11 को नाला विधानसभा व 13 को जामताड़ा विधानसभा में होगा आयोजन
जामताड़ा। संवाददाता। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में बुधुडीह स्थित पार्टी ऑफिस में आगामी कार्यक्रमों के सफल संचालन को लेकर एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री सह भाजपा झारखंड प्रदेश की उपाध्यक्ष डॉ लुइस मरांडी उपस्थित हुई। बैठक में विषय प्रवेश कराते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि आगामी 11 जुलाई को नाला विधानसभा में व 13 जुलाई को जामताड़ा विधानसभा में बूथ स्तरीय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमेंे जामताड़ा विधानसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और निरसा की विधायक अपर्णा सेन गुप्ता व नाला विधानसभा में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी रहेंगे। सुमित शरण ने कहा कि आगामी 20 जुलाई को रांची में पार्टी की ओर से वृहत कार्यसमिति का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 500 अपेक्षित कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। भाजपा नेता माधव चन्द्र महतो ने कहा कि लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, ये सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि देश मोदी जी के नेतृत्व में और सशक्त होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता बीरेन्द्र मंडल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार में भी हमारी जीत है। हमें निराशा को आशा में बदलना है और विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाली अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया जाएगा। झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानन्द झा बाटुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में 52 विधानसभा में बढ़त बनाने में सफल रही। इसीलिए कार्यकर्ता अभी से जोर लगाएं ताकि राज्य में फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी की सशक्त सरकार बन सके। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सूबे की पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि विधानसभा स्तर पर अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती विगत 6 जुलाई से प्रारंभ हुआ है, जो आगामी 15 जुलाई को समाप्त होना है। इसी निमित्त आगामी 11 जुलाई को नाला विधानसभा के 332 बूथ व जामताड़ा विधानसभा के 366 बूथ के बूथ स्तर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव का जो परिणाम आया है, उसमें पार्टी का वोटिंग परसेंट बढ़ा है, इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। बैठक का सफल संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल व धन्यवाद ज्ञापन अभय सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल माधव चंद्र महतो, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा संतन मिश्रा, सुरेश राय, भाजपा नेता बिनोद मंडल, सुनील हांसदा, बेबी सरकार ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मितेश साह, किरण बेसरा, जिला मंत्री कुणाल सिंह, मनोज गोस्वामी, संजू देवी, महेंद्र मंडल, राजेश यादव, चंदन राउत, आभा आर्या, सुजाता भैया, अविता हांसदा, अंजनी तिवारी, कमलेश मंडल, महेंद्र मंडल, प्रकाश रजक, संजय मंडल, बालमुकुंद दास, दुबराज मंडल समेत सैकड़ो अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
डीसी ने की राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक
संबंधित पदाधिकारी लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन करवाएं : उपायुक्त
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में 13 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को लोक अदालत के संबंध में ग्रामीणों को जागरुक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अद्यतन रिपोर्ट ससमय डालसा को समर्पित करें। उपायुक्त ने लोक अदालत में सिविल कोर्ट में लंबित मुकदमे, प्रिलिटिगेशन संबंधी वाद, आपराधिक, बैंक ऋण वसूली, मोटर वाहन दुर्घटना, न्यायाधिकरण वाद, श्रम, माप-तौल अधिनियम के मामले, खनन, वन अधिनियम, बीएसएनएल से संबंधित मामले, विद्युत तथा पानी बिल से संबंधित विवादों आदि का निपटारा समझौते के आधार पर पक्षकारों की आपसी सहमति नि:शुल्क किया जाएगा।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्ति बाला लकड़ा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार, एलडीएम राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
दिव्यांगों के बीच किया गया उपकरण वितरण
फतेहपुर। संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत बीआरसी कार्यालय फतेहपुर में सोमवार को दिव्यांग जांच सह उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान शिविर में फतेहपुर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के आयु वाले दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता जांच किया गया। इसके पश्चात चयनित दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राय साईिकल व व्हील चेयर आदि विभिन्न उपकरण का वितरण किया गया। मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, रिसोर्स शिक्षक श्याम लाल किस्कू, कुमार सौरभ, सुखसागर मंडल, गोपाल सिंह, निर्मल मंडल, संतोष कुमार मंडल, असलम अंसारी आदि उपस्थित थे।
