देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले पिछले दिन संपूर्ण भारत में भगवान शिव रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी भागीदारी निभाई थी। आज देवघर व दुमका जिला का परिणाम बताया गया। प्रतिभागियों को चार ग्रूपों में बाँटा गया था। वर्ग नर्सरी से द्वितीय तक के विद्यार्थियों को ग्रुप ए, तृतीय से षष्ठ को ग्रुप बी, सप्तम से दशम को ग्रुप सी एवं अन्य सभी को ग्रुप डी में रखा गया था। ग्रुप ए में दुमका जिला से किंडर रोज प्ले स्कूल की पीहू प्रिशा को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थान के रुद्र कुमार एवं राखी कुमारी को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय जबकि इसी ग्रुप में देवघर जिला से संदीपनी पब्लिक स्कूल की नित्या झा को प्रथम, लवली टिनी टॉट्स के अक्षित केशरी को द्वितीय एवं सान्दीपनी के आयांश केशरी को तृतीय ; ग्रुप बी में देवघर जिला से माउंट लिटेरा जी स्कूल की माही सिन्हा व देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की सानवी केशरी को युग्म रूप से प्रथम, सान्दीपनी की पलक झा एवं आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी की वैष्णवी कुमारी केशरी को युग्म रूप से द्वितीय, श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की शारदा गुप्ता एवं दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल की तानवी मिश्रा को युग्म रूप से तृतीय, आशुतोष विद्यालय की आरोही गुप्ता एवं समीक्षा कुमारी पांडेय को क्रमश: चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप सी में सान्दीपनी स्कूल के पृथ्वी गुप्ता को प्रथम, आशुतोष विद्यालय की सृष्टि मिश्रा एवं अर्पणा कुमारी पांडेय को युग्म रूप से द्वितीय, वर्षा राउत को तृतीय पलक प्रिया को चतुर्थ वैष्णवी कुमारी को पंचम, पीहू रानी को षष्ठ, रीतिका कुमारी को सप्तम, जानवी सिंह को अष्टम, ब्राइट कैरियर स्कूल की मेघा श्रीवास्तव को नवम, देवघर बालिका विद्यापीठ की प्राची गुप्ता को दशम एवं आशुतोष विद्यालय की निखत परवीन जाह्नवी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, माही कुमारी, अंशिका कुमारी, उपासना गुप्ता एवं राजकीयकृत प्लस टू स्कूल, रोहिणी के देव कुमार को सराहनीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि ग्रुप डी में एएस कॉलेज की शैला गौतम को प्रथम, विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलोनी निवासी मानसी श्रीवास्तव को द्वितीय एवं आशुतोष विद्यालय की जाह्नवी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। सभी विजेताओं को आगामी 18 अगस्त को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा।
शिविर में ऑनलाइन आवेदन को ले उमड़ी महिलाओं की भीड़
सारवां/संवाददाता। तीन से 10 अगस्त तक मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत लिये जा रहे ऑनलाइन आवेदन को लेकर पंचायत भवन में ग्रामीण महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। दिन भर लाइन में रहने के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर निराशा का भाव लिये घर लौटने लगती है तो उन लोगों का गुस्सा देखते ही बनता है। महिलाओं ने बताया कि सर्वजन पेंशन योजना में कोई टेंशन नहीं था आवेदन के साथ दस्तावेज लिया जाता था फिर हम लोगों के लिये इस सर्वर का झंझट क्यों लगा दिया गया। पांच दिन से घर का काम छोड़ पंचायत भवन आते हैं। शाम को कहा जाता सर्वर ही नहीं काम कर रहा है। भूखे-प्यासे रहने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है। प्रखंड से मिली आंकडों पर गौर करने पर 3 अगस्त को 2592 में से 13 इंट्री, 4 को 1569 में से 38 इंट्री, 5 को 2222 में से 18 इंट्री, 6 को 1547 में 323 इंट्री, 7 को 1394 में 875 इंट्री हो सका है। कुल 9343 आवेदन महिलाओं ने दिये और अब तक 1267 ही ऑनलाइन इंट्री हो पाया।
मधुपुर : नेटवर्किंग कंपनी मे बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठगी का प्रयास
- रिश्तेदारों व परिचित के माध्यम से बुलाते हैं मधुपुर
- समस्तीपुर के युवक ने पुलिस से की शिकायत
मधुपुर/संवाददाता। नेटवर्किंग के माध्यम से सामान बेचने वाली कंपनी में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवकों को ठगने का गिरोह इन दिनों मधुपुर मे सक्रिय है। ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर रोसड़ा निवासी रौनक कुमार ने नेटवर्किंग कंपनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए मधुपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। रौनक कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत कर कहा है कि बेगूसराय निवासी मनीष कुमार समेत एक अन्य परिचित युवक के माध्यम से कहा गया की मधुपुर में चल रही कंपनी में नौकरी मिल जाएगा। 750 रुपया रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा लिया गया। कंपनी में नौकरी के बदले 25 हजार रुपए जल्द जमा करने का दबाव बनाए जाने लगा। बुधवार को ट्रेन से मधुपुर स्टेशन पर उतरते ही दोनों युवक रिसिव करने के लिए पहुंंच गए। स्टेशन से पैदल काफी दूर तक ले गए। 750 रुपया रजिस्ट्रेशन के नाम पर जो लिया गया, उसका पक्का रसीद भी नहीं दिया। सादा रसीद पर लिखकर दे दिया। कंपनी के लोग युक्त युवकों ने मधुपुर में इधर-उधर काफी घुमाया। तभी मुझे ठगी होने का एहसास होने पर बिहार जाने का प्रयास करने लगा तो 25 हजार रुपया देने का दबाव बनाया जाने लगा। किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर मधुपुर थाना पहुंचा और बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले कथित कंपनी संचालकों के गिरोह का शिकायत किया। उसने बताया कि कंपनी के लोग बेरोजगार युवकों को उनके परिचित या रिश्तेदार के माध्यम से झांसा देकर ठगी करते हैं। जानकारी मिली है कि यह लोग सैकड़ों युवक-युवतियों को नेटवर्क कंपनी में सामान बेचने की नौकरी देने के नाम पर ठगी किए हैं। पुलिस का कहना है की यह मामला काफी गंभीर है। इसकी जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दो वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल
जसीडीह/संवाददाता। पुलिस अधीक्षक देवघर के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने थाना कांडों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों एवं बल के साथ जसीडीह थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान रोहिणी अजान टोला से दो वारंटी (एनबीडब्लू) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया गिरफ्तार वारंटियों में एक का नाम मनु राउत और दूसरे का नाम गोला राउत उर्फ संजय राउत है। दोनों 2017 के जसीडीह थाना कांड के अभियुक्त है और काफी दिनों से पुलिस की नजर से भागे भागे फिर रहे थे। इसके बाद कोर्ट ने दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया। गिरफ्तार वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जिस स्कूल से किया मैट्रिक पास, वहीं पर बने शिक्षक
पालोजोरी/संवाददाता। हम जिस स्कूल में पढ़ते हैं, वहां से हमारा लगाव अक्सर हो ही जाता है। और जब उसी स्कूल के लिए हम कुछ कर पाते हैं, तो बड़ी तसल्ली होती है। ऐसा ही एहसास पालोजोरी के कुमगढ़ा के रहने वाले शिक्षक जहीर अब्बास को इन दिनों हो रहा है। बीते 5 अगस्त को उसने पालोजोरी केअनारकली प्लस टू हाई स्कूल में बतौर पीजीटी शिक्षक के रूप में योगदान किया। इससे पहले वह पालोजोरी के ही दूबराजपुर उत्क्रमित हाई स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे। अनरकली प्लस टू हाई स्कूल में योगदान कर जहीर को बेहद खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि हाई स्कूलिंग उनकी यहीं से हुई है। 2002 में उन्होंने यहां से मैट्रिक की परीक्षा पास की है। कहा कि इस स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए जो भी संभव होगा, किया जायेगा। जहीर ने यहां इतिहास विषय के लिए योगदान किया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक सनोज मंडल के समक्ष उन्होंने योगदान किया है। अपने योगदान को यादगार बनाने के लिए जहीर ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया।
भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस
- हस्तकरघा सदियों से भारत की सांस्कृतिक पहचान ै: रीता
- उत्सव के रूप में मनाया गया राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस : विजया
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विजया सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्समिति सदस्य रीता चौरसिया उपस्थित थी। मौके पर उन्होंने वहां के दुकानदार भाइयों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय हथकरघा दिवस इस दिन का इतिहास है। हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन से जुड़ी खास बातें जानना हम सबों के लिए बेहद जरूरी है। इसका उद्देश्य भारत की समृद्ध हस्तकरघा विरासत को संरक्षित करना और हस्तकरघा उद्योग को बढ़ावा देना है। यह दिन हस्तकरघा बुनकरों के कौशल और समर्पण का जश्न मनाने का एक अवसर है, जो सदियों से भारत की सांस्कृतिक पहचान का एक अभिन्न अंग रहा है। भारत में हस्तकरघा उद्योग लाखों लोगों के लिए रोजगार का प्रमुख स्रोत है। यह दिवस इस उद्योग को बढ़ावा देने और हस्तनिर्मित वस्त्रों के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास है। हस्तकरघा भारत की हस्तकला विरासत का एक अनमोल हिस्सा है। यह दिवस इस विरासत को संरक्षित करने और आने वाली पीढ़ियों को इसके बारे में जागरूक करने का एक अवसर है। उन्होंने कहा कि हस्तकरघा का समृद्ध खजाना दुनियाभर में है। इन हुनरमंद हाथों का बोलबाला विश्व में है। हस्तकरघा बुनकर अपनी कुशलता और मेहनत के लिए जाने जाते हैं। यह दिवस उनके योगदान को सम्मानित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने का एक अवसर है। हस्तकरघा उत्पाद पूरी तरह से स्वदेशी होते हैं। यह दिवस स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है। राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस 7 अगस्त 2015 को पहली बार मनाया गया था। इस दिन को चुनने का कारण यह है कि 7 अगस्त 1905 को स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत हुई थी। स्वदेशी आंदोलन का उद्देश्य भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देना और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना था। हस्तकरघा उद्योग भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह उद्योग ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करता है और गरीबी कम करने में मदद करता है। राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस कई कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है। इनमें फैशन शो, हस्तकला प्रदर्शनियां, सेमिनार और कार्यशालाएं शामिल आदि हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य हस्तकरघा उत्पादों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बुनकरों को पहचान दिलाना है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की सभी बहने हैंडलूम का वस्त्र पहनकर दुकान पहुंची। साथ ही खादी के सामानों का खरीदारी की। विजया सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में नीतू देवी, कुसुम सिंह, अलका सोनी, संध्या कुमारी, सरिता बरनवाल, लक्ष्मी देवी, अनिता राज, संपा घोष, राहुल राज, प्रणव मित्रा, बबलू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
अंतर जिला स्थानांतरण से आए शिक्षकों का पदस्थापना आदेश जारी नहीं होने से शिक्षकों में रोष
देवघर/नगर संवाददाता। लंबे संघर्षों के बाद अंतर जिला स्थानांतरण होने के बाद अपने गृह जिले में पहुंचे शिक्षकों में खुशी का आलम था। लेकिन देवघर जिले में अभी तक स्थापना समिति की बैठक नहीं होने एवं शिक्षकों को विद्यालय आवंटित नहीं करने से शिक्षकों में रोष देखा जा रहा है। अंतर जिला स्थानांतरण की पहली सूची प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा 11 जुलाई को ही जारी कर दी गई है। वहीं स्थानांतरित शिक्षकों द्वारा अपने गृह जिले में योगदान संबंधित सूचना जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर में समर्पित करने के बाद भी अभी तक शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय पदस्थापना का आदेश जिला से जारी नहीं किए जाने से शिक्षकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। जबकि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय रांची द्वारा 2 अगस्त को अंतर जिला स्थानांतरण की दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है।
इस संबंध में एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने कहा कि एक लंबे संघर्षों के बाद मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के पहल पर विशेष परिस्थितियों से गुजर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंतर जिला स्थानांतरण का मौका दिया गया है। पहली सूची 11 जुलाई को ही जारी करते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा 31 जुलाई तक सभी स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय में पदस्थापित करने का आदेश संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया था। राज्य के कई जिलों में स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है लेकिन अभी तक देवघर में योगदान संबंधित सूची जारी नहीं की गई है। देवघर जिले द्वारा शिक्षकों के विद्यालय पदस्थापना की सूची जारी होने के बाद ही शिक्षकों को वर्तमान में जिस जिले में पदस्थापित हैं वहां से विरमित किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से संपर्क करने पर बार बार कहा जाता है काम हो गया है। वहीं श्री राय ने कहा कि शिक्षकों ने पोर्टल पर प्राथमिकता के आधार पर 6-6 विद्यालयों का नाम दिया है। ऐसे में पदस्थापना सूची जारी करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए थी। लेकिन अनावश्यक रूप से पदस्थापना आदेश जारी करने में विलंब होने से शिक्षकों के बीच तरह-तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो रही है।
यातायात समस्या को लेकर डीटीओ ने की बैठक
- बस, ऑटो और टोटो संचालकों को ज्यादा किराया नहीं वसूलने का दिया निर्देश
देवघर/संवाददाता। श्रावणी मेला के दौरान शहर में व्याप्त यातायात समस्या को लेकर बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जान आइंद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मौके पर कई तरह की समस्याओं को लेकर बस, ऑटो व टोटो संचालकों से बात की गई। सभी से कहा गया कि वे तय किराया ही कांवरियों से वसूलें। बस से बासुकीनाथ के लिए प्रति सवारी 70 रुपया किराया है वहीं किराया वसूला जाए। वहीं ऑटो व टोटो वालों से भी कहा गया कि वह तय किराया ही वसूलें। वहीं सभी वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे ओवरलोड़िंग नहीं करें। वहीं इस बात पर चर्चा की गई कि रविवार, सोमवार व मंगलवार को दूसरे प्रदेश से काफी संख्या में वाहन यहां आए गए। इस कारण सभी वाहन पड़ाव भर गया और सड़क पर वाहनों की कतार 10 से 15 किमी तक लग गई। वहीं देवघर-बासुकीनाथ सड़क पर भी वाहनों का दबाव काफी अधिक था। साथ ही इस सड़क का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इस कारण इस मार्ग पर भी जाम लग रहा है। इस समस्या का निराकरण कैसे निकाला जाए इसको लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीं सभी बस वालों से कहा गया कि वे देवघर व बासुकीनाथ के बीच अपनी गाड़ियों का फेरा बढ़ायें ताकि ज्यादा से ज्यादा कांवरियों को वहां से लाया और ले जाया जा सके। देखा गया कि वाहनों की संख्या कांवरियों की संख्या के आगे कम पड़ जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं ऑटो व टोटो वालों से सड़क से हटाकर गाड़ी खड़ी करने को कहा गया ताकि यातायात प्रभावित न हो। उन्होंने भी ये समस्या बताया कि उनके लिए शहर या आसपास कोई निर्धारित पार्किंग नहीं है। इस समस्या पर भी विचार किया गया। वहीं वैकल्पिक रूट तलाशने को लेकर भी विचार किया गया। डीटीओ ने बताया कि इस रूट पर जल्द ही निर्णय लिया जाए। सभी लोगों से मेला व यात्रियों की सुविधा व देवघर के मान सम्मान को देखते हुए सहयोग करने को कहा गया।
मधुपुर थाना में दो लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
मधुपुर/संवाददाता। बिजली आपूर्ति प्रशाखा मधुपुर के कनीय अभियंता मोहम्मद सिहाउद्दीन ने दो लोगों पर बिजली चोरी का प्राथमिकी थाना में दर्ज कराया है। अभियंता ने पुलिस को कहा है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार विभाग के अन्य कर्मियों के साथ शहर के लखना मोहल्ला में औचक निरीक्षण को निकले थे। इस बीच मोहल्ला में कई घरों की बिजली लाइन की जांच की गई। जांच के दौरान दो व्यक्ति के घर में अवैध रूप से बिजली प्रयोग करते हुए पाया गया।इनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से विभाग को हजारों रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंचा है। विभाग द्वारा दोनों व्यक्ति पर जुर्माना किया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
कबड्डी प्रतियोगिता में देवघर के खुशबू को समाजसेवी सुनील खवाड़े ने दी शुभकामना
देवघर/संवाददाता। 11वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता जो बिहार के बोधगया में 9 से 11 अगस्त तक आयोजित होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड महिला टीम का चयन ट्रॉयल 4 अगस्त सुबह 10 बजे से रेलवे ग्राउंड बोकारो में रखा गया था। जिसमे देवघर की खुशबू कुमारी का चयन हुआ है। वह उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार को गया रवाना हुई। देवघर कब्बडी संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने खुशबू कुमारी को पुष्प गुच्छ दे कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संघ के सचिव धर्मेंद्र देव, राम प्रवेश सिंह, कोच आलोक कुमार, बिरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार मिश्र स्टेट कन्वेनर झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर संघ, प्रकाश भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
नगर आयुक्त ने की सफाई शाखा की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा ने सफाई शाखा की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी वार्ड जमादार व एमएसडब्लूयएम के कर्मियों को निर्देश दिया कि 9 अगस्त को नाग पंचमी को देखते हुए शहर में भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसके मध्य नजर आप लोग अभी से साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। नगर आयुक्त ने कहा स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रवणी मेला इस वर्ष कोरोना काल से अब तक के बीते वर्ष से काफी संख्या में कांवरियां पहुंच रहे है। ऐसे में देवघर आने पर श्रद्धालु सुखद अनुभव व बेहतर सफाई देख उसका अनुशरण अपने गांव घर व शहर में करें। बैठक में नगर निगम के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। श्रावणी मेला में जीपीएस से लिया जा रहा कर्मियों की उपस्थिति। नगर आयुक्त ने सभी कर्मियों को अपने ड्यूटी के समय प्रतिनियुक्त स्थल पर रहने का सख्त आदेश दिया है। सहायक नगर आयुक्त नगर, प्रबंधक को स्वयं स्थल जांच करने का आदेश दिया गया है। समय समय पर स्थल जांच के लिए नगर आयुक्त स्वयं भी निरीक्षण करेंगे कमी पाए जाने पर करवाई भी की जाएगी। बैठक में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत कुमार सिंह, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, प्रकाश कुमार मिश्र, सतीश कुमार दास, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।