वर्तमान महागठबंधन सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है : बाबूलाल
जामताड़ा। संवाददाता। शनिवार को जामताड़ा विधानसभा में नगर भवन दुलाडीह में भारतीय जनता पार्टी का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा संपन्न हुई। अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और मुख्य रूप से निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, भाजपा नेत्री सीता सोरेन और कार्यक्रम के संयोजक भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। समारोह के दौरान लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बूथ अध्यक्षों एवं बूथ कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। लोकसभा चुनाव में जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत सभी सात मंडलों के बूथों में भाजपा के पक्ष में सर्वाधिक मत प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7 बूथ अध्यक्षों एवं बूथ समिति के कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर आभार जताया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान महागठबंधन सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। दो महीने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार अपने भ्रष्टाचार के साक्ष्य को मिटाने के लिए बनी है। संथाल परगना का डेमोग्राफी घुसपैठियों कारण बड़े ही तेजी से बदला है। यह सब वर्तमान सरकार के इशारे पर अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। जानबूझकर हमारे लोगों का नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा है और किसी न किसी प्रकार का अड़चन पैदा कर 18 साल पूरे कर लिए गए मतदाता का नाम नहीं जोड़ा जा रहा है। हम सभी को 24 जुलाई तक अभियान के तहत ऐसे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लेना है। जिनका कट गया है या जिनका आयु 18 साल पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आसान्न विधानसभा चुनाव में को कमर कसने का आह्वान किया, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमसब हर एक बूथ पर बढ़त बनाकर जीत सके।
कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता बीरेन्द्र मंडल ने कहा कि आज जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत नगर भवन दुलाडीह में जामताड़ा विधानसभा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव में बेहतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बूथ अध्यक्षों और बूथ समिति के सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वर्तमान महागठबंधन सरकार में चारों ओर भ्रष्टाचार, धांधली, घुसखोरी और लूट हत्या का आलम है। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण, पूर्व विधायक सत्यानंद झा बाटुल, माधव चंद्र महतो, निवास मंडल, जिला परिषद सुनील हांसदा सहित अन्य मौजूद थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय लोक अदालत में कोई पक्षकार हारता नहीं है, जीत दोनों की होती है : राधा कृष्ण
21947 मामले निष्पादित कर 5 करोड़ 39 लाख 2 हजार 719 रुपए का हुआ सेटलमेंट
जामताड़ा। संवाददाता। नालसा के निर्देशानुसार, झालसा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के तत्वावधान में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया, जिसका शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण, उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर 21947 मामले निष्पादित कर 5 करोड़ 39 लाख 2 हजार 719 रुपए का सेटलमेंट किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राधा कृष्ण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन से लोगों को काफी राहत मिलती है। जहां पर सुलह और समझौता के आधार पर मामले का निष्पादन किया जाता है। आज पूरे देश में करोड़ों मामले का निष्पादन किया जा चुका है, जिसका निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जा रहा है। इसमें कोई पक्षकार हारता नहीं है, जीत दोनों की होती है। समाज में शांति और भाईचारा बना रहता है। पक्षकारों के समय और पैसे की भी बचत होती है। उपायुक्त ने बताया कि लोक अदालत में मामले का निष्पादन कराने से कमजोर लोगों को राहत मिलती है। वही सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने मृतक तपन कुमार दे की पत्नी मीता रानी को 9 लाख 40 हजार का चेक प्रदान किया। घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के धांधरा गांव का है। मृतक अपने घर के सामने सड़क पर झाड़ू दे रहे थे। उसी क्रम में वाहन ने धक्का मार दिया, जिसकी मृत्यु इलाज के क्रम में हो गई थी। मंच का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिनव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सचिव ने बताया कि आज का कार्यक्रम न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, कर्मी एवं मीडिया कर्मी के सहयोग से ही सफल हो पाया है। मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्रीश दत्त त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अजय कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम विश्वनाथ उरांव, सिविल जज मोहम्मद तौफीक अहमद सहित अन्य मौजूद थे।
शिक्षा के बिना जीवन है अधूरा : उपायुक्त
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय ने झारखंड शिक्षा परियोजना जामताड़ा के सौजन्य से आयोजित स्कूल रूआर बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि बिना शिक्षा के दुनिया में कुछ नहीं कर सकते हैं। स्कूल रुआर के तहत 5.18 आयु वर्ग जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उन्हें पुन: विद्यालय लाना है। वहीं कहा कि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आएं, इसके लिए विशेष पहल करने की जरूरत है। साथ ही, उन्होंने कहा विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता का भी विशेष तौर पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर ड्राप आउट को कम करने प्रयास करने होंगे। एक भी बच्चे विद्यालय से बाहर नहीं रहे। विद्यालय में नामांकन हो एवं सब की उपस्थिति विद्यालय में रहे इसके लिए आगामी 16 से 31 जुलाई तक विद्यालय स्तरीय विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्याप्त कदम उठाएं।
उपायुक्त ने आगे कहा कि आजकल सोशल मीडिया के जमाने में बच्चे मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर से ज्यादा जुड़े हैं। हमें उन्हें समाज से पुन: जोड़ने की आवश्यकता है। अभिभावकों को भी इसे समझना होगा कि मोबाइल और इंटरनेट के कारण बच्चों के न सिर्फ बचपन खराब हो रहे हैं बल्कि इंटरनेट पर दिन-ब-दिन बढ़ती निर्भरता के कारण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्या भी देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि हालांकि इंटरनेट से बच्चों को लाभ अवश्य हुआ है। मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, एडीपीओ संजय कापरी, एपीओ उज्जवल मिश्र के अलावा जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
गुम हुई मोटरसाइकिल की हुई बरामदगी
कुंडहित। संवाददाता। शुक्रवार को कुंडहित हटिया से चोरी हुई टीवीएस एक्सएल 100 मोटरसाइकिल शनिवार को कुंडहित पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद किया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को नाला थाना क्षेत्र के पांजनिया पंचायत अंतर्गत शहरजोड़ी गांव के नरेश मुर्मू दिन के 11 बजे टीवीएस एक्सएल 100 मोटरसाइकिल संख्या जेएच 21के 8942 हटिया से गायब हो गया था। शनिवार को कुंडहित थाना में पीड़ित नरेश मुर्मू हटिया से गुम हुई मोटरसाइकिल का आवेदन दिया। आवेदन मिलते ही कुंडहित थाना के एसआई निताई दास त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम हुई मोटरसाइकिल हटिया के सामने ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित रखे गए एक आवास से बरामद किया। इस दौरान हटिया के पास रहने वाले लोगों ने बताया शुक्रवार की रात करीब 12 बजे हटिया में लावारिस अवस्था में मोटरसाइकिल खड़ा था। ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को एक सुरक्षित स्थान पर रख दिया। शनिवार को जब कुंडहित पुलिस मामले की जांच करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया मोटरसाइकिल सुरक्षित रखा हुआ है। मोटरसाइकिल को लेकर कुंडहित थाना लाया गया।
वन महोत्सव के तहत किया गया पौधरोपन
