- मंदिर क्षेत्र में यातायात हुआ अवरुद्ध, ट्रैफिक व्यवस्था नदारद
देवघर/वरीय संवाददाता। सोमवार को समूचा मंदिर क्षेत्र तीर्थयात्रियों की गाड़ी से भर गया। नतीजतन सम्पूर्ण इलाके में लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस बीच पंडित शिवराम झा चौक, पंडित बीएन झा पथ, सीता होटल चौक, बमबम बाबा पथ, भुरभुरा मोड़, चांदनी चौक, शिक्षा सभा चौक आदि क्षेत्र में लोगों का चलना मुश्किल हो गया। वहीं दूसरी ओर इन क्षेत्रों में कहीं भी यातायात पुलिस का नजर न आना घोर आश्चर्य की बात है। खासकर शिवराम झा चौक में जाम की ली गई तस्वीर के वक्त सड़क के दोनों ओर बेतरतीब तरीके से लगी तार्थयात्रियों की गाड़ी यहां की ध्वस्त यातायात व्यवस्था साफ बयां कर रही थी। इस मौके पर सड़क में खड़ी करने वाले वाहनों के ड्राइवर को सही व गलत दिशा का न तो ज्ञान रहा, न ही इन्हें बताने वाले कोई पुलिसकर्मी ही थे। इस दौरान स्कूल से हुई छुट्टी के बाद छोटे -छोटे बच्चों को लेकर आने वाली स्कूली वाहन भी जाम में घंटों फंसे रहे। इस संदर्भ में लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब ध्यान देते हुए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने का अनुरोध किया है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ ही यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को भी सुविधा मिल सके। यातायात पुलिस सिर्फ जुर्माना वसूली में मग्न रहती है और आम लोगों को जैसे तैसे सड़कों पर जाम के हवाले कर देते है। जिससे आम शहरी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
भाविप के हेल्थ कैंप में 167 मरीजों का हुआ इलाज
देवघर/वरीय संवाददाता। भारत विकास परिषद देवघर शाखा ने परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे सेवा पखवारा के अंतर्गत आज मोहनपुर प्रखंड के रढ़िया पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। पूर्वाह्न 11 बजे से दो बजे तक चले शिविर में कुल 167 मरीजों का इलाज किया गया एवं चिकित्सा सलाह तथा दवाइयां दी गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता और स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर अतिथियों, डॉक्टर्स और परिषद के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित किया तथा सबने समवेत वंदे मातरम गीत गाया। अपने प्रारंभिक उद्बोधन में शाखा के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने मंचासीन सभी अतिथियों, सेवा का मौका दे रहे ग्रामीण मरीजों, मोहनपुर स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों, ग्राम ज्योति के कर्मियों और परिषद के सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, देवघर के अध्यक्ष डॉक्टर डी. तिवारी एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पिता गांधी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, डॉ. डी तिवारी एवं डॉ. शिवांगी, डॉ. अर्पिता गांधी एवं डॉ. आकांक्षा राज, विशेषज्ञ डॉ. कनिका मनाली, सर्जन डॉ. राजीव पांडेय एवं दंत चिकित्सक डॉ. हर्ष आर्यन एवं डॉ. दीक्षा भारती ने मरीजों का इलाज किया। शिविर में चिकित्सा सलाह के अलावा शुगर, ब्लड प्रेशर एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट की भी व्यवस्था की गई थी। एनीमिया पीड़ित महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोली भी वितरित किया गया।
शिविर के सफल संचालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर के स्वास्थ्य कर्मियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर के आयोजन और स्थानीय व्यवस्था में रढ़िया पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने पिछले तीन दिनों से पंचायत के सभी गांव में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को प्रचारित प्रसारित किया और आज स्वयं पूरे समय रहकर शिविर की सफलता में योगदान दिया। परिषद ने उन्हें विशेष रूप से अंग वस्त्र और पुस्तक देकर सम्मानित किया। सभी डॉक्टर्स को परिषद के सदस्यों ने एक-एक पुस्तक भेंट कर उनका सम्मान किया। शिविर के सम्पूर्ण व्यवस्था को पूरा करने का भार ग्राम ज्योति संस्था के सचिव सह परिषद के सेवा संयोजक पशुपति कुमार ने अपने स्तर से उठाया। उनकी संस्था के सभी कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक शिविर संचालन के कार्यों में सहयोग किया।
