सरैयाहाट/निज संवाददाता। हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप घटी जहां हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव निवासी विरेन्द्र मरीक साईिकल पर सवार होकर हंसडीहा हाट खरीददारी करने जा रहे थे इसी बीच दुमका की ओर से आ रही बाइक सवार ने साईिकल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद साईिकल सवार सहित बाइक सवार दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना पर सहायक अवर निरीक्षक मधुसूदन राय, मनोज सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच घायलों को उठाकर ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया। बाइक सवार दोनों व्यक्ति की पहचान गोड्डा जिले के सरकंडा गांव निवासी अभिलेख ठाकुर, व राजेश ठाकुर के रूप में की गई है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
खड़ी ट्रक में पिकअप की टक्कर, तीन मजदूर घायल
सरैयाहाट/निज संवाददाता। हंसडीहा के रास्ते भागलपुर की ओर जा रही पिकअप हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित कसवा मोड़ के समीप खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद पिकअप के उपर सवार तीन लोग वेन से नीचे गिरकर घायल हो गये जबकि खड़ी ट्रक घटना के बाद फरार हो गई। वहीं घटना की सूचना पाकर सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर सभी घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया। घायलों की पहचान पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के तिरकुटिया गांव निवासी मोहन राय, बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र देगरा गांव निवासी राजकिशोर राय व सौरभ कुमार के रूप में की गई है।