तालझारी। संवाददाता। बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने गुरुवार को तालझारी प्रखंड क्षेत्र में विधायक निधि से लाखों रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण योजना कार्य का नारियल फोड़ व फीता काट कर शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। हर गांव मुख्य सड़क से जुड़ सके इसके लिए हमेशा फिक्रमंद रहते हैं। मौके पर पोखरिया पंचायत के मुखिया सह प्रधान गोपाल हेंम्ब्रम, पोरासपानी ग्राम प्रधान एलोसियुस मुर्मू, प्रधान सफानियल बेसरा, मजीद अंसारी, जनार्दन साह, गणेश दास, रंजीत दास, चांद किस्कू, मेट सोरेन, मंटू अंसारी, सिमोन सोरेन, जेठा टुडू सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
डब्ल्यूएचओ ने दिया कालाजार उन्मूलन का प्रशिक्षण
-कर्मियों को कालाजार, पीकेडीएल की जांच व इलाज की विस्तृत जानकारी दी
साहिबगंज। संवाददाता। संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में गुरुवार को वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कालाजार जांच व इलाज संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण सभी एमओआईसी, एएनएम व कर्मियों को दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कालाजार के इलाज के मामले में साहिबगंज मॉडल जिला है। साहिबगंज को कालाजार मुक्त बनाने में सभी की सहभागिता आवश्यक है। इस दौरान रांची से आए डब्ल्यूएचओ प्रशिक्षक डॉ. अभिषेक पाल व डॉ. मनोज सिंह ने कर्मियों को कालाजार, पीकेडीएल की जांच व इलाज की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षकों में एमबीजोम दवा के डोज की जानकारी देते हुए बताया कि कालाजार मरीज को उसके वजन के हिसाब से प्रत्येक किलो पर 10 ग्राम का डोज देना है। प्रशिक्षकों ने कालाजार मरीज की पहचान की भी जानकारी दी। मौके पर राज्य वीबीडी कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, वीबीडी राज्य प्रशिक्षण सलाहकार विनय कुमार व कालाजार के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. बी मरांडी ने भी कई जानकारियां साझा की। मौके पर डॉ. रणविजय, डीपीएम अनिमा किस्कू, जिला वीबीडी सालाहकार डॉ. सतीबाबू डाबडा, आईडीएसपी डीडीएम तौसीफ अहमद, डीडीएम अमित कच्छप सहित सभी एमओआईसी, एएनएम व अन्य कर्मी मौजूद थे।