88.44 लाख की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार को ले विधायक ने किया शिलान्यास
मिहिजाम। संवाददाता। नगर परिषद के अति महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध अति पौराणिक कानगोई रामनगर वार्ड नंबर 15,16 स्थित भंडारी तलाब का नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार जल्द होने वाला है। इसके कायाकल्प से क्षेत्र के लोगों को सेवा और सुविधाओं का लाभ भी शीघ्र ही मिलेगा। सोमवार को समारोह पूर्वक क्षेत्रीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने उक्त तालाब के नवीनीकरण और निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए इसका भव्य शिलान्यास किया। समारोह पूर्वक शिलान्यास के इस कार्यक्रम में स्थानीय बुद्धिजीवी गणमान्य लोग नेता गणों में मुख्य रूप से कमल गुप्ता शांति देवी अरुण कुमार दास सुबोध ओझा, रंजीत प्रसाद ठाकुर, सदानंद, राज किशोर सिंह, विजय भंडारी, सुनीता देवी, महावीर राय, अजीत भंडारी, किशन शर्मा के अलावे स्थानीय प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। करीब 88.44 लाख के लागत से तैयार होने वाले इस जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ शिलापट् से पर्दा हटा कर किया गया। विधायक ने कहा कि इस योजना के पूरा होने एवं चालू हो जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों की पुरानी मांग एवं जनहित में इस परियोजना का कार्य किया है। तालाब का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इसके तस्वीर का भी कार्यक्रम हो जाएगा, विकास के मायने में यह तालाब कई कदम आगे बढ़ जाएगा। लोगों को भी इसके सेवा विस्तार का लाभ मिलेगा यह तालाब क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान भी साबित हो सकता है।
सांसद का नाम सिर्फ सिलापट्ट पर रह गया दर्ज
दुमका सांसद सुनील सोरेन और विधायक द्वारा इस तालाब का संयुक्त रुप से शिलान्यास किया जाना था। जिसे लेकर नगर परिषद के द्वारा बनाया गया सिलापट्ट पर विधायक और सांसद दोनों का ही नाम दर्ज किया गया था। मगर तालाब के शिलान्यास के मौके पर सिर्फ विधायक डॉ इरफान अंसारी ही उपस्थित हो सके । क्षेत्र के सांसद सुनील सोरेन के सिलापट्ट में नाम के बावजूद नहीं उपस्थित रहने को लेकर उपस्थित क्षेत्रीय लोगों में यह चर्चा का विषय बना रहा। आखिर सांसद शिलान्यास के महत्वपूर्ण मौके पर क्यों नहीं पधारे। नगर परिषद के लोग से भी लोग यह सवाल पूछ रहे हैं।