स्वास्थ्य शिविर में भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष ई. प्रकाश चंद्र सिंह, संरक्षक ई. एसपी सिंह, डॉ. सुनील सिन्हा, डॉ. गोपाल वर्णवाल, अध्यक्ष आलोक मल्लिक, उपाध्यक्ष ई. अभय कुमार, सचिव पुष्पा सिंह, संगठन सचिव एसपी भुईयां बिलास, कोषाध्यक्ष रंजीत बरनवाल, सेवा संयोजक पशुपति कुमार, सदस्य कंचन शेखर, प्रीति कुमारी, प्रशांत कुमार सिन्हा, प्रो. परिमल सिंह, राम किशोर सिंह ने पूरे समय शिविर में उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाया।
मैट्रिक एवं इंटर के सफल प्रतिभागियों को मिला योगमाया प्रतिभा सम्मान
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले स्थानीय होटल के भव्य सभागार में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं अन्य बोर्ड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा-2024 में उत्तीर्ण होने वाले 26 सफल विद्यार्थियों को विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र राय, मैत्रेया स्कूल की प्राचार्या विनीता मिश्रा, साइंस आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय सचिव, आईकन ऑफ झारखण्ड पुरस्कार विजेता डॉ. जय चन्द्र राज, विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह व अन्य अतिथियों के द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में इस वर्ष प्रथम डिविजन से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को योगमाया प्रतिभा सम्मान की मानद उपाधि से अलंकृत की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आशुतोष विद्यालय की अंजली कुमारी, माही कुमारी, किट्टु कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, रिया कुमारी, निरू कुमारी, मेघा सिंह परमार, अनिशा कुमारी, वर्षा कुमारी, ऋषिका कुमारी, देवघर संत फ्रांसिस की आस्था केशरी, रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय की श्रुति वर्मा, प्रीति कुमारी व तनिशा कुमारी राय, ब्लू बेल्स स्कूल की सानिया बर्णवाल, आयशा परवीन, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के आयुष संतोषी, राम मंदिर बीपीजे उच्च विद्यालय की खुशी कुमारी, जसीडीह पब्लिक स्कूल के मयंक कुमार राय, सनराइज द्वारिका ऐकैडेमी की शिवांगी केशरी व जानवी केशरी सोनम श्री, देवघर महाविद्यालय की मुस्कान कुमारी एवं मॉर्निंग बेल्स ऐकैडेमी, श्यामनगर, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल के ऋक्देव भौमिक, जी.एन. सिंह प्लस टू हाई स्कूल, कुकराहा के ऋषि राज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सरसा की कनिष्का केशरी एवं संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय की शिवांगी कुमारी को योगमाया प्रतिभा सम्मान की मानद उपाधि से अलंकृत की गई। मौके पर डॉ. सुभाष ने कहा- जीवन के हर मोड़ पर निरंतरता बनाए रखने वाले लोग ही सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच पाते हैं। डॉ. प्रदीप ने कहा कि खुद को एक सोने के सिक्के की तरह बनाइए, जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी उसकी कीमत कम नहीं होती। डॉ. राज ने कहा- सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है। प्रो. रामनंदन ने कहा-अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो सपनों की दुनिया में नहीं, खुद की दुनिया में रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में आराध्या प्रिया, खुशी पांडेय, अनुप्रिया कुमारी, आयुषी अन्या अंजलि सिन्हा व अन्य ने अहम् भूमिका निभाई।
भवन धंसने मामले में मृतकों को मिले मुआवजा : आदर्श
देवघर/वरीय संवाददाता। सात जुलाई को भवन ढहने के मामले में मृतकों को आजसू पार्टी देवघर जिलाध्यक्ष आदर्श लक्ष्य द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख मुआवजा एवं बाकी बचे 6 लोग को दो-दो लाख मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही सावन से पहले देवघर नगर निगम अंतर्गत बाबा बैद्यनाथ मंदिर के निकट सभी पुराने भवन को चिह्नित कर नोटिस देकर ध्वस्त करने की मांग की जिससे आगे ऐसी घटनाएं ना हो। श्री लक्ष्य ने कहा कि मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि मिले यह मांग आजसू देवघर जिला कमेटी करती है। साथ ही दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग पार्टी करती है।
सदर अस्पताल पहुंचकर उपायुक्त ने जाना घायलों का हाल
- सदर अस्पताल में सफाई और विभिन्न वार्डों में मिल रही सुविधा को दिन प्रतिदिन और भी बेहतर करने का दिया निर्देश
- इलाजरत मरीजों के परिजनों से बातचीत कर सुविधा व मिल रही व्यवस्था से हुए अवगत
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सदर अस्पताल पहुंचकर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बहुमंजिला इमारत गिरने के पश्चात हृदय विदारक घटना में रेस्क्यू किये गये सभी चार घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान चिक्तिसकों की निगरानी में इलाजरत सभी घायलों से बातचीत करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना और सिविल सर्जन व चिकित्सकों की टीम को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि घायलों को समुचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
इसके अलावा उपायुक्त ने ओटी, आईसीयू, सिटी स्कैन, बर्न यूनिट के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही ओपीडी की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाते हुए बाहत से आने वाले लोगों हेतु बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर में इलाज करा रहे मरीजों उनके परिजनों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधा व व्यवस्था से अवगत हुए। उपायुक्त ने आयुष्मान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे लोगों के अलावा जिन्हें आयुष्मान कार्ड की लाभ नही मिल पाया उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत कराते हुए आयुष्मान योजना से जुड़ने की जानकारियों से अवगत कराया। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि सदर अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए और आम लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, ताकि सदर अस्पताल की एक अच्छी छवि बने। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पूरी सेवा भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
स्वच्छता पर दें विशेष ध्यान : उपायुक्त
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही सभी का यह प्रयास होना चाहिये कि लोगों को अस्पताल परिसर में एक स्वच्छ व सुंदर माहौल उपलब्ध करायी जाय। उपायुक्त ने ऑक्सीजन प्लांट के अलावा स्वास्थ्य व्यवस्थओं को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से किये जाने वाले कार्यों की सूची उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निदेश दिया, ताकि आवश्यकतानुसार कार्यों को कराया जा सके।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, चिकित्सकों की टीम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थें।
मंत्री बनने पर डॉ. इरफान और दीपिका पांडे सिंह को बधाई
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार एवं देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने मंत्री बनने पर डॉक्टर इरफान अंसारी एवं दीपिका पांडे सिंह को बधाई देते हुए कहा कि दोनों अपने कार्यकलापों के जरिए न सिर्फ मंत्री पद की गरिमा में चार चांद लगाएंगे बल्कि राज्य की जनता एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा भी उतरेंगे।
आषाढ़ शुक्ल तृतीया पर बाबा मंदिर में एक लाख से अधिक भक्तों ने की पूजा
देवघर/वरीय संवाददाता। सोमवार आषाढ़ शुक्ल पक्ष तृतीया के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर में यज्ञोपवीत, मुंडन और पूजन के लिए आये हुए श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ लगी रही। अहले सुबह से ही भक्तों की उफान देखने को मिली। लगभग एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। भीड़ को देवघर की स्थानीय जनता, सम्मानित पंडा गण, पंडा धर्म रक्षिणी सभा के पदाधिकारी व कर्मचारी, मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने जिस बेहतरी से संभाला। उसको लेकर पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने प्रशंसा की है। जहां यात्रियों के सुलभ जलार्पण के लिए चलाए जा रहे सामान्य लाइन को तेजी के साथ चलाकर यात्रियों को पूजा कराया गया वहीं शीघ्र दर्शनाम कूपन की बिक्री पंडा धर्म रक्षिणी सभा कार्यालय से करवा कर सामान्य पंडा लोगों तक कूपन देकर यात्रियों को शीघ्र दर्शनम के रास्ते भी सुलभ जलार्पण कराने में मंदिर प्रशासन और पंडा लोगों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। सभा से कूपन बिक्री होने पर जहां किसी भी प्रकार के कूपन कालाबाजारी पर रोक लगाई गई। वहीं पंडा लोगों को सुलभ कूपन प्राप्त होने से यात्रियों में एक संतोष प्रद माहौल बनाया जा सका।
रोस्टर क्लीयरेंस कर विभाग को अधियाचना भेजने में हो रहे विलंब से कर्मचारियों में आक्रोश
- झारखंड एनएचएम एएनएम जीएनएम संघ आंदोलन शुरू, आज काला बिल्ला लगाकर किया काम
- आज कार्यस्थल पर कार्य उपरांत की जाएगी नारेबाजी व 10 जुलाई से सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष अनुबंध एएनएम का होगा धरना प्रदर्शन : मनोज
देवघर/नगर संवाददाता। जिला स्तरीय पद एएनएम के सीधी नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस कराते हुए विभाग को अधियाचना भेजने में हो रहे विलंब के खिलाफ झारखंड एनएचएम एएनएम जीएनएम संघ के जिला शाखा के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार से आंदोलन की शुरुआत की गई। आज के लिए काला बिल्ला लगाकर कार्य करने के निर्धारित कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल देवघर सहित अनुमंडल अस्पताल मधुपुर एवं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। अनुबंध कर्मचारियों के समर्थन में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के अपील पर जिले के तमाम नियमित कर्मचारियों ने भी काला बिल्ला लगाकर काम किया। तय कार्यक्रम के अनुसार नौ जुलाई को अपने अपने कार्यस्थल पर कार्य के उपरांत अधियाचना भेजने में विलंब के खिलाफ नारेबाजी करना है। जबकि 10 जुलाई से सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष जिले के सभी अनुबंध एएनएम धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे और अधियाचना भेजे जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि जल्द इनके सीधी नियुक्ति हेतु अधियाचना विभाग को नहीं भेजी जाएगी तो फिर जरूरत पड़ने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग के सभी नियमित कर्मचारी भी इनके समर्थन में धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे। निकट भविष्य में मासव्यापी श्रावणी मेले का आयोजन हो रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसी परिस्थिति में यदि जल्द इनके जायज मांगे नहीं मानी जाएगी तो विभाग को श्रावणी मेले के सफल संचालन में मुश्किलों का सामना पड़ सकता है।
10 लाख की रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग और मारपीट
- अर्धनिर्मित चाहरदीवारी सहित काम कर रहे मजदूरों की तीन बाइक को किया क्षतिग्रस्त, एक खोखा बरामद
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के अपर सिंघवा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी के सामने बीच सड़क पर सोमवार को 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग को लेकर दिनदहाड़े बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। करीब एक दर्जन बाइक पर सवार 30 से 35 की संख्या में अपराधी दिन दहाड़े देवघर-कुमैठा मुख्य मार्ग पर पहुंचकर हवा में गोलियां चलाई। इस दौरान वहां एक जमीन पर बनाए जा रहे चाहरदीवारी को भी तोड़ दिया। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई किए जाने से विशाल कुमार घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया गया कि इस रास्ते में मुख्य सड़क के किनारे संजय राम की पत्नी सुमन देवी, सुरेन्द्र राम की पत्नी प्रेमलता देवी, निलेश राम की पत्नी पूनम देवी के नाम पर जमाबंदी जमीन खरीदी गयी है। पूनम व प्रेमलता के नाम पर आधा-आधा कट्ठा और सुमन के नाम पर एक कट्ठा जमीन लिया गया है। उस जमीन पर चाहरदीवारी का काम किया जा रहा था। वहां काम कर रहे मजदूरों व काम करवा रहे लोगों ने ईंट-पत्थर चलाया तो वे लोग वहां से भागे और फिर वे लोग भी ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। वहीं बदमाशों ने एक बुलेट सहित तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर धमकी देते हुए वहां से कुमैठा की ओर भाग निकले। सुरेन्द्र राम ने बताया कि पुलिस ने मौके पर से एक खोखा भी बरामद किया है। बताया जाता है कि इस घटना के पीछे खरबारी महेशमारा निवासी एक युवक के गिरोह का हाथ है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआइ प्रशांत कुमार, धनश्याम गंजू, अजय सिंह, एएसआइ जमशेद आलम आदि ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस ने वहां पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
रंगदारी की मांग को लेकर चाहरदीवारी को किया क्षतिग्रस्त
- मामला रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा इलाके का
देवघर/संवाददाता। देवघर में रंगदारी की मांग को लेकर जमीन पर बने चाहरदीवारी का तोड़फोड़ जारी है। पहला मामला नगर थाना क्षेत्र के उपर सिंघवा में घटी जहां बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया। वहीं दूसरा मामला रिखिया थाना इलाके के बंधा का बताया जाता है। जहां शहर के एक अपराधिक गिरोह के लगभग 100 सदस्य बाइक से पहुंचे और रंगदारी की मांग को लेकर एक अर्धनिर्मित चाहरदीवारी को ढाह दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर थाना प्रभारी रजीव कुमार, सदर इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार एवं कुंडा पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते ही सभी अपराधी वहां से भाग खड़े हुए। समाचार लिखे जाने तक रिखिया थाना में शहर के एक गिरोह के सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी।
साहेब एंड साहिबा कपड़ा दुकान में चोरी
- शटर काटकर लगभग 75 हजार नकद एवं अन्य सामानों की चोरी
- नगर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
देवघर/संवाददाता। नगर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित साहेब एंड साहिबा कपड़ा दुकान में रात के 2.30 बजे के आसपास चोरों ने शटर काट कर कांउटर से लगभग 75 हजार नकद की चोरी कर ली। चोरी करते चोर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इसे लेकर दुकान संचालक धीरज कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। बताया कि उसकी दुकान परिवहन कार्यालय के ठीक सामने हैं। चोरों की संख्या करीब 8-9 थी। दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर पहले दुकान के शटर के पास पहुंचते हैं और सभी एक चादर में लिपट कर सोने का बहाना कर अपने आपको ढंक लेता है। उपरांत एक चोर शटर को काट कर अंदर घुस कांउटर में रखे नकद और विभिन्न बैंको के चेक की चोरी कर आराम से निकल जाता है। चोरी करने पहुंचे चारों के कंधे पर बैग टंगा हुआ था। इधर शिकायत लेकर नगर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
मारपीट और जानलेवा हमले का आरोपी गया जेल
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना पुलिस ने मारपीट एवं जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम श्रीकांत यादव है जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के हारोडीह गांव का रहने वाला है। वह कुंडा थाना कांड संख्य 90/24 का आरोपी था।
मकान गिरने से हुई मौत को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। मकान गिरने से हुई तीन लोगों की मौत को लेकर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला घटना मौत हुए हरिहरबाड़ी निवासी मनीष दत्त द्वारी की पत्नी अनुपमा द्वारी के बयान पर दर्ज किया गया है। मामले में मकान मालकिन कृष्णा देव्या, अनिता देवी और किशन कुमार को आरोपी बनाया गया है। कहा है कि वह पिछले कई वर्षों से उनके मकान में किराये पर रह रही थी। उपरोक्त तीनों आरोपी मिलकर श्रावणी मेला में ज्यादा पैसा कमाने की लालच में मकान के सड़क तरफ स्थित पश्चिम भाग के निचले तले का अंदर भाग को दो तरफ का दीवार तोड़कर होटल बनाने का कार्य किया जा रहा था। कहा है कि उन्होनें मकान मालकिन कृष्णा देव्या को इसे लेकर टोका भी कि यह पुराना मकान है इसके सपोर्ट के दिवार को तोड़कर हटा रहे कहीं यह मकान गिर नहीं जाये। लेकिन वे लोग नहीं माने। जिसके कारण मकान भर-भराकर गिर गया। नगर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।