हेमंत मंत्रिमंडल विस्तार से इंडिया गठबंधन में खुशी
नाला। संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने एवं कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय तथा झामुमो के बैद्यनाथ राम कैबिनेट मंत्री बनने से नाला प्रखंड एवं आसपास क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। खासकर जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष हैं जबकि इसी जिला के दूसरे जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ इरफान अंसारी कैबिनेट मंत्री बनने से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में जहां अपार खुशियां देखी जा रही है। वहीं आशानुरूप विकास को लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों में काफी उम्मीदें जगी है। कैबिनेट मंत्री बनने से झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य के अलावा भवसिंधु लायेक, गुपीन सोरेन, जनार्दन भंडारी, राजा मुर्मू, मड़िराम माजी तथा कांग्रेस पार्टी के गणेश मित्र, समर माजी, पंकज झा, गुलशन अली आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्रियों को बधाई दी है।
काली मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा, निकाली गई कलश यात्रा
चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन भजन संध्या कार्यक्रम का होगा आयोजन
जामताड़ा। संवाददाता। सोमवार को जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत ऊपरबांधी, दक्षिण बहाल में काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस कलश शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनों ने अपने माथे पर कलश लेकर और श्रद्धालु जन हाथ में ध्वजा पताके लेकर भक्ति पूर्ण माहौल में गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल को अपने बीच पाकर ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर देखी गई। पूरे वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन विधि विधान के साथ पास के ही नदी में सभी कलशों में जल भरकर माताएं बहनों ने नवनिर्मित काली मंदिर तक लाया। मां काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 16 आना ग्राम समिति की ओर से 8 जुलाई से 11 जुलाई तक धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया है। उसके साथ विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के साथ अंतिम दिन भजन संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि इस धार्मिक अनुष्ठान में 9 जुलाई को वेदी पूजन, मंदिर शोधन और चंडी पाठ, 10 जुलाई को वेदी पूजन, मंदिर शोधन, प्रसाद वितरण और 11 जुलाई को माता का प्राण प्रतिष्ठा, हवन, कन्या भोजन और रात्रि में मशहूर कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। सभी मां काली के भक्तजनों से अनुरोध है कि इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने यथाशक्ति और इच्छा शक्ति के अनुरूप दान पुण्य करें। मां काली से समस्त जामताड़ा वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सुनील हांसदा, राजेश कुमार राय, पिंटू महतो, प्रधान अशोक कुमार राय, धनंजय महतो केशव राय, बहादुर बावरी, संदीप मांझी सहित सैकड़ो की संख्या में माताएं बहने और भक्तजन उपस्थित थे।
उपायुक्त ने की फॉरेस्ट केयर अप्रूवल समिति की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल समिति की बैठक किया गया। बैठक में विगत बैठक की कार्रवाई के अलावा कई अहम बिंदुओं पर विमर्श कर समुचित निर्णय लिया गया। बैठक के क्रम में बताया गया कि स्पॉन्शरशिप स्कीम के तहत जामताड़ा जिले में माह अक्टूबर 2023 तक कुल 103 बच्चों को योजना का लाभ दिया गया है। वहीं अक्टूबर 2023 के उपरांत आवंटन नहीं रहने के कारण लाभुकों का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही, आवंटन की आवश्यकता को लेकर उपायुक्त ने विभाग से अधियाचना करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में माह जनवरी 2024 में कुल 11, फरवरी 2024 में 04, माह मई 2024 में 02, जून 2024 में 06 एवं जुलाई 2024 में 06 बच्चों का योजना अवधि पूर्ण होने के कारण उक्त सभी लाभुकों को योजना से हटाए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं इस दौरान कुल 42 लाभुकों को योजना का लाभ विस्तार के लिए समिति की ओर से घटनोत्तर स्वीकृति दिया गया। इसके अलावा बैठक में समिति की ओर से सभी प्रखण्डों से प्राप्त कुल 173 आवेदनों की सूची का अवलोकन किया गया, जिसमें 159 आवेदनों का संपूर्ण दस्तावेज रहने के कारण अनुमोदन किया गया, जबकि 14 आवेदनों को मानदंड पूर्ण नहीं करने के कारण अस्वीकृत किया गया। वहीं इसके अलावा 02 लाभुक की मां का आंगनबाड़ी सेविका में चयन के उपरांत वार्षिक आय बढ़ने के कारण योजना के लाभ देने से वंचित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।