी जान फूंक देने वाले एवं बेहतरीन संपादक के रूप में स्वर्गीय कालिया साहित्य प्रेमियों के बीच सदैव याद किए जाते रहेंगे। साहित्य में योगदान देने के लिए सारा साहित्य जगत स्वर्गीय रविंद्र कालिया का हमेशा ऋणी रहेगा।
उपायुक्त ने असहाय गरीबों के बीच किया कंबल वितरण
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने देवघर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर असहाय, भूमिहीन, दिव्यांग, रिक्शावाले, फुटपॉथ पर सो रहे लोगों व जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान नगर निगम क्षेत्र के अलावा बस स्टैंड, जसीडीह रेलवे स्टेशन पर कम्बल वितरण के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा ठंड के प्रति लोगों को सचेत कर ठंढ से बचने की सलाह दी। साथ ही स्वास्थ्य समस्या पर तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज करवाने की सलाह दी। इस दौरान एनडीसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, जिला खेल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सदर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा व जप ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी
- एक्शन मोड में आया जिला प्रशासन
- उपायुक्त ने दिये दोषियों पर एफआईआर करने का निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मंदिर में दर्शन-पूजन के नाम पर फर्जी वेबसाइट बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विस बनाकर ठगी की गई है। वेबसाइट पर अलग-अलग पैकेज का झांसा देकर देश विदेश के श्रद्धालुओं को ठगा गया है। मामला सामने आते ही देवघर डीसी विशाल सागर ने एक्शन मोड में आ गए है। मामले को लेकर उन्होंने एफआईआर करने का आदेश दिया है।
गौरतलब हो कि पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब इसी फर्जी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर 5 श्रद्धालु हैदराबाद से पूजा करने देवघर पहुंचे। मंदिर पहुंच कर जब उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो बात नहीं हो सकी थी। तब श्रद्धालुगण मंदिर प्रबंधन कार्यालय पहुंचे। यहां उन्हें पता चला कि मंदिर प्रबंधन की ओर से ऐसी कोई व्यवस्था ही नहीं है। वहीं मंदिर प्रबंधन भी इस फर्जीवाड़े से हैरान हो गया था। बाबा मंदिर व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अधिकारियों ने वेबसाइट चलाने वाले नवीन सिन्हा को मंदिर में बुलाया। मंदिर प्रबंधन ने उससे पूरी जानकारी ली। उसने तमाम जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक वह जसीडीह के अमरपुर मोहल्ले का रहने वाला है। इसके बाद वेबसाइट चलाने वाले को फिर बुलाने की शर्त पर वापस भेज दिया गया था। वेबसाइट बनाने वाला बाबा मंदिर में आईटी सेल को देखता है। इधर, पूरे मामले की जानकारी देवघर डीसी विशाल सागर को दी गई। डीसी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी से जुड़े मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को एफआईआर करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि अब तक इस वेबसाइट पर 9,117 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है। वेबसाइट पर अलग-अलग पैकेज है। वेबसाइट पर सामान्य दर्शन का चार्ज 5100 रुपया है। वेबसाइट पर कांवर यात्रा, रूद्राभिषेक, पूजा-अनुष्ठान और मंत्र जाप के नाम पर पैकैज दिए गए हैं। इन सभी के लिए अलग-अलग चार्ज हैं। फिलहाल मामला सामने आने के बाद वेबसाइट पर मेंटनेंस चल रहा है, ऐसा दिख रहा। अधिकांश सेवा को कमिंग सून दिखाया जा रहा है।
वेबसाइट बनाने वाले नियमित रूप से गुरुवार को भी पहुंचे कार्य पर : वेबसाइट निर्माण करने वाले नवीन गुरुवार को अपने कार्यस्थल बाबा मंदिर पहुंचे और कार्य में लगे रहे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वेबसाइट उन्होंने बनाया साथ श्रावणी मेला के दौरान भी वेबसाइट वही बनाते है। श्रद्धालु जब इस किसी तरह के पूजा-अर्चना या जाप को लेकर संपर्क करते है उन्हें तीर्थ पुरोहितों से मिला दिया जाता वे सिर्फ माध्यम है। उपायुक्त विशाल सागर, एसडीएम सह बाबा मंदिर प्रभारी पदाधिकारी रवि कुमार कर्मी से बातचीत की और उसे मंदिर में बैठा कर रखा गया ।
जांच के बाद खुलेंगे कई राज : उपायुक्त के निर्देश इस मामले जांच कराने की बात कही गई। इससे कयासों का बाजार गर्म है कि इस मामले मंदिर से जुड़े कई बड़े लोग फर्जीवाड़ा से जुड़े होने के मामले में संलिप्त पाए जा सकते है।
अभाविप की बैठक में स्वामी विवेकानंद जयंती व प्रखंड इकाई के पुर्नगठन पर हुई चर्चा
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रम एवं नगर इकाई पुर्नगठन को लेकर चर्चा की गई। मुख्य रूप से 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस, सभी प्रखंड में इकाई पुर्नगठन व नगर खेल कुंभ को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर जिला संयोजक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी युवाओं को प्रेरित करने का कार्य कर रहा है। जिला प्रमुख प्रो डीपी मंडल ने कहा कि युवाओं का हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास होगा। मौके पर प्रांत खेल संयोजक गौरव राज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवराज सिंह, आशीष पांडेय, नगर सह मंत्री गोपाल राज, कॉलेज मंत्री सौरभ कुमार, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार देव, वरुण शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सनराइज द्वारिका एकेडमी का 32वां स्थापना दिवस मनाया गया
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ-़चढ़कर लिया हिस्सा
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को स्थानीय सनराईज द्वारिका एकेडेमी बैजनाथपुर के प्रांगण में विद्यालय का 32वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञातव्य हो कि दिग्दिृष्टा सह शिक्षाविद स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद सिंह द्वारा 9 जनवरी 1993 को इस विद्यालय कि आधारशिला राखी गई थी। विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के नौवीं से बारहवीं के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समस्त कार्यक्रमों में विद्यालय के निरंतर प्रगति और उन्नति कि स्पष्ट झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक बीरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा विद्यालय के झंडे को फहरा कर किया गया। प्रबंध निदेशक ने अपने संभाषण में विद्यालय और छात्रों कि उन्नति में विद्यालय प्रबंधक बी धालीवाल के महति भूमिका का भी उल्लेख किया गया। इस अवसर पर सनराईज द्वारिका मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट कि अध्यक्षा उर्मिला सिंह, निदेशक ज्ञान प्रकाश सिंह, प्राचार्य आलोक कुमार राजहंस , वरिष्ठ शिक्षक अभय सिन्हा, रमाशंकर मिश्रा एवं एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन गौरव झा द्वारा किया गया।
डीएवी की छात्रा आराध्या पीएम के समक्ष विकसित भारत 2047 यूथ लीडर में देगी अपनी प्रस्तुति
देवघर/वरीय संवाददाता। गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के दसवीं की छात्रा आराध्या प्रिया विद्यालय का नाम रौशन करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष विकसित भारत 2047 यूथ लीडर डायलॉग में अपनी प्रस्तुति देगी। ज्ञात हो कि विकसित भारत 2047 यूथ लीडर डायलॉग प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत के युवा को एक मंच पर लाकर उनके विजन से रुबरु होना है तथा भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए उनकी सोच को जानना है।यह प्रतियोगिता पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग प्रारूप में चार भागों में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में क्विज, दूसरे चरण में निबंध, तीसरे चरण में पीपीटी प्रेजेंटेशन के साथ दिल्ली मंत्रालय से आए टीमों के द्वारा प्रतिभागियों का साक्षात्कार शामिल था।तीसरे चरण में इस प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें सभी 10 टॉपिक्स से सिर्फ तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ और अंतत: सुपर 30 का चयन चौथे राउंड के लिए हुआ।आराध्या प्रिया सभी चरणों में अव्वल रही और सबसे कम उम्र की यूथ लीडर के रूप में अपने स्कूल ही नहीं वरन पूरे राज्य में अपना परचम लहराई। चौथा चरण दिल्ली के भारत मंडपम में 10 से 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित है जिसमें प्रधानमंत्री महोदय के समक्ष प्रतिभागियों को पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा अपना विजन प्रस्तुत करना होगा।
झारखंड से पूरी टीम 8 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हुई। दिल्ली जाने के पूर्व आराध्या प्रिया राज्यपाल के निमंत्रण पर उनसे मुलाकात करने राजभवन पहुंची और उनके साथ लंच करने के साथ साथ उनके आशीर्वचनों से अनुग्रहित हुई। 9 जनवरी को महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर आराध्या रात्रि भोज में शामिल होगी। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो जिससे उनका जीवन-निर्माण और चरित्र-निर्माण हो सके। उन्होंने आराध्या प्रिया द्वारा स्थापित किए गए कीर्तिमान पर खुशी जाहिर किया और उसे एवं उसकी माता प्रियांशु प्रिया और पिता सुमन सौरभ को साधुवाद प्रेषित किया।