महेशपुर। संवाददाता। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव एवं सीओ संजय सिन्हा ने गुरुवार को मतदाता सूची प्रकाशन एवं नाम देखो अभियान को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सर्वप्रथम महेशपुर के आदिवासी कल्याण छात्रावास मतदान केंद्र, गढ़बाड़ी उच्च विद्यालय मतदान केंद्र एवं कानीझाड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र समेत अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन किया है कि नहीं इसका निरीक्षण किया। साथ ही, नाम देखो अभियान के तहत अपना नाम चेक करते हुए फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया में पोस्ट करने को लेकर लोगों को जानकारी दिया। मौके पर बीपीआरओ मंडल समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
डीडीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना स्थल का किया निरीक्षण
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। उपविकास आयुक्त मो इश्तियाक अहमद गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण कर लाभुक एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोनाधनी पंचायत के मागभिटा गांव में डियोन मालतो व बैदी पहाड़िन का बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी का निरीक्षण कर लाभुक को पौधों का रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही, धनघरा गांव के रमका बेसरा का आम बागवानी का निरीक्षण कर रखरखाव के साथ साथ साफ सफाई करने का निर्देश दिए। लिट्टीपाड़ा में सुरेन्द्र मुर्मू का आम बागवानी का निरीक्षण करते हुए लाभुक को हरी सब्जियों की खेती करने का निर्देश दिए। साथ ही, मागभीठा गांव के जेनी पहाड़िन व जबरी पहाड़िन का पीएम जनमन आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी ने लाभुक को निजी स्तर पर आवास निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करने, किसी बिचौलिया के चंगुल में नहीं आने को कहा। साथ ही, उन्होंने लाभुकों का आवास निर्माण का कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पंचायत सचिव को समय पर किस्तों का भुगतान करने का निर्देश दिया। वही बड़ाघघरी पंचायत के कलदम गांव में सलोनी सोरेन का बिरसा सिंचाई कूप का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्तापूर्ण को देख काफी प्रसन्न हुआ। मौके उपस्थित बीडीओ श्रीमान मराण्डी को प्रखंड के सभी योजनाओं में इसी तरह गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। वही डीडीसी ने धनगरा में दिनू मड़ैया व बलराम मड़ैया का बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी का उद्घाटन फीता काटकर व वृक्षारोपण कर लाभुक को उत्प्रेरक किया। मौके पर पीओ मोतिउर रहमान, बीपीओ माणिक दास, बीपीआरओ कमल पहाड़िया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता नैय्यर आलम, प्रदीप टुडू सहित अन्य उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
यातायात नियम का पालन करने के लिए छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को कराया गया शपथ ग्रहण
गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति गुड सेमेरिटन को दो हजार रूपये नगद व प्रशस्ति पत्र देने की योजना लागू
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। सड़क सुरक्षा सदस्यों ने गुरुवार को प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल धर्मपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह सिमलोंग ओपी प्रभारी सर्वदेव राय उपस्थित थे। ओपी प्रभारी ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, रोड क्रॉस करने एवं अन्य के बारे में जानकारी दी। रितेश कुमार सिंह ने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए परिवार एवं छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रेरित करें। जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया। साथ ही, उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इन सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है। इसके साथ हिट एंड रन एवं गुड सेमेरिटन के बारे में बतलाया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित पुस्तिका एवं पंपलेट सभी छात्र-छात्राओं को बांटा गया। गुड सेमेरिटन के बारे में अवगत कराया गया। जैसे मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले नेक व्यक्ति गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित करने के लिए दो हजार रूपये नगद के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ताकि किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर (गोल्डन ऑवर में) अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावे दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है। उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत 2,000 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दी जा सके। साथ ही, सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उदेश्य से लोगों को इस संशोधित अधिनियम की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके और लोग एक दूसरे को इसके प्रति जागरूक कर सके। इसके साथ साथ हिट एंड रन के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया कि किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटित होने पर दो लाख एवं गंभीर रूप से घायल होने पर पचास हजार मुआवजा का प्रावधान है। मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी सहायक अमित कुमार राम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण शामिल थे।
नाम जांचो अभियान को सफल बनाने में सभी लोग करें सहयोग : उपायुक्त
अभियान के तहत वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच 25 जुलाई से 26 अगस्त तक मतदान केंद्र में कर सकते हैं
पाकुड़ निसं। नाम जांचो अभियान के तहत वोटर लिस्ट में नाम है कि नहीं, इसकी जांच मतदाता 25 जुलाई से 26 अगस्त तक अपने-अपने मतदान केंद्र में या फिर एप्प या हेल्पलाइन के माध्यम से देख सकते हैं। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देश के आलोक में 25 जुलाई से जिला भर में नाम जांचो अभियान प्रारंभ कर दी गई है और इसके तहत मतदाता अपने मतदान केंद्र, वोटर हेल्पलाइन एप्प या फिर हेल्पलाइन 195 में अपना नाम देख सकेंगे। यदि वोटर का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है तो वे 26 अगस्त तक मतदाता एप्प या हेल्पलाइन नंबर के जरिए अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी बूथों में दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक बीएलओ मौजूद रहेंगे। मतदाता उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ राजनीतिक दल की ओर से शिकायतें आई थी कि कुछ लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वैसे मतदाताओं के पास अभी एक माह का वक्त है। यह अभियान 26 अगस्त तक चलेगा, इसमें वोटर अपना नाम एपिक वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। सभी बूथ केंद्र पर मतदाता सूची की प्रति और प्रपत्र 6, 7 और 8 बीएलओ के पास मौजूद रहेंगे। वोटर अपना दावा इस प्रपत्र के माध्यम से कर सकते हैं। उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि वे भी अपने-अपने बूथ कमेटी के माध्यम से जो भी मतदाताओं का नाम छुटा है, उसका सत्यापन कर उनका नाम संबंधित फार्म के जरिए दर्ज करवा लें। इसके अलावा उपायुक्त ने एक माह तक चलने वाले इस अभियान की जानकारी सभी लोगों को उपलब्ध कराने की अपील की। उन्होंने मीडिया से इस अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने की बात कही, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी योग्य वोटर वोटिंग कर सके। वही मौके पर मौजूद भाजपा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि पिछले लोकसभा में बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम छूट गया था और इसके कारण काफी परेशानी हुई थी। मौके पर मौजूद कांग्रेस के प्रतिनिधि ने भी कई मतदान केंद्र में हुई असुविधा की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि इस पर चुनाव आयोग की दिशा निर्देश के आलोक में कार्य किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा समेत कई राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे।
डीजीएमएस के तत्वावधान में ब्लास्टिंग और ड्रिलिंग से संबंधित कार्यशाला आयोजित
अमड़ापाड़ा। संवाददाता। प्रखंड के आलूबेड़ा स्थित पछवाड़ा नॉर्थ कोल माइन स्थित बीजीआर कैंप में ब्लास्टिंग और ड्रिलिंग से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन डीजीएमस के डीएमएस (रीजन 3, सेंट्रल जोन) सागेश कुमार उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सागेश कुमार ने खदान में कार्यरत ड्रिलिंग और ब्लास्टिंग के कर्मियों से ब्लास्टिंग से संबंधित एसओपी पर चर्चा की और उनके कार्य को और भी सुरक्षित बनाने के लिए उनसे सुरक्षा संबंधी सुझाव मांगे। खदान में कार्यरत सभी कर्मी ने अपने अपने बिंदु सबके समक्ष रखे और अपनी जो भी परेशानियां थी, वो भी सभी को बताया। उन्होंने सभी कार्यरत कर्मियों की सराहना की और कहा कि इसी प्रकार शून्य क्षति के साथ आप अपने कार्य को करते रहिए और इस खदान को सुरक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाइए। मौके पर डब्लूबीपीडीसीएल के अभिकर्ता रामाशीष चटर्जी, प्रबंधक महेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी सी के घोष, ब्लास्टिंग अधिकारी कुमार राजशेखर और बीजीआर के जीएम चन्द्रशेखर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
9 सूत्री मांग को लेकर अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का हड़ताल जारी
पाकुड़ निसं। 9 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने समाहरणालय के पास चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन किया और अपने मांग के आलोक में जमकर नारेबाजी किया। मौके पर मौजूद संघ के महामंत्री ओंकार कुंवर ने कहा कि हमारी मांग जायज है और हमारी मांग को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरा नहीं हो जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में रामविलास यादव, सत्यम कुमार, बालम पंडित, प्रवीण भगत, रंजीत सरदार, विजय पासवान, सुधीर वर्मा समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
विकास कार्य में अनियमितता को लेकर की गई शिकायत
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। बीडीओ श्रीमान मरांडी से बड़ा सरसा पंचायत के मुखिया चमेली किस्कू व पंचायत सचिव फकरे आजम के खिलाफ पंचायत उप मुखिया व सभी वार्ड सदस्यों ने योजना में लूट व धांधली करने का आरोप लगाया है। उप मुखिया मनोज मुर्मू समेत सभी वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को दिए पत्र में लिखा है कि मुखिया पति व पंचायत सचिव 15वी वित्तीय आयोग की राशि का बंदरबाट किया है। जहां योजना की आवश्यकता नहीं है, वहां पर बिचौलिया के मिलीभगत से पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है और पीसीसी निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई है। पंचायत में जो भी विकास कार्य होता है, इसकी जानकारी मुखिया से मांगने पर मुखिया पति अभद्र व्यवहार करता है और गाली गलौज भी करता है। योजना के निर्माण के क्रम में कनीय अभियंता भी योजना स्थल पर नहीं आते हैं और अपने कमरे में बैठकर विपत्र बना देते हैं, जिसकी वजह से पंचायत के विकास की राशि की लूट हो रही है। उप मुखिया व वार्ड सदस्य के साथ ग्रामीणों में भी पंचायत के मुखिया पर काफी आक्रोश व्याप्त है। मुखिया व पंचायत सचिव पर पंचायत के विकास की राशि का लूट करने की जांच करने का मांग किया है। वही मुखिया का पावर सीज करने की भी मांग उप विकास आयुक्त से किया है।
उधर मुखिया चमेली किस्कू ने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। पंचायत में जरूरत के अनुसार से योजना बनाई जा रही है।
व्यवसायी से लूट के मामले में एक गिरफ्तार
पाकुड़ निसं। बीते 22 जुलाई को नगर थाना क्षेत्र के किताझोर के पास पिस्टल और हथियार का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले को लेकर व्यवसायी तारिक परवेज के लिखित शिकायत के आलोक में थाना में कांड संख्या174/24 दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपी किताझोर के मंजारुल शेख को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया। पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने उसे सुसंगत धारा के तहत जेल भज दिया। नगर थाना प्रभारी अनूप रोशन भैंगरा ने बताया कि इस घटना का लगभग उद्भेदन हो चुका है। इस कांड में अबतक के अनुसंधान में चार अपराधी की संलिप्तता होने का पता चला है, बाकी तीन अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से घर से फरार है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
स्वास्थ्य केंद्र तक सड़क न होने से मरीज को स्वास्थ्य केंद्र आने-जाने में हो रही परेशानी
पाकुड़िया। संवाददाता। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है परंतु प्रखंड अंतर्गत गनपुरा पंचायत के गनपुरा मध्य विद्यालय के पीछे स्थित स्वास्थ्य केंद्र में मरीज व उसके परिजनों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र तो बन गया है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए सड़क नहीं है। लोगों ने बताया कि सड़क नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन को सड़क निर्माण में रुचि लेने की जरूरत है।
पानी भरने गई बच्ची की कूप में गिरने से मौत
हिरणपुर। संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत बरमसिया गांव स्थित पानी भरने आई 10 वर्षीया फातिमा फिसलकर कूप में गिर गई, जिसे एक घण्टे बाद बेहोशी अवस्था में कूप के अंदर से निकाला गया। आनन फानन में परिवार के सदस्यों ने बच्ची को इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि कूप में करीब 12 फीट गहरा पानी था। बच्ची कूप के ऊपर खड़ी होकर बाल्टी से पानी भर रही थी कि अचानक पैर फिसलकर कूप के अंदर पानी में गिर गई। उधर कूप से बच्ची वापस घर न लौटने पर परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू किया। इस दौरान कूप के ऊपर बाल्टी रखा हुआ पाया। अचानक कूप के अंदर पानी में बच्ची को देखने पर बेहोशी अवस्था में पानी से निकाला गया। घटना के समय मृतका की मां घर में थी। वही पिता हुर्मुज अंसारी काम करने बाहर गया हुआ था। इस घटना से परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।