मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय मीना बाजार नापित पाड़ा मंे आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलवार की कथा में वाराणसी के कथावाचक आचार्य रामानुज शरण ने शौनकादि ऋषि द्वारा श्री सूत जी से किए गए छह प्रश्न के साथ भागवत जी की रचना के विषय में बताया। भागवत जी के आश्रय के साथ देवर्षि नारद और व्यास संवाद में कहा जो भागवत भगवान के चरण शरण ग्रहण करते हैं चाहे वह कितना ही आदम पतित से पतित क्यों न हो भगवान उसे अपना लेते हैं। उदाहरण के रूप में दासी पुत्र नारद भगवान की आराधना आराधना कर अगले जन्म में ब्रह्मपुत्र नारद बनकर आए साथी आगे के प्रसंग में द्रोण पुत्र अश्वत्थामा के दंड साथ उत्तरा देवी के गर्व की रक्षा के साथ कुंती स्तुति आदि प्रसंगों को सुनाया। भीष्म मोक्ष आदि की कथा सुनाई। सारे रूप में महाराज जी ने कहा भगवान की कथा पवनों को तो पवन करती ही है यह कथा पतितों का भी उद्धार करती है। जो मानव सदा पापाचार में संयुक्त रहते हैं जीवन में कभी कोई सत्कर्म नहीं किया वह प्राणी मरने के बाद भी कदाचित उसके निमित्त भागवत की कथा हो जाए या कराई जाए तो कथा की यह महिमा है कि उसको परम गति की प्राप्ति हो जाती है, इसलिए जहां भी कहीं भगवान की कथा गई जाए हमें कथा का रसास्वादन अवश्य करना चाहिये। कथा सुनने सूबे के पूर्व मंत्री राज पलिवार भी पहुंच कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पारायण कर्ता आचार्य मुकुंद पांडेय, यजमान राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, प्रभावती देवी समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
याद किए गए प्रसिद्ध पर्यावरणविद् विनय चंद्र सिंह
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड के भोक्ता छोरांट स्थित हथिया पाथर फार्म में स्व. विनय चंद्र सिंह स्मारक ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को इस क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक पर्यावरणविद् स्वर्गीय विनय चंद्र सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। पर्यावरणविद् विनय चंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी जानकी सिंह की समाधि पर ट्रस्ट व फूलीन के सदस्यों और समाज के लोगों द्वारा पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। ट्रस्ट के सचिव गुंशी सोरेन ने ध्वजारोहण किया। मौके पर समाजसेवी अरविंद कुमार ने कहा कि विनय सिंह ने ही हमें पर्यावरण की सीख देते हुए जीतपुर और चेंचाली के जंगलों को संरक्षित करने की दिशा में प्रेरित किया। पर्यावरण संरक्षण और कृषि के प्रति उनके विचारों को आसपास के ग्राम सभा तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि ग्राम सभा का पर्यावरण संरक्षण व उन्नत कृषि के प्रति उनके रुझान बड़े और वह सशक्त हो सके ।समाजकर्मी कुंदन भगत ने कहा कि विनय चंद्र सिंह ने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। वायु सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार द्वारा प्रखंड अंतर्गत भोक्ता छोरांट के हथिया पाथर में मिली बंजर व पथरीली जमीन को अपनी हिम्मत और मेहनत से आबाद कर इस क्षेत्र के लोगों में खेती का एक नया हौसला पैदा किया। प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय विनय चद्र सिंह एक महामानव थे जो कथनी में नहीं करनी में विश्वास रखते थे। वह न केवल समाज के दबे-कुचले लोगों को जीने की राह दिखाई बल्कि सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द का भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। अलाउद्दीन अंसारी ने ने कहा कि विनय चंद्र सिंह ने अपनी सोच और अपने कार्यकलापों से क्षेत्र के लोगों में खासकर जैविक खेती व पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाने का जज्बा पैदा किया। पंकज पीयूष ने कहा कि उनके ही प्रयासों से मधुपुर में केंद्रीय सिल्क बोर्ड की स्थापना हो सकी है। जिससे दर्जनों परिवार की रोटी-रोटी चल रही है। वह आज भी इस क्षेत्र के लोगों के दिलों में बसते हैं। उनके ही प्रयासों से जीतपुर,चेंचाली व लरहजोर के जंगलों में तसर फसल का उत्पादन कर सैकड़ों परिवार अपनी आय वृद्धि कर रहे हैं। उनके बताए रास्तों का अनुसरण कर इस क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने अपना भविष्य सवांरा है। ऐसे अवसर पर उनके कार्य-कलापों से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन मनोज सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ रंजीत कुमार सिंह, पूर्व मुखिया देवनारायण यादव, किष्टु यादव, जय नारायण यादव ने भी समाजसेवी दंपति को लेकर अपना अनुभव साझा किया। मौके पर ट्रस्ट की चयरमैन सलमा सितारा, सचिव गुंशी सोरेन, शमशेर आलम, सिकंदर आलम, वार्ड पार्षद गुड्डू दुबे, शबाना परवीन, श्याम, सिराज अंसारी, शहनाज तारा, बहमुनी हेंब्रम, सोना लाल मरांडी, शमशीर उर्फ छोटे, मुमताज सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
