सारवां/संवाददाता। सारवां बीआरसी कार्यालय के सभागार में जिला अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम व बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तत्वावधान में विद्यालयों के बच्चों के नेत्र विकार व दृष्टिदोष की समस्या से निजात दिलाने को दो दिवसीय नेत्र जांच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित शिक्षकों को सारवां सीएचसी के नेत्र सहायक चिकित्सक अनिल कुमार दास द्वारा सारवां के जियाखाड़ा, पहारिया, बंधनी, सारवां संकुल के विद्यालयों से आये शिक्षकों को विद्यालय के बच्चों का ई चार्ट के माध्यम से बच्चों के नेत्र विकार, दृष्टि दोष की जांच करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिक्षकों के बीच ई चार्ट प्रदान किया गया। कहा जांच में विकार पाये जाने बच्चों को नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी बच्चें को मोतियाबिंद पाया गया तो उसका नि:शुल्क में ऑपरेशन किया जायेगा। मौके पर बीपीओ शशिकांत, रिसोर्स शिक्षिका निरवानी खालको, पार्थो कुमार, शिक्षक संजय सिंह, हरिवंश पोद्दार, अशीष दुबे, वंदना भारती, धनंजय ठाकुर, बालकिशोर पूजहर, सुनीता कुमारी, मनीष कुमार, सुलेता कुमारी, भैरव दास, मनोहर राय, संजय ठाकुर, सुबल झा समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
मोहर्रम को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना के सभागार में मोहर्रम शांति पूर्वक मनाने व शांति व्यवस्था को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक मे बीडीओ ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये लोगों से जानकारी ली। बीडीओ ने कहा कि आपसी सदभाव के साथ मोहर्रम का त्योहार मनायें। कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। कहा कि किसी भी प्रकार की कोई सूचना हो उसकी जानकारी प्रशासन को दें। सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा लगातार गश्ती की जाएगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि नरेश यादव, बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, मुखिया मुबारक अंसारी, विमल यादव, बीस सूत्री सदस्य अर्जुन हाजरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार, संजय राय, कांग्रेस यादव, आमोद कुमार सिंह, गोविंद हाजरा, मुबारक अंसारी, असलम अंसारी, अहमद अंसारी, हफीज अंसारी, हैदर अंसारी, इब्राहिम अंसारी के अलावा शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
स्वास्थ्य कर्मियों को मिला एकदिवसीय प्रशिक्षण
सारवां/संवाददाता। सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सीएचओ, एएनएम व सहिया साथियों का एक दिवसीय कैंसर, डायबिटीज व ह्रदय जांच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में किया गया। मौके पर डॉ हर्ष आर्यन एवं डॉ देवानंद तिवारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को कहा यह तीनों बीमारी छुआछूत की बीमारी नहीं है। ऐसे रोगियों के साथ सहानुभूति बरतें और मनोबल बढ़ायें। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को बीमारी के लक्षय के साथ जांच की जानकारी दी गयी। कहा 20 साल से उपर के सभी लोगों की जांच करें व रिपोर्ट दें ताकि ससमय लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके। मौके पर मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे ने कहा जुलाई माह मलेरिया व डेंगू रोधी माह है। बारिश के दिनों में ही मच्छरों से होने वाली बीमारी के रोकथाम के लिये अपने पोषक क्षेत्र में मलेरिया डेंगू रोधी माह मनाने को कहा। सीएचओ संतोष प्रमाणिक, मनोरमा टोप्पो, जया कुमारी, शहनाज, शर्मिला कुमारी, कविता कुमारी, ममता कुमारी, नीलम नायक, शांति कुमारी, निभा कुमारी, पिंकी सिंह आदि सारवां व सोनारायठाढ़ी के एएनएम व सहिया साथी ने भाग लिया।
बाल विवाह और भ्रूण हत्या सामाजिक कुप्रथा : बीडीओ
- कार्यशाला में आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गयी जानकारी
