-लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
पाकुड़/संवाददाता। सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम शुक्रवार को भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह के नेतृत्व में शहर के बिरसा चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में चलाया गया। मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत साफ- सफाई किया गया। इसके साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर कार्यकर्ताओं ने हाथ में झाड़ू, कुदाल, टोकरी लेकर पूरे तन मन के साथ हनुमान मंदिर परिसर व सड़क की साफ-सफाई किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पंकज शाह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ-सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला के कार्यक्रम प्रभारी विवेकानंद तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ भगत, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, अमृत पांडेय, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रतन भगत, सुमित चौबे समेत कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बंगाल निर्मित 08 केन बीयर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
पाकुड़िया/संवाददाता। थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब की मिल रही लगातार सूचना के बाद उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए बंगाल निर्मित 8 केन बीयर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उत्पाद निरीक्षक कुमार सत्येंद्र के अनुसार बीते गुरुवार को रात्रि 09 बजे पाकुड़िया थाना अंतर्गत गणपुरा गांव से एक व्यक्ति जयकांत पाल को बंगाल निर्मित बीयर 650 एमएल, 08 केन के साथ गिरफ्तार किया गया। संयुक्त छापामारी में अधीक्षक उत्पाद आशुतोष कुमार, निरीक्षक उत्पाद सौरभ तिवारी, अवर निरीक्षक उत्पाद कुमार सत्येंद्र एवं पाकुड़िया थाना प्रभारी चंदन कुमार तथा टीम में सुजीत कुमार, आरक्षी नीलनाथ सिंह समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे।