प्रावधानों के अनुसार प्रशासन भी करेगी विचार
पाकुड़/निसं। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल के नेतृत्व में शनिवार को प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड के राज्यपाल के नाम ज्ञापन डीसी को सौंपा। ज्ञापन में जिला में अल्पवृष्टि से उत्पन्न समस्याओं एवं राहत संबंधी मुद्दों पर आवाज उठाते हुए राज्यपाल से राहत पहुंचाने की मांग की। राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को आवश्यक राहत दिया जाए। बिचड़ा सूख जाने के कारण प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। वैकल्पिक कृषि की व्यवस्था की जाए जिससे कम पानी में भी खेती हो सके। मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था की जाए। डीसी ने ज्ञापन पढ़ कर आश्वासन दिया कि प्रावधानों के अनुसार प्रशासन भी विचार करेगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष प्रशांत हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष अक्षय पांडेय, जिला महामंत्री सुनील मंडल, जिला प्रवक्ता विक्रम कुमार मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नारायण कुमार राय, नबीनगर मंडल महामंत्री कर्ण मंडल शामिल थे।