जामताड़ा। संवाददाता। महाविद्यालय जामताड़ा में वन महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दो की ओर से कॉलेज परिसर में पौधारोपण एवं पौधा वितरण का कार्यक्रम किया गया। इसमें लगभग डेढ़ सौ पौधों का वितरण किया गया, जिसमें नींबू, गुलमोहर, पपीता, आंवला, आम, जामुन, कटहल आदि पौधे सम्मिलित थे। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रीति कुमारी ने स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं एवं विद्यार्थियों ने प्रतिज्ञा ली कि हम अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएंगे और वनों का संरक्षण करेंगे और लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने एवं अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील करेंगे। साथ ही, कहा कि आज के इस आधुनिक युग में जहां हम पौधों के महत्व को भूलते जा रहे हैं और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी करते जा रहे हैं, आने वाले समय में इस व्यवस्था से ऑक्सीजन तक की कमी हो जाएगी। इसलिए भविष्य में अगर हमें जीवित रहना है तो हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। मात्र पौधारोपण करना ही पर्याप्त नहीं है। बल्कि पौधों का संरक्षण अति आवश्यक है। ताकि वह बड़े होकर के हमें फल, छाया और सबसे महत्वपूर्ण ऑक्सीजन दे। इसलिए हम पौधों का सम्मान करें और उनका संरक्षण करें। वन महोत्सव के इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ काकोली गोगोई, प्रो एसएन बंदोपाध्याय, प्रो नीलम कुजूर, डॉ रिजवान, प्रधान सहायक समीर झा सहित अन्य कर्मी एवं विद्यार्थी, स्वयंसेवकों कुमार राहुल सहित अन्य उपस्थित थे।
डेंगू रोधी माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नाला। संवाददाता। जिला भीबीडी पदाधिकारी जामताड़ा तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नाला डॉ लियाकत अंसारी के निर्देश के आलोक में नाला सीएचसी अंतर्गत बारघरिया सहित विभिन्न गांव में डेंगू रोधी माह जुलाई आईईसी गतिविधि के तहत शिविर का आयोजन किया गया। लोगों को डेंगू रोग से संबंधित जागरूक किया गया। इस क्रम में गांव में ग्रामीणों की ओर से जागरूकता रैली भी निकाली गई। साथ ही, शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को डेंगू रोग के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मलेरिया सुपरवाइजर अहमद रेजा परवेज ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू एक वायरल रोग है। जो संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से होता है। इस रोग से बचाव के लिए किसी प्रकार का टीका या दवा उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता एवं मच्छरों के प्रजनन स्थल को चिन्हित कर उन्हें नष्ट करना ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने डेंगू रोधी माह मनाने के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू नियंत्रण सभी निरोधात्मक कार्य ग्राम स्तर पर जन समुदाय आधारित किया जाना है। डेंगू के खतरे एवं डेंगू से बचाव तथा नियंत्रण संबंधी उपाय और तरीकों से जन समुदाय को अवगत कराना एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन लाना ही कार्यक्रम का लक्ष्य है। इस दौरान मेडिकल टीम की ओर से सभी ग्रामीणों को डेंगू तथा चिकनगुनिया से बचाव एवं सतर्कता को लेकर आवश्यक परामर्श दी गई। इस अवसर पर एमटीएस अहमद रेजा परवेज, एमपीडब्ल्यू शांति मय मंडल, प्रदीप टुडू, रंजीत भारती आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
मां विपत्तारिणी व बाबा गोसाई की धूमधाम से हुई पूजा अर्चना
कुंडहित। संवाददाता। शनिवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में मां विपत्तारिणी की पूजा अर्चना धूमधाम के साथ की गई। पूजा को लेकर व्रतियों ने सुबह से निर्जला उपवास रहकर 13 प्रकार के फल, फूल एवं मिष्ठान के साथ मां विपत्तारिणी की पूजा अर्चना की। व्रतियों ने मां विपत्तारिणी से अपने परिवार को सभी विपत्तियों से मुक्त रखने की प्रार्थना की। साथ ही, पति व पुत्र के लंबी आयु की कामना की। पूजा के ऊपरांत श्रद्धालु और परिजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही, मां को अर्पित हुए लाल धागे को भी सभी के हाथों में बांधा गया। पूजा के पश्चात महिला व्रतियों ने सिंदूर खेला कर एक दूसरे को पूजा की मंगलकामनाएं दी।
शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के अंबा गांव स्थित हाटतला में बाबा गोसाईं की धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। मान्यता के अनुसार, सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से बाबा प्रसन्न होते हैं और उनके आशीर्वाद से अच्छी बारिश होती है। बाबा गोसाईं की पूजा के पश्चात बाबा को प्रसन्न करने के लिए नारायण भोज का भी आयोजन किया गया है। भोज के लिए बनाई गई खिचड़ी और खीर को भोग के रूप में बाबा को समर्पित करने के पश्चात लोगों में वितरित किया गया।