हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत घाघरजानि पंचायत में ग्रीन कार्ड वाले को चावल आवंटन नहीं किये जाने के मामले को लेकर बीडीओ ने डीलरों के साथ बैठक की। जिसमें सभी डीलरों को सख्त निर्देश दिया गया कि लाभुकों को चावल वितरण किया जाए। डीलर एवं एसएचजी गु्रप के पास सोना-सोबरन के अंतर्गत अगर धोती-साड़ी बची है तो उसे तुरंत वितरण करें अन्यथा वैसे डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।
टेंपो पलटने से छह लोग हुए घायल
हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू विद्यालय के पीछे यात्रियों से भरा एक टेंपो पलटने से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सभी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के यात्री हंै जो हिरणपुर हटिया से मवेशी की खरीद कर टेंपो संख्या जेएच16ई/3539 में सवार होकर पाकुड़ की ओर जा रहा था। घायलों में सिराजुल शेख, सीतापहाड़ी, बेचैन शेख, फरसा, अब्दुल बारीक, फरसा, दिलेन साहा, कोलाजोड़ा, रानी बास्की हाथीगढ़, चकरो मरांडी, बलरामपुर के नाम शामिल हैं। सूचना मिलते ही एएसआई राजेश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।