इग्नू ने गोपालपुर के माध्यमिक विद्यालय में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
देवघर/वरीय संवाददाता। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देवघर द्वारा गोद लिये गये गोपालपुर गांव के माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उन्हें स्वच्छता की महत्ता के बारे में बताया गया। इसके साथ उन्हें हाथों की स्वच्छता किस प्रकार करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक (प्र) अरविन्द मनोज कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए शरीर की स्वच्छता, पेयजल की स्वच्छता तथा खाद्य पदार्थ की स्वच्छता की महत्ता के बारे में बताया। इस अवसर पर पार्षद राजन सिंह ने उन्हें स्वच्छता के ज्ञान को गांव के लोगों से बांटने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम आयोजन में प्रधान शिक्षक हिमांशु कुमार देव व श्री महिपाल सिंह का विशेष योगदान रहा जिन्होंने बच्चों को प्रेरित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ मिस मुस्कान ने इस अवसर पर स्वरचित स्वच्छता गीत भी प्रस्तुत किया। जिसे सभी ने सराहा।