देवघर/वरीय संवाददाता। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन शनिवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम विशेष सुरक्षा के साथ पहुंची। उनके साथ उनकी बेटी राशा थदानी भी थी। दोनों भगवान भोले नाथ की पूजा की। इस दौरान रवीना के फैंस की मंदिर परिसर में काफी भीड़ जुट गई। सभी उनकी तस्वीर और खुद के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने विधि-विधान पूर्वक रवीना टंडन और उनकी बेटी को पूजा अर्चना करवाया। मंदिर परिसर में मां-बेटी की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।
गौरतलब हो कि अभिनेत्री रवीना टंडन शनिवार सुबह बेटी के साथ फ्लाइट से मुंबई से देवघर एयरपोर्ट पहुंची थी। पहले लोगों को लगा कि रवीना टंडन इलेक्शन कैंपेन में किसी पार्टी के लिए देवघर पहुंची है, लेकिन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रवीना सीधे होटल के लिए निकल गई।
राजनीतिक दलों की उपस्थिति में इवीएम व वीवीपैट का किया गया मॉक पोल : डीइओ
देवघर/वरीय संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव, 2024 के सफल संचालन को लेकर शनिवार को कुमैठा स्थित डिस्पैच सेंटर में चल रहे मॉक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों एवं ईसीआई के इंजीनियर को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रेंडमाइजेशन के माध्यम से चिह्नित इवीएम मशीनों की कमिशिनिंग प्रक्रिया के उपरांत मॉक पोल की प्रक्रिया की जाती है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा रेंडमली चिह्नित की गई पांच प्रतिशत मशीनों में मॉक पोल किया गया तथा सभी अभ्यर्थियों एवं नोटा के बटन दबाकर एक हजार वोट डाले गए और डाले गये वोटों की संख्या का मिलान वीवीपीएटी पर्ची से की गई, कि जिस अभ्यर्थी को जितने वोट डाले गये। उस अभ्यर्थी की उतनी ही पर्ची निकली है। साथ ही मॉक पोल उपरांत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में सीआरसी कर इन मशीनों को फिर से सील कर रखा गया है। इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
पोलिंग पार्टियों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गयी है सुनिश्चित : उपायुक्त
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण
देवघर/वरीय संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव, 2024 के तहत डिस्पैच सेंटर में आने वाले पोलिंग पार्टियों की सुविधा को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने कुमैठा स्पोटर्स स्टेडियम परिसर का निरीक्षण कर 15-देवघर, 13-मधुपुर व 14-सारठ विधानसभा हेतु बनाये गये अलग-अलग पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार पंडालों में की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के अलावा बूथवार मार्किंग, बिजली व्यवस्था, पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टी हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर के परिसर में आवश्यक जानकारियों के साथ तीनों विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग पार्टी की सुविधा हेतु साइनेज लगाने के अलावा चुनाव संबंधित सामग्री के वितरण को लेकर बनाये गये काउंटर पर सही तरीके से बैनर पोस्टर लगाने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही मतदान दल के कर्मियों व अधिकारियों के अलावा निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों हेतु हेल्पडेस्क, भोजनालय की सुविधा, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं के साथ डिस्पैच सेंटर के परिसर व वाहन पड़ाव स्थल के समीप इमरजेंसी सुविधा हेतु एम्बूलेंस, अग्निशमन वाहन के अलावा चिकित्सा शिविर में आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मतदान कर्मियों को तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सके और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। आगे निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर के समीप बनाये गये वाहन पड़ाव स्थल में जीपीएस लगे वाहनों की उपलब्धता, रुटलाइन के साथ विधानसभावार गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस दौरान अपर समाहर्ता हीरा कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित कोषांगों के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण
देवघर/वरीय संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव, 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में बनाए गए सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की उपलब्धता के अलावा निर्वाचन द्वारा विधानसभा आम चुनाव को लेकर उपलब्ध कराए गए सामग्री को विधानसभावार निर्धारित मतदान दलों को सामानों के आपूर्ति को लेकर कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने सामग्री कोषांग द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए निदेशित किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही उपायुक्त ने देवघर, सारठ व मधुपुर विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाले सामग्रियों के पैंकिंग पर विस्तृत चर्चा करते हुए आपूर्ति किए गए सामग्री को ससमय चयनित स्थल तक पहुंचाने के निर्देश संबंधित कोषांग के अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दल को दी जाने वाली सामग्रियों की जांच करते हुए पीठासीन पदाधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, इवीएम की अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी एवं नन स्टेच्यूररी पैकेट के लिफाफे, मेडिकल किट की दवाईयां, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की गहनता से जांच की गई। साथ हीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी सामग्री किसी मतदान दल को अप्राप्त न हो। इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं सामग्री कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
तिलक सेवा समिति ने पत्रकारों को किया सम्मानित
देवघर/वरीय संवाददाता। तिलक सेवा समिति देवघर के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य पर समिति कार्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवघर शहर के जाने माने निर्भीक, निडर, निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले विद्वान पत्रकार बंधु को समिति कि और से अंगवस्त्र, फूल माला एवं उपहार प्रदान करते हुए विभूषित किया गया। विभूषित होने वाले पत्रकार बंधु में जेम्स कुमार नवाब, फाल्गुनी मरिक, राज कुमार साह, आशुतोष झा, रामाकांत मालवीय शामिल थे। समारोह को संबोधित करते हुए समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते है। समिति खुद गौरवान्वित महसूस करती है साथ ही उनके भविष्य के लिए समिति सरकार से मांग करती है कि वैसे पत्रकार को जो दिन रात एक कर पत्रकारिता में लगे रहते हैं उनको सरकार 25 हजार प्रत्येक महीने मानदेय के रूप में दें। साथ ही 10 लाख तक तक बीमा की जाय। समिति के संरक्षक पूर्व प्रधान जिला जज ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है जिनके माध्यम से हम लोग नए नए समस्त देख और पढ़ सकते हैं। समिति के संरक्षक प्रो रामनंदन सिंह ने बताया कि चुनाव के बाद समिति की ओर से इस आशय कि सूचना जिला प्रशासन और राज्य सरकार, भारत सरकार को ज्ञापन के माध्यम से भेजेंगे। समिति के राकेश राय ने भी अपनी बात रखी। मंच संचालन समिति के महासचिव अधिवक्ता विपुल कुमार मिश्रा ने किया धन्यवाद ज्ञापन समिति के कोषध्यक्ष अधिवक्ता राजेश कुमार शाही ने किया। कार्यालय प्रभारी सह महासचिव डॉक्टर विक्रम और सदस्य वशिष्ठ राणा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभायी।
इंटक एवं महिला कांग्रेस ने चलाया जनसंपर्क अभियान
देवघर/वरीय संवाददाता। महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान के समर्थन में देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुधीर कुमार देव, देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला देवी एवं देवघर जिला इंटक के सचिव सदाशिव राणा द्वारा देवघर प्रखंड के शंकरी, देवपुर, कोठिया एवं गिधनी में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। मौके पर तारिणी यादव, प्रकाश यादव, भुनेश्वर यादव, रंजीत यादव ,शंकर यादव, मुकेश मंडल, डमरू यादव, नरेश यादव, वासुदेव मंडल, रुद्रा देवी , शोभा देवी, रीना देवी, रंजीत रावत, ललिता देवी, रूकमणि देवी, विपिन दास, उचित दास, कुलदेव महरा इत्यादि उपस्थित थे। चुनाव प्रचार के दौरान ही देवघर विधानसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव से कोठिया में मुलाकात हुई और चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का कांग्रेसियों ने किया स्वागत
देवघर/वरीय संवाददाता। जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रचार जाने के क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ देवघर जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अगुवाई में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। विशेष विमान से उतरने के पश्चात आरक्षित कक्ष में कुछ देर रुके तथा स्वागत में आए सभी नेताओं से मिले। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय सचिव वरिष्ठ नेता प्रणव झा का भी स्वागत किया गया। थोड़ी देर बाद झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ हेलीकॉप्टर से सभा स्थल जामताड़ा के लिए रवाना हुए, जहां से वे सीधे रांची प्रस्थान कर जाएंगे। स्वागत के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर, प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,युवा अध्यक्ष कुमार राज, अजय कुमार,अन्नत मिश्रा,अमित पांडेय, सुधीर देव, सदाशिव राणा, अश्विनी कुमार, सूरज सिंह, गोपाल मंडल आदि मौजूद थे।
राम शंकर मिश्र ‘पंकज’ की भजनावली वंदना का हुआ लोकार्पण
देवघर/वरीय संवाददाता। राम शंकर मिश्र ” पंकज “की प्रसिद्ध भजनावली वंदना का पुनर्मुद्रित पुस्तक का लोकार्पण बाबा मंदिर में अखंड हरिनाम के मंच पर किया गया। मौके पर साहित्यकार शंकर मोहन झा, डॉक्टर शंकर नाथ झा ,सर्वेश्वर दत्त द्वारी, विनोद दत्त द्वारी, सुरेश मिश्रा, भोलानाथ बलियासे, सीताराम पंडित, प्रवीण द्वारी सहित कई लोग मंचासीन रहे। इस पुस्तक का पुनर्प्रस्तुति युवा साहित्यकार हिमांशु झा द्वारा किया गया। ज्ञात हो प्रथम संस्करण का प्रकाशन 1972 में किया गया था। पुस्तक समाप्ति के कारण इस भजनावली को अन्य नए भजनों के साथ पुन मुद्रण किया गया है। इस अवसर पर श्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली को अखंड हरिनाम के सफल आयोजन के लिए भारतीय साहित्य परिषद द्वारा पंकज स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया। मौके पर मंडली के सभी सदस्यों सहित बिहारी लाल मिश्र, संतोष बलियासे, उदयनाथ ठाकुर, संजय झा, विजय झा, राजेश झा, पवन मिश्रा सहित दर्जनों पंकज प्रेमी उपस्थित थे।
सारवां में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया गया जीत का गुरु मंत्र
- अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने कहा हमारा वोट बंटेगा नहीं, पब्लिक कटेगा नहीं
- घुसपैठियों के मुद्दों को उछाल कर जनहित के मुद्दे को भटकना चाह रही है भाजपा : केएन त्रिपाठी
देवघर/नगर संवाददाता। शनिवार को कांग्रेस की ओर से जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सारवां प्रखंड में कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद अमेठी के सांसद केएल शर्मा व झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की बात सुनी और बेहतर तरीके से बूथ मैनेजमेंट काम कर कांग्रेस प्रत्याशी के जीत को सुनिश्चित करने का गुरू मंत्र दिया। वही मीडिया से बातचीत करते हुए अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के नारा के जवाब में कहा कि भाजपा को इस प्रकार का नारा चुनाव जब आता है तब याद आता है, पब्लिक सब जानती है। महागठबंधन के वोट के विजन के आगे भाजपा टिकती नहीं है। झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकना केंद्र सरकार का काम है। इस चुनाव में भाजपा घुसपैठियों के मुद्दों को उछाल कर जनहित के मुद्दे को भटकना चाह रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के आगे भाजपा उम्मीदवार हार रहे हैं। इसलिए यह मुद्दा को डाइवर्ट करना चाह रहे हैं। बैठक में उपरोक्त दोनों नेताओं के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुनम संजय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र हाजरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय सहित बूथ लेवल के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत
देवघर/संवाददाता। देवघर-सारठ मुख्यमार्ग पर सारवां थाना क्षेत्र के घाटघर के पास शुक्रवार की देर शाम एक ट्रेक्टर के धक्के से घायल बाइक सवार युवक की मौत देर रात को इलाज के क्रम में सदर अस्पताल हो गयी। मृतक का नाम 30 वर्षीय उमेश दास है जो सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा गावं का रहने वाला है। इधर जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि उमेश की बहन को देवघर स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में बेटा हुआ था। वह शुक्रवार को करीब सात बजे शाम को घर से बाइक से भांजा को देखने देवघर के लिये निकला था। उसी दौरान घाटघर के पास एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके बाइक में जोर दार धक्का मार दिया। उपरांत स्थानीय पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। बताया कि मृतक उमेश तीन भाई में सबसे छोटा था।
ऑफर दिलाने के नाम पर 36 हजार की ठगी
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना इलाके के रहने वाले एक युवक से इस्टाग्राम पर मैसेज भेज कर ऑफर में सामान दिलाने के नाम पर 36 हजार रुपए साइबर ठगी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़ित कुंडा थाना क्षेत्र के चरकीपहड़ी निवासी राजकुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। कहा है कि उसके इस्टाग्राम पर मैसेज मिला जिसमें लिखा गया था की ऑफर में आपको सामना भेजा गया है जिसे एयरपोर्ट में रिसिव करना है। उक्त व्यक्ति द्वारा उसे पेमेंट के लिये स्केनर भेजा गया। उक्त स्कैनर में उससे 15 बार में 36 हजार रुपए ले लिया गया। साइबर पुलिस शिकायत लेकर छानबीन में जुट गयी है।