सारवां/संवाददाता। बीडीओ रजनीश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में सविकाओं व सहायिकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह पोषाक वितरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रमुख फुकनी देवी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। बीडीओ ने प्रमुख फुकनी देवी को पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। बीडीओ ने सेविकाओं को कहा डायन प्रथा, बाल विवाह व भ्रूण हत्या एक सामाजिक कुप्रथा के साथ समाज के लिये कोढ़ है इस सामाजिक कुप्रथा को समाप्त करने के लिये अभियान चला कर लोगों को जागरुक करने की जरूरत है। शिविर में इंडेन गैस एजेंसी ने सेविकाआंे को गैस के उपयोग में सावधानी की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया। इस दौरान सेविकाओं के बीच पोषाक साड़ी का वितरण किया गया। मौके पर बीएओ विजय कुमार देव,पर्यवेक्षिका स्नेहलता कुमारी, सुनीता कुमारी, गुड़िया कुमारी, अंजु कुमारी, चंदा देवी, प्रमिला यादव, अर्चना राय, आशा देवी, शीला मुर्मू, सोनी देवी, नबिता देवी, पुष्पा देवी, माधुरी यादव, सहायिका कंचन देवी, सुलोचना देवी, सरिता देवी, बदरुद्दीन निशा, रेखा देवी, विभा कुमारी, बीपी कुमारी, गीता कुमारी सिंह सहित अन्य सेविका व सहायिका मौजूद थे।
सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाने की अपील
- थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
सारठ/संवाददाता। सारठ थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक एसआई जमुना चैधरी की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें पूर्व विधायक के अलावा सभी जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। शांति समिति की बैठक में सारठ थाना क्षेत्र के सारठ, सबैजोर, मधुसिंह, कैचुआबांक, कपसा, पिंडारी, सधरिया, कालीजोत समेत अन्य गांवों में मोहर्रम रूट की जानकारी ली गई। सभी गांवों में पुरानी रूट के अनुसार ही जुलूस संचालित होंगे। बैठक में सर्वसम्मति से सभी समुदाय के लोगों ने मोहर्रम का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसआई श्री चौधरी ने प्रेमभाव के बीच पर्व मनाने की अपील की। कहा अगर कहीं भी असामाजिक तत्व शांति-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करें तो इसकी सूचना अविलंब थाने को दे ताकि कार्रवाई की जा सके। प्रत्येक गांवों में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। मौके पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पुलिस पदाध्किारी विश्वम्भर विश्वकर्मा, सुरेश रमानी, 20 सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, विधायक प्रतिनिधि जयराम पौद्दार, जिप प्रतिनिधि उमाशंकर मंडल, पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मो. अब्दुल मियां, सुभाष चन्द्र मंडल, शेखर सिंह, प्रदीप कुमार लाल, मो. कलाम शेख, मो. समीम शेख, बालकिशोर राय, विजय यादव, साहनी मियां, मोहम्मद मियां, इसराइल मियां, लतीफ शेख समेत अन्य कई उपस्थित थे।
मोहनपुर और रिखिया थाने में हुई शांति समिति की बैठक
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर व रिखिया थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर सोमवार को सदर इंस्पेक्टर शिवनारायण कामद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी ने कहा गया कि ताजिया जुलूस निर्धारित रूप लाइन पर ही निकाले, साथ ही अफवाह से बचें और किसी तरह की घटना हो तो शीघ्र पुलिस को सूचना दें। विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। ताजिया जुलूस निकालने के दौरान लगने वाले भीड़- भाड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा -निर्देश दिया। मौके पर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार, मुखिया रंजीत प्रधान, बदरुद्दीन अंसारी, अर्जुन तांती, राजेश कुमार गुप्ता, सजाउल अंसारी, सफिद अंसारी, जनार्दन तांती, शमसुद्दीन शेख, टेटू शेख, कुंदन राज समेत दर्जनों से क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
- खागा थाना क्षेत्र की घटना
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी अंचल के खागा थाना क्षेत्र के सटकी गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव बिजली पोल के पास मिला है। शव की पहचान पालोजोरी थाना क्षेत्र के पहरुडीह निवासी समशेर अंसारी (24) के रूप में हुई है। शव को देख ऐसा लगता है कि मौत बिजली के करंट लगने से हुई है। सोमवार की सुबह युवक के शव को देख ग्रामीणों ने खागा पुलिस को सूचना दी। खागा थाना के एएसआई संतोष मण्डल घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल की। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत खागा में दर्ज नहीं कराई थी। खागा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दूबे बाबा की पूजा मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड के करौंग्राम स्थित पटाबर के समीप सोमवार को बाबा दूबे की पूजा-अर्चना विधि-विधान से की गयी। जिसमें सिरियां, कमलकर, चांदचौरा, रान्हा, गोविंदपुर, जांत, दुबरा, सालतर और डुमरतर आदि गांवों से आये काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में परिक्रमा करते माथा टेका और परिवार की सुख-शांति का कामना की। पंडित श्यामापद मुखर्जी ने सभी लोगों को बारी-बारी से संकल्प कराकर पूरा कराया। पूजा के पश्चात खीर प्रसाद लोगों के बीच वितरण किया गया। मौके असीम राय, चंदन, किशोर राय, छोटू सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
बाटम की खबर
लायंस क्लब के पदाधिकारियों को दिलायी गयी पद व गोपनीयता की शपथ
- 57 साल से समाज सेवा में जुटा है क्लब : राजीव
मधुपुर/संवाददाता। लायंस क्लब ऑफ मधुपुर का 58वां स्थापना सह इंस्टालेशन समारोह का आयोजन रविवार देर शाम शहर के एक निजी होटल सभागार में किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पाल लायन सीमा वाजपेयी, इंस्टालेशन ऑफिसर राजीव लोचन व पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। स्थापना पदाधिकारी लायन राजीव लोचन द्वारा नए सत्र ( 24-25 ) के पदाधिकारियों मे अध्यक्ष शौकत नाज, सचिव लायन अटल चौरसिया, कोषाध्यक्ष लायन राजेश तिवारी के साथ अन्य पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा उनके कार्यो को विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही दो पुरुष व दो महिला सदस्यों को क्लब की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलापाल सीमा वाजपेई ने कहा कि लायंस क्लब 210 देशों में है और लगभग 15 लाख सदस्यों के साथ पूरे विश्व में मानव कल्याण के लिए वर्षो से सेवा करतीं आ रही है। लायन राजीव लोचन ने कहा कि पिछले 57 सालों से लायंस क्लब मधुपुर में अपने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों जैसे पेयजल तथा जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्यान्न वितरण करना आदि सामाजिक कार्यो में योगदान देता आ रहा है तथा भविष्य मे भी जारी रखेगा। जमशेदपुर, दुमका एवं गिरिडीह से आए लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने पर्यावरण को संरक्षित, ग्लोबल वार्मिंग से बचाव करने एवं सशक्त क्लब बनाने की बात कही। वर्तमान क्लब अध्यक्ष लायन शौकत नाज ने कहा मैंने इस कार्यकाल का नाम ‘जड़ों से जुड़ाव’ इसलिए रखा है क्योंकि लायंस क्लब आफ मधुपुर अपने सेवा कार्यो को राष्ट्रहित, जनहित और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जरूरतमंदों के लिए समर्पित करता है। समारोह का संचालन लायन सुरेश चंद्र मिश्र, लायन महेश बथवाल व सुमंत गुटगुटिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष बिनोद लच्छीरामका ने किया। मौके पर लायंस क्लब का मधुपुर के जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. अरुण गुटगुटिया, उपाध्यक्ष लायन सुवेन्दु दां, वरिष्ठ लायन सदस्य महेंद्र घोष, मंसूर अंसारी, लायन विजय लच्छीरामका, लायन शाहिला सरफराज, लायन श्याम टिबरेवाल, लायन मनोज डालमिया, लायन सुमन चौधरी, लायन विकास डालमिया, लायन दीपक जायसवाल, लायन राहुल कोठारी, लायन रामानुज मिश्रा, लायन रूपेश मोदी, विमल टेकरीवाल, लायन प्रेम पाठक समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने इंस्टाकार्ट सर्विसेज कार्यालय में की लूटपाट
- कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट कर आठ लाख नगद लूट लिया
- कार से आये अपराधी घटना के समय कार को स्टार्ट मोड में रखा था
- बारिश और अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हुए अपराधी
मधुपुर/संवाददाता। शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी का ऑनलाइन सामान आपूर्ति करने वाले इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में रविवार की रात हरवे-हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने धावा बोलकर कार्यालय कर्मियों को बंधक बनाकर आठ लाख नगद समेत सभी का मोबाइल लूट लिया। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर क्षतिग्रस्त कर उसे भी अपने साथ ले गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात 4-5 की संख्या में अपराधी सादे रंग की स्विफ्ट कार से कार्यालय के बाहर पहुंचे थे। सभी अपराधी मुंह में गमछा लपेटे हुए थे। अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाते हुए कार्यालय में काम कर रहे तीन कर्मियों को मारपीट करते हुए कब्जे में लेकर सभी का मुंह और हाथ बांध दिया। विरोध करने पर मारपीट किया गया। दो दिनों की कलेक्शन की राशि करीब आठ लाख रुपया और तीनों कर्मचारियों का मोबाइल लूट लिया। कार्यालय में रखा अन्य सामान को तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर उखाड़ कर अपने साथ ले गए। बताया जाता है घटना के दौरान बारिश हो रही थी और बिजली भी नहीं थी। बिजली नही रहने के कारण कार्यालय के आसपास सन्नाटा पसरा था। अपराधी करीब आधे घंटे तक लूट पाट मचाते रहे। इस दौरान कार को चालू अवस्था मे रखा गया था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से कार से ही फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा, इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटना की छानबीन करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ किया। इधर खलासी मोहल्ला निवासी दीपक कुमार गुप्ता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उसने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा कि वह इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्रालि में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। कंपनी का पैसा कलेक्शन कर ऑफिस आया और अपने सीनियर के पास पैसा जमा कर काम ही कर रहा था। तभी अपराधियों ने धावा बोलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस थाना कांड संख्या 144/24 दर्ज कर घटना की पड़ताल कर रही है। मामला दर्ज होते ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए चिह्नित स्थानों पर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को अभी तक कोई सफलता नही मिली है।
विकास के नाम पर मची है लूट : गंगा नारायण
- क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है अपराधिक घटना, पुलिस प्रशासन मौन
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्षेत्र में पिछले चार वर्षों से विकास के नाम पर सिर्फ लूट हुई है। विकास योजनाओं में कमीशन बढ़ गया है। वही ठेकेदारी सिर्फ मंत्री के करीबी आदमी कर रहे हैं। गरीब आदमी को बालू ले जाते पकड़ा जाता है। मंत्री के आदमी यहां बालू को बाहर बेच रहे हैं। बेरोजगारी के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। शहर के लोग पीने का पानी के लिए तरस रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना बताकर विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। केंद्र की ग्रामीण जलापूर्ति योजना में लूट मची है। मधुपुर की जनता की सुरक्षा और सम्मान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर मौन साधे हुए हैं। लोग भय के माहौल मंे रहने को मजबूर है। जनता की सुरक्षा और सम्मान के लिए मधुपुर में भाजपा की जीत जरूरी है।
कुप्रथा पर रोक को ले कार्यशाला का आयोजन
सारठ/संवाददाता। सारठ बाल विकास परियोजना के सभागार में सोमवार को राज्य अन्तर्गत संचालित सामाजिक कुरीति निवारण योजना हेतु सेविका और सहायिकाओं की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें समाज में सामाजिक कुरीतियॉ जैसे डायन प्रथा, बाल विवाह प्रथा, भ्रूण हत्या या लिंग भेद कुरीतियों को समाज से मिटाने के लिए सेविकाएं और सहायिका लोगों के साथ सामंजस्य बनाते हुए जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया।मौके पर नीति आयोग से बिक्रम कुमार, महिला पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी, सीता रानी, मीरू मुर्मू, सेविका शैल झा, मीना देवी, गीता देवी, शीला दे, मंगामनी देवी, प्रमिला देवी, चित्रा सेन, संजु देवी, भुवामुनी हांसदा समेत अन्य सेविका ओर सहायिका मौजूद थीं।