मां सरस्वती की प्रतिमा का हुआ विसर्जन
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विधि विधान पूर्वक विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हो गया। प्रात:कल में पारंपरिक ढंग से वैदिक विधिपूर्वक मां की पूजा अर्चना की गई। हवन के साथ ही मां का विसर्जन कार्यक्रम भी संपन्न हो गया। विद्यालय के आचार्य, दीदी जी एवं भैया बहनों ने सामूहिक रूप से मां के जयकारों के बीच शहर के झील पोखर में मां की प्रतिमा का विसर्जन किया।
विसर्जन के बाद प्रसाद का हुआ वितरण
मोहनपुर/संवाददाता। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत द फोरमोस्ट मेकर एकेडमी बाल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। पूजा के तीसरे दिन मंगलवार को भक्तिभाव व पूजा अर्चना के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। कलश विसर्जन से पहले विधि-विधान के साथ पूजा और हवन किया गया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि कलश विसर्जन हमेशा कन्या पूजन के बाद, सही मुहूर्त के साथ नारियल को नदी में प्रवाहित किया जाता है। कलश में रखे जल और आम के पत्ते को पूरे घर में छिड़काव तथा जल को तुलसी व शमी की जड़ में जल डाला जाता है। गाजे -बाजे के साथ कलश विसर्जन किया गया। विजर्सन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर शिक्षक प्रेम कुमार, अभय कुमार, मनोज पंडित, श्रीकांत कुमार, मंटू यादव शिक्षिका चांदनी राज समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
एमडीए-2025 अभियान को सफल बनाने की अपील
- दिया गया प्रशिक्षण
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवीपुर के सभागार में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार मंडल व एमटीएस राजीव रंजन एवं डब्ल्यूएचओ मॉनिटर आलोक कुमार, द्वारा आगामी एमडीए-2025 कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु रामरायडीह क्लस्टर के सभी दवा प्रशासक को प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि गया कि यह अभियान 10 फरवरी से शुरू होगा। पहले दिन बूथ पर और इसके बाद 11 फरवरी से घर-घर जाकर दवा खिलायी जाएगी। सभी उपस्थित दवा प्रशासक को फाइलेरिया बीमारी की भयावता, प्रतिकूल प्रभाव से संबंधित जानकारियां, फाइलेरिया उन्मूलन रणनीति, फाइलेरिया से बचाव, एमडीए फैमिली रजिस्टर, क्षेत्र भ्रमण के दौरान आवश्यक सामग्री, घरों की मार्किंग, फिंगर मार्किंग, प्राय: क्षेत्र में पूछे जाने वाले प्रश्न, फाइलेरिया रोगियों को दिव्यंग्यता प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी एवं फाइलेरिया के स्टेज के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। साथ ही साथ सभी उपस्थित दवा प्रशासक को फाइलेरिया मुक्ति अभियान हेतु शपथ पत्र पढ़कर संकल्प लेने का शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर मिला प्रशिक्षण
मधुपुर/संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 10 से 25 फ़रवरी तक चलने वाले सर्वजन दवा सेवन के सफल संचालन एवं महत्तम उपलब्धि प्राप्ति हेतु अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में उपाधीक्षक मोङ्म शाहिद की अध्यक्षता में नोनियाद, ताराजोरी तथा सिंघो की सहिया, सेविका सहित अन्य कार्यकर्ताओं को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में परिवार पंजी को भरने, दिवाल लेखन, फिंगर मार्किंग, प्रतिवेदन, प्रचार-प्रसार, दवाई की खुराक तथा खिलाने के तरीके सहित कार्य दायित्व संबंधी विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन अर्थात 10 फरवरी को आंगनबाड़ी सहित सभी एमडीए बूथ पर फाइलेरिया रोधी दवाई खिलाई जाएगी तथा छुटे हुए व्यक्तियों कार्यकर्ता 11 से 25 फरवरी तक घर घर जाकर दवाई खिलाएंगे। किसी भी व्यक्तियों को खाली पेट दवाई नहीं खिलना है। गर्भवती महिला तथा अत्यंत गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवाई नहीं खिलाना है। स्वास्थ्य व्यक्तियों को अवश्य रूप से फाइलेरिया रोधी दवाई खाना चाहिए। प्रशिक्षण में डॉ रंजीत कुमार श्रीवास्तव, तपन कुमार, पीरामल से प्रशांत कुमार झा अजय कुमार दास, बिनोद कुमार दास, संजीव कुमार, मो. तनवीर आलम समेत सहिया साथी सहिया कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देवी का हुआ आगमन, पट खुलते ही पूजा को जुटे श्रद्धालु
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चौवा मडवा दुर्गा मंदिर में माघी दुर्गा पुजा सह नवरात्र के सप्तमी तिथि के अवसर पर व्यवस्थापक छोटलाल मिश्र की अध्यक्षता में धूमधाम के साथ मां विल्व भरणी को विल्व वृक्ष से आचार्य मनोज मिश्र की देखरेख में पंडित शिबू चांद कुंजलिवार, महेश्वर पत्रलेख डोली में बिठाकर मंदिन प्रांगण लाया गया। मंदिर के दरवाजे पर विभिन्न प्रकार के द्रव्यों से उनका महास्नान कराया गया व मंदिर में स्थापित किया गया। उनके वेदी पर विराजमान होते ही श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर मंदिर के पट खोल दिये गये। महास्नान में परिचारक अवधेश बलियासे, बबन बलियासे, पिंकू बलियासे, अनोज बलियासे,प्रणव कुमार सिंह, विकास सिंह,अंतलाल यादव,देवानंद सिंह, संतलाल यादव, मंटु सिंह, तरूण सिंह, मुकुट सिंह, राजेंद्र सिंह,बासदेव यादव, डब्ल्यू सिंह, विनोद बलियासे, शुकर यादव, देवी पंडित सहित दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। अध्यक्ष ने कहा महाष्टमी के शाम को मां की भव्य महाआरती की जायेगी।
ग्राम प्रधान मूल रैयतों की हुई बैठक
सारवां/संवाददाता। ग्राम प्रधान मूल रैयतों की बैठक प्रखंड सभागार में जिलाध्यक्ष श्यामाााकांत झा की देखरेख में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान व मूल रैयत का मानदेय समान करने, बकाया राजस्व व लगान वसूली कर जमा करने, पोषक क्षेत्र के सरकारी जमीन को चिह्नित कर शीघ्र रिपोर्ट करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीताराम सिंह, विजय शाही, संतु महतो,लखी महतो, जगरनाथ दास, नंदु महतो, शुकर महतो, विनोद वर्णवाल, बाबूलाल शाही, बासदेव राय, कामदेव झा, सुंदर मांझी, मनोज कुमार यादव, जयनारायण ठाकुर समेत कई ग्राम प्रधान मौजूद थे।
बसंत पंचमी पर लहरजोरी मोड़ में लगा बाल मेला
- तकरीबन 67 वर्षों से हो रहा है आयोजन
मारगोमुंडा/संवाददाता। बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मंगलवार लहरजोरी मोड़ में बाल मेला का आयोजन हुआ। बताया जाता है कि यह बाल मेला तकरीबन 67 वर्षों से लग रहा है। मेले में आसपास के नावाडीह, लहरजोरी, वलदाहा, नयाडीह, छातापाथर, करंजो, दोरहिया, चरघरा, पहरीडीह, बोराडीहा, मोजियाटाड़, कोलटांड़, भोड़ाडाबर, बरबाद, बेहरापहाड़ी, उधोडीह, ग्वारटोली, यादी दर्जनों गांव के बच्चे पहुंचकर खूब आनंद लेते हैं। मेले में सबसे अधिक बैर की खरीदारी होती है जिसको लेकर यह बैर मेला के नाम से विख्यात है। इधर फनी भूषण दे, मुकेश दे, सागर दे, नवल दे, गुनाधर दे, इमामुद्दीन अंसारी, सुशील दे, हीरालाल दे, भोला दत्ता, कादिर अंसारी, बाटुल राय, कन्हाय दे, जगदीश यादव, राम तिवारी, रज्जाक अंसारी, मृत्युंजय दे, शेखाउद्दीन अंसारी, श्यामल दे, भोला दे, टुपलाल राय, सोना यादव, तौवाब अंसारी, रतन दे, मुमताज अंसारी समेत अन्य लोगों ने कहा कि यह मेला बच्चों के लिए मनोरंजन से भरा होता है।
सीओ ने प्रधान व मूल रैयतों को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली का दिया निर्देश
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना सभागार में मंगलवार को अंचल अधिकारी यामुन रविदास ने ग्राम प्रधान, मूल रैयतो और राजस्वकर्मियों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद सीओ यामुन रविदास ने बताया कि प्रधान व मूल रैयतों को राजस्व संबंधी कार्यो को अविलम्ब निष्पादन करने को कहा गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष का अंतिम महिना चल रहा है। प्रधान व मूल रैयतों को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली का निर्देश दिया गया है। सीओ ने कहा कि मूल रैयत व प्रधान की मानदेय मे समानता कर दिया गया है। अब चार 4 हजार प्रतिमाह प्रधान और 2 हजार प्रतिमाह मूल रैयतों को भुगतान किया जाएगा। वंशावली बनाकर ऑनलाइन करने को कहा गया है। इसके अलावा कई अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बाघमारा गांव के शहीद कार्यकर्ताओं को किया याद
- मंत्री ने श्रद्धांजलि देकर किया नमन
मारगोमुंडा/संवाददाता। बाघमारा गांव में मंगलवार को बलिदान सह स्मृति दिवस मनाया गया।
बताते चलें कि यह बलिदान सह स्मृति दिवस विगत वर्ष झामुमो पार्टी के स्थापना दिवस दुमका से लौट रहे बाघमारा गांव के पांच झामुमो कार्यकर्ता सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए थे। जिसकी याद में हर साल बलिदान सह स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। जहां मुख्य रूप से सूबे के अलपसंख्यक कल्याण, जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन उन शहीद हुए कार्यकर्ताओं की समाधि स्थल पर पहुंचकर चादरपोशी करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया। मंत्री ने कहा कि बाघमारा गांव के लोगों ने झामुमो पार्टी व दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लिए अपनी जान को न्योछावर कर दिया। इन लोगों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इन परिवारों को अपना मानते हुए सदा इन लोगों के साथ खड़े रहेंगे और इनलोगों के बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा। वहीं उन शहीद हुए कार्यकर्ताओं की पुण्यतिथि पर एसटीजेएससी क्लब बाघमारा के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मंत्री ने किया। मौके पर कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्चे की मौत
- परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवघर-गोड्डा मुख्य सड़क नावाकुरा गांव निवासी संजय राय के 10 वर्षीय पुत्र रमेश राय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूल की मूर्ति विसर्जन कर वापस घर आने के दौरान सड़क पार होने के दौरान चार पहिया वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मौत ्री खबर सुनकर आस पास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये। आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। राहगीरों ने घटना की जानकारी मोहनपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दलबल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस व झामुमो नेता श्रीकांत यादव एवं मुखिया प्रतिनिधि लखीराम सोरेन के द्वारा समझा बुझाकर जाम को हटाया गया। दुर्घटना के बाद परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और सरकारी लाभ दिलाने को लेकर आश्वासन दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
साइकिल की गुणवत्ता में कमी विधायक हुए नाराज
- चितरा मध्य विद्यालय में विधायक ने किया साइकिल का वितरण
चितरा/संवाददाता। कल्याण विभाग की ओर से सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने चितरा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय चितरा परिसर में सत्र 2024-25 के तहत तीन संकुल, चितरा, कुरा, आसनबनी अंतर्गत 10 विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच करीब 371 साइकिल वितरण किया। इसके पूर्व विद्यालय प्रबंधन की ओर से विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इधर साईिकल वितरण के दौरान कई साइकिलों में जंग लगी होने के कारण एवं साईिकल की खराब गुणवत्ता देख विधायक चुन्ना सिंह ने नाराजगी प्रकट की और वहीं मौजूद सप्लायर के प्रतिनिधियों को फटकार लगाया। इस संबंध में विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि गुणवत्ता विहिन व जंग लगी साईिकल आपूर्ति करने वाले कंपनी के विरुद्ध एक्शन लिया जायेगा और सरकार के संज्ञान में दी जायेगी। कहा कि इस तरह के गुणवत्ता विहिन साईिकल दो माह भी चल नहीं पायेगी। उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाले साईिकल बच्चों को मिले, उसके लिए प्रयास किया जायेगा। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उदय शंकर राय, प्रखंड साधनसेवी सुधांशु शेखर, मनोज कुमार राय, सीआरपी अनंत कुमार सिंह, प्रफुल मिस्त्री, संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक पंचानंद राय, शंभू कुमार सिंह, सुनील कुमार भोक्ता, अरविंद कुमार, प्रभात कुमार सिंह, रामदेव मंडल, गोदान राजवंशी, सत्येंद्र स्वरूप, बहादुर यादव, स्वर्णलता कुमारी, अशोक कुमार पांडेय, शिवानंद ओझा, बंदिता कुमारी, सहायक अध्यापक चंदन महतो, प्रकाश रजक, चंदा देवी आदि मौजूद थे।