यूपीआई के माध्यम से शिक्षक के खाते से 63 हजार की अवैध निकासी
देवघर/संवाददाता। जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के योगीडीह निवासी एक सहायक शिक्षक के बैंक खाता से यूपीआई के माध्यम से 63 हजार 316 रूपये की अवैध निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़ित शिक्षक दिवाकर प्रसाद राय ने साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। कहा है कि वे आजतक न तो एटीएम, यूपीआई और न ही फोन पे का उपयोग किया है। पांच नवंबर को मारगोमुंडा के सिमरगढ़ा के पास मोबाइल खो गया था। इसे लेकर मारगोमुंडा थाना में शिकायत दिया था। कहा है कि उसके खोये हुए मोबाइल नंबर में यूपीआई लोड कर 05 नवंबर से छह नंवबर के बीच 63316 रुपए की अवैध निकासी कर ली गयी। शिकायत लेकर साइबर थाना पुलिस जांच में जुट गयी है।
सेल्समैन का बैग काटकर एक लाख 89 हजार की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के गणेश मार्केट इलाके में एक सेल्स मेन का बैग काट कर चोरों ने 01 लाख 89 हजार रुपए की चोरी कर ली। इसे लेकर थाना में कुसुम सेल्स कंपनी में कार्यरत सेल्समैन कुंडा थाना क्षेत्र के हाथीपहाड़ बंधा टीचर कॉलोनी निवासी परितोष भट्टाचार्या ने मामला दर्ज कराया है। कहा है कि वह कुसुम सेल्स कपंनी में पिछले चार माह से सेल्समैन का काम कर रहा है। 15 नवंबर को गणेश मार्केट में कलेक्शन करने पहुंचा था। गणेश मार्केट स्थित मां शक्ति ट्रेडर्स में अंतिम रकम लेने के उपरांत ओम किराना होते हुए कनक स्टोर पहुंचा। वहां जैसे ही अपने बैग को खोला तो देखा की बैग कटा हुआ है और उसमें रखा 01 लाख 89 हजार 499 रुपए गायब है। नगर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
घुसपैठ हो रहा है पर भाजपा बना रही आधार कार्ड : सुप्रियो
- राष्ट्रपति की नहीं होती जाति, लेकिन इसे भी जातपात से जोड़ा गया
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि देश के गृहमंत्री संताल परगना में कैंप कर रहे हैं। अब तो ऐसा सिलसिला शुरू हो गया है कि गांव-देहात में जाकर भाजपा के लोगों को चुनाव प्रचार करना पर रहा है, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं है। गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा के माध्यम से हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से कुछ सवाल पूछा है। जनसभा में गृहमंत्री ने आदिवासी गौरव और सम्मान की बात की है। कहा कि हमलोगों ने पहले आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया। इसके पहले तक कोई नहीं जानता था कि देश के राष्ट्रपति की जाति और धर्म क्या है। जब से रामनाथ कोविंद आए, तब से पहली बार पता चला कि वे दलित राष्ट्रपति हैं। उसके पहले ज्ञानी जैल सिंह, केआर नारायण समेत कई लोगों ने इस कुर्सी की शोभा बढ़ाई है। लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति के साथ उन्होंने जाति-धर्म जोड़ना का काम भाजपा ने किया है। सुप्रियो भट्टाचार्य स्टेशन रोड स्थित एक होटल में शनिवार को पत्रकारों से प्रेस वार्ता में कहा कि अमित शाह ने कहा कि घुसपैठ के लिए झामुमो जिम्मेदार है। कहा कि जब अमित शाह मान रहे हैं कि घुसपैठ झामुमो द्वारा हो रहा है तो उन्हें गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। घुसपैठ 2024 से शुरू हुआ है, उसके पहले क्यों नहीं था। अगर राशन कार्ड राज्य सरकार बनवा रही है तो उसकी पहली शर्त आधार कार्ड है। यह आधार कार्ड केंद्र सरकार बनवा रही है। मतलब श्री शाह यह मानते भी है कि घुसपैठ भी हो रहा है और उसका आधार कार्ड भी बनवा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार घुसपैठ के लिए कैसे जिम्मेदार हैं। श्री शाह ने कहा कि राज्य में पेपर लीक हो जाता है। लेकिन यूपी में सात साल में 17 बार पेपर लीक हुआ। अभी नीट की परीक्षा हुई। उसका इपिक सेंटर गुजरात में था। गुजरात में भाजपा की सरकार तो जिम्मेदार कौन है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य की खनिज संपदा को अपने दो दोस्त अडाणी और अंबानी को देना चाहती है। गोड्डा में अडाणी के पावर प्लांट से एक यूनिट बिजली यहां के लोगों को नहीं मिल रही है। जबकि ये लोग हमारे पानी, मजदूर, जमीन, कोयला का उपयोग कर रहे हैं और बांग्लादेश को बिजली पहुंचाई जा रही है।
भाजपा बार-बार कहती है कि झारखंड हमने बनाया। लेकिन झारखंड कोई खैरात में नहीं मिली है। इसके लिए संघर्ष, बलिदान हुआ है। सैकड़ों कुर्बानियां हुई है। संताल से कोल्हान तक झामुमो रोज शहीद दिवस मनाती हैं। प्रेसवार्ता में झामुमो के जिला प्रवक्ता सुरेश साह, अजय नारायण मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे।