देवीपुर/संवाददाता। झारखंड शीर्ष निगम मुख्यालय रांची के निर्देशानुसार विद्युत चोरी उन्मूलन को लेकर अभियान चलाया गया। जिसमें जसीडीह प्रमंडल के सहायक अभियंता दुर्गेश नंदन सहाय के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई। इस छापेमारी टीम द्वारा देवीपुर थाना क्षेत्र के झुंडी पंचायत के नेपोडीह गांव में छह लोग, झुमरबाद पंचायत के जितपुर गांव के तीन लोग एवं टटकियो पंचायत के खेरुआडीह गांव के एक लोग पर अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर देवीपुर थाना में थाना प्रभारी को आवेदन देकर इन सभी अभियुक्तों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। जानकारी हो कि अवैध रूप से बिजली जलाने में नेपोडीह गांव निवासी कोकही मंडल, अशोक मंडल, अनिल मंडल, मोहन मंडल, तिलो दास व जयनाथ दास वहीं जितपुर गांव निवासी सलीम मियां, सादीक मियां व सलीम मियां एवं खेरुआडीह गांव निवासी शालीग्राम महतो का नाम शामिल है। इस छापेमारी दल में कनीय सारणी पुरुष पंकज पाल, अजीत कुमार, वाह्य स्रोत कर्मचारी पवन झा एवं मनीष कुमार शामिल थे।
करंट से किसान घायल
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र के मंझलीटिकुर गांव में घर में कार्य के दौरान करंट लगने से किसान सफरूद्दीन अंसारी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सारवां सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है।
जमीन विवाद में महिला से मारपीट
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र के डहुवा ठाढ़ी गांव में जमीन विवाद मं महिला द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है। दिये गये आवेदन में सुनीता देवी ने कहा है कि उसके पैतृक जमीन पर गांव के ही प्रसाद मांझी द्वारा जबरन दीवार दिया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही जब उसे दीवार देने से मना किया तो प्रसाद मांझी, सुमित मांझी द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर गोनो मांझी, राधिका देवी एवं अनिता देवी मारकर घायल कर दिया। पुलिस से छानबीन कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी घटना में बंदरचुटा गांव के सियाराम प्रसाद राय द्वारा थाना में आवेदन देकर मारपीट कर गले से डेढ़ भर सोने का चेन छिनतई का आरोप लगाया है। सियाराम राय ने कहा है कि जब वे ट्यूशन पढ़ाने गये थे उसी समय गांव की महिला प्रेमलता देवी सहित अन्य तीन महिला जबरन घर में घुस आयी एवं मेरे बहू से गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर सोन का चेन छीन लिया। पोती को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
ग्रामीणों को दिया गया वैक्सीन
सारवां/संवाददाता। सीएचसी प्रभारी की देखरेख में मोमेंटम इम्युनिजेशन कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों मंे वैक्सीनेशन अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन दिया गया। बीडीएम प्रशांत कुमार व टीसीआई फाउंडेशन के डीइओ बिट्टू कुमार एवं पूज कुमारी ने बताया कि सारवां के 80 गांवों में 20 हजार लोगों को कलस्टर की सहिया साथी व सहिया के सहयोग से वैक्सीन किया गया है।
कृषि मंत्री के प्रयास से 60 गांवों को मिलेगा शुद्ध पानी
सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड के चार पंचायतों के 60 गांवों के लोगों को अब पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि सुदूर देहाती क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लगातार स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी। अब उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा। बताया कि प्रखंड के अति पिछडे़ चार पंचायत बंदाजोरी, डहुवा, जियाखाड़ा व पहारिया का चयन किया गया। जहां हर घर में अब नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। कहा कि विभाग द्वारा इसकी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है एवं टेंडर भी निकाला जा चुका है। विधायक प्रतिनिधि नरेश यादव, राजकुमार यादव, बबलू रवानी, मुन्ना राय, मुबारक अंसारी, शकील अंसारी,अनील मंडल, कामदेव रवानी, पंकज कुमार, सुबोध यादव, झारी बाबा, रोहित यादव, दीपक झा, दिवाकर वर्मा आदि टीम बादल के कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री के के पहल की प्रशंसा की है।