चकाई। संवाददाता। प्रखंड के बीचकोड़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय नदी के पांडेयडीह घाट से एक ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू लेकर तेतरिया की ओर जा रहा है। सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा गया। वही पुलिस आते देख कर सुंदरटांड़ के पास चालक ट्रेक्टर को छोड़कर मौके से घना कोहरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ट्रेक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गईं है। अभियान में एसआई ऋषिकेश कुमार एवं पुलिस जवान शामिल थे।
भूतपूर्व मुखिया की मनायी गई 12वीं पुण्यतिथि
चकाई। संवाददाता। प्रखंड के कियाजोरी पंचायत के भूतपूर्व मुखिया स्व. रासबिहारी राय की 12वीं पुण्यतिथि बुधवार को उनके आवास पर मनाई गई। मौके पर उनकी तैल चित्र पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ हीं उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमोलेश्वर राय ने कहा कि भूतपूर्व मुखिया स्व. रासबिहारी राय मुखिया के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी थे।
पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी ने कहा कि रासबिहारी बाबू एक अच्छे इंसान थे। वे सब के सुख-दु:ख में हमेशा खड़े रहते थे। अपने समय में उन्होंने पंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा। मौके पर त्रिपुरारी प्रसाद राय, गंगाधर प्रसाद राय, उप मुखिया शंकर ठाकुर, वार्ड सदस्य अजीत सिंह, मुन्ना राय, प्रमोद यादव, मुकेश सिंह, इसरी तांती, अमीन यादव, बागेश्वर यादव, तीखन यादव, सुशील यादव, बासदेव राय, बबलू राय, अनिरुद्ध राय, शेखर राय, राकेश राय, मकबुल अंसारी, मोबीन अंसारी, इस्लाम अंसारी, सिताराम दास, सयुब अंसारी, सुगदेव दास, आनंद राय, चंदन कुमार, नरपेट पुजहर, पुरण कोल सहित बड़ी संख्या मे लोगों ने भाग लिया तथा पुष्प अर्पित किए।
ग्राम कचहरी में रिक्त सचिव व न्याय मित्र के पद पर होगा नियोजन
चकाई। संवाददाता। जिन पंचायतों में ग्राम कचहरी के सचिव एवं न्याय मित्र का पद रिक्त है। वहां उनका जल्द ही नियोजन होगा। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निदेशक की ओर से जारी पत्र के आलोक में जिन ग्राम कचहरी में सचिव एवं न्याय मित्र का पद रिक्त है, वहां नियोजन के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इसके तहत आगामी 15 जनवरी से 29 जनवरी तक आवेदन की प्रक्रिया होगी। जबकि 30 जनवरी से 7 फरवरी तक मेधा अंक के आधार पर पैनल तैयार किया जाएगा। वहीं 8 फरवरी से 13 फरवरी तक नियोजन समिति के सदस्य सचिव द्वारा अनुमोदन की कार्रवाई की जाएगी। 15 फरवरी से 1 मार्च तक अनुमोदित मेधा सूची को ग्राम कचहरी के सूचना परदर्शित कर आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। साथ ही, 3 मार्च से 10 मार्च तक आपत्तियों का निराकरण एवं पुन: स्वच्छ पैनल तैयार कर बीडीओ के समक्ष अनुमोदन किया जाएगा। जबकि 11 मार्च से 18 मार्च के बीच सफल अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र निर्गत किए जाएंगे।
ईसीएल के सीएमडी सतीश झा को मिला भारतीय कोयला खनन क्षेत्र में ं उत्कृष्ट योगदान का पुरस्कार
भुवनेश्वर में सुरक्षित व सतत खनन प्रौद्योगिकियों पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मंत्री बीबी जेना ने किया प्रदान
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। भारतीय कोयला एवं खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के सम्मान के लिए ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सतीश झा को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में सुरक्षित एवं सतत खनन प्रौद्योगिकियों पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईकॉनएसएसएमटी 2025) में बुधवार को खनन नवाचार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ओडिशा के वाणिज्य, परिवहन, इस्पात एवं खनन मंत्री बीबी जेना ने प्रदान किया। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भारतीय खनन एवं इंजीनियरिंग जर्नल की ओर से किया गया था, जो 1961 से हर महीने प्रकाशित हो रहा है और जिसने सभी हितधारकों के बीच ज्ञान के प्रसार के लिए भारतीय खनन क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई है। पिछले 10 वर्षों से यह वार्षिक पुरस्कार कोयला और खनिज क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया था। इस अवसर पर युवा वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया गया ताकि उन्हें आने वाले वर्षों में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जा सके। ईसीएल के सीएमडी को पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र के महाप्रबंधकों ने खुशी का इजहार किया है। पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमिताभ भट्टाचार्य, बंकोला क्षेत्र संजय कुमार साहू, सोनपुर बाजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन ने ईसीएल सीएमडी को पुरस्कार मिलने पर खुशी जताया है।
भाजपा का सदस्यता अभियान के तहत सार्वजनिक शिविर आयोजित
कुमारधुबी। संवाददाता। कुमारधुबी मोड़ में भाजपा एग्यारकुण्ड मंडल की ओर से मंडल अध्यक्ष सुरजीत चन्द्र की नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान(संगठन महापर्व) सार्वजनिक शिविर लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी बम्पी चक्रवर्ती, महामंत्री राजेश कुमार,पूर्व मंडल अध्यक्ष रंजीत मोदी, वरीष्ठ नेता डीएन पाठक, प्रधान सोरेन, रामफल पंडित, रवि वर्मा, संजय ठाकुर मुन्ना चौहान, दुर्गा देवी, रिंकी देवी, गीता गिरि, रेखा देवी, प्रदीप रॉय, इन्द्रजीत रजक, प्रभु नोनिया, रंजीत सिंह, मनोज राम, राहुल मोदक, मिथलेश कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
अब समाहरणालय में स्नेहीजनों को मिलेगा आरओ का स्वच्छ जल
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा के सामाजिक सोच और हितकारी कार्य से प्रभावित होकर स्थानीय स्टेट बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा ने जमुई कलेक्ट्रेट को यूरो का नया रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) सिस्टम भेंट किया। यह जल शोधक संयंत्र चालू हो गया है। आरओ के अधिष्ठापित हो जाने के बाद समाहरणालय के स्नेहीजनों को स्वच्छ पेयजल मिलने लगा है।
मुख्य प्रबंधक मलय सौरभ ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि समाहरणालय से सरोकार रखने वाले लोगों के लिए बैंक की तरफ से आरओ सिस्टम लगया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी धरती के भीतर का पानी दूषित हो चुका है। इसके चलते हमें तरह-तरह की बीमारियां लग जा रही हैं। स्नेहीजनों के सेहत को संभालने के लिए स्वच्छ पेय जल की जरुरत है ताकि लोग साफ पानी पी सकें। श्री सौरभ ने जल ही जीवन है की आदर्श पंक्ति का बखान करते हुए कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जन सेवा को देव सेवा मानती है। इसी सेवा भाव से प्रेरित होकर जमुई समाहरणालय को जल शोधक संयंत्र का तोहफा दिया गया है।
सहायक प्रबंधक प्रवीण कुमार, कृष्णदेव कुमार, बीडीएम रौशन कुमार आदि प्रतिष्ठित जन आरओ अधिष्ठापन के साक्ष्य बने।
पूर्वाह्न 11 बजे से पहले निपटा लें जरूरी काम, चार घंटे गुल रहेगी बिजली।
जमुई। संवाददाता। जिला अंतर्गत जमुई सदर प्रखंड, खैरा, सिकंदरा और ई. अलीगंज प्रखंड से जुड़े सभी गांव तथा बरहट प्रखंड के मलयपुर और गिद्धौर प्रखंड से संबद्ध रतनपुर गांव को 09 जनवरी यानी गुरुवार को 04 घंटा बिजली नहीं मिलेगी।
प्रभारी कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि मलयपुर पावर ग्रीड का विंटर मेंटेनेंस किया जाना है। ग्रिड की सेहत के लिए यह नितांत जरूरी है। वांछित तकनीकी कार्य को देखते हुए मलयपुर 132/33 ग्रीड 09 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक बंद रहेगा। इसके चलते निर्धारित तिथि यानी 09 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जमुई सदर प्रखंड, खैरा, सिकंदरा और ई.अलीगंज प्रखंड से जुड़े सभी गांव और बरहट प्रखंड के मलयपुर तथा गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव को बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। उन्होंने विंटर मेंटेनेंस कार्य को नितांत आवश्यक करार देते हुए कहा कि उपभोक्ता निर्धारित समय के पूर्व जरूरी कार्य निपटा लें ताकि उन्हें अवांछित कठिनाइयों का सामना करना नहीं पड़े। श्री केशरी ने विभागीय कार्य के बाद घोषित समय पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिए जाने की बात कही। उन्होंने असुविधा के लिए खेद जताया।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदनों का ऑन द स्पॉट हुआ निपटान
जमुई। पंच टीम। डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर जमुई जिले के सभी पंचायत परिसर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लिए गए। कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट निपटान किया गया तो कुछ आवेदन को कठिनाई दूर करने के लिए नामित विभाग भेजे गए।
अधिकारियों ने आमजनों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने पीएम आवास, मनरेगा, आपूर्ति, पेंशन, हर घर नल का जल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, कृषि, परिवहन, उद्योग, श्रम आदि विभागों से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और इसके संबंध में उपस्थित जनों को वांछित जानकारी देकर उनका क्षमतावर्धन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हितकारी कार्यों के लिए सरकार कटिबद्ध है। फ्लैक्स के जरिए कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर मद्य निषेध, समाज कल्याण, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, उद्योग, श्रम आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए हैं। जरूरतमंद लोग वहां जाकर वांछित जानकारी हासिल करें और आवेदन के जरिए अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर उसका निदान कराएं। इस अवसर पर समेकित बाल विकास परियोजना के तहत एनीमिया, पूरक पोषाहार, पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने इसका लाभ लेने का संदेश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से केंद्र पर एनीमिया जांच के लिए कैंप लगाने का भी निर्देश दिया। सभी सम्बंधित प्रखंड स्तरीय व अंचल स्तरीय पदाधिकारी समेत पंचायत जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी की इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है।
चकाई प्रखंड अंतर्गत पेटारपहाड़ी पंचायत के बालागोजी गांव में स्थित पंचायत भवन के समीप बुधवार को जन संवाद शिविर का आयोजन में कुल 470 आवेदन प्राप्त किये गए, जिसमें 440 आवेदन का निष्पादन किया गया।
आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाती है मत्स्य योजनाएं : जिलाधिकारी
जिलाधीश खैरा प्रखंड अंतर्गत गढ़ी ग्राम पंचायत का भ्रमण किया व लिया संचालित योजनाओं का जायजा
जमुई। संवाददाता। जिलाधीश अभिलाषा शर्मा गुरुवार को खैरा प्रखंड अंतर्गत गढ़ी ग्राम पंचायत का भ्रमण किया और वहां संचालित योजनाओं का जायजा लिया। डीएम इसी क्रम में अपर किऊल जलाशय पहुंची और वहां सात निश्चय पार्ट : 02 के अंतर्गत जलाशय मत्स्यकीय विकास योजना की समीक्षा की। उन्होंने इस संदर्भ में केज और मत्स्य अंगुलिकाओं की जानकारी ली साथ ही जिला मत्स्य पदाधिकारी राजेश कुमार पंडित को वांछित निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मत्स्य योजना का आर्थिक विकास में अहम योगदान है। इससे जहां रोजगार के अवसर पैदा होते हैं वहीं गरीबी भी नियंत्रित होती है। उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मछुआ बीमा योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना से सभी पात्र मछुआ संप्रदाय और मत्स्य पालन से संबंधित लोगों को ज्यादा से ज्यादा आच्छादित करें। जलाशय मत्स्यकीय विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने जनपद की भौगोलिक स्थिति को मत्स्य पालन के अनुकूल बताते हुए कहा कि इसे बढ़ावा देकर जिला का तेजी से विकास किया जा सकता है। मत्स्य पालकों को मत्स्य उत्पादकता में वृद्धि के लिए अनुदान भी दिया जाता है।
जिला मत्स्य पदाधिकारी राजेश कुमार पंडित ने कहा कि अपर किऊल जलाशय में आधुनिक पेन अधिष्ठापित कर जल्द ही कतला, रेहू, मृगल आदि तरह की मछलियों का उत्पादन किया जाएगा।
डीडीसी राकेश कुमार सिंह, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, जिला समन्वयक नीरज सिन्हा, खैरा बीडीओ चंदन चक्रवर्ती आदि अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कुएं में डुबने से 13 वर्षीय युवक की मौत
सोनो। संवाददाता। आदर्श ग्राम दहियारी में कुएं में डुबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक दहियारी गांव निवासी बिसुनदेव मंडल का 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु मंडल के रूप में की गई है। बताया गया है कि हिमांशु मंडल अपने पिता के साथ शौच करने बहियार की तरफ गया था, जहां पर मौजूद एक कच्चे कुएं में फिसलकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। अपने पुत्र को कुएं में गिरता देख मृतक के पिता बिसुनदेव मंडल ने हो हल्ला कर ग्रामीणों को बुलाया और ग्रामीणों की मदद से उक्त बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
डीएम ने बरनार जलाशय परियोजना के प्रस्तावित स्थल का लिया जायजा
कहा : जल्द जमीन अधिग्रहण का काम होगा पूरा
सोनो। संवाददाता। प्रखंड की महत्वाकांक्षी बरनार जलाशय परियोजना के प्रस्तावित स्थल का जायजा लेने बुधवार को डीएम अभिलाषा शर्मा अपने जिलास्तरीय पदाधिकारी के साथ पहुंची। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी बरनार जलाशय परियोजना की तकनीकी बाधाओं को दूर कर जल्द जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि बरनार जलाशय परियोजना की सबसे बड़ी बाधा इसके भूमि अधिग्रहण को लेकर है। जल संसाधन विभाग के साथ बैठक कर भूमि अधिग्रहण कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई। जल्द ही तकनीकी बाधाओ को दूर कर जमीन अधिग्रहण का काम पूरा किया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को बरनार जलाशय परियोजना को लेकर बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रगति यात्रा में सीएम के संभावित जमुई जिला के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने निरीक्षण किया। संभावना जताई जा रही है कि सीएम प्रगति यात्रा के दौरान यहां भी आ सकते हैं। डीएम के निरीक्षण दौरान एडीएम, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, बीडीओ मो मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष आदि मौजूद थे।