-कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में मंगलवार को बीडीओ उमेश मंडल की अध्यक्षता में सभी नव निर्वाचित मुखिया व पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ बैठक आयोजित की गई। बीडीओ के द्वारा नव निर्वाचित मुखिया से परिचय प्राप्त किया गया एवं सभी मुखियाओं को कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, पेंशन आदि शामिल हैं। बीडीओ ने सभी को निर्देश दिया कि संबंधित योजनाओं को अच्छी तरह से समझते हुए जरूरतमंद लोगों को संबंधित योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही पेंशन योजना को लेकर उन्होंने बताया कि वैसे पुरुष जो अविवाहित हैं जिनकी उम्र 30 वर्ष हो चुकी है। उन लोगों को चिह्नित करते हुए पेंशन योजना से जोड़ा जाए। उक्त बैठक में बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, बीपीओ रिजवान फारूखी, खोकन रविदास समेत अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे।