गोड्डा। संवाददाता। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग एवं विभागीय निर्देश के आलोक में 21 जून को बाल श्रमिक धावादल की ओर से मेहरमा एवं एवं ठाकुरगंगटी प्रखण्ड के विभिन्न होटलों, गैरेजों, ढाबा एवं दुकान-प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई भी बाल श्रमिक कार्यरत नहीं पाये गए। श्रम अधीक्षक, गोड्डा संजय आनन्द ने बताया कि बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों को सत्य हिदायत दी गई कि बाल श्रम कराना गंभीर अपराध है। बाल श्रम करवाने वाले के विरुद्ध उल्लंघन की स्थिति में 20,000/-रुपये से 50,000/-रुपये तक का जुर्माना अथवा 6 माह से 02 वर्ष तक का कारावास या दोनों हो सकता है। उक्त धावादल में श्रम अधीक्षक संजय आनन्द के अलावा रितेश कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, युनिसेफ के जिला कॉर्डिनेटर अमोल, चाईल्ड लाईन से श्री प्रमोद कुमार साथी संस्था से नारायण कुमार आदि शामिल थे।
जिले भर में मनाया गया विश्व योग दिवस, लोगों ने किया योग
जीवनशैली में योग को आवश्यक रूप से शामिल करने की अपील
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की ओर से विश्व योग दिवस मनाया गया
गोड्डा। पंच टीम। योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामनगर गोढ़ी में विश्व योग दिवस मनाया गया, जिसमें सबसे पहले जागरूकता रैली का आयोजन ख्रीस्त राजा नर्सिंग स्कूल गोड्डा से निकल कर गोढ़ी चौक से होते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामनागर गोढ़ी तक चला।उसके बाद योगा शिक्षक लिली कुमारी के द्वारा योगा का अभ्यास कराया गया जिसमें योगा शिक्षक लिली कुमारी ने बताया कि तनाव को दूर करने और बॉडी को हेल्दी रखने के लिए योग बेहद जरूरी है। बढ़ती मसरूफियत के बीच हमारी जिंदगी में तनाव बढ़ता जा रहा है, जो हमारे ब्रेन और बॉडी दोनों पर नकारात्मक असर डाल रहा है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग शरीर को लचीला बनाता है। साथ ही, मांसपेशियों में ताकत और बॉडी टोन करने में भी मदद करता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को विश्व योग दिवस भी कहा जाता है। शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाए जाने का सभी से आग्रह किया। मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, बीटीटी प्रहलाद कुमार, एएनएम आराधना कुमारी, जयमाला कुमारी एवं ख्रीस्त राजा एएनएम नर्सिंग स्कूल की एएनएम छात्रा, साहिया उपस्थित थी।
डोन बोस्को स्कूल में मनाया गया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
स्थानीय डोन बोसको स्कूल में बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अमित राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। श्री राय, जो खुद एक उत्कृष्ट योग प्रशिक्षक हैं ने बताया कि योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है। योग बहुत ही लाभकारी है। योग न केवल हमारे दिमाग, मस्तिष्क को ही ताकत पहुंचाता है बल्कि हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है। स्कूल की प्राचार्य प्रीति गुंजन ने योग पर विशेष चर्चा करते हुए बच्चों को बताया कि योग का उद्देश्य हमारे जीवन का समग्र विकास करना है। या इसे ऐसे कह सकते हैं कि जीवन का सर्वांगीण विकास करना। सर्वांगीण विकास से तात्पर्य शारीरिक, मानसिक, नैतिक, आध्यात्मिक व सामाजिक विकास से है। योग जीवन जीने की कला है। आज का यह कार्यक्रम ‘योग’ को जनसामान्य की दिनचर्या का अंग बनाना और स्कूल के प्रत्येक बच्चे को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए योग से परिचित कराना है। कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चे तथा शिक्षक शिक्षकों ने भाग लिया और अपने जीवन में योग को अपनाने का संकल्प लिया।
प्लस 2 उच्च विद्यालय रमला में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
योग संपूर्ण जीवन जीने की शैली एवं कला है, यह शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ अध्यात्मिक कल्याण को भी बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है। कुछ ऐसे ही संदेश के साथ शुक्रवार को प्लस 2 उच्च विद्यालय रमला में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य रामप्रताप पांडेय ने छात्रों को संबोधित किया और कहा कि इस वर्ष की थीम स्वयं और समाज के लिए योग का महत्व है। उन्होंने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को अपनाना जरूरी है। इस योग सत्र का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह ने किया। योग सत्र के दौरान सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे।
गोड्डा कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने किया योग
गोड्डा कॉलेज कैंपस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने अनुभवी योग शिक्षक के साथ योग किया। गोड्डा जिले के योग शिक्षक इंद्रजीत शर्मा ने गोड्डा कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को योग के विषय में आवश्यक जानकारियां दी। श्री इंद्रजीत ने कई तरह के हल्के एवं भारी योग के बारे में सबों को बताया। योग शिक्षक ने जोड़ों के दर्द के लिए आसन, पवनमुक्तासन, सूर्य नमस्कार, कई तरह के प्राणायाम, मुद्रा आदि का प्रदर्शन किया और सबों को साथ-साथ योग कराया।
गोड्डा कॉलेज के एनएसएस यूनिट 1, 2 और 3 के प्रोफेसर डॉ मनीष कुमार दुबे, डॉ बासुकीनाथ झा एवं डॉ शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में योग दिवस का सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ स्मिति घोष कार्यक्रम में मौजूद रहीं और उन्होंने सबों का धन्यवाद ज्ञापन किया। योग दिवस पर डा. बलभद्र प्रसाद सिंह, डा. सरफराज इस्लाम, डा. सुबोध रजक, डा. रणविजय सिंह, डा. मीरा सिंह, डा. नूर नवी, डा. ज्योति कुमार पंकज, डा. सच्ची स्नेहा, डा रीबा वाणी टिर्की, डा रंजन कुमार आदि शामिल हुए।
समर्थ सेवा क्लब ने वृद्धाश्रम में कराया योगाभ्यास
स्वयंसेवी संस्था समर्थ सेवा क्लब की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह स्थानीय वृद्धाश्रम में योगाभ्यास करवाते हुए वृद्धजनों को योग की महत्ता बताई गई। योग प्रशिक्षिका विशाखा कुमारी ने जहां योगाभ्यास के तहत विभिन्न आसन्न एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया। वहीं क्लब की अध्यक्षा जयंती कुमारी के अलावा समाज सेविका रिम्मी कुमारी एवं फूल कुमारी ने स्वस्थ जीवन, शांत चित्त एवं लंबी आयु के लिए योग की महता पर प्रकाश डाला।
अदानी पावर प्लांट परिसर में किया गया योगाभ्यास
देश-दुनिया में शुक्रवार को 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर गोड्डा स्थित अदाणी पावर प्लांट परिसर में भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तकरीबन तीन सौ लोगों ने एक साथ योगभ्यास किया। कार्यक्रम में अदाणी पावर प्लांट के अलग-अलग विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के अलावा उनके परिवार के लोगों ने भी हिस्सा लिया।
मिल्लत महाविद्यालय परसा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
हनवारा संवाददाता के अनुसार, शुक्रवार को मिल्लत महाविद्यालय परसा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर तुषार कांत ने कहा कि 10वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरा देश मना रहा है। योग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मनुष्य अपने मन, शरीर और आत्मा को एक साथ लाने का प्रयास करता है। योग एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है मिलना या एक होना। योग की उत्पत्ति भारतीय संस्कृति से हुई है। लोग लगभग 5000 साल पहले से योग का अभ्यास कर रहे हैं। योग में मुख्य रूप से शारीरिक फिटनेस शामिल नहीं है। योग में लोग मानसिक ध्यान और श्वास विधियों के माध्यम से अपने शरीर और मन को नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं। योग करने से बहुत सारे फायदे हैं। योग बारे में रिसर्च ने भी बताया है कि योग से कई प्रकार के फायदे हैं। तनाव को दूर करने में योग बेहद फायदेमंद है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, ब्लड प्रेशर, अनिद्रा आदि को भी नियंत्रित किया जा सकता है। योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है जो शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है। योग के नियमित अभ्यास से शारीरिक लचीलापन, मांसपेशियों की मजबूती और मानसिक शांति प्राप्त होती है। उन्होंने बताया इस बार का थीम मानवता के लिए योग है। ऐसे में हम सभी योग को अपनाकर इस सार्थकता को सिद्ध करें। मौके पर डॉ जावेद, प्रो संदीप कुमार, प्रो नसीम, प्रो कपिलदेव दास, प्रो खालिद, शाहनवाज़, नूरनबी, मो. अब्दुल्लाह, मो नदीम समेत अन्य मौजूद थे।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
गोड्डा स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: काल 8 बजे सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रजनीश कमल की अगुवाई में परिसर के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया। परिसर के प्रार्थना स्थल में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शांतिकुंज हरिद्वार के अधीनस्थ गोड्डा गायत्री शक्तिपीठ की सदस्य नूतन अग्रवाल की देख रेख में योगाभ्यास किया। योगाभ्यास के दौरान कुल 32 योग करवाये गये। इसके अंतर्गत कई सारे आसान व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया, साथ ही, उससे होने वाले लाभ व उसे सही से करने की तकनीक पर भी बात की गई। प्राचार्य ने बच्चों को पूरे वर्ष हर रोज़ निरंतर रूप से योग करने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों को योग से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभ से भी अवगत करवाया।
मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में कोमल और चित्रेश बने विजेता
“मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने को लेकर जागरूकता” पखवाड़ा
गोड्डा। संवाददाता। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड, रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक एवं जिला खेल कार्यालय की ओर से “मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने को लेकर जागरूकता” पखवाड़ा के तहत गुरुवार शाम स्थानीय राज कचहरी तालाब के निकट स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जुनियर एवं सब जूनियर वर्ग में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कुल 51 प्रतिभागियों ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले दुष्परिणामों का सजीव चित्रण किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो के अलावा प्रतियोगिता के संयोजक देवाशीष कुमार झा, बतौर निर्णायक जिला कला, संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, सहायक निर्णायक शैलेश कुमार सिंह, तीरंदाजी प्रशिक्षिका नीलम कुमारी एवं कला शिल्प संस्था की प्रशिक्षिका वैष्णवी तिवारी के अलावा प्रतिभागियों के अभिवावक उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सब जुनियर अर्थात कक्षा छ: तक के बच्चों के मुकाबले में में कला-शिल्प संस्था ने तीनों स्थानों पर कब्जा जमाया। पहले स्थान पर चित्रेश भास्कर, दूसरे स्थान पर आद्या बजाज और तीसरे स्थान पर आदित्य भगत रहे जबकि जूनियर वर्ग अर्थात कक्षा छ: से अधिक के प्रतिभागियों के बीच वाले मुकाबले में भी दो स्थान पर कला-शिल्प के प्रतिभागी और एक स्थान पर बालिका वॉलीबॉल आवासीय प्रशिक्षण केंद्र का कब्जा रहा। पहले स्थान पर कला-शिल्प के कोमल अतुल्य, दूसरे स्थान पर वॉलीबाल प्रशिक्षु करीना कुमारी तथा तीसरे स्थान पर कला-शिल्प की छात्रा आर्या सिन्हा रही। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों में हिमांशी कुमारी, गुड़िया कुमारी, आशा किस्कू, सरिता कुमारी, रघु हांसदा, अर्श कुमार गुप्ता, आदित्य कुमार, रसगुल्ली कुमारी, कुणाल पल, समर्थ, रिया भारती, रोजी कुमारी, परी बजाज, ऋतु, आनंद कुमार, अमृत कुमार, संध्या कुमारी, सोनम कुमारी, निशा हेंब्रम, अनुप्रिया बिंदिया कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रियंका किस्कू, अंजनी कुमारी, जोशीना कुमारी, कौशल कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी, हर्षित राज, आदित्य राज, सागर कुमार, भव्या चौधरी, रवि कुमार, विशाल कुमार, काजल कुमारी, रानी कुमारी, अर्णव बजाज एवं शिवम कुमार को मुख्य अतिथि के हाथों सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. महतो ने प्रतिभागियों के प्रतिभा एवं उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए जिंदगी में हमेशा ड्रग्स को ना कहने की अपील की और मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने में अपने – अपने योगदान सुनिश्चित किए जाने सलाह दी कला – संस्कृति संयोजक श्री झा ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक क्षति की जानकारी विस्तार से दी। धन्यवाद ज्ञापन देवाशीष कुमार झा ने किया।
लोकसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले मेहरमा थाना प्रभारी को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मेहरमा। संवाददाता। संपन्न लोकसभा चुनाव में निष्ठावान और समर्पित भावना से काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को एसपी नाथू सिंह मीणा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में जिले भर के थाना प्रभारी के साथ-साथ पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया। चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले मेहरमा थाना प्रभारी नितिश अश्विनी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों का मनोबल को बढ़ाने, ऊंचा बनाए रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, ताकि आगे एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने काम में लगे और बेहतर परफॉर्मेंस करें। लोकसभा चुनाव के दौरान कई छोटी-मोटी चूक के कारण पदाधिकारी को डांट फटकार करनी पड़ती थी, लेकिन सब लोगों ने टीम भावना से अपने काम में परिणाम दी और परिणाम हुआ कि गोड्डा के तमाम थाना क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया गया।