दो दिन पहले खेलने के क्रम में गायब हो गया था बच्चा
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के पडरमनिया गांव के कुएं में छह वर्षीय बच्चे का शव मिलने से गांव में कोहराम मच गया। सोमवार को जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद बिरनी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। मृत बच्चे की पहचान रंजीत गोस्वामी के बेटे नरेश गोस्वामी के रूप में हुई है। बच्चे का शव कुंए में मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, तो परिजन समेत ग्रामीण इस बात को लेकर परेशान है कि आखिरकार इस मासूम से किसी की क्या दुश्मनी रही। जो बच्चे को कुंए में फेंक दिया। वैसे पुलिस भी मानकर चल रही है कि बच्चे की हत्या कर उसके शव को कुंए में डाला गया है। जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले शनिवार को मृत बच्चा नरेश गोस्वामी खेलने गया हुआ था और इसके बाद वो घर नही लौटा, तो परिजनों ने नरेश को खोजना शुरू किया। नही मिलने के बाद बच्चे के पिता रंजीत ने बिरनी थाना पुलिस को घटना की जानकारी आवेदन के रूप में दिया। वहीं दो दिन बाद उसका शव कुंए में तैरता हुआ मिला। फिलहाल बच्चे के शव को बाहर निकाल कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज चुकी है। जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने वालों का यातायात पुलिस ने काटा चलाना
टैफिक इंस्पेक्टर ने चलाया अभियान, 42 हजार की हुई वसूली
गिरिडीह। संवाददाता। शहरी क्षेत्र में सड़क के आस पास बाइक या कार पार्किंग करने वाले लोग अब सावधान हो जाएं। यातायात पुलिस की ओर से जहां-तहां गाड़ी पार्क करने वाले लोगों से चालान काटा जा रहा है। सोमवार को भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के टावर चौक से कचहरी चौक तक यह अभियान चलाया गया। इस दौरान ऑनलाइन के माध्यम से कुल 42 हजार रुपए का चालान काटा गया। नो पार्किंग में गाड़ी पार्किंग करने वाले दोपहिया चालकों से डेढ़ सौ रुपए और आदेश का उल्लंघन करने पर 500 का चालान काटा गया। गौरतलब रहे कि जहां तहां लोग गाड़ी खड़ी कर अपने कामों के लिए चले जाते हैं, जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और राहगीरों को आवागमन में समस्या होती है। उसी को देखते हुए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस बाबत ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न न हो, उसको लेकर यातायात पुलिस की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है। उसी को देखते हुए फिर से नो पार्किंग में गाड़ी खड़े करने वाले लोगों का चालान काटा गया और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी खड़ी करें अन्यथा चालान काटा जाएगा। इस अभियान में कई सशस्त्र बल जवान लगे हुए थे।
आरएल क्लब बाराडीह ने किया एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
डुमरी। संवाददाता। प्रखंड के जीतकुंडी पंचायत में आरएल क्लब बाराडीह की ओर से एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आठ टीमों की सहभागिता से आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रमुख उषा देवी, मुखिया एतवारी हेम्ब्रम, पंसस अनीता देवी, प्रतिनिधि महादेव हेम्ब्रम आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया। उद्घाटन मैच कारीपहरी एवं नगलो के बीच खेला गया, जिसमें कारीपहरी एक गोल से विजयी हुआ। वहीं प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। प्रमुख उषा देवी ने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को एक प्लेटफार्म मिलता है। मौके पर संजय सोरेन, रितेश सोरेन, फुलचन्द मरांडी, राजकुमार सोरेन, गणेश हांसदा, मनोज सोरेन, बिनोद सोरेन, विजय मुर्मू आदि उपस्थित थे।