महेशपुर। संवाददाता। प्रखंड के सिमपुर स्थित विमल किसान सेवा केंद्र परिसर में मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया सोनारपाड़ा शाखा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव एवं सीओ संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में धनबाद आंचलिक के प्रबंधक बी आर पटनायक, उप प्रबंधक दिनेश प्रसाद, योजना विभाग के प्रशांत कुमार, सोनारपाड़ा बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक आनंद किशोर मुख्य रूप से उपस्थित थे। लोगों को संबोधित करते हुए आंचलिक के प्रबंधक बी आर पटनायक ने कहा कि झारखंड एवं बंगाल सीमा पर कार्यरत इस शाखा से जुड़े ग्राहकों की यह बहु प्रतीक्षित मांग थी। क्योंकि, जगह के अभाव में पुराने शाखा भवन में ग्राहकों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं थी। ऊपर से हमेशा यह शाखा लिंक की समस्या से जूझ रहा था, जिसके कारण बैंक कर्मियों व ग्राहकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बाहर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी। जबकि नए भवन का चयन ग्राहकों के हित को ध्यान में रखकर किया गया है। यहां एक तरफ ग्राहकों के बैठने की पर्याप्त सुविधा है। वहीं वाहन पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह रखी गई है। सबसे बड़ा सवाल है कि नेटवर्क रहने के कारण लिंक की समस्या नहीं उत्पन्न होगी और ग्राहक के काम कम समय में निष्पादित कर दिया जाएगा। मौके पर उप प्रबंधक राजीव कुमार, बिरकिट्टी बैंक के शाखा प्रबंधक फ्रांसिस हेम्ब्रम एवं पाकुड़ के शाखा प्रबंधक विकास कुमार भगत के अलावे गणमान्य लोगों में वीरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक सिंह, साधन ठाकुर, पिंकू शेख, हेमंत दत्ता, नरेन साहा, दिलीप यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार
अमड़ापाड़ा। संवाददाता। सोमवार देर रात थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से पुलिस गश्ती के दौरान एक चोर को गिरफ्तार किया। बताया गया कि गिरफ्तार युवक अपने दो साथियों के साथ बस स्टैंड के ललन भगत ऊर्फ लालू के गैरेज पर घात लगाकर बैठे थे। पुलिस गश्ती को देखते ही भागने लगे। पुलिस एवं गार्ड बहादुर ने एक चोर मेकतर सेख को पकड़ लिया। दो चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे एएसआई मृत्यंजय कुमार ने बताया 39/24 कांड संख्या दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ग्राहक सम्मेलन आयोजित
अमड़ापाड़ा। संवाददाता। प्रखंड के आर एस प्लेस में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से धनबाद अंचल खाता शिविर सह ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद आंचलिक प्रबंधक बी आर पटनायक, उप आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद मौजूद थे। बैंक ऑफ इंडिया के सभी योजनाओं को बारिकी से ग्राहकों के बीच रखा और अपने बैंक के बारे बताया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ग्राहकों को अटल योजना, होम लोन, वाहन लोन, व्यवसाय संबंधी लोन, महिलाओं के लिए सखी लोन एवं इंश्योरेंस पॉलिसी समेत अन्य सुविधा के बाबत विस्तार से जानकारी दी। मौके पर प्रमुख जुही प्रिया, मुखिया गयालाल देहरी एवं बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक पुष्कर गौतम मौजूद थे। फोटो-2 मौजूद अधिकारी
केंद्र की एनडीए सरकार कर रही है अच्छा कार्य : रायमन
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता रायमन मरांडी सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश में एनडीए की सरकार नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनते ही देश हित में कानून, जनकल्याणकारी योजनाओं को चालू किया, जिससे 2047 में भारत दुनिया के विश्व पटल विकसित भारत बनेगा। अब झारखण्ड राज्य बचाने का समय है। झारखण्ड के झामुमो की हेमंत सरकार ने जमीन, बालू, पत्थर, जंगल, नौकरी को बेच रहे हैं और झारखण्ड के युवा पीढ़ी बेरोजगार हो रहे है, यहां तक हाल ही में सहायक पुलिस कर्मी, सहायक अध्यापक को भी अपने पुलिस से डंडा चलवाया। झारखण्ड राज्य को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा ने दिया है। भाजपा ही इस राज्य का विकास कर सकता है। जनता अब समझ गई है। झामुमो की हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकेंगी और आने वाले चुनाव में लिट्टीपाड़ा विधानसभा भी भाजपा को जीत मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी की जीत होते ही विधानसभा क्षेत्र वासियों की विकास ही विकास होगी। जनता की हर दुख दर्द में भाजपा के कार्यकर्ता सब समय खड़ा रहेंगे। भाजपा का मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास को लेकर चलने वाली पार्टी है।
पुलिस ने अवैध लॉटरी के साथ दो थोक विक्रेताओं को पकड़ा
दुमका से कुरियर के माध्यम हिरणपुर में पहुंचता है लॉटरी
हिरणपुर। संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार सुबह रानीपुर निकट अवैध लॉटरी के साथ इस कारोबार के थोक विक्रेता तोड़ाई निवासी हृदय मण्डल व आकू शेख हिरणपुर खास को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध लॉटरी पर छापेमारी को लेकर एक टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी नवीन कुमार, एसआई गोपाल कुमार महतो, एएसआई शुभोजीत कुमार, शौकत अली आदि शामिल थे। पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे रानीपुर स्थित मां तारा पेट्रोल पंप निकट स्थित टायर दुकान के पीछे दो लोगों को लॉटरी बेचते हुए देखा। तुरन्त पुलिस ने छापेमारी कर हृदय मण्डल व आकू शेख को गिरफ्तार किया। दोनो के पास से 2000 पीस नागालैंड की अवैध लॉटरी बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य करीब एक लाख रुपये है। इसके अलावे दोनों के पास से लॉटरी बिक्री के 5050 रुपये व एक सैमसंग मोबाइल भी जब्त किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह अवैध लॉटरी दुमका के किसी टेकरीवाल के द्वारा कुरियर से हिरणपुर भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इस अवैध धंधे में कई लोगों का नाम सामने आ रहा है, जिसका सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवैध धंधे में संलिप्त किसी को बख्शा नही जाएगा। बहरहाल हिरणपुर, तोड़ाई के छह, सात अवैध लॉटरी के थोक विक्रेता इस अवैध धंधे को दबंगई के साथ बेधड़क संचालित रखा हुआ है, जिससे सभी माफियाओं ने करोड़ो की संपत्ति अर्जित किया है। वही पुलिस लॉटरी माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर काफी गम्भीर है। इस गिरफ्तारी से लॉटरी माफियाओं में दहशत फैला हुआ है।
तेरह दिवसीय कॉस्ट्यूम ज्वेलरी प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन
पाकुड़ निसं। सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से दीदियों का आजीविका संवर्धन के लिए तेरह दिवसीय कॉस्ट्यूम ज्वेलरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक धनेश्वर बेसरा, निदेशक आरसेटी राजेश कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस निशिकांत नीरज, जिला प्रबंधक शुभम कुमार सिंह एवं वरिष्ठ संकाय आरसेटी अमित कुमार वर्धन उपस्थित थे। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए श्री बेसरा ने सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रशिक्षण का लाभ उठाकर व्यवसाय शुरु करने की अपील की।
राजेश कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कॉस्ट्यूम ज्वेलरी की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अत: इसमें आय की अच्छी संभावना है। निशिकांत नीरज ने कहा कि दीदियों को अपनी आय में वृद्धि करने की आवश्यकता है। दीदियों को आरसेटी में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस नि:शुल्क प्रशिक्षण का अधिकाधिक लाभ लें। कार्यक्रम में प्रशिक्षक सीता साहा, कार्यालय सहायक शिबू कुनाई व मोतीलाल साहा मौजूद थे।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
पाकुड़ निसं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शहर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस की युवा जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ उर्फ बुलेट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में पाकुड़ युवा कांग्रेस के जिला, विधान सभा और प्रखण्ड कमिटी के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। आयोजित बैठक में झारखण्ड में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इन्डिया गठबंधन प्रत्याशी को विजय दिलाने की दिशा में कई बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) मो. खुर्शीद खान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस कमिटी के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए यह बैठक आहूत की गई है। युवाओं के बीच पार्टी के उद्देश्यों को पहुंचाने का कार्य करें। वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे तस्लीम आरिफ ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा पार्टी का मजबूत स्तंभ है और युवा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। बैठक में कांग्रेस युवा कमिटी के उपाध्यक्ष बेलाल शेख, मो नसीम आलम, जलालुद्दीन शेख, असगर अली, मिलन मंडल, गणेश शाह, बड़का टुडू, रॉबिन मंडल, बेणेश्वर मुर्मू सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद थे।
जयंती पर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को बच्चों ने किया याद
शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने उनके चित्र पर किया पुष्प अर्पित
पाकुड़ निसं। मंगलवार को जिला मुख्यालय के ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। शिक्षकों ने बच्चों को उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नामक स्थान पर हुआ था। उनके पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी एवं माता का नाम जगदानी देवी था। चंद्रशेखर आजाद 14 वर्ष की आयु में बनारस गए और वहां एक संस्कृत पाठशाला में पढ़ाई की। देश को आजाद दिलाने के लिए उन्होंने अपना नाम ‘आजाद’ पिता का नाम ‘स्वतंत्रता’ और ‘जेल’ को उनका निवास बताया। 17 दिसंबर 1928 को चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और राजगुरु ने शाम के समय लाहौर में पुलिस अधीक्षक और उनके अंगरक्षक की हत्या कर दी। इतना ही नहीं लाहौर में जगह-जगह परचे चिपका दिए गए, जिन पर लिखा था लाला लाजपतराय की मृत्यु का बदला ले लिया गया है। उनके इस कदम को समस्त भारत के क्रांतिकारियों ने खूब सराहा। अलफ्रेड पार्क, इलाहाबाद में 1931 में उन्होंने रूस की बोल्शेविक क्रांति की तर्ज पर समाजवादी क्रांति का आह्वान किया। उन्होंने संकल्प किया था कि वे न कभी पकड़े जाएंगे और न ब्रिटिश सरकार उन्हें फांसी दे सकेगी। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने 27 फरवरी, 1931 को इसी पार्क में स्वयं को गोली मारकर मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दे दी। हमारा देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा।
एसपी ने किया थाना का निरीक्षण
महेशपुर। संवाददाता। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंगलवार को महेशपुर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लंबित कांडो की समीक्षा के अतिरिक्त सिरिस्ता अभिलेखों एवं पंजियों का अवलोकन किया गया। अवलोकन में पाए गए त्रुटियों को सुधार करने एवं लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। महेशपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी/गृहभेदन के कांडों पर अंकुश लगाने का भी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया। थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी को भी चुस्ती एवं मुस्तैदी के साथ भ्रमनशील रहकर एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
एनजीटी की अवहेलना पर पकड़े गए वाहन, माइनिंग टास्क फोर्स की टीम ने की कार्रवाई
पाकुड़िया। संवाददाता। बीडीओ सह अंचलाधिकारी साइमन मरांडी व थाना प्रभारी ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मंगलवार को नवाडीह चौक-बनडीगा मुख्य सड़क स्थित ग्राम अंगारगड़िया, स्कूल के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर को अवैध परिवहन करते पाया गया। ट्रैक्टर वाहन चालक सरकारी वाहन को देखते ही अपने ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गये। सशस्त्र बल तथा चौकीदार ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया। परंतु चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बालू लदे सोनालिका ट्रैक्टर में 120 घन फुट बालू लदा हुआ पाया गया तथा जांच के क्रम में बालू खनिज से संबंधित कोई कागजात नही पाया गया। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को तत्काल सशस्त्र बल एवं चौकीदार के सहयोग से विधिवत जब्ती सूची बनाकर ट्रैक्टर को जब्त किया गया तथा थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 23 तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना
पाकुड़ निसं। झारखंड के पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2024 के तहत राज्य के सभी जिलों से कुल 1000 वरिष्ठ तीर्थयात्रियों को द्वारका सोमनाथ के लिए तीर्थ यात्रियों को रवाना किया जाएगा। 22 जुलाई को 23 तीर्थ यात्रियों को बस स्टैंड से जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रांची रवाना किया। यह यात्रा 23 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक चलेगी। इन्हें द्वारका सोमनाथ की विशेष तीर्थयात्रा के लिए रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से मंगलवार को रवाना किया जाएगा।
झारखंड राज्य खाद्य आयोग की सदस्या ने अधिकारियों संग की बैठक
पाकुड़ निसं। झारखंड राज्य खाद्य आयोग के सदस्या शबनम परवीन ने मंगलवार को परिसदन पाकुड़ में झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के जिला स्तर पर आवंटन की स्थिति पंचायत स्तर पर राशि की उपलब्धता एवं व्यय की समीक्षा की। श्रीमती परवीन ने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उद्देश्य समाज के सबसे पिछले तबके के लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है। इसको सही लागू करना आप सबों की न सिर्फ ड्यूटी है बल्कि एक सामाजिक दायित्व भी है। जिले में अथवा आपके क्षेत्राधिकार में किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न के अभाव में ना रहना पड़े। मौके पर अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
आईजी ने किया न्यू क्रिमिनल एक्ट के तहत दर्ज केस के अनुसंधान की समीक्षा
पाकुड़ निसं। संथाल परगना के आईजी क्रांति कुमार गर्देशी समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस के अधिकारी व जवानों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया। उन्होंने 1 जुलाई से लागू की गई न्यू क्रिमिनल एक्ट के तहत दर्ज केस में किया जा रहे अनुसंधान के बबत
समीक्षा किया। साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए।