देवघर/नगर संवाददाता। तीन दिसंबर को स्थानीय केकेएन स्टेडियम से सुबह 11 बजे से बांग्लादेश में सनातनियों पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ जनसभा एवं विशाल रैली निकाला जाएगा। रैली में बांग्लादेश में सनातनी समाज और मठ मंदिरों पर हो रहे बर्बरतापूर्ण अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया जाएगा। आयोजनकर्ता ने शहरवासियों से अपील की कि रैली में एकजुट होकर अत्याचार और अन्याय के खिलाफ अपनी विशाल एकता का परिचय दें। कार्यक्रम की सफलता के लिए निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने दुकान प्रतिष्ठान बंद कर एवं दैनिक कार्यों को छोड़कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए इस आयोजन को सफल बनाए। उक्त जानकारी भाजपा के जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया व संतोष उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दी।
हैप्पी फीट ए प्रैप स्कूल में व्हील्स वीक मनाया गया
- स्कूली बच्चों को दी गई विभिन्न वाहनों के प्रयोग व विशेषता की जानकारी
देवघर/नगर संवाददाता। स्थानीय हैप्पी फीट ए प्रैप स्कूल में 25 से 28 नवंबर तक व्हील्स वीक के रूप में मनाया गया। इसके तहत स्कूल में बच्चों को सड़क, जल और वायु में चलने वाले वाहनों से अवगत कराया गया। साथ ही स्कूल परिसर में रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य प्रस्तुत करते हुए बच्चों को रेलवे कर्मचारियों के साथ उचित व्यवहार, परिसर की साफ सफाई, टिकट लेकर यात्रा करने और यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बतलाया गया। इसी क्रम में 26 नवंबर को बच्चों को हमेशा उत्साहित करने वाला वाहन ट्रैक्टर के शोरूम में ले जाकर दिखाया गया। जहां बच्चों ने ट्रैक्टर पर बैठ कर काफी मस्ती की। उन्हें यह बतलाने का प्रयास किया कि किस प्रकार खेती बाड़ी में इसका प्रयोग होता है। आज 28 नवंबर को बच्चों को अग्निशमन कार्यालय ले जाया गया। जहां कार्यालय के प्रभारी गोपाल यादव ने बच्चों को यह जानकारी देने का प्रयास किया कि अगर आपके आसपास कहीं आग लगती है तो फौरन 112 नंबर डायल करके इसकी सूचना कार्यालय को दें, ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके। साथ ही उन्होंने बच्चों को सायरन सुना कर यह आग्रह किया कि जब भी इस प्रकार की आवाज सुनाई पड़े और आप सड़क पर है तो गाड़ी को जाने के लिए सड़क खाली करने में तत्परता दिखाएं। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को आग लगने के कारणो की जानकारी देते हुए सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया। अग्नि शमन वाहन से आग बुझाने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों से सीमित रूप में वाहन प्रयोग के लिए अपने अभिभावकों से आग्रह करने को कहा ताकि प्रदूषण के स्तर को काम किया जा सके। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका दिव्या, अनीशा, अनुष्का, रिया, खुशी, खुशी सिंह, रूपाली, रुमझुम, भूमि, अंजलि एवं सोनाली ने महती भूमिका निभाई।
सेंस ऑफ ड्यूटी अभियान सफलता पूर्वक संपन्न
- खाना बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर-भारत गैस जसीडीह व देवघर के वितरकों द्वारा “हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी” विषय के तहत खाना पकाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि तेल विपणन कंपनियों द्वारा 5 मार्च को शुरू किया गया मूल सुरक्षा जांच अभियान, जिसका उद्देश्य प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा किए गए घर-घर निरीक्षण के माध्यम से 12 करोड़ से अधिक घरों को कवर करना है। एलपीजी प्रतिष्ठानों में किसी भी सुरक्षा खतरे के लिए ग्राहकों के लिए निरीक्षण नि:शुल्क हैं और पुरानी नली या गैर-मानक नली का प्रतिस्थापन रियायती मूल्य पर किया जा रहा है। अब तक, 8 करोड़ से अधिक घरों का निरीक्षण किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 3.5 करोड़ होसेस बदल दिया गया है। वहीं कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि इसका उद्देश्य्य पाक कौशल का जश्न मनाते हुए एलपीजी हैंडलिंग और खाना पकाने में सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। प्रतियोगिता में उत्साहित महिलाओं की भागीदारी देखी गई, जिसमें 20 महिला प्रतिभागियों ने सुरक्षित एलपीजी हैंडलिंग प्रथाओं का पालन करते हुए अपनी खाना पकाने की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जाने माने डॉक्टर डॉ संजय की धर्मपत्नी ऐश्वर्या राय, शिक्षिका पिंकी कुमारी और कुशल गृहिणी आरती कुमारी की न्यायाधीशों के पैनल ने एलपीजी सुरक्षा, पकवान की गुणवत्ता, प्रस्तुति और सफाई जैसे मानदंडों पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। खाना बनाओ प्रतियोगिता में पहला स्थान ज्योति यादव, दूसरा स्थान निशा गुप्ता व तीसरा स्थान सोनिया देवी ने प्राप्त किया। दर्शकों पर रोजमर्रा के खाना पकाने में एलपीजी के उपयोग के महत्व के बारे में एक स्थायी प्रभाव पड़ा। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने और सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के अभियान के मिशन में योगदान देने के लिए सभी प्रतिभागियों, न्यायाधीशों और उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।
पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर सहिया-सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण
जसीडीह/संवाददाता। आगामी पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डब्लूएचओ के एसएमओ ध्रुव महाजन ने सहिया एवं सेविकाओं को पोलियो संबंधित विस्तृत चर्चा कर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को बूथ पर पल्स पोलियो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 9 एवं 10 दिसंबर को यह कार्यक्रम घर-घर में चलाया जाएगा। पल्स पोलियो कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के अंतर्गत में 0 से लेकर 5 वर्ष के 41000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाना है। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु कुल 177 बूथ बनाये गये हैं। दवाई पिलाने हेतु 359 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। जिसका पर्यवेक्षण 35 प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जाएगा। साथ ही 15 डीपू होल्डर बनाया गया है। इसके साथ ही परिवार कल्याण दिवस संबंधित मेला का प्रचार प्रसार भी किया गया, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण में डब्ल्यूएचओ पवन राय, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शालिनी साहू, ब्रह्मचारी अजय कुमार आदि सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
कस्तूरबा गांधी स्कूल में मनाया गया स्थापना दिवस
- सारठ विधायक हुए छात्राओं की प्रतिभा के कायल
- हरसंभव सहयोग देने की कही बात
पालोजोरी/संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार को विद्यालय का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया। कस्तूरबा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। स्थापना दिवस पर स्कूल की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हिन्दी सहित कई आंचलिक भाषाओं की गीतों पर छात्राओं ने एकल व समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। झांसी की रानी, महिला सशक्तीकरण सहित कई अन्य विषय वस्तुओं पर नाटक का मंचन किया गया। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ़ चुन्ना सिंह स्कूल पहुंचे। उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देख उनकी प्रतिभा के कायल हो गए। छात्राओं की प्रस्तुति को देख उन्होंने स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार में आकर उन्हें अच्छा लगा। स्कूल में शिक्षकों की मांग और अंशकालिक शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की मांग पर कहा कि उनसे जो भी बन पड़ेगा, वह किया जाएगा। स्कूल में पानी की समस्या को लेकर भी वह गंभीर दिखे। अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को उन्होंने पुरस्कृत किया। स्कूल की वार्डन रजनी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर बीपीओ नारायण मंडल, उपप्रमुख पायल साधु, पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु, 20 सूत्री समिति के पूर्व अध्यक्ष बलराम मंडल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, आफरीदी, लेखापाल कार्तिक केशरी, सुमन कुजूर, मणिकांत झा, हरेश झा, निरंजन प्रसाद, विपुल यादव, सीमा कुमारी, प्रिंसिला, दीपा कुमारी, दिनेश सेन, घनश्याम साह, आभा मंडल, मधु कुमारी, रानू बोस, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे।
पिता और जुड़वा बेटी ने विधायक को किया भावुक : कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के समय स्कूल की एक छात्रा नेहा ने महिला सशक्तीकरण पर ओजस्वी भाषण दिया। बेटी की प्रस्तुति सुन पिता अविनाश पंडित ने बेटी नेहा और उसकी जुड़वा बहन पूजा को गले लगा लिया और तीनों की आंखों से आंसू निकलने लगे। यह दृश्य देख विधायक भी भावुक हो गए। उन्होंने अविनाश पंडित से कहा कि बेटी को पढ़ाए और आगे बढ़ाए। वह उनके साथ खड़े रहेंगे।
किराया बढ़ाने की मांग को लेकर बस ऑनर गए अनिश्चिकालीन हड़ताल पर
- डीएवी छात्रों को हुई भारी परेशानी
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रबंधन की उदासीन रवैया के कारण कोलियरी प्रबंधन की अधीनस्थ संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में भाड़े पर चलने वाले बस वाहन मालिकों ने किराया बढ़ाने की मांग को लेकर एक दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जिससे शिक्षा ग्रहण के लिए आने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सोमवार स्कूल खुलने पर डीएवी स्कूल आने में काफी कठिनायों का सामना करना। अभिभावक अपने निजी वाहन व बाइक से बच्चों को स्कूल पहुंचाना पड़ा। वहीं दूर दराज वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने से वंचित भी रह गए।
स्कूल में चलने वाले सभी बस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एक दिसंबर से चले गए हैं। इस संबंध में बस ऑनर राम मोहन चौधरी ने बताया कि बसों का टेंडर 2015 में हुआ है जिसमें किराया 1058 रुपए प्रतिदिन का निर्धारित किया गया, जो महीने में 25 दिन का मिलता है। कहा कि पिछले पांच वर्षों से लगातार किराया बढ़ाने या टेंडर करने का आग्रह प्रबंधन से कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन न तो किराया हो बढ़ा रहा है और न टेंडर ही करता है। उन्होंने बताया कि लगातार तीन तीन महीने के सेवा विस्तार के शर्त पर बस वाहन चल रही है। मंहगाई, पार्ट्स का दाम, टायर का दाम 2015 से अब तक लगभग दोगुणा हो गया है। वहीं प्रबंधन को इस मामले में कई बार लिखित आवेदन देकर किराया बढ़ाने पर विचार करने का आग्रह किया, लेकिन प्रबंधन इस ओर ध्यान ही नहीं देता है। कहा कि यहां स्कूल बसों से अधिक चार पहिया और पानी टैंकर को किराया दिया जाता है, इसलिए विवश होकर हड़ताल करना पड़ा है।
बता दें कि डीएवी स्कूल बस के हड़ताल पर चले जाने से चितरा से सारठ, सारठ से मिश्राडीह बीरमाटी,चितरा से सिकटिया, चितरा से असना, महलजोरी, उपरबंधा, चितरा से गबड़ा घोंसी, चितरा से आसनबनी बुधनाडीह, चितरा बांझीकेन्द्र रुट पर स्कूल बस नहीं पहुंचने के कारण सैकड़ों छात्र छात्राओं का पठन पाठन बाधित हो गया है।
आठ माह से डीएवी शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन :
चितरा कोलियरी प्रबंधन के अधीनस्थ संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल के दर्जनों शिक्षकों व कर्मचारियों को कोलियरी प्रबंधन द्वारा पिछले अप्रैल माह यानी आठ माह से मासिक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जिससे डीएवी शिक्षकों का आर्थिक स्थिति बद से बत्तर हो गया है। इस संबंध में डीएवी के एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल फंड से तीन तीन माह पर थोड़ा बहुत वेतन दिया जा रहा है, लेकिन कोलियरी प्रबंधन द्वारा डीएवी विद्यालय को पिछले अप्रैल माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया। कहा कि नियमित वेतन नहीं मिलने से हम सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कोलियरी के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस के पधान के मोबाइल पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया।
महेन्द्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मंे 35वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर में झारखंड विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 35 वाँ शीशु वर्ग का सोमवार को प्रांतीय खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवल कर किया। इनके अतिरिक्त विद्या भारती एवं स्थानीय समिति के गणमान्य लोग जैसे विद्या भारती के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्याली राम, उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय सचिव नकुल शर्मा , प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, सचिव राजेश कुमार कोठारी एवं कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार बथवाल मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय पूर्णकालिक अधिकारी विवेक नयन पांडेय ने किया। इसके पूर्व ध्वजारोहण तथा शंखनाद कर भव्य उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में विद्यालय के भैया-बहनों रंगारंग कार्यक्रम की जोरदार प्रस्तुति की गई। बच्चों ने पिरामिड, नृत्य, गीत आदि प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। मौके पर प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने खेलों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि खेल कूद सर्वांगीण विकास का हिस्सा है, जिसे अब नई शिक्षा नीति में विशेष स्थान दिया गया है। साथ ही उन्होंने खेलों का चौतरफा विकास झारखंड के सुदूर जनजातीय क्षेत्रों तक भी करने की बात कही। समारोह के विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि खेलकूद से भैया-बहनों को मानसिक ही नहीं, शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि बडे अधिकारी बन कर क्षेत्र तक समिति रह पाएंगे जबकि खेल क्षेत्र मे आगे बढ़ने पर देश स्तर पर नाम होगा। वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि खेल हमें विश्व में अपना नाम बनाने में मदद करता है, यह हमें एक प्रांत तक सीमित नहीं करता।
ज्ञात हो कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम सोमवार से बुधवार तक चलेगा, जिसमें झारखंड प्रांत के 40 विद्यालयों के करीब 500 से अधिक शिशु वर्ग के भैया बहन, 52 विद्यालय के आचार्य, 38 निर्णायक आदि शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में धनबाद, साहेबगंज, पलामू, जमशेदपुर, हजारीबाग, गुमला, रांची व देवघर के प्रतिभागी शामिल हुए है। आयोजन में खेल का प्रतीक मशाल भी जलाया गया।
बालू चोरी मामले के आरोपित की मिली अग्रिम जमानत
देवघर/वरीय संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के सिकंदर
महतो व योगेंद्र महतो की अभियोजन व बचाव पक्ष के बहस सुनने के बाद जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दो अशोक कुमार की अदालत ने 10 हजार के दो बंध पत्र के आधार पर अग्रिम जमानत याचिका को स्वीकृत कर लिया। आरोपितों के खिलाफ रिखिया थाना कांड संख्या 176/ 2024 के तहत भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत बालू चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।
आरोपित की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश साइबर विशेष अशोक कुमार की अदालत ने साइबर का थाना कांड संख्या 115/ 24 के आरोपित निलेश राउत की अग्रिम जमानत याचिका को अभियोजन व बचाव पक्ष के बहस सुनने के बाद खारिज कर दिया। आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत सूचिका के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिसमें कई गंभीर आरोप लगाते हुए 2 नवम्बर 2024 को प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
दहेज प्रताड़ना मामले में पति को एक वर्ष की सजा व दो हुए रिहा
देवघर//वरीय संवाददाता। दहेज में एक लाख की मांग पूरा नहीं करने पर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में गोड्डा जिला के महगामा निवासी पति मुकेश कुमार जायसवाल को दोषी पाकर एक वर्ष की सजा सुनायी। वहीं 10 हजार का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर आरोपित को अतिरिक्त छह माह का साधारण कारावास भुगतना पड़ेगा। वहीं मामले के दो अन्य आरोपीय रामजी जायसवाल एवं रीता जायसवाल को संंदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया। यह घटना 25 अगस्त 2016 को घटी थी। घटना की सूचिका पूनम देवी ने घटना को लेकर 14 मार्च 2020 को मोहनपुर थाना में कांड संख्या 55/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें मारपीट छिनतई एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत शिकायत की गयी थी। घटना में अभियोजन पक्ष की ओर से तीन लोगों की गवाही हुई जिसमें पति को दोषी पाया गया।
न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से आरोपित को मिली जमानत
देवघर/वरीय संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र के उमाकांत दास को अभियोजन व बचाव पक्ष अब की बहस को सुनने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार की अदालत से जमानत मिल गई। आरोपित के खिलाफ कुंडा थाना कांड संख्या 196/2024 भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।
साइंस कैंपस से आर्ट कैंपस में परीक्षा केन्द्र स्थानांतरित
देवघर/संवाददाता। इग्नू अध्ययन केंद्र-3609 के समन्वयक डॉ जानकी नंदन सिंह ने बताया कि तीन दिसंबर (मंगलवार) को एएस कॉलेज, देवघर के साइंस कैम्पस में इग्नू का परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है। इस परीक्षा केंद्र पर एसकेएम यूनिवर्सिटी, दुमका के सेमेस्टर 6 की परीक्षाएं संचालित हो रही है। लगभग 1100 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। इस परिस्थिति में कुछ पाठ्यक्रम कोड के परीक्षा केंद्र को साइंस कैंपस से स्थानांतरित कर आर्ट कैंपस में किए जाने की जानकारी दी गई है। डॉ सिंह ने बताया कि बीजीडीजी- 172 बीपीएजी- 174 और बीएसकेएस-172 के परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे आर्ट कैंपस के केंद्र पर द्वितीय पाली (संध्याकालीन सत्र) परीक्षा में बैठेंगे।
ऑल इंडिया यूको बैंक दिव्यांगजन एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया विश्व दिव्यांग दिवस
कोलकाता/संवाददाता। ऑल इंडिया यूको बैंक दिव्यांगजन एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन ने विश्व दिव्यांग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। एसोसिएशन ने समावेशी और सुलभ कार्य वातावरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए, दिव्यांगजन कर्मचारियों के लिए चुनौतियों और उनके समाधान पर प्रकाश डाला।
महासचिव शुभरानगशू भक्त चौधरी ने कहा, “हम विविधता और समावेशिता के प्रति प्रतिबद्ध हैं। यह हमारे संगठन की मजबूती का आधार है।” अध्यक्ष अक्कीसेट्टी श्रीनलोवासुलू ने कहा, “दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।” कार्यक्रम में “सुगम भारत अभियान” के तहत दिव्यांगजनों के लिए भौतिक, परिवहन, और सूचना सुलभता पर विशेष चर्चा की गई। एसोसिएशन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुलभता, जागरूकता प्रशिक्षण, और समावेशी नीतियों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। यह पहल न केवल बैंकिंग क्षेत्र में समावेशिता को प्रोत्साहित करती है बल्कि अन्य संगठनों को भी प्रेरित करती है, जिससे सभी के लिए समान अवसरों वाले समाज का निर्माण संभव हो सके।
एआईबीओसी ने विभिन्न मुद्दों को शीघ्र समाधान की केन्द्र से की मांग
कोलकाता/संवाददाता। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन की पश्चिम बंगाल शाखा ने सदस्यों के कल्याण के लिए विभिन्न जरूरी और महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव अपनाए। बैंकिंग उद्योग के पर्यवेक्षी कैडर इस संगठन के सदस्य हैं। उनकी मांगों में पहली मांग यह है कि बैंकों में तुरंत स्थाई तौर पर स्टाफ की नियुक्ति की जाए। क्योंकि बैंकों में गंभीर स्टाफ संकट के कारण काम का दबाव काफी बढ़ गया है। सीमित भर्ती के कारण बैंक अधिकारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है। साथ ही बैंकिंग इंडस्ट्री में हफ्ते में 5 दिन काम करने का फैसला लागू करना होगा। बैंकिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग काफी समय से यह मांग कर रहे हैं। आईबीए के प्रस्ताव के बावजूद केंद्र सरकार ने अभी तक इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की है। साथ ही ड्यूटी के दौरान बैंक अधिकारियों के साथ कोई शारीरिक दुर्व्यवहार, उत्पीड़न या धमकी दी जाती है तो संबंधित व्यक्ति या संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। संगठन की ओर से केंद्र सरकार से ऐसी गुहार लगाई गई है। क्योंकि देशभर में बैंक अधिकारियों पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार से सभी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का अनुरोध किया गया है। श्रम नीतियों पर बैंकों की स्वायत्तता बरकरार रखने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय से अपील की गई है। संगठन की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्रालय से इस संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया है। बैंक बोर्ड में कामगार और गैर-कर्मचारी निदेशकों की तुरंत नियुक्ति की जानी चाहिए। इस संबंध में न्यायपालिका द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इन दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए अकइडउ ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय को आवेदन दिया है। संगठन की ओर से केंद्र सरकार से इन सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने की अपील की गई है। अगर सरकार इस अनुरोध पर जवाब नहीं देती है तो आने वाले दिनों में एआईबीओसी बड़े आंदोलन में शामिल होगी।