-राजमहल विधायक ने किया निरीक्षण, सीएस से कहा, व्यवस्था सुधारें
साहिबगंज। संवाददाता। सदर अस्पताल की व्यवस्था व डॉक्टरों और कर्मियों की लेटलतीफी और लापरवाही की शिकायत से नाराज राजमहल विधायक अनंत ओझा ने रविवार देर रात्रि देवघर से लौटते ही सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुरुष वार्ड, इमरजेंसी, ब्लड बैंक सहित पूरे अस्पताल का जायजा लिया। मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली। मरीजों की परेशानी से अवगत हुए। विधायक ने बताया कि लगातार सदर अस्पताल के कुप्रबंधन व लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं। यहां से मरीजों को बहला फुसलाकर निजी नसिंर्ग होम लेकर जाने की भी शिकायत थी। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल का जायजा लिया। इमरजेंसी डॉक्टर व कर्मी के लेट पहुंचने का कारण पूछा। सदर अस्पताल की स्थिति से सिविल सर्जन को अवगत कराया। विधायक ने कहा कि अस्पताल को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। ऐसे नहीं चलेगा। मरीजों को अस्पताल में बेहतर सुविधा दी जाए। डॉक्टर व मेडिकल स्टॉफ अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से समय पर करें। रात्रि में मरीजों को बेहतर सुविधा दी जाए। अस्पताल की विधि व्यवस्था, साफ-सफाई बेहतर रखें। डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मी समय पर अस्पताल पहुंच कर मरीजों की सेवा करें। लेटलतीफ अस्पताल पहुंचने व लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर व कर्मियों पर कार्रवाई करें। इधर डीएस डॉ. रंजन ने विधायक को अस्पताल की व्यवस्था जल्द सुधारने का भरोसा दिलाया। मौके पर सदर अस्पताल डीएस डॉ. रंजन कुमार, डॉ. केशव कुमार, डॉ. अलीमुद्दीन सहित अन्य उपस्थित थे।
आदिवासियों की भूमि पर कब्रिस्तान की दे दी गयी स्वीकृति : आशा
-अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य आशा लकड़ा ने की प्रेस कांफ्रेंस
साहिबगंज। संवाददाता। बरहेट प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों से आदिवासियों की भूमि समाप्त हो रही है। आदिवासियों की भूमि पर कब्रिस्तान की स्वीकृति देकर राशि निर्गत कर दी गई। धर्मिक स्थल भी बना दिया गया। उन्हें निरस्त करने का निर्देश दिया गया है। उक्त बातें अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर कहीं। उन्होंने कहा कि जिला में आदिवासियों की स्थिति व उनकी जल, जंगल, जमीन की स्थिति खराब है। आदिवासियों की जमीन पर धर्मिक स्थल बनाया जा रहा है। गोपालडीह, बरमसिया, पंचकठिया सेंसेटिव बन गया है। बरहेट संथाली उत्तरी और दक्षिण में आदिवासियों की जमीन समाप्त हो गई है। तलझारी, खैरवा, सिमडा व हूल के महानायक वीर शहीद सिद्धू-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है। आदिवासियों की बेटियों से गैर आदिवासी शादी करके जमीन व जंगल लूट रहे हैं। बोरियो, मंडरो, बरहेट, तालझारी, पतना क्षेत्र में आदिवासी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार हो रहे हैं। उनका पलायन हो रहा है। उन्होंने एसपी को सभी थाना में रजिस्ट्रेशन सेंटर खोलने का निर्देश दिया है। वहीं डीईओ को निर्देश दिया कि जिला में एसटी छात्र-छात्राएं व शिक्षक की रिपोर्ट दें। वहीं कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाने के लिए प्रपोजल देने का निर्देश दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा एसटी छात्र-छात्राएं होस्टल में रहकर शिक्षा ले सकें। साथ ही आदिवासियों को अबुआ आवास, पीएम आवास सहित अन्य आवास योजना का लाभ सहित सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ देने व समय पर अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुंचाने, वंचितों का राशन कार्ड बना कर लाभ देने का निर्देश दिया है।
आशा लकड़ा ने की समीक्ष बैठक
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने समाहरणालय सभागार में अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामलों व अन्य विभागों के प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक की। उन्होंने शिक्षा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आपूर्ति विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग,
मनरेगा योजना व अन्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर एसपी कुमार गौरव, डीएफओ प्रबल गर्ग, डीडीसी सतीश चंद्रा, आईटीडीए निदेशक मंजूरानी स्वांसी, डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, कपिल कुमार, डीपीआरओ जयवर्धन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, डीएसओ झुन्नू कुमार मिश्रा, डीसीओ रामकुमार प्रसाद, डीएओ प्रमोद इक्का, डीडब्ल्यूओ प्रमोद आनंद, डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार, सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे।
बालक-बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास एवं आदिवासी कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्राओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली एवं जल्द ही समस्याओं से निराकरण का आश्वासन दिया। मौके पर साहिबगंज कॉलेज के प्रधानाचार्य सैयद रजा इमाम रिजवी, आईटीडीए निदेशक मंजू रानी स्वांसी, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद मौजूद थे।
एक करोड़, 52 लाख की योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास
राजमहल। संवाददाता। विधायक अनंत कुमार ओझा ने राजमहल प्रखंड क्षेत्र में 01 करोड़, 52 लाख की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास सोमवार को विधिवत रूप से किया। जिसमें 34 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्रखंड के कसवा पंचायत में महर्षि वेद व्यास सामुदायिक भवन, खुटहरी पंचायत में सामुदायिक भवन, दरला में सामुदायिक भवन, लखीपुर में विवाह भवन, 08 लाख की लागत से राजमहल में सूर्यदेव घाट पर हाईमास्ट लाइट और वीडीजे क्लब में 08 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य शामिल है। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी और समाधान की दिशा में सार्थक पहल का भरोसा दिया। विधायक ने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों को लेकर कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौके पर रामानंद साह, संजीव डे, कार्तिक साहा, मनोज कुमार साहा, सागर मंडल, अजय चौधरी, राजेश मंडल, किशोर जैन, विकास यादव, रमन राज, मनोज मंडल, शिव सागर साह, कृष्ण कुमार महतो, लोबिन महतो, दीपक चन्द्रवंशी सहित अन्य उपस्थित थे।
पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने छोड़ा आजसू का दामन, सभी पदों से दिया इस्तीफा
बरहरवा। संवाददाता। पाकुड़ के पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने सोमवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उनके आजसू पार्टी छोड़ने का कयास विगत कई हफ्तों से लगाया जा रहा था। लेकिन सभी अटकलों को विराम लगाते हुए आखिरकार सोमवार को उन्होंने पार्टी छोड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट फेसबुक और एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने समर्थकों को इसकी जानकारी दी है। वहीं इस्तीफे की खबर सुनकर उनके समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है। अकिल अख्तर ने कहा कि क्षेत्र के आवाम की मांग पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कहा कि जन भावनाओं के सम्मान में किसी पार्टी से या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
मजदूर विजय का शव हैदराबाद से पहुंचा साहिबगंज
साहिबगंज। संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत हाजीपुर पूरब पंचायत के बड़ी कोदरजनना निवासी मजदूर विजय पासवान का शव सोमवार की सुबह 05 बजे हैदराबाद से एम्बुलेंस के माध्यम से साहिबगंज पहुंचा। शव के पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। विजय हैदराबाद में भवन निर्माण में मजूदर का कार्य कर रहा था। इसी दौरान शुक्रवार को बिजली के करंट की चपेट में आ गया। साथ काम करने वाले बड़ी कोदरजनना निवासी गोपाल पासवान को भी बिजली का जोरदार झटका लगा, लेकिन गोपाल बच गया। वहीं घटना के बाद हॉस्पिटल ले जाने के दौरान विजय की मौत हो गई। मृतक की पत्नी काजल ने बताया कि उसके पति एक माह पूर्व ही मजदूरी करने के लिए हैदराबाद गए थे। परिवार में उनके पति ही एक मात्र कमाने वाले थे। विजय पासवान अपने पीछे दो पुत्री व तीन पुत्र को छोड़ गए हैं।