साहिबगंज। संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनप्रसाद दियारा में मंथन संस्था के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता महताब अंसारी ने बाल विवाह होने से रुकवाया। इसके पूर्व इसकी सूचना बीडीओ सुबोध कुमार को दी गई। उनके निर्देशानुसार टीम गठित कर मंथन संस्था के समन्वयक एवं कार्यकर्ता ने मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से बाल विवाह रुकवाया। नाबालिग को उसके परिवार वालों के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनकी काउंसलिंग की गई।
मोहर्रम जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन
राजमहल। संवाददाता। मोहर्रम के अवसर पर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को एसडीओ कपिल कुमार व एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रशासन व पुलिस की टीम के साथ जुलूस रूट का निरीक्षण किया। वहीं ग्रामीणों के साथ बैठक कर पर्व को शांति और भाइचारे के साथ मनाने की अपील की। मौके पर बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई पंकज दुबे सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल उपस्थित थे।
साहिबगंज कॉलेज में ग्यारहवीं में 18 से होगा एडमिशन
साहिबगंज। संवाददाता। साहिबगंज कॉलेज में सत्र 2024-26 इंटर ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स की सूची प्रकाशित कर कॉलेज की वेबसाइट व नोटिस बोर्ड में किया गया है। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआई रिजवी ने बताया कि 18 से 25 जुलाई तक नामांकन होगा। छात्रों को स्वयं कॉलेज आकर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक एडमिशन कराना है। चयनित छात्र नामांकन फॉर्म के साथ संलग्न सभी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवाएं, अप्रूवल होने के बाद ही नामांकन शुल्क जमा करके रसीद अपने पास सुरक्षित रखें। नामांकन के समय नामांकन फॉर्म ओरिजनल कॉपी, मैट्रिक का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन पत्र, एसएलसी व सीसी, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माइग्रेशन प्रमाण पत्र के साथ आएं।
सीएस ने अस्पतालों का किया निरीक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार ने शनिवार को तालझारी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईपीडी, ओपीडी, प्रसव कक्ष, पेशेंट वार्ड, आपातकालीन चिकित्सा सेवा, उपस्थिति पंजी, चिकित्सा रोस्टर ड्यूटी एवं अस्पताल में साफ-सफाई का जायजा लिया। वहां लगे परिवार स्वास्थ्य मेला के स्टॉल का जायजा लिया। उन्होंने बोरियो सीएचसी अंतर्गत आरोग्य मंदिर घोगडा का भी निरीक्षण किया।
आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान
साहिबगंज। संवाददाता। आरपीएफ ने शनिवार को पूर्वी व पश्चिमी फाटक पर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ से बैनर व पोस्टर सहित लोगों से अपील समपार फाटक गिरा रहने पर उसे पार नहीं करने की हिदायत दी। साथ ही ऐसा करने पर जुर्माना व सजा के प्रावधान की जानकारी दी।
आरोपी गिरफ्तार
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन निवासी लक्ष्मण मंडल को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी अनीश पांडेय ने बताया कि पुलिस ने लक्ष्मण मंडल को गोलीबारी व आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
दो चाय दुकानों में चोरी
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो चाय की दुकानों में शनिवार की रात चोरी हो गई। जिसके बाद पीड़ित दुकानदारों ने थाना में इसकी शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार गांधी चौक स्थित कालीचरण राउत व बाटा चौक स्थित तनकी राउत की चाय दुकान से लगभग हजार रुपये व अन्य सामान की चोरी हुई है। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि रविवार को दुकान खोलने के बाद चोरी का पता चला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मोहर्रम को लेकर निकला फ्लैग मार्च
साहिबगंज। संवाददाता। मोहर्रम में चाक-चौबंद सुरक्षा के मद्देनजर एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पूर्वी फाटक से होते हुए कॉलेज रोड, ग्रीन होटल होते हुए स्टेशन चौक, पटेल चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, एलसी रोड होते हुए रसूलपुर-दहला सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। एसडीओ ने बताया कि इलाके में हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगी। मार्च में डीडीसी सतीश चंद्रा, एसडीपीओ किशोर तिर्की, सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, सदर सीओ, नगर इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
गंगा के जलस्तर ने पार किया वानिंर्ग लेवल
साहिबगंज। संवाददाता। जिले में गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार की शाम 06 बजे गंगा नदी में जल स्तर वानिंर्ग लेवल 26.25 मीटर को पार कर 26.31 मीटर पर पहुंच गया है। खतरे का निशान 27.25 मीटर पर है। रिपार्ट के अनुसार बक्सर, दीघाघाट, गांधी घाट में जल स्तर बढ़ा है। हाथीदह में स्थिर है जबकि मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज सहित फरक्का में भी जल स्तर बढ़ रहा है।