- बाबा वैद्यनाथ के स्मरण से ही मिट जाती है थकान
देवघर/वरीय संवाददाता। सावन में कांवरिया बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल अपने कांवर में भरकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंच रहे हैं। रास्ते में कांवरिया बम के नाम से जाने जाते हैं और रास्ते भर सभी बोल बम का उच्चारण करते हैं।
बोल-बम के नारे से मिलती है शक्ति : बोल-बम का नारा लगाते हुए बम सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर बाबा धाम की 105 किलोमीटर की कष्टमय यात्रा कब पूरी कर लेते हैं, किसी को भी मालूम नहीं चलता है। बम की मानें तो बाबा भोले का प्रिय बोल बम का नारा लगाने से बाबा की शक्ति मिलती है और इसी शक्ति से रास्ता कट जाता है। कई ऐसे बम भी हैं जो शारीरिक तकलीफ होने के बावजूद बोल-बम बोलते हुए इस कठिन यात्रा को पूरा करते हैं। पूरे रास्ते कांवरिया बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है’ कहते हुए आगे बढ़ते रहते हैं। इधर शुक्रवार को हजारों कